Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जहर एवं सर्प के डसने से दो अकाल मौतें

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सर्प के डसने व जहर पीने से 2 लोग काल के गाल में समा गए। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम तेज पुर निवासी राजू सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार अपराहन लगभग 6:00 बजे मेरी मां छेदाना 48 वर्ष जानवरों का चारा काटने खेतों में गई थी जहां जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उनकी मौत हो गई है। दूसरी घटना ग्राम लौकहा में हुई यहां मानसिक परेशानी से जूझ रहे युवक ने मौत को गले लगा लिया। लौकहा गांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि ग्राम राहा निवासी दुर्गा प्रसाद का पुत्र पप्पू उम्र 40 वर्ष करीब 6- 7 सालों से अपनी ससुराल लौकहा में रह रहा था। बीती रात जहर खाने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

 

Read More »

ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने के लिए ब्लॉक सभागार में बैठक

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में आज अपराहन विकास खंड अधिकारी गंगाराम यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारियों को ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। बीडीओ गंगाराम यादव ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 सितंबर तक हर हाल में समस्त ग्राम पंचायतों के शौचालय मानक के अनुरूप बन जाना चाहिए। मानक के विपरीत शौचालय निर्माण होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। और उनसे सरकारी धन की वसूली भी की जाएगी। बी.डी.ओ. गंगाराम यादव ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए अपनी आदत में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिएहै।

Read More »

ब्लाक प्रमुख ने विकासखंड कार्यालय प्रांगण में किया वृक्षारोपण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सरकार द्वारा प्रमुखता से चलाए जा रहे ग्रीन प्रदेश क्लीन प्रदेश अभियान को कामयाब बनाने के लिए आज अपराहन विकास खंड कार्यालय प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कुशवाहा ने विकास खंड अधिकारी गंगाराम यादव के साथ पौधारोपण किए। इस मौके पर सहायक रामगोपाल, एडीओ पंचायत प्रभारी अभिषेक सिंह, ग्राम विकास अधिकारी विमल सचान, अरुण कुशवाहा, उदय प्रताप, विजय पटेल, आदर्श पराशर, रविंद्र कुमार कुशवाहा, आलोक सिंह राणा, विवेक कटियार तथा ग्राम प्रधान शिव कुमार पाल राम गोपाल पासवान बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे ब्लाक प्रमुख इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते हैं। बल्कि पृथ्वी को सुंदर और स्वच्छ बनाने में इनका विशेष योगदान है। हम इनकी सेवा कर के अच्छे समाज सेवक होने का दायित्व निभा सकते हैं।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा सरैया स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की गई। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
सरैया ग्राम प्रधान श्याम सिंह चैहान कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों को ड्रेस वितरित की ग्राम प्रधान ने कहा की बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें काफी सजग है। प्रदेश सरकार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित की हैं। बच्चों को निःशुल्क किताबें, निःशुल्क ड्रेस, निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है, ताकि हमारे हिंदुस्तान के बच्चे अशिक्षित ना रहे और पढ़ लिख कर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने भारत देश का नाम रोशन कर सकें। स्कूली ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। ड्रेस वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, प्रमुख समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

जहरीले कीड़े के काटने से पांच वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मौत

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। हृदयपुर गोकुला गांव में जहरीले कीड़े के काटने से एक पांच वर्षीय बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गोकुला गांव निवासी अवधेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि बीते रविवार को उसका पांच वर्षीय पुत्र सूर्यांश चारपाई पर पैर लटकाकर बैठा था तभी जहरीले कीड़े ने उसके पैर में काट लिया थोड़ी ही देर में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसको उपचार हेतु अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई इस बाबत एसआई अनिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Read More »

नौकरी दिलवाने के बहाने हजारों ठगे

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। नौकरी और टेंडर दिलवाने के नाम पर आरोपित ने हजारों रुपए ठग लिए। पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव टूंडली निवासी स्पर्श सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने पुलिस को बताया कि कन्हैयालाल पुत्र गंगाराम निवासी धरमपुरा थाना जिवना जिला मथुरा से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने कंप्यूटर आॅपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर 13 हजार रुपए लिए थे। नौकरी न लगने पर उसे रुपए वापस करने को कहा। रुपए वापस करने के बहाने उसने मुझे दिल्ली बुला लिया। जहां राशन डीलर का टेंडर लेने के नाम पर 40 हजार रुपए और ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी लगी और न टेंडर ही मिमल सका। आरोपित दिए गए रुपए भी वापस नहीं कर रहा है।

 

Read More »

कांवरियों की सेवा कर कमाया पुण्य

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर क्षेत्र में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। श्री कृष्णा सेवा समिति बालमपुर द्वारा कांवरियों का स्वागत कर प्रसाद ग्रहण कराया गया। कमेटी अध्यक्ष डालचन्द्र एडवोकेट, महामंत्री रोहित उपाध्याय, श्रीभगवान, रूपराम, शिवशंकर, बालकिशन, कपूरचन्द्र, लीलाधर, श्रीकृष्ण, मुरारीलाल, महेश उपाध्याय आदि का सहयोग रहा। तहसील प्रशासन द्वारा तहसील के सामने भंडारे का आयोजन किया गया। एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, पूर्ति निरीक्षक अरविंद यादव द्वारा कांवरियों को बिठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया।

Read More »

टैंक में गिरकर बच्चे की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में एक छोटी सी लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की जान ले ली घर में बन रहे शौचालय के खुले टैंक में बच्चे की डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी इटावा जनपद के इकदिल इलाके में अपनी माँ के साथ मौसी के घर रहने आये 4 साल के कृष्णा की पानी के टैंक में डूबकर मौत हो गयी ये हादसा उस वक्त हुआ जब घर के सभी लोग सो रहे थे सुबह उठकर घर के लोगों ने कृष्णा को घर पर नहीं पाया जिसके बाद काफी देर के बाद कृष्णा को घर में बन रहे शौचालय के पानी के टैंक में मृत हालत में पड़ा देखा जिसके बाद कृष्णा को तुरंत ही बाहर निकाला गया जब तक उसकी मौत हो गयी थी मृतक के मौसा ने बताया की घर में मकान और शौचालय बनाने का काम चल रहा था जिसकी वजह से शौचालय का टैंक खुला रह गया जिससे उसमे गिरने से बच्चे की मौत हो गई मृतक कृष्णा फिरोजाबाद जिले का रहने बाला था।

Read More »

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जिया

एक ओर पूरे जनपद में पेड-पौधे लगाये जा रहे, वहीं राजा का ताल चौकी के महज 20 कदम की दूरी पर शीशम के पेड़ का हो रहा कटान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र स्थित राजा का ताल चैकी के समीप महज 20 कदम की दूरी पर हरे-भरे शीशम के पेड़ो का कटान हो रहा है।
आपको बता दे जहाँ एक तरफ जिला अधिकारी नेहा शर्मा वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का नारा लगा रही हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक वहीं दूसरी तरफ राजा का ताल चैकी के पीछे नागऊ मार्ग पर 20 कदम की दूरी हरे-भेर शीशम के हरे वृक्ष आला अधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे। शीशम के हरे वृक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में लगाये जा रहे है। जिससे जनपद को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। वहीं वन विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से शीशम के हरे हरे वृक्ष काटे जा रहे है।
पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं

Read More »

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया वाहन चोर गिरोह

थाना मक्खनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली सफलता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मक्खनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की 16 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और एक कार बरामद की है।
शुक्रवार रात्रि मक्खनपुर थाना प्रभारी सुजात हुसैन और क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह को सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने छह लोगों को मौके से पकड़ लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 16 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और एक कार बरामद की है। पूछने पर इन्होंने बताया कि इनके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। बाइक खड़ी दिखाई देने पर यह बाइक गायब कर देते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम विशेष यादव पुत्र सोपाली यादव निवासी मानधाता एका, इसरार पुुत्र भोलू निवासी मुस्ताक बिल्डिंग थाना दक्षिण फिरोजाबाद, हसीन खान पुुत्र अशफाक खान निवासी फतेहाबाद चैरान मोहल्ला फतेहाबाद, बबलू पुत्र रूमाल सिंह निवासी मिश्री का पुरा थाना मटसेना, सिद्धार्थ पुत्र होतीलाल निवासी मोहनीपुर शिकोहाबाद, शेरा परिहार पुत्र करन सिंह निवासी पिनाहट आगरा हैं।

Read More »