Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सपा ने प्रदेश सरकार के विरोध में भरी हुंकार

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के द्वारा शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओ ने प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश में जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने सोनभ्रद जिले के उन्नाव कांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। जिस भूमि पर कब्जा को लेकर विवाद हुआ। उस भूमि को आदिवासी समुदाय को आवंटिक करा खतौनी में नाम दर्ज कराने की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान जौहर विश्व विद्यालय के कुलाधिपति मौहम्मद आजम खान के विरूद्व की जा रही कार्यवाही को लेकर सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं वक्ताओ ने उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। साथ ही आरोपी भाजपा विधायक को किसी अन्य राज्य की जेल में स्थानातरित किया जाये। एमएलसी दिलीप यादव, असीम यादव एवं शिव प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश में लोकसेवा आयोग की भर्ती में घोटाला हो रहा है। प्रदेश में नकली शराब कारोबार, अवैध खनन जैसे कार्यो को सरकारी संऱक्षण मिला हुआ है। साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार के कारण पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लाभ आम जन तक नहीं पहुंच पा रहा है। सपा नेताओं ने प्रदेश में हुई हत्या, लूट आदि घटनाओं को हवाला देते हुए राज्यपाल से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। वहीं राज्यपाल के नाम एक 27 सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार पांडे को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष सुमनदेवी सविता ने की।

Read More »

स्तन कैंसर पर आयोजित हुई कार्यशाला

दाऊदयाल महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में स्तन कैंसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं स्तन कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। वहीं महाविद्यालय प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
कार्यशाला में जीवन धारा हाॅस्पीटल की सर्जन एवं स्त्री रोग विषेषज्ञ डा. रचना जैन ने उपर्युक्त विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्राओं को बताया कि सम्पूर्ण विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है। जिसमें इस गंभीर बीमारी से प्रतिवर्ष लगभग 60 प्रतिशत महिलाओं की मृत्यु होती है। ऐसा इसलिए होता है कि इस सम्बन्ध में महिलाओं को सही जानकारी नहीं होती उनका हार्मोन्स सिस्टम सही पोषण का न लेना, अपने प्रति लापरवाही करना आदि इस बीमारी को जन्म देता है। महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर के लक्षण, कारण और निवारण पर व्याख्यान माला की प्रस्तुति से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा श्रीमती माला रस्तोगी ने कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डा. रचना जैन को बुके प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. विनीता यादव रही। संचालन डा. नूतन राजपाल ने किया। इस अवसर पर डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रेमलता, डा. इंद्रा गुप्ता, डा. रंजना राजपूत, डा. अंजू गोयल, डा. रूमा चटर्जी, डा. छाया वाजपेयी, नीतू सिंह, डा. शलिनी सिंह, डा. निधि गुप्ता, डा. अर्चना अग्रवाल, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. माधवी सिंह, संध्या चतुर्वेदी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Read More »

अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगायें-नोडल अधिकारी

जनपद के नोडल अधिकारी श्रमायुक्त सुधीर महादेव बोवडे़, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, सीडीओ नेहा जैन ने किया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में बनायी गयी प्रभावी कार्ययोजना के अनुसार वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, औद्यौगिक विकास, नगर विकास, कृषि, सहकारिता, बेसिक शिक्षा, श्रम, राजस्व, पंचायती विभाग सहित अन्य सभी विभागों ने दिये गये लक्ष्य के अनुसार अपनी-अपनी टीम के साथ पौधारोपण कार्य में लग गये। प्रातः 9 बजे शासन से नियुक्त जनपद के नोडल अधिकारी श्रमायुक्त सुधीर महादेव बोवडे़ ने जलेसर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में नगर निगम व उद्योग बन्धु यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में 51000 पौधे रोपण कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राआंे को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी बच्चों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए और सभी परिवारों में यह अनवृत्त प्रक्रिया चलती रहनी चाहिए। उन्होने उदाहरण देकर बताया कि जब वह जनपद उन्नाव के जिलाधिकारी थे तब उनकी बेटी ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाया था, अब बेटी न्यूजीलैंड में होने के बाद भी वह पौधे के बारे में पूंछती है। इस प्रकार बच्चोें को अपने द्वारा लगाये गये पौधों से बहुत लगाव हो जाता है और वह उसकी देखभाल बहुत रूचि से करते है। उन्होने गिरते भू-जल व पर्यावरण की चिंता करते हुये कहा कि हम सभी को युद्ध स्तर पर जल संचयन व वृक्षारोपण पर कार्य करना होगा। उन्होने आठ वर्ष पूर्व मण्डलायुक्त आगरा के पद पर तैनात रहने के दौरान अपनी यादों को स्मरण करते हुये जनपद से अपने लगाव के बारे में बताया। उन्होने समाज व देश की उन्नति के लिए बच्चों को प्रेरित करते हुये कहा कि समयबद्धता, नियोजन, अनुशासन व टीम भावना के साथ कार्य कर अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहें।
नोडल अधिकारी वन विभाग द्वारा चंद्रवार क्षेत्र में कराये जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे।  सिविल लाइन स्थित राजकीय पौधशाला में कृषि विभाग द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम पंचवटी पर पीपल का पौधा रोपित किया और वहीं जिलाधिकारी ने अशोक का पौधा लगाया, मुख्य विकास अधिकारी ने बरगद का पौधा रोपित किया, सिविल लाइन स्थित वन विभाग द्वारा स्थापित जिला कंट्रोल रूम में फीडिंग व जियो टैगिंग के कार्य की समीक्षा की। ग्राम पंचायत मक्खनपुर में आजिविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने पुष्प वर्षा व गुलाब के फूल देकर जोरदार स्वागत किया, वहीं अधिकारियों द्वारा महिलाओं को सहजन के पौधें अपने-अपने घरों में लगाने को दियें। विकास खण्ड अरांव के ग्राम कीठौत मंे ग्राम्य विकास विभाग द्वारा वृहद स्तर पर कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और स्वंय नोडल अधिकारी ने बरगद का वृक्ष व जिलाधिकारी ने पीपल का पौधा व मुख्य विकास अधिकारी ने पाखर के पौधे रोपित किये और वहां प्राथमिक विद्यालय कीठौत के बच्चों द्वारा पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह बच्चे कल का भविष्य है और बच्चों को अपने अभिभावकों को भी जल संरक्षण व पौधा रोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने प्राथमिक विद्यालय कीठौत के विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर अभिनव कार्याें की प्रशंसा की।

Read More »

उपजा का पत्रकार सम्मेलन-सम्मान समारोह 10 को

फिरोजाबाद। उपजा प्रेस क्लव जनपद फिरोजाबाद के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मेलन-सम्मान समारोह एवं अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश अजय उप्रैती, मुख्य वक्ता प्रमोद गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार पूर्व स्टेट हैड पीटीआई उत्तर प्रदेश रहेगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष उमाकान्त पचैरी एड. ने बताया कि उपजा प्रेस क्लव जनपद फिरोजाबाद में पत्रकार सम्मेलन-सम्मान समारोह एवं अधिष्ठापन समारोह का आयोजन नगर के फिरोजाबाद क्लब बाईपास रोड पर शनिवार 10 अगस्त प्रातः 11ः30 पर किया जायेगा। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा उपजा प्रेस क्लब, मुख्य अतिथि अजय उप्रैती, राज्य सूचना आयुक्त उ.प्र., मुख्य वक्ता प्रमोद गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार, विशिष्ठ अतिथि सांसद चन्द्रसैन जादौन फिरोजाबाद, महापौर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, नगर आयुक्त विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, स्वागताध्यक्ष डा. मयंक भटनागर शिक्षाविद् एव समाजसेवी रहेगे।

Read More »

बच्चा चोर समझकर शराबी सहित तीन लोगों को पब्लिक ने पीटा

रामगढ़ पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्रो में तीन लोगों को बच्चा चोर समझकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें एक घायल शराबी को रामगढ़ पुलिस उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आयी। जबकि दो लोगों का पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया।
बताते चले कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की घटनाओं की अफवाह फैल रही है। इसी के चलते लोगो में काफी भय व्याप्त है। इसी के चलते थाना रामगढ़ क्षेत्र के सम्राट नगर बडा मिर्जा का नगला निवासी भूरी सिंह की बच्ची कुमारी मोनिका खुले मे शौच कर रही थी। उसी दौरान वहां से एक शराबी व्यक्ति गुजर रहा था। उसी समय आस-पास के लोगो ने नशेडी को बच्चा चोर कहते हुए कुछ लोगो ने मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया, उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामगढ़ प्रमोद कुमार मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अचेत व्यक्ति को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहंुचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

कानपुरः महापौर, सांसद, मंडलायुक्त व व्यापारियों ने किया वृक्षारोपण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। कानपुर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे, अकबरपुर क्षेत्र के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, नगर आयुक्त एस के शर्मा, उद्यमी, व्यापारीगणों ने जाने गाँव, रूमा में वृक्षारोपण किया। इस गांव में नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 100 एकड़ में 1.11 लाख पौधे लगाए।
उपस्थित जन समुदाय,स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त शर्मा ने कहा ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन से पूरे भूमंडल की स्थिति चिंता जनक हो गई है। जाड़े में अधिक जाड़ा, गर्मी में अधिक गर्मी, बरसात में अधिक वारिश इसी का परिणाम है। वन क्षेत्र / वृक्षों के कम होने से बाढ़ भी आती है। जल संरक्षण कम होता है, क्योंकि वर्षा जल बह जाता है। वातावरण में कॉर्बन, जहरीले तत्वों बढ़ रहे है। जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण से अस्थमा व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। पारिस्थितिकी संतुलन के लिए महत्वपूर्ण वृक्षारोपण ही है। इसे जन आंदोलन के रूप में अपनानें की जरूरत है। कानपुर मंडल में 1.50 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का संकल्प है।

Read More »

एसएसपी की गाडी से टकरायी स्काॅर्ट की गाड़ी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला बरी के समीप एसएसपी की गाडी से पीछे चल रही स्कोर्ट की गाडी टकरा गयी। जिसमें सवार आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गये। जिसमें तीन लोगो को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाॅ उनका उपचार किया गया।
आज सुबह विगत दिन दोहरे हत्या काण्ड के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल से पुलिस लाइन लोट रहे एसएसपी सचिन्द्र पटेल की गाडी से पीछे चल रही स्कोर्ट की गाडी रामगढ़ क्षेत्र नगला बरी पर टकरा गयी। जिसमें सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये। जिसमें तीन लोगो को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।

Read More »

वृक्षारोपण और जल संरक्षण जन आंदोलन बनना चाहिएः उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि नए भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव जैसी विभिन्न सामाजिक बुराइयों से छुटकारा पाना और सामाजिक दायित्वों को पूरा करना लोगों का दोहरा उद्देश्य होना चाहिए।
भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में आज वृक्षारोपण करने के बाद अपने संक्षिप्त वक्तव्य में उपराष्ट्रपति ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि गरीबी और असमानता समेत सामाजिक बुराइयों को छोड़ा जाए और उनसे छुटकारा पाया जाए।
वृक्षारोपण करने के अलावा उपराष्ट्रपति ने लोगों का वर्षा के जल के संचय को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर जल संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसे स्वच्छ भारत की ही तरह जन आंदोलन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘रिड्यूज यानी कम से से कम, रीयूज यानी फिर से इस्तेमाल और रीसाइकिल जल संरक्षण का मंत्र होना चाहिए।’

Read More »

पीएम किसान मान धन योजना के लिए पंजीयन शुरू

कृषि मंत्री ने किसानों से पेंशन योजना में पंजीयन कराने का आग्रह किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने नई दिल्‍ली में कृषि भवन में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि पीएम किसान मान धन योजना के लिए आज से पंजीयन की शुरूआत हो गई है। उन्‍होंने देश के किसानों से वृद्धावस्‍था पेंशन योजना में शामिल होने की अपील की। योजना से देश के छोटे व सीमांत किसानों का जीवन बेहतर होगा। प्रक्रिया से संबंधित निर्देश राजयों के साथ साझा किए जा चुके हैं और कृषि सचिव श्री संजय अग्रवाल ने इस संबंध में वीडिया कांफ्रेंस के जरिये लोगों से बात की है।
श्री तोमर ने कहा कि योजना स्‍वैच्छिक और योगदान आधारित है। 18 से 40 आयु वर्ग के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 60 साल की आयु के पश्‍चात किसानों को 3000 रुपये प्रति महीने पेंशन देने का प्रावधान है। किसानों को 55 से 200 रुपये प्रति महीने का योगदान देना होगा। योजना से जुड़ने के समय उनकी आयु के आधार पर धनराशि का निर्धारण किया जाएगा। किसान द्वारा दी जाने वाली राशि के बराबर की धनराशि का योगदान केन्‍द्र सरकार करेगी। पति और पत्‍नी भी अलग-अलग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम को पेंशन कोष का फंड मैनेजर नियुक्‍त किया गया है। निगम पेंशन भुगतान के लिए जवाबदेह होगा।

Read More »

सरकार रक्षा क्षेत्र में निजी उद्योग के निवेश को बढ़ावा देने के पक्ष में : रक्षा मंत्री

वर्ष 2018-19 में रक्षा उद्योग के उत्‍पादन ने 80,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार रक्षा क्षेत्र में निजी उद्योग के निवेश को बढ़ावा देने और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) एवं आयुध निर्माण बोर्ड (ओएफबी) को सुदृढ़ करने की इच्‍छुक है। श्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में ‘रक्षा उद्योग में मेक इन इंडिया’ थीम पर आयोजित गोलमेज बैठक में शीर्ष रक्षा एवं एयरोस्‍पेस कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा कंपनियों के पास निर्यात के अलावा घरेलू बाजार में उल्‍लेखनीय योगदान करने के भी असीम अवसर हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा निर्माण से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं और आपूर्ति श्रृंखला की स्‍थापना करने के लिए रणनीतिक साझेदारी मॉडल को अधिसूचित किया गया है जिनके माध्‍यम से भारतीय कंपनियां एक प्रतिस्‍पर्धी एवं पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए एक साझेदार का चयन कर सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश) नीति को उदार बना दिया गया है।

Read More »