लखनऊ आजादी का अमृत महोत्स्व हर्षोउल्लास के साथ जनपद, देश प्रदेश में मनाया जा रहा है। आजादी के उत्सव में सरकार द्वारा 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह व 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा कार्यक्रम आदि विभिन्न देश भक्ति के कार्यक्रम गतिविधियां आदि बढ़ चढ़ कर किए जायेंगे। हर घर में तिरंगा महाअभियान में तिरंगा फहराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहगमी बने । शहीद पथ के निकट दयाल पैराडाइस व रिसोर्ट के प्रांगण में अमृत महोत्सव पर्व के महत्व को मिगसन जनपथ के प्रोमोट के अवसर पर आयोजित एक इवेंट कार्यक्रम में जिसका आयोजन रिमेक्स के प्रतिनिधियों सी.ई.ओ आदित्य अग्रवाल उपाध्यक्ष सुभम गर्ग, प्रज्ज्वल सिंह, सरदार सिंह, डब्लू.सी. के प्रभारी, ब्रजेश शांडिल्य तिवारी आदि द्वारा किया गया। दयाल रिसोर्ट में आयोजित मिगशन जनपथ इवेंट का शुभारम्भ सेवानिवृत उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा तिरंगा का सम्मान पूर्वक प्रदर्शन फहराकर किया और कहा कि हर घर में तिरंगा फहराकर अभियान में सहभागी बने । उन्होंने कहा कि तिरंगे का केसरिया रंग शौर्य बलिदान, सफेद शान्ति सच्चाई सादगी, हरा रंग प्रकृति पर्यावरण व विकास का परिचायक है। चक्र निरन्तर प्रगति उन्नति समृद्धि का सूचक है। उपश्रमायुक्त सेवानिवृत आर ए श्रीवास ने भी आजादी का अमृत महोत्स्व, सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से बताया गया। इस मौके पर कार्तिक सन्नी अंशुमन, महेश त्रिपाठी खादी के अवधेश कुमार, शैलेश कुमार आदि बड़ी संख्या में उपभोक्ता भी उपस्थित रहे।
Read More »