Saturday, November 16, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना दिवस

रूरा कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने थाना समाधान दिवस में उस्का में खुद फरियादियों को सुना। मामलों के निस्तारण का आदेश दिया। उनकी मौजूदगी का प्रतिफल यह रहा कि सभी मामले गंभीरता के साथ सुने गए और उसके निस्तारण का प्रयास किया गया।
थाने पर आए आठ मामलों में से चार का मौके पर ही निस्तारण हो गया। इसके अलावा राजस्व से संबंधित चार पूर्व के मामलों में तीन में मौके पर टीम भेजी गई। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों से यह भी कहा कि वह संबंधित विभागों में भी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र दें। ताकि उसका उचित निस्तारण हो सके। राजस्व संबंधित मामलों में संबंधित विभाग व अस्पताल से संबंधित मामले में स्वास्थ्य विभाग को प्रार्थना पत्र दिया जाए। ऐसे मामलों में पुलिस बेहतर तरीके से निदान नहीं दे सकती है। कस्बे के पूर्व शिक्षका शशीकला ने अपने दत्तक पुत्र पर जबरदस्ती रुपये मांगने व मारपीट का आरोप लगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई इस दौरान। थाने में थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी, विकल्प चतुवेर्दी, ज्ञानप्रकाश पांडेय, उम्मेद सिंह चौहान, ओमकार दीक्षित, विवेक तिवारी, होरीलाल, नरेन्द्र यादव व अन्य उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने थाना रूरा के सीमांकन स्थल परिधि की हकीकत को देख थाना के बीच रास्ते में बैरिकेटिंग लगवाने के भी थानाध्यक्ष को निर्दश दिया।

 

Read More »

मंगलपुर थाने में आए सात मामले जिसमे दो का हुआ निस्तारण

कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार को सर्किल के दो थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले पेश हुए। इसमें अधिकांश राजस्व से संबंधित रहे। चार का निस्तारण मौके पर किया गया, शेष में मौके पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें भेजी गई।
मंगलपुर थाने में उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक की अध्यक्षता व कोतवाल तुलसीराम पांडेय की उपस्थिति में आयोजित हुए समाधान दिवस में कुल सात शिकायतें प्रस्तुत हुई, जिसमें दो का निस्तारण तुरंत कर दिया गया, जबकि शेष तीन अन्य मामलों के समाधान हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें मौके के लिए रवाना की गई, उपजिलाधिकारी दीपाली भार्गव ने बताया निष्पक्ष जांच कर शीघ्र वाद का निराकरण करने संबंधित निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा त्वरित शिकायत का निपटारा हो, इसके लिए जिम्मेदार अपनी ओर से कोई कोर कसर बाकी न छोड़ें। इस दौरान तिलकधारी सरोज, अनुराग पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी मजूद रहे।

Read More »

अखंड रामचरित मानस पाठ व श्री राम राज्याभिषेक का आयोजन किया

सरोज शुक्लः कानपुर। के ब्लॉक किदवई नगर बसंती मार्केट स्थित मारुति नंदन धाम में गुरूवार को आयोजित संगीतमयी अखंड रामचरित मानस पाठ व श्री राम राज्याभिषेक का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया।
मंदिर के पुजारी आचार्य आकाश शुक्ल ने बताया कि यह मंदिर लगभग 40 वर्ष पुराना है। जीर्णोद्धार के पश्चातहर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया गया।यह पाँचवा आयोजन है। हनुमानजी महाराज की कृपासे यह अनवरत चलता रहेगा।
राज्याभिषेक व्यास श्री धनंजय शुक्ल ने भगवान श्री राम जी के राज्याभिषेक से संबंधित अनेकों गूढ़ प्रसंगों का बखान किया। जैसे रामजी का वनवास 14 वर्ष के लिए ही क्यों हुआ? राम वनवास के कारणों, कैकेई भरत प्रसंग, राम के भ्रातत्व प्रेम आदि तार्किक प्रसंगों से उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। बाद में उन्होंने आदर्श राम राज्य की स्थापना का भी बखान किया। व्यासजी व उनके सहयोगी लज्जा श्रीवास्तव, आर. बी. सिंह, सुरेश मिश्र को मंदिर की संस्थापक दीदी विभा सिंह जी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

सीएसजेएम की छात्राओं के लिए आयोजित हुई पर्सनल एवं करियर काउन्सलिंग कार्यशाला

डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला छात्रावास में वहाँ रह रही छात्राओं हेतु विश्वविद्यालय एम्पलॉयमेंट ब्यूरो के द्वारा करियर काउंसलिंग एवं पर्सनल काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख डॉ.सुधांशु राय, चीफ कोऑर्डिनेटर गर्ल्स हॉस्टल बार्शी सिंह, मुख्य वक्ता डॉ.सीमा जैन एवं डॉ.अर्पणा कटियार के द्वारा किया गया। जे के कैंसर इंस्टीट्यूट की काउंसलर डॉ. सीमा जैन ने छात्राओं से हाइजीन डिप्रेशन इत्यादि से सम्बंधित उनके अनुभव साझा किए और अनुभवों के पश्चात उन्हें उनकी पर्सनल लाइफ को एक सही दिशा देने हेतु कुछ टिप्स भी दिए। डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज के समय में छात्राएँ अपने मन की बात तो किसी के साथ साझा नहीं करती हैं बल्कि मन ही मन में उससे और कुंठित होती रहती हैं। जिससे वे अवसाद से ग्रसित हो जाती हैं और ये अवसाद कभी कभी किसी छात्रा को ऐसी दशा की ओर ले जाता है जहाँ से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में कई बार वे छात्राएँ सुसाइड तक के बारे में सोच लेती हैं। आज जैसा समाज आधुनिकता के दौर में चल रहा है, जहाँ पर आप अपने परिवार के माता-पिता या चाचा-चाची को अपने दोस्त की तरह मानते हैं, तो वहाँ पर ये एक बहुत ही अच्छा संकेत है कि आप अपने अनुभव अपनी दिनचर्या के बारे में अपने पेरेंट्स से कुछ बातें साझा कर सकते हैं। इस अवसर पर गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन कोर्डिनेटर डॉ.वार्शी सिंह ने छात्राओं को यह समझाया कि यहाँ पर रहने वाली सभी छात्राएँ आपस में एक दूसरे के प्रति अच्छा व्यवहार रखें और जो 2 या 3 साल के लिए यहाँ पर रहने आयी हैं उस दौरान इन छात्राओं और शिक्षकों को अपना एक परिवार माने। हॉस्टल वॉर्डन डॉ. अर्पणा कटियार ने छात्रों को यह समझाने की कोशिश की कि कुछ मुसीबतें आपकी जिंदगी को रोक नहीं सकती हैं बल्कि वे मुसीबत आपको और सक्षम बनाती हैं।

Read More »

शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु समय सीमा 31 मार्च तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु 1 अप्रैल 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2019 तक समय सीमा बढ़ायी गयी है। जिन शस्त्र अनुज्ञापियों के शस्त्र लाइसेंस जो जनपद कानपुर देहात से स्वीकृत है एनडीएएल पर अंकित नही हो सका है। वह अपने समस्त प्रपत्र के साथ कार्यालय में निर्धारित समय सीमा के अन्दर सम्पर्क करें। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी (आयुध) पंकज वर्मा ने दी है।

Read More »

किसानों पर दर्ज मुकदमा निरस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। गरीब किसानों की हरी भरी फसलों को वन विभाग द्वारा नष्ट किए जाने तथा बोई हुई फसल को बचाने के संबंध में एवम पुलिस द्वारा किसानों पर दर्ज मुकदमा निरस्त करने के लिए ग्राम भरतपुर पोस्ट बैकुंठपुर थाना बिठूर के निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
क्षेत्रीय संयोजक किरन लोधी निषाद ने बताया कि गरीब किसानों ने वन विभाग से लीज पर अमरूद की फसल ठेकेदारों द्वारा ली थी। इस साल अमरूद की फसल नहीं आने से गरीब किसानों को बहुत ज्यादा हानि हुई। उसी अमरूद की बागों की भूमि में धनिया, गेंहू, मूली, पालक, फूल आदि की फसल बोई थी। जो अब तैयार हो चुकी थी। परंतु 25 जनवरी को वन विभाग ने उस फसल को नष्ट कर दिया। जिससे गरीब किसान आक्रोशित होकर 26 जनवरी को दूसरे दिन जिहेपुर चैराहे पर जाम लगा दिया, इस उददेश्य में की बची हुई फसल को बचाया जा सके, परन्तु पुलिस प्रशासन ने उन किसानों पर लाठी, डण्डे से मारा और उन किसानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया जिसमे पूर्व प्रधान रूप राम, सुमन रामोतार, बुद्धि लाल, हीरा लाल, रामकृष्ण, रामविलास, झाऊ लाल, लखनलाल समेत अन्य 20 से 25 लोग शामिल हैं। गरीब किसानों के साथ उचित न्याय हो जिससे हमारी बची हुई फसल को काटने के लिए दो माह का समय दिया जाय। और पुलिस प्रशासन थाना बिठूर द्वारा दर्ज मुकदमा निरस्त किया जाय तथा वन विभाग द्वारा नष्ट की गई फसल का मुआवजा दिया जाय। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से पाल निषाद, श्याम कश्यप, अविनाश निषाद, विनोद निषाद, मुकेश कश्यप, प्रहलाद कश्यप, दीपचंद कश्यप, ब्रिजनारायन निषाद, योगेश आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

बीसवां संत सम्मेलन पूर्ण आस्था से संपन्न

स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा पुण्य स्मृति में विराट तीन दिवसीय संत समागम संपन्न
कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र स्थित आदर्श कालिंद्री इंटर कॉलेज ग्राम कोटरा मकरंदपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर शिवनाथ सिंह कुशवाहा के भाई स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय 20वां संत सम्मेलन उनके पुत्रों अरविंद सिंह उर्फ बड़े राजा, राघवेंद्र सिंह उर्फ छोटे राजा, बबलू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, उदयवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह कुशवाहा ब्लाक प्रमुख घाटमपुर व परिजनों द्वारा आयोजित किया गया। 29 जनवरी मंगलवार से शुरू विराट संत सम्मेलन 1 फरवरी को भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर कोटरा मकरंदपुर सहित आसपास व दूरदराज के ग्रामीणों ने संत समागम में शरीक होकर पुण्य लाभ कमाया। ब्लाक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि पुण्य स्मृति में मजबूरों, गरीबों की सहायता हो जाए बच्चों का उत्साहवर्धन हो जाए और धर्म-कर्म की बात हो जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। संत समागम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। दूसरे दिन 30 जनवरी को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण कर ऑपरेशन योग करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजा गया। समागम के तीसरे दिन सैकड़ों कन्याओं को तिलक व दक्षिणा देकर भोजन कराया गया। धार्मिक अनुष्ठान में देश देशांतर से आए संतों, विद्वान कलाकारों व महिला संतों के प्रवचन हुए जिसमें धार्मिक ज्ञान, भक्ति के मार्ग बताए गए। सफल ऑपरेशन के बाद लौटे करीब 52 नेत्र मरीजों का स्वागत कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया।

Read More »

किसानों व कामगारों को मजबूत करेगा बजटः अजय प्रताप सिंह

कानपुर। अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह ने मोदी सरकार के बजट को किसानों और कामगारों का बजट बताया है उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और कामगारों को मजबूत करेगा। सरकारी कर्मचारी और वेतनभोगी की लंबे समय से टैक्स में छूट बढाने की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है। अपना दल एस किसानों कमेरों का दल है और उसी के अनुरूप यह बजट पेश किया गया है। हमारी पार्टी और हमारी नेता अनुप्रिया पटेल जी की भावनाओं का सम्मान इस बजट में किया गया है। उन्होंने कहा बजट में जिस तरह आमजन के ध्यान रखा गया है वह विपक्ष की चूलें हिला देगा।

Read More »

अध्यात्म के महाकुम्भ में हाथरस की आध्यात्मिक भूमिका

हाथरस। पुण्य सलिला गंगा, यमुना और अदृष्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम ‘तीर्थों के राजा प्रयागराज’ की राग, द्वेश रहित पावन नगरी के रेती में जहाँ भारतवर्श के हर प्रान्त से लोग बिना कोई चिट्ठी पाती, बिना निमंत्रण मात्र कलैण्डर और पुरोहितों द्वारा बताई गई तिथियों के आधार पर लाखों की तादात में इन दो पवित्र नदियों के मिलन को देखने और ईष्वरत्व की अनुभूति करने के लिए रास्ते के कश्टों को झलते हुए पहुँचते हैं। मीलों दूर तक फैली गंगा-यमुना की रेतीली भूमि के विषाल प्रांगण में स्थित संस्था के विषाल पांडाल में से एक मण्डप ‘‘परमसत्ता परमपिता परमात्मा’’ और धर्मोत्थान की अविरल यात्रा को संचालित करने का अवसर हाथरस के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के आनन्दपुरी केन्द्र राजयोग षिक्षिका बी0के0 षान्ता बहिन के सानिध्य में बी0के0 वंदना बहिन, बी0के0 मनोज कुमार, बी0के0 केषवदेव आदि को मिल रहा है।
मनोहारी सुप्रभात से पूर्व और संध्या से रात्रि तक सरिस सलिला में स्नान का क्रम चलता रहता है। कल्पवास के रूप में भिन्न-भिन्न षिविरों में एकत्रित शृद्धालू भी देखने में आ रहे हैं। कल्प क्या है, कल्पवास की लम्बी चैड़ी परिभाशाओं से अधिकांष अनभिज्ञ। सिर्फ यह मालूम है कि एक वक़्त का भोजन करना है और गंगा स्नान, सैकड़ों पाण्डालों में होने वाले भजन-कीर्तन, भक्ति स्मरण आदि, ध्यान, हवन और भ्रमण, किसी को दुःख आदि नहीं देना यही दिनचर्या रखने का प्रयास।

Read More »

गरीबों को बांटे गर्म टोपे और मफलर

सासनी। इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों ने आगरा अलीगढ रोड स्थित बडे श्री हनुमान जी मंदिर के निकट मुफलिसी के मारे तथा सब्जी बिक्रेताओं को गर्म टोपे और मफलर बांटे।
शुक्रवार को मफलर और टोपे बांटते वक्त क्लब अध्यक्षा श्रीमती नमिता सिंघल ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण लोगों का जीना मुहाल है। कुछ लोग अपने लिए गर्म कपडे आदि नहीं खरीद सकते हैं इसलिए सर्दी से बचाव के लिए क्लब की ओर से यह मफलर और टोपे बांटने का कार्रक्रम किया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्लब गरीब और मजलूमों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

Read More »