Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मिट्टी/पानी एवं प्लवक नमूने के परीक्षण का लक्ष्य 245 निर्धारित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के मिट्टी/पानी एवं प्लवक नमूने के परीक्षण का लक्ष्य 245 निर्धारित किया गया है ताकि मत्स्य पालक नमूने के परीक्षणोपरान्त संस्तुत मात्रा में कम्पोस्ट एवं रासायनिक खाद का प्रयोग कर सके तथा प्रति हेक्टेयर मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी ने जनपद के सक्रिय मत्स्य पालकों को बताया कि अधिक से अधिक संख्या में मिट्टी/पानी एवं प्लवक के नमूने उपलब्ध करायें ताकि उनका नियमानुसार एवं समयानुसार परीक्षण किया जा सके। नमूना एकत्रीकरण के बारे में जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में माती मुख्यालय में स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

प्रशिक्षित पीआरडी जवान प्रषिक्षण से सम्बन्धित समस्त प्रमाण पत्र करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त प्रशिक्षित पीआरडी जवानों से जिला युवा कल्याण अधिकारी अवधेश चन्द शुक्ला ने बताया कि अपने प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त प्रमाण पत्र, जैसे-प्रथम प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, मूल निवास, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की प्रमाणित छाया प्रतियां जिला कार्यालय विकास भवन माती कानपुर देहात में दिनांक 31 मई 2019 तक सत्यापन हेतु अवश्य जमा कर दे। निर्धारित तिथि के बाद कोई अभिलेख जमा नही किये जायेंगे। बिना सत्यापन किये पीआरडी जवानों को ड्यूटी पर लगाया जाना संभव नही होगा।

Read More »

एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स हेतु इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने बताया कि राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्स कैनिंग एवं खाद्य संरक्षण, बेकरी, एण्ड कन्फेक्शनरी तथा कुकरी सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0नं0 8736948441, 8787227152, 9415471786 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

एक मासीय अल्पकालीन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी प्रषिक्षण हेतु करें सम्पर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक मासीय अल्पकालीन बेकरी एण्ड कन्फेक्शनरी, एक मासीय अल्पकालीन कुकरी तथा एक मासीय अंशकालिक सम्मिलित प्रशिक्षण अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा, प्रशिक्षण, प्रति प्रशिक्षार्थी शुल्क मात्र रू0 300 है। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। कार्यालय दिवस में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा मो0नं0 8736948441, 8787227152, 9415471786 पर सम्पर्क कर सकते है।
उक्त जानकारी देते हुए राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी ने बताया कि जिसमंे प्रशिक्षार्थियों को जैम, जैली, अचार, मुरब्बा, विभिन्न प्रकार से फल तथा सब्जियों को संरक्षित करना, केके, बिस्कुट, ब्रेड, कुकीज एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read More »

शोध छात्रा अंकिता कटियार को अमेरिका में मिला दूसरा अवार्ड

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर-यूनिवर्सिटी ऑफ कैन्साॅस, लारेंस, अमेरिका के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा भारतीय शोध छात्रा अंकिता कटियार को कैमिस्ट्री विषय में श्रेष्ठ अध्ययन के लिए ‘‘रेनाॅल्ड टी0 ल्वोमोटो रिसर्च स्काॅलरशिप अवार्ड-2019 प्रदान किया गया है। सम्मान समारोह में विख्यात रसायन वैज्ञानिक प्रो0 वार्ड एच0 थाम्पसन ने अंकिता को जेहाॅक प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख ग्यारह हजार रूपये की धनराशि प्रदान करते हुए उसे वर्ष का उत्कृष्ट शोधार्थी घोषित किया। गत वर्ष भी उसे ‘‘कार्नेलियस मैक्कुलम रिसर्च अवार्ड-2018 प्रदान किया गया था। अंकिता ने वर्ष 2016 में इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एण्ड रिसर्च, भोपाज से बीएस-एमएस (ड्यूल डिग्री) हासिल की थी। उसी वर्ष उसने आईआईटी-गेट, सीएसआईआर-नेट, जीआरई तथा टाॅफंल परीक्षायें अच्छी रैंक से उत्तीर्ण की थीं।

Read More »

चुनाव जीतने के बाद अनुप्रिया का बढ़ेगा कद -राजनाथ सिंह

2019 का लोकसभा चुनाव जीतने पर नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में अनुप्रिया पटेल का बढ़ेगा कद: राजनाथ सिंह
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मिर्जापुर का सौभाग्य है कि यहां से अनुप्रिया पटेल सांसद हैं, इनका दामन बेदाग है।
मीरजापुर, संदीप श्रीवास्तव। मिर्जापुर जनपद का सौभाग्य है कि इस जनपद को अनुप्रिया पटेल जैसी पढ़ी-लिखी एक अच्छी सांसद मिलीं। पिछले पांच साल के दौरान इनके दामन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा। 2019 में चुनाव जीतने पर नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में अनुप्रिया पटेल का कद बढ़ेगा।’ केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में मंगलवार को मिर्जापुर जनपद के बीएलजे मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान यह बात कही।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देश बनाने के लिए अनुप्रिया पटेल के समर्थन में वोट मांगने मिर्जापुर जनपद आया हूं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह दूसरा मौका है, जब लोकसभा चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं है। इससे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में भी महंगाई मुद्दा नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि आज अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया के छह देशों में भारत अपना स्थान बना लिया है, जबकि 2031 तक दुनिया के तीन प्रमुख देशों में भारत का स्थान होगा।

Read More »

चोरी की रिपोर्ट के लिए डीएम व एसएसपी से गुहार

एक पखवारा बीतने के बाद भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज ना होने पर पुलिस कप्तान व डीएम से पीड़िता ने की शिकायत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती कस्बा निवासी श्याम बाबू की पत्नी सुनीता ने एक पखवारा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने से परेशान होकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम जिलाधिकारी कानपुर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजेती कस्बा निवासी श्याम बाबू की पत्नी सुनीता ने बताया की बीती एक मई को तड़के सुबह वह अपने बच्चों सहित घर में ताला डाल कर गेहूं काटने खेतों पर गई हुई थी। उसी दिन सुबह करीब 6:00 बजे मेरा पुत्र स्कूल जाने के लिए घर आया और दरवाजे का ताला खोलकर अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि पड़ोसी कमलेश मेरे घर के आंगन की दीवार से सीढ़ी लगाकर अपने घर में एक बड़ी सफेद बोरी लेकर कूद गया है।

Read More »

वायुसेना स्‍टेशन, पुणे में एक बारूदी औजार (पायरोटेक्निक ऑब्‍जेक्‍ट) मिला

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वायुसेना स्‍टेशन, लोहेगांव, पुणे स्थित वायुसेना स्‍कूल विमाननगर के एक विद्यालय कर्मी को आज सुबह स्‍कूल के मैदान में एक संदेहास्‍पद वस्‍तु दिखाई पड़ी। यह स्‍कूल नागरिक आवासीय क्षेत्र के निकट स्थित है। सूचना मिलने के बाद भारतीय वायुसेना की सुरक्षा टीम वायुसेना स्‍कूल पहुंची और स्‍कूल क्षेत्र को खाली करा लिया। पुलिस के बम निरोधी दस्‍ते ने वस्‍तु की पहचान एक बारूदी औजार (पायरोटेक्निक ऑब्‍जेक्‍ट) के रूप में की। बम निरोधी दस्‍ते ने इस संदेहास्‍पद औजार को सुरक्षित रूप से निष्‍क्रिय कर दिया। इससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। भारतीय वायुसेना की जांच जारी है।

Read More »

विकासशील देशों की डब्‍ल्‍यूटीओ मंत्रिस्‍तरीय बैठक नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विकासशील देशों की डब्‍ल्‍यूटीओ मंत्रिस्तरीय बैठक आज नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु की मेजबानी में आयोजित रात्रिभोज के साथ कल शाम मंत्रिस्‍तरीय बैठक की शुरुआत हुई। विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) के महानिदेशक श्री रॉबर्टो अजेवेडो भी रात्रिभोज के दौरान उपस्थित थे।
श्री सुरेश प्रभु ने रात्रिभोज के दौरान अपने संबोधन में कहा कि यह बैठक नई दिल्‍ली में ऐसे समय में आयोजित की जा रही है, जब व्‍यापार संबंधी तनाव में कमी होने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है और संरक्षणवादी प्रवृत्तियां बढ़ती जा रही हैं, जिसके मद्देनजर अब समय आ गया है कि बहुपक्षीय व्‍यवस्‍था के तहत सामूहिक रूप से आगे की राह के बारे में विचार-विमर्श किया जाए।

Read More »

राष्‍ट्रपति से भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय विदेश सेवा (2018 बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों तथा रॉयल भूटान विदेश सेवा के दो प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य में भारत की भूमिका का विस्‍तार हो रहा है। वैश्विक राजनीति और वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था ने एशिया को वैश्विक संबंधों के केंद्र में ला दिया है और इस व्‍यवस्‍था में भारत को एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभानी है – वैश्विक विकास के इंजन के रूप में और वैश्विक शासन के लिए एक प्रभावशाली शक्ति के रूप में।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय भारत के दृष्टिकोण/निर्णयों की सराहना करता है। जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, मानवीय आपदा और आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों के लिए दुनिया के देश हमारी ओर देख रहे हैं। ये स्थितियां जहां एक ओर असीम संभावनाओं का द्वार खोल रही हैं, वहीं दूसरी ओर ये हमारी कूटनीति के समक्ष नई चुनौतियां भी खड़ी करती हैं।

Read More »