Friday, November 29, 2024
Breaking News

कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ छावनी स्थित हो रहे पुल निर्माण का निरीक्षण किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। छावनी स्थित निर्माण हो रहे पुल के लिए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बीते दिनों 19 मई को निरीक्षण किया था और जिसमें कि संबंधित अधिकारियों से बातचीत भी की थी जिसमें अधिकारियों से वैकल्पिक सड़क बनाने के लिए भी पूछा गया था कि आम जनता के चलने के लिए वैकल्पिक मार्ग कब तक तैयार हो जाएगा तो अधिकारियों ने कहा था 15 दिन में वैकल्पिक मार्ग बनके तैयार हो जाएगा जिसके बाद कैबिनेट मंत्री की टीम ने कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई बातचीत नहीं हो पाई और अब जानकारी की गई तो अधिकारियों ने बताया कि जो पिछले अधिकारी थे उनके स्थान तरह चुके हैं जिसके बाद आज कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता बीडी राय प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सेन के साथ पुल का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट मेनेजर पीएन सेन से बीडी राय ने बातचीत की और पूछा कि आम जनता को चलने के लिए वैकल्पिक मार्ग कब तक तैयार हो जाएगा तो 7 दिन का समय लिया है और कहा की पुल के साइड में आम जनता को चलने के लिए साथ दिनों में वैकल्पिक मार्ग तैयार कर दिया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित बीडी राय, लखनलाल ओमर, पीएन सेन आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

चोरों ने नकदी व जेवर किए पार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात छत से घर में घुसे अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखे जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पचखुरा हरी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद रफी के पुत्र साबिर ने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी और बच्चे ननिहाल गए हुए हैं। वह अपने घर में सो रहा था। रात में छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर अलमारी का ताला खोल कर ₹28000 नगद एवं लगभग ₹100000 के सोने चांदी के जेवर लेकर मौके से भाग निकले ।सुबह आंख खुलने पर ग्रह स्वामी साबिर ने अलमारी का सामान विखरा देखा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है।

Read More »

दो विभिन्न स्थानों पर पीड़ितों ने पी डाई

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम जमालपुर निवासी सत्येंद्र कुमार शुक्ला की पुत्री आकांक्षा 23 वर्ष ने मानसिक परेशानी के चलते डाई पी ली जिसे गंभीर अवस्था में घरवालों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। दूसरी घटना साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बेहटा गंभीरपुर में घटी आज दोपहर ससुराल आए बबलू 30 वर्ष पुत्र छोटे पासवान निवासी ग्राम बगहा थाना बिधनू ने पत्नी से लड़ाई झगड़े के बाद डाई पी ली। ससुरालीजनों ने दामाद को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां अब उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Read More »

छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मखौली में दबंग ने युवती के साथ छेड़छाड़ की विरोध पर मारपीट कर धमकाया। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम मखौली निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि आज सुबह वह कूड़ा फेंकने जा रही थी रास्ते में गांव का शशिकांत उर्फ बाबूजी खड़ा था जो उसे देखकर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता करने लगा विरोध पर गाली गलौज करता हुआ चला गया। आहत युवती अपने पिता व मां के साथ आरोपी के घर उलाहना देने जा रही थी। पड़ोस में रहने वाले सरवन की पत्नी राजकुमारी ने शशिकांत का पक्ष लेते हुएपीड़ित पक्ष के साथ गाली गलौज की और कुल्हाड़ी लेकर उन्हें दौड़ा लिया, पीड़ित पक्ष ने मौके से भाग कर और एक घर में छुप कर अपनी जान बचाई। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

किसान पाठशाला द मिलियन फार्मर्स स्कूल का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला द मिलियन फार्मर्स स्कूल का आयोजन ग्राम देवराहट विकास खण्ड अमरौधा में किया गया जिसमें सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया क्षेत्र भोगनीपुर गरौठा एवं योगेन्द्र द्विवेदी सलाहकार सदस्य रेलवे बोर्ड द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा जनपद में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार द्वारा कृषकों को खेती में आय दोगुनी करने के बारे में, बीज भण्डार प्रभारी अरूण कुमार द्विवेदी द्वारा बीज भण्डार पर उपलब्ध करायी गयी, विनोद कुमार द्विवेदी द्वारा कृषि यन्त्रों एवं सोलर पम्पों के अनुदान की जानकारी दी गयी, योगेन्द्र द्विवेदी द्वारा कृषकों को बताया गया कि सरकार की मंशा कृषकों की आमदनी दो गुनी करने की है। किसान पाठशाला में बताया गया कि कृषकों की आमदनी दोगुनी सरकार की मंशा के अनुरूप हो इसके लिए जरूरी है किसान नई नई तकनीकी व जानकारी जानकर कृषि करें। सांसद प्रतिनिधि ने ग्राम स्वराज अभियान व किसान पाठशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शासन प्रशासन समस्याओं के निराकरण तथा किसानों के बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। पिछडे क्षेत्रों में किसान पाठशाला चैपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को हल कराया जाये। पाठशाला में बिजली के खम्भे, तार नीचे लटकने, आवारा पशुओं, गौशाला के निर्माण आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुयी। किसान पाठशाला में ग्राम प्रधान मदन पाल निषाद ने सम्बोधित किया तथा किसानों का आभार प्रकट किया।

 

Read More »

डीएम ने किया नगर पालिका का आकस्मिक निरीक्षण

साफ सफाई के दिये निर्देश-पेयजल समस्या का निदान कराने को भी कहा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर में शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी नेहा शर्मा अचानक नगर पालिका परिषद पहुंच गई। डीएम को नगर पालिका में देख पालिका कर्मचारी सतर्क हो गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष से नगर की साफ-सफाई के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने सप्ताह में एक दिन श्रमदान कर सफाई अभियान की समीक्षा की और कर्मचारियों की सर्विस बुक और जीपीएफ के बारे में भी विस्तार से पूछा। इस दौरान डीएम ने सफाई कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Read More »

तहसील जसराना के सभागार में जमकर हंगामा

आशायें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो और रोजगार सेविकाओ ने किया स्पष्ट
कहा-पुरान मानदेय न मिलने तक नहीं करेंगी बीएलओ का कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। तहसील जसराना के सभागार में जसराना ब्लाक, एका बलाक और हाथबंत ब्लाक की रोजगार सेविकाओं आशायें, एवं आंगनबाडी कार्यकत्रीयो ने मीटिंग के दौरान तहसीलदार के सामने ही बीएलओ का कार्य करने से मनाकर जमकर हंगामा काटा। तहसीलदार के समझाने पर भी वह नही मांनी और बीएलओ का कार्य करने से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक उनका पुराना मानदेय नही मिलेगा वह बीएलओ का कार्य नही करेगी।

Read More »

पुलिस की रोक के बाद भी नहरो में जमकर नहाये युवा

तमाम घटनाओ के बाद गंगा दषहरा पर पुलिस ने नहरो में नहाने पर लगाई रोक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना में नहरो में डूवने से हुई कई मौतो को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गंगा दशहरा के अवसर पर नहरो में नहाने पर रोक लगा दी। लेकिन पुलिस की रोक के बाद भी युवा नही माने और नहरो में नहाकर गंगा दशहरा का त्योहार मनाया।
गौरतलब रहे कि जसराना और एका क्षेत्र में नहरो में कलस विसर्जन और भरने के दौरान नहाते समय कई लोगो की नहरो में डूबने से मौत हो गई थीं। इसी को देखते हुए जसराना और एका पुलिस ने लोगो का नहरो में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुलिस के प्रतिबंध के बाबजूद गंगा दशहरा पर नगर पटीकरा और हर खडीत पर पहुच कर युवाओ ने नहा कर जमकर लुप्त उठाया। कई वार पुलिस ने आकर उन्हे बाहर निकाला, लेकिन पुलिस के जाते ह ीवह फिर से नहर में कूद जाते और नहाते। थाना प्रभारी उदल सिंह ने बताया कि आये दिन नहरो से हुई घटना को देखते हुए नहर पर नहाने का पाबंदी लगाई थी।

Read More »

गला रेत कर किशोरी की हत्या कर शव जसराना में फेंका

जसराना नहर खडीत पुल के पस नगला अमान के खेतो में मिला किशोरी का शव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना क्षेत्र में सुबह एक महिला का शव नहर के किनारे पडे होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची जसराना और एका पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामीणो से शव की शिनाख्त कराई पर शिनाख्त नही हो पाई। एका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही शव के मिलने की जानकरी होने पर पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुच गये।
जसराना तहसील के गांव नगला अमान पर नहर के किनारे खेतो में एक महिला के पडे होने की जानकरी जसराना पुलिस को ग्रामीणो द्वारा दी गई। सूचना पर जसराना थाना प्रभारी उदल सिंह मौके पर पहुच गये। शव थाना एका क्षेत्र में होने के कारण एका इंस्पेक्टर जगदत्त सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ नहर खडीत के पास नगला अमान घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने युवती के शव को देखा और कब्जे में लेकर ग्रामीणो से शिनाख्त कराने की कोशिश की पर शिनाख्त नही हो पाई। थाना प्रभारी एका जगदत्त सिंह ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 साल लगभग हैं उसके गले तो रेत कर हत्या की गई है। उसके गले में काले कपड़े में बंधा हुआ एक ताबीज डला है और युवती सलबार कुर्ता पहने है। शव को देखकर लगता है कि शव को यहा लाकर उसकी हत्या कर डाला गया है। वही किशोरी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस कप्तान राहुल यादवेन्द्र, एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गये। उन्होने ग्रामीणो से बात कर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की पर किसी ने भी शव की शिनाख्त नही की। वहीं किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी पर भेज दिया गया।

Read More »

अधेड़ व्यक्ति की सड़क किनारे मिली लाश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद थानान्तर्गत एटा चौराहा पर एक अधेड़ व्यक्ति, जो कि कबाड़ा बीनने का कार्य करता था, का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सुचना पर पुलिस पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीँ जानकारी मिलते ही परिजन भी आ गये।
शिकोहाबाद के एटा चैराहा पर ओवर ब्रिज बन रहा है । आज सुबह 8 बजे वहां से गुजर रहे लोगों की नजर पुल के लोहे के इन्गिलों के निकट पड़े शव पर पड़ी। जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गयी। बाद में इसकी पहचान विशम्भर ( 42) पुत्र दीनानाथ निवासी मांडई के रूप में हुयी। लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कबाड़ा बीनने का काम करता था तथा शराब भी पीता था। आखिर उसकी मौत कैसे हुयी, यह जांच का बिषय है। लोगों का मानना था कि हो सकता है कि शराब पीने के बाद यहां गिर गया हो क्योंकि उसकी लाश की अकडन से रात को हुयी मौत प्रतीत हो रही थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया। इधर परिवारीजन भी सरकारी अस्पताल पहुँच गये।

Read More »