Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कोरोना संक्रमण की कन्ट्रोल रूम में दी गयी जानकारीः सीएमओ

कानपुर देहात। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है। उन्होंने बताया कि जनपद में दिनांक 18 मार्च 2020 राज्य मुख्यालय से ईमेल के माध्यम से आए यात्रियों की विवरण शून्य है तथा जनपद कन्ट्रोल रूम में दिनांक 18 मार्च 2020 को प्राप्त सूचना के द्वारा सिकन्दरा राजपुर के निवासी देवेन्द्र कुशवाहा पुत्र मुलायम कुशवाहा उम्र 39 वर्ष के द्वारा कोरोना संक्रमण की पूर्ण जानकारी दी गयी तथा वार्ड नम्बर 24 विकास नगर झींझक निवासी अंकित कुमार पुत्र राम कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी जो कि दुबई से आया हुआ यात्री है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि झींझक सीएचसी की रैपिड रेस्पोंस टीम डा0 जेपी सिंह के द्वारा यात्री का परीक्षण किया गया वह पूर्णत स्वस्थ्य है, उसे घर पर आइसोलशन हेतु परामर्श दिया गया है।

Read More »

कोरोना एक अदृश्य सेना के खिलाफ लड़ाई है

कोरोना से विश्व पर क्या असर हुआ है इसकी बानगी अमरीकी राष्ट्रपति का यह बयान है कि, “विश्व कोरोना वायरस की एक अदृश्य सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।” चीन के वुहान से शुरू होने वाली कोरोना नामक यह बीमारी जो अब महामारी का रूप ले चुकी है आज अकेले चीन ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए परेशानी का सबब बन गई है। लेकिन इसका सबसे अधिक चिंताजनक पहलू यह है कि वैश्वीकरण की वर्तमान परिस्थितियों में यह बीमारी समूची दुनिया के सामने केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि आर्थिक चुनौतियाँ भी लेकर आई है। सबसे पहले 31 दिसंबर को चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को वुहान में न्यूमोनिया जैसी किसी बीमारी के पाए जाने की जानकारी दी। देखते ही देखते यह चीन से दूसरे देशों में फैलने लगी और परिस्थितियों को देखते हुए एक माह के भीतर यानी 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे विश्व के लिए एक महामारी घोषित कर दिया।

Read More »

बेटियाँ प्रीति का एक संगीत…

बेटियाँ प्रीति का एक संगीत हैं ,
बेटियाँ कीर्ति का इक नयन दीप हैं ।
बेटियों से सृजित है धरा श्रष्टि ये ,
बेटियां सर्व उदित शब्दातीत हैं ।।
बेटियाँ आन हैं मान सम्मान हैं ,
कुल शिरोमणि हैं ये इससे अंजान हैं ।
मोल करते हो क्यों इनका उत्कोच से ,
ये स्वयं स्वर्ण हीरों की खान हैं ।।
प्रेम ही प्रेम तो इनका व्यवहार है ,
मोल इनका लगाते क्या व्यापार हैं ।
इनकी शक्ति सिया सी अतुलनीय है ,
ये स्वयं माता लक्ष्मी का अवतार हैं ।।
प्रेम के पंथ पर पग मिला कर चलें ,
राष्ट्र की कांति को झिलमिला कर चलें ।
इनको मारें नहीं जग में आने तो दें ,
ये शपथ आज से हम लगा कर चलें ।।

Read More »

दुकानों व कैंटीन की नीलामी 28 मार्च को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात में कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं वादकारियों की सुविधा हेतु कैण्टीन व साईकिल स्टैण्ड एवं दो दुकानों की वित्तीय वर्ष 2020-21 की सार्वजनिक नीलामी हेतु बोलीदाताओं को आमंत्रित करते हुए उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज ने बताया कि दिनांक 28 मार्च 2020 को समय 11 बजे सभागार कक्ष तहसील भोगनीपुर, कानपुर देहात में उपस्थित होकर नीलामी अधिकारी तहसीलदार भोगनीपुर के समक्ष अपनी अपनी जमानत राशि मु0 2000 रू0 जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं। नीलामी ग्रहिता द्वारा उक्त संचालन नीलामी शर्तो के अनुसार करना होगा।

Read More »

परम्परागत कार्यक्रमों को औपचारिक रूप से मनाने की अपील

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्रि, राम नवमी के दृष्टिगत आयोजनों के सम्बंध में आयोजकगणों के साथ कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से कराये जाने के सम्बंध में बैठक आहूत की। इस मौके जिलाधिकारी डाॅ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए वर्षो से चली आ रही परम्परा को औपचारिक रूप से मनाएं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दृष्टिगत सभी को सावधानी बरतनी होगी ताकि हमारा कानपुर इस महामारी से बचा रहे। इसके लिए सभी को सांकेतिक रूप से ही सबकी रजामंदी के साथ निकलने वाले जुलूसों, मन्दिरों में होने वाली भीड़ पर स्वतः नियंत्रण रखना है। इसके लिए सभी सक्रिय होकर देश हित में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और बड़े रूप में जवारे, जुलूस को सांकेतिक रूम में ही निकालें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।

Read More »

निर्भया के गुनहगारों को फांसी मिलने पर खुशी जतायी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। निर्भया के गुनहगारों को आखिरकार तिहाड़ जेल में शुक्रवार की सुबह फांसी दे दी गई। भले ही निर्भया आज हमारे बीच में नहीं है मगर उसकी यादें आज भी हमारे बीच मे बनी हुई है। वह दिन आज भी देशवासी भूल नहीं पाए हैं। यही वजह है कि जैसे ही निर्भया के आरोपियों को फांसी की सजा दी गई वैसे ही शहर में कई जगह जश्न का माहौल देखने को मिला। शहर के किदवई नगर वाई ब्लाॅक में स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा को लेकर गली-गली घूमे। उन्होंने लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। समाजसेवी ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा क्योंकि तमाम कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार बलात्कार के आरोपियों को फांसी दे दी गई।

Read More »

कोरोना से बचाव के लिये बताये उपाय

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण रेडक्राॅस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर एडविल्स प्रालि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर द्वारा दी गई। लखन शुक्ला ने बताया कोरोना के बारे में बताया कि इसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। बताया कि इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। बचाव हेतु हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से धोना चाहिए।

Read More »

गौरैया बचाओ अभियानः थानाध्यक्ष को भेंट किया घोंसला

कानपुरः जन सामना संवाददाता। ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गौरैय्या बचाओ के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वरुप नगर थाने के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय को घोंसले भेंट कर गौरैय्या बचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर अश्विनी कुमार पाण्डेय को गौरैय्या बचाओ गौरैय्या बढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी। वहीं व्यापारियों ने इस अभियान को जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा गौरय्या को बचाने का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है। इस वर्ष संगठन के द्वारा प्रदेश के प्रसि( व्यक्तियों को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाओ अभियान चलाया जायेगा। हम सब लोगो का फर्ज बनता है कि बेजुवान पक्षियों को दाना और पानी दें तथा अपने अपने घरो में घोसले लगा कर पक्षियों को आसरा प्रदान करें। घोसले लगा देने से गौरैया सहित अन्य पक्षियों को रहने तथा उनको अंडे देने में सहूलियत होती है जिससे उनका वंश बढ़ता है। विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए सरकार के मंत्रियों से भेंट उनसे विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग करेंगे। कानपूर सहित पूरे प्रदेश में गौरैय्या हाउस बनाने की मांग करेंगे।

Read More »

विन्ध्यवासिनी दरबार में प्रसाद चढ़ाने पर अनिश्चितकालीन पाबन्दी

विन्ध्याचल, मीरजापुरः सच्चिदानंद सिंह। कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने विन्ध्य पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। विन्ध्याचल स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पण्डा समाज के पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का था। माँ विन्ध्यवासिनी दरबार में आने वाली दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ को लेकर जिलाप्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा रही थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनिश्चित काल के लिए दर्शनार्थियों को चरण स्पर्श व प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी। ऐसा निर्णय लेने का प्रमुख कारण दर्शनार्थियों की भीड़ को इकट्ठा न होने देना है।

Read More »

वृद्ध का शव पेड़ से लटकता मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी

चन्दौली, दीपनारायण यादव। इलिया क्षेत्र में स्थित एक पहाड़ी पर बरगद के पेड़ से लटका बुजुर्ग का शव मिलने से आज रविवार की सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के विषय में बताया गया कि वह खरौझा गांव का रहने वाला था जिसका नाम बिहारी 58 वर्ष था। सूचना पर पहुंची इलिया थाने की पुलिस ने वृद्ध का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।
बताया गया कि खरौझा गांव निवासी बिहारी के पत्नी की मौत दस वर्ष पूर्व हो चुकी थी। चार पुत्र विजयी, टुन्नू, चेखुरी, पिंटू है जिनका मुख्य पेशा मजदूरी है।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम वह घर से बिना बताए ही कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पहाड़ पर पेड के सहारे लटकते मिले शव से परिजनों का रो-रो कर बुरा हो रहा है।

Read More »