हाथरस नीरज चक्रपाणि। आज व कल शाम को अलग-अलग स्थानों पर हुये झगड़ों में जमकर लाठी-डंडा चले और 17 लोग घायल हो गये।थाना हसायन क्षेत्र के गांव जरैरा में हुये झगड़े में दर्शनपाल पुत्र किशनलाल, कमलेश पत्नी अशोक, गोविन्द पुत्र शिवनारायण, बनवारी लाल पुत्र ठाकुरदास घायल हो गये जबकि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना में हुए झगडे में चन्दन सिंह पुत्र ऊदल सिंह, रामकिशन पुत्र हरप्रसाद व दीपू पुत्र राजेन्द्र घायल हो गये। अन्य झगडों में राजवीर सिंह पुत्र केशरीलाल निवासी नगला चैबे, सत्यप्रकाश पुत्र बाबूलाल व प्रताप सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी खन्दारी गढी तथा मुकेश पुत्र राजनलाल निवासी बेलनशाह कोठी भी घायल हो गये।
Read More »बुद्ध प्रतिमा तोड़ने में दो किये गिरफ्तार
हाथरस नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित खन्दारी गढ़ी अम्बेडकर पार्क में स्थापित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को बीती रात्रि को अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिये जाने से जहां गौतमबुद्ध अनुयायियों में भारी खलबली मच गई वहीं आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया गिरफ्तारऔर घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज करा दी गई। उक्त मामले में थाना हाथरस गेट पुलिस ने छानबीन करते हुये दो लोगों को प्रतिमा तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एसओ थाना हाथरस गेट रजनेश तिवारी ने बताया कि भगवान गौतमबुद्ध की प्रतिमा को तोड़ने के आरोप में नामजद आरोपियों प्रताप सिंह व रिंकू निवासीगण मौहल्ला खन्दारी गढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Read More »मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी
घटना में गैंग लीडर सहित 2 दबोचेः18 सैट बरामद
हाथरस नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद गेट स्थित टू डे मोबाइल शोरूम में गत 15 फरवरी की रात घटित लाखों रूपये कीमत के मोबाइल चोरी घटना का कोतवाली पुलिस द्वारा खुलासा करने के बाद पुलिस ने अब फिर उक्त घटना में शामिल गैंग लीडर सहित फरार 2 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है और इनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल बरामद किये हैं। उल्लेखनीय है कि शहर के सादाबाद गेट बांके भवन के पास बुर्ज वाला कुंआ निवासी अंकुर शर्मा पुत्र प्रेमशंकर शर्मा की टू डे के नाम से कई नामी गिरामी मोबाइल कम्पनियों का मोबाइल शोरूम है जिसमें गत 15 फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर टट्टर उखाडकर प्रवेश पा लिया था और लाखों रूपये के सैकडों मोबाइल व नगदी आदि को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से हडकम्प मच गया था वहीं कोतवाली पुलिस ने उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर घटना के खुलासे हेतु कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को पुलिस कप्तान द्वारा लगाया गया था।
निरक्षर नारी जाति के लिये अनूठी पहल
हाथरस नीरज चक्रपाणि। दून पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में अनपढ़ नारियों को सक्षम बनाने की एक सुन्दर पहल हुई है। जिसके अन्तर्गत विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा गांव मीतई में एक स्थान निर्धारित कर अनपढ़ नारियों को चिन्हित किया और उन्हें विद्यालय की ओर से निःशुल्क पढ़ाई से संबंधित सम्पूर्ण सामिग्री देकर पढ़ाना प्रारम्भ किया। शिक्षिकाओं ने अनपढ़ नारियों को पढ़ाई से संबंधित अनेक क्रियाकलापों द्वारा आकर्षित कर शिक्षा का महत्व बताया और समझाया कि पढ़ना प्रत्येक नारी के लिये आवश्यक है। क्योंकि पढ़ाई ही वो सर्वोत्तम धन है जिसे न तो चोर चुरा सकते हैं और न ही इसे भाई बन्धु बांट सकते हैं। गांवों की महिलाओं ने इसमें भरपूर रूचि दिखाते हुये पढ़ाई की और विशेष रूझान दिखाने लगीं। सबसे पहले उन्होंने अपना नाम लिखना, समय पर आना-जाना। इसके बाद अक्षर ज्ञान, मोबाइल नम्बर और गिनतियां सीखीं।
Read More »तपेश्वरी देवी मंदिर से निकली श्रीश्याम खाटू यात्रा
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्याम जी मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान ध्वजा यात्रा गणेश तपेश्वरी देवी मंदिर से श्याम प्रभु की ज्योति प्रज्वलित करके निकाली गयी जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा के निशान उठाये व आरती कर महाप्रसाद का आनन्द प्राप्त किया। यात्रा तपेश्वरी देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर बिरहाना रोड, नयागंज, सिरकी मोहाल, काहूकोठी, कमला टावर से होती हुई फीलखाना स्थित मण्डल के मुख्य कार्यालय व बाबा श्याम बाबा केे मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। बताया गया कि हर वर्ष फाल्गुन में हजारों की संख्या में भक्तों कोे लेकर खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया जाता है जिसमें श्याम प्रभू के भव्य निशानों की शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यह निशान को खाटू स्थित श्याम प्रभू के मुख्य मंदिर में प्रभु को अर्पण किये जायेगे।
Read More »चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम
फिरोजाबाद के डीएम-एसएसपी-एसडीएम को हटाया
जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी अजय कुमार होंगे
शिकोहाबाद एसडीएम के रूप में अमरीश कुमार को मिली तैनाती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह की शिकायत को चुनाव आयोग ने काफी गंभीरता से लिया है और इसके चलते एक बड़ा कदम उठाया। फिरोजाबाद के डीएम-एसएसपी-एसडीएम को हटा दिया गया है। इनके स्थान पर नये डीएम-एसएसपी की तैनाती की गयी है। ज्ञात हो कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि डीएम राजेश प्रकाश और एसएसपी हिमांशु कुमार समाजवादी पार्टी से मिले हुये हैं। इसके बाद शिकोहाबाद थाने में हुए बवाल में एसडीएम प्रेमचंद्र सहित थाना प्रभारी को दोषी ठहराया था। बीते दो तीन दिन पूर्व ही चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच की थी। जिस पर गुरूवार को बड़ा कदम उठाते हुये फिरोजाबाद के डीएम राजेश प्रकाश और एसएसपी हिमांशु कुमार, एसडीएम प्रेमचंद्र को हटा दिया गया है।
अर्पित चतुर्वेदी ने सुहागनगरी को किया गौरवांवित
न्यूयार्क में पूर्ण अधिवेशन डेलीगेट के रूप में भाग लिया
प्रमुख उद्योगपति-कांग्रेस नेता अतुल चतुर्वेदी के हैं पुत्र
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद के प्रमुख उद्योगपति अतुल चतुर्वेदी के सपूत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के न्यूयार्क अमेरिका स्थित मुख्यालय में हुये पूर्ण अधिवेशन में डेलीगेट के रूप में भाग लिया। जिसमें उन्होंने कई प्रमुख आवश्यकताओं पर जोर दिया। उनके साथ जुड़ी इस उपलब्धि पर सुहागनगरी गौरवांवित हुयी है। बताते चलें कि शहर के प्रमुख कांच कारोबारी अतुल चतुर्वेदी के सपूत अर्पित चतुर्वेदी ने गत एक फरवरी 2017 को संयुक्त राष्ट्र संघ के न्यूयार्क अमेरिका स्थित मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक काउन्सिल यूथ फोरम के प्लेनरी (पूर्ण अधिवेशन) सैशन में डेलीगेट के रूप में भाग लिया। इस अधिवेशन का विषय एन्ड हंगर अचीव गुड सिक्योरिटी, इम्प्रोव न्यूट्रीशियन एन्ड प्रमोट सस्टेनबेल एग्रीकल्चर यानी कि विश्व में भुखमरी का अंतः अच्छी सुरक्षा, पौष्टिकता में सुधार और स्थायी कृषि को बढावा था। अर्पित ने इस अधिवेशन में भाग लेते हुये कृषि आपूर्ति व्यवस्था में पर्याप्त जानकारी और सूचना में कमी को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
होली के बाद शुरू होगी नगर निगम चुनाव की तैयारी
कानपुर नगर, कमल मिश्रा। भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर दिनभर चुनावी चर्चा पर गहमागहमी का माहौल रहा। विधानसभा के चुनाव परिणामों की चर्चा के साथ पार्टी में नगर निगम चुनाव की तैयारियों की चर्चा भी प्रारम्भ हो गयी। इस बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी व जिला महामंत्री सत्येन्द्र पाण्डेय के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गयी। सुनील बजाज ने कहा कि इस बार पार्टी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से इस कार्य में जुटेंगे एवं कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से नही छूटना चाहिये। कहा हमारी पार्टी का समर्थम मतदाता ज्यादा मतदान से वंचित किया गया। दो-तीन माह बार नगर निगम के चुनाव भी प्रस्तावित है इसलिये काया्रलय में पिछले नगर निगम चुनाव के सभी आकड़ों को निकालकर उनका बारीकी से अध्ययन करके होली के बाद जोरदार तैयारी प्रारम्भ करने को कहा।
Read More »चार दिन पूर्व अपहृत को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से किया बरामद
बहनोई व उसके चाचा पर लगाया अपरहण करने का आरोप
पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी, पूर्व में अभियोग दर्ज है युवक पर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दो चार दिन पूर्व सुहाग नगर से अपहरण किया गया युवक आज पुलिस ने टूण्डला पुलिस की सहायता से रेलवे ट्रैक से बरामद कर लिया। युवक ने अपने बहनोई व उसके चाचा पर अपहरण करने की बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की माने तो उक्त युवक का विवाद उसके बहनोई पुलिसकर्मी से चल रहा है।
अपनी जान व माल की सुरक्षा के लिए चलाई गोली…
हाईवे पर कार से चली गोली से मचा हड़कम्प
मौके पर गुजर रहे थाना रसूलपुर प्रभारी ने कार सवारों को मौके पर ही दबोचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के समीप अचानक कार से हुई फायरिंग से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। मौके से गुजर रहे रसूलपुर प्रभारी ने कार चालक को बैक के समीप पहुंच कर दबोच लिया। जिसको उत्तर पुलिस के हवाले करते हुए मौके से निकले। पुलिस फायरिंग करने वालों से जांच पड़ताल कर रही है। थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के समीप हाईवे पर अचानक दिन दहाड़े गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर हड़कम्प मच गया। किसी ने वहां से गुजर रहे थाना रसूलपुर प्रभारी डा0 विनोद पाल सिंह पायल ने अपने साथियों सहित कार का पीछा कर भारतीय स्टैट बैक पर पकड लिया। पुलिस के पूछने पर कार सवार गार्ड ने आपनी सुरक्षा के लिए फायरिंग करने की बात को भी स्वीकार किया। गार्ड खैरगढ़ क्षेत्र के हमीपुरा निवासी राकेश दीप पुत्र रनवीर सिंह के पुलिस को बताया कि वह रेडिएट कम्पनी में कार्य करता है।