Saturday, November 9, 2024
Breaking News

सामूहिक विवाह समारोह 31 को तैयारिया पूर्ण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति द्वारा 14 वें सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रामलीला मैदान मे किया गया है। जिसमे 31 जोडे परिणय सूत्र मंे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी सयोंजक रामगोपाल राठौर ने दी है। लवकुश कल्याण समिति के तत्वावधान मेे सर्व समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 31 अक्टूबर को साय 6 बजे से कोटला रोड स्थित रामप्रकाश कुशवाह आदर्श विद्यालय मे किया गया है। जिसमे 51 जोडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है। दोनो समारोह मे समितियो द्वारा वर-वधू के जोडो को उपहार स्वरूप सामान भेट किये जायेंगे। यह जानकारी सयोजक ओमनारायण कुशवाह ने दी हैं।

Read More »

स्वास्थ शिविर में 150 रोगियों का हुआ परीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माइनायरिटी हयूमन वैलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मदरसा हबीबीया कश्मीरी गेट पर किया गया। जिसका उदघाटन अतिथि खालिद नसीर ने फीता काटकर किया। जिसमे दन्त रोग विशेषज्ञ डा. आयुष गुप्ता, डा. मुजाहिद, डा अनीस ने रोगियो को स्वास्थ्थ्य परीक्षण किया और उन्हे दवा का वितरण किया गया। शिविर मे 150 लोगो को निःशुल्क परीक्षण किया। इस अवसर पर माजिद नसीर, हाजी रहीस, नूरुल इस्लाम, अरशद खान रजवी सुहेल अब्बास, शमीम, शाहिद, असलम, विशाल शर्मा, नाजिम खान, फेज, रिहान खान आदि मौजूद रहे।

Read More »

सोडहम महामंण्डल का धार्मिक सम्मेलन 15 से 22 दिसम्बर तक

देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारेंगे विद्वान संतजन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सोडहम महामण्डल द्वारा 39वां वार्षिक धार्मिक आयोजन आगामी 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक सम्पन्न होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रांे से संत विद्वान लोग आमंत्रित किये गये है जो एक सप्ताह तक नगर में धार्मिक प्रवचनों से धर्मप्रेमियों को लाभान्वित करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय सोडहम महामण्डल की सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य संयोजक चन्द्रप्रकाश शर्मा, सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस बार वार्षिक धार्मिक सम्मेलन 15 से 22 दिसम्बर तक नगर के रामलीला मैदान में सम्पन्न होगा।

Read More »

निकाय चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं से मांगे आवेदन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में युवाओं को तरजीह देगी। इस संबंध में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गए है। चुने गए प्रत्याशियों की सूची प्रदेश अध्यक्ष की स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। पश्चिमी उ.प्र. युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व आगरा मंडल प्रभारी उमर फारूक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निकास चुनाव में कांग्रेस युवा वर्ग को तरजीह देगी। फिरोजाबाद के निकाय चुनाव में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए अधिकाधिक युवाओं से आवेदन मांगे जा रहे है। फाइनल सूची प्रदेश अध्यक्ष युवक कांग्रेस द्वारा जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक युवा जल्द से जल्द अपने आवेदन पार्टी कार्यालय पर जमा कराएं।

Read More »

नामांकन पत्र भरने के लिए तहसील परिसर में प्रत्याशियों में भीड़ जुटी रही

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत चुनाव का विगुल बजने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई। इसके बाद से ही प्रत्याशी मैदान में कूद पड़े। नामांकन पत्र भरने के लिए तहसील परिसर में प्रत्याशियों और उनके सहयोगियों की भीड़ जुटी रही। आज इतवार को तहसील परिसर में नामांकन पत्र बिक्री के दौरान प्रशासन द्वारा चाक चैबंद प्रबंध किए गये। नामांकन खरीदार प्रत्याशी के साथ किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। सीओ सुमन कन्नौजिया एसएचओ प्रदीप कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर मुस्तैद दिखाई दिए। एसडीएम अंजुम बी ने बताया कि नामांकन खरीदने से लेकर दाखिल होने तक किसी भी प्रकार की होने वाली गडबडी से निबटने के लिए पूरे इंतजाम किए गये है। पुलिस फोर्स के साथ मतदान के दिन पीएसी भी बुलाई जाएगी। जिससे मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके। इस दौरान दस नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें वार्ड नं 3 से विनोद कुमार, वार्ड नं 8 से मिथलेश देवी, वार्ड नं 9 से आशा शर्मा, वार्ड नं 10 से रितु कुमारी, विनीता देवी, वार्ड नं 11 से श्याम सुंदर, संदीप कुमार, सुधा रानी, राजेन्द्र कुमार वार्ड नं 12 से प्रमोद अग्रवाल ने अपने नामांकन पत्र खरीदे।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह मंगलवार को

हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित जैन पेट्रोल पंप के निकट श्री राम गार्डन में श्री कुशवाहा समाज सेवा समिति के बैनरतले सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य, समाज के वर वधू को वैवाहिक वंधन से जोड़ा जाएगा। आज इतवार को यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुश्वाहा ने बताया कि समारोह दोपहर ग्यारह बजे से शुरू होगा। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले दंपत्ति को यथा संभव दहेज के साथ आर्शीवाद दिया जाएगा।

Read More »

न्यू लक्ष्मी टाॅकीज के स्वामी ने जिला प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

रिश्वत की मांग पूरी न करने पर टाॅकीज को चालू नहीं होने दिया जा रहा: पूपेन्द्र सिंह
जिला प्रशासन टाॅकीज की भूमि का सत्यापन कराकर करे आवश्यक कार्यवाही
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय न्यू लक्ष्मी टाॅकीज के स्वामी पूपेन्द्र सिंह का कहना है कि वह जिला प्रशासन के उत्पीड़न से परेशान होकर अपने टाॅकीज तथा आस-पास की जमीन को बेचने को तैयार हैं और उन्होंने जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित आला अफसरों से मांग की है कि वह लक्ष्मी टाॅकीज का मुआयना कराकर उसकी सम्पत्ति का आकलन कराकर जमीन को बेचने की अनुमति दें। इसके अलावा सरदार पूपेन्द्र सिंह ने यह भी कहा है कि लाखों रूपये राजस्व का जमा करने के बावजूद भी उनका टाॅकीज चालू नहीं करावाया जा रहा।

Read More »

बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराना ही पहली प्राथमिकता: सुनील कुमार

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था पर भी होगा विशेष ध्यान
नकल विहीन ही करायी जायेंगी यू0पी0 बोर्ड परीक्षाएंः डी0आई0ओ0एस0
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुनील कुमार का कहना है कि जनपद के समस्त विद्यालयों में बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी और वित्त पोषित (एडेड) स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा जो भी एडेड (वित्त पोषित) विद्यालय कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के पढ़ने वाले बच्चों से किसी भी नाम पर व्यवस्था या सुविधा शुल्क की एवज में एक रूपया भी वसूलते हैं तो यह अवैधानिक है।

Read More »

जनपद व प्रदेश में जूडो कराटे का विकास के असीम संभावनायें बताया सीनियर सिटीजनों ने

जूडो कराटे विधा के विकास व जनपद में पहचान दिलाने के लिए राज्यस्तरीय जूडो कराटे टूनाॅमेन्ट का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किये जाने पर हुई चर्चा
कई जिलों से आये जूडो कराटे एडमिन व प्रभारियों ने बताया कि राज्यस्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को विकसित करने के साथ ही जूडो कराटे विधा की ओर रूझान बढ़ाना तथा विकसित करना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूडो कराटे टाउन एरिया मार्केट बाढापुर द्वारा संस्था के प्रांगढ में राज्य स्तरीय य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किया जायेगा ताकि जनपद को जूडो कराटे विधा में एक अलग पहचान मिले। राज्यस्तरीय बेल्ट टेस्ट के छात्र-छात्राओ द्वारा जूडो कराटे का आकर्षक प्रदर्शन तो किया जायेगा साथ ही कई राज्यों के जूडो कराटे खिलाडी बुलाये जायेंगे जिसमें दिल्ली हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चण्डीगढ़, आजमगढ़, चेन्नई, बनारस आदि सहित कई राज्यों के जूडे कराटे प्रशिक्षण केन्द्रों से सम्पर्क किया जा रहा है। आत्मरक्षा के नए-नए हैरत अंगेज करतब का भी प्रदर्शन होगा।

Read More »

सीएम ने 04 थानाध्यक्षों तथा 02 खान निरीक्षकों को निलम्बित करने के आदेश दिए

गोण्डा/मऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अवैध खनन पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं करने, अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर 04 थानाध्यक्षों तथा 02 खान निरीक्षकों को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जनपद गोण्डा एवं मऊ के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी देने के साथ ही 03 उप जिलाधिकारियों और 03 क्षेत्राधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी जितेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह एवं जनपद मऊ के जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित कुमार सिंह को अवैध खनन पर

Read More »