Saturday, November 9, 2024
Breaking News

बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा शिक्षकों व अभिभावकों का मन

⇒जनपद में धूम-धाम से मनाया गया आजादी का जश्न, बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय उसरी रसूलाबाद में मंगलवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद आजादी के जश्न में डूबे स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। 15 अगस्त के अवसर पर बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसमें सबसे पहले छोटे बच्चों ने मां तुझे सलाम गाने पर परफॉर्म कर वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद ए वतन आबाद रहे तू, जय हो… और वंदे मातरम जैसे कई देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने डांस किया। बच्चों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचन में मौजूद सभी लोगों को उत्साहित कर दिया। मौजूद अभिभावकों ने भी तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

Read More »

अंग्रेजी माध्यम के 15 हजार परिषदीय स्कूलों में अब हिंदी में होगी पढ़ाई

कानपुर देहात। प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम के 15 हजार परिषदीय स्कूलों में अब हिंदी में पढ़ाई कराई जाएगी। विद्यार्थियों को अब सभी विषयों को अंग्रेजी में नहीं पढ़ाया जाएगा। अब वह सिर्फ अंग्रेजी एक विषय के रूप में ही पढ़ेंगे। कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर खोले गए ये विद्यालय अपने उद्देश्यों को सही ढंग से पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरा कारण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा पर जोर देना है। निजी स्कूलों के तर्ज पर शासन ने वर्ष 2018 में परिषदीय स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कराने के लिए आदेशित किया था। जिले में हर ब्लॉक से पांच-पांच परिषदीय विद्यालयों का इंग्लिश मीडियम के लिए चयन किया गया इसके बाद द्वितीय चरण में पुनरू पांच-पांच विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित किया गया। इसके उपरांत प्रत्येक विकासखंड में पांच-पांच जूनियर विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित किया गया। लेकिन अब इन विद्यालयों में अंग्रेजी सिर्फ विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी जबकि मातृभाषा में संपूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

Read More »

कामचलाऊ सपोर्टिव सुपरविजन के चलते डीजीएसई की निगाह में चढ़े एआरपी एसआरजी और डायट मेंटर, स्पष्टीकरण तलब

कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए सपोर्टिव सुपरविजन की व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत एआरपी, एसआरजी व डायट मेंटर को स्कूलों में कम से कम दो घंटे का समय दिया जाना निर्धारित है। इस दौरान स्कूल में मॉडल टीचिंग करने के साथ ही निपुण भारत मिशन से जुड़ी जानकारियों को साझा करना होता है। पढ़ने व पढ़ाने में सहायक विभिन्न एप के बारे में शिक्षकों को जानकारी देनी होती है। स्कूल में रूकने के दौरान उनकी लोकेशन पोर्टल पर दर्ज होती है। पोर्टल पर जुलाई माह की समीक्षा करते हुए राज्य परियोजना कार्यालय ने दो घंटे से कम का समय देने वाले एआरपी, एसआरजी व डायट मेंटर्स से स्पष्टीकरण मांगा है।

Read More »

77वां स्वतंत्रता दिवस कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्ण गरिमामय एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

रायबरेली। आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के समापन की श्रृंखला में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में पूर्ण गरिमामय, हर्षाेल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ। स्वतंत्रता दिवस तथा ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ के अंतर्गत वीरों का वंदन अभियान के तहत मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

Read More »

सम्मान समारोह कार्यक्रम: अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय और सम्मान दिलाना हमारा दायित्व – डॉ० मनोज पाण्डेय

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के कैथवल ग्राम सभा के जनसेवक एवं युवा समाजसेवी अनुज उपाध्याय ने बताया कि ग्राम प्रधान फूलचंद्र मौर्या की अध्यक्षता में आयोजक सेवक संघ परिवार की तरफ से कैथवल गांव की पंचायत भवन में आज १६ अगस्त को क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने शिरकत किया। यह आयोजन एक सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया। विधायक ने रानी अवंतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देश के आजादी की ७७ वीं वर्षगांठ पर पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ० मनोज कुमार पाण्डेय ने आज कैथवल ग्राम सभा के पंचायत भवन में जनता से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना। सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम विधायक ने क्षेत्र के पत्रकारों के अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

Read More »

ईको पार्क मे शहीद स्मारक का लोकार्पण कर दी श्रद्धाजंलि

कानपुर देहात। स्वाधीनता के 77 वर्ष पूर्ण होने पर स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद कानपुर देहात के वीर अमर बलदानियों की स्मृति में माती मुख्यालय स्थित इको पार्क में शहीद स्मारक का लोकार्पण, राकेश सचान कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० सरकार के द्वारा किया गया एवं शहीदों को पुष्पचक्र के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। तदोपरान्त मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों की स्मृति में पुखरायां तहसील के शहीद उदय नारायण कुशवाहा के स्वजनों द्वारा कलश में भरकर लायी गयी उनके पैतृक आवास की मिट्टी के साथ, राकेश सचान कैबिनेट मंत्री ने नेहा जैन, जिलाधिकारी, कानपुर देहात, लक्ष्मी एन०, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात एवं ए० के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात की उपस्थिति में हरिशंकरी के पौधों का रोपण पूर्ण विधि विधान एवं हर्षाेल्लास के साथ किया तथा इको पार्क से आडिटोरिम हाल तक तिरंगा पदयात्रा के आयोजन के पश्चात् ध्वजारोहण किया गया।

Read More »

केन्द्रीय विद्यालय माती में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

कानपुर देहात। केन्द्रीय विद्यालय माती में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य ए.एच.अंसारी ने विद्यालय में झंडारोहण किया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य ए. एच. अंसारी व विशिष्ट अथिति के तौर पर शबाना परवीन व कविता राय कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड की धुन पर कदमताल कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाकर व भाषण देकर सभी को जोश से भर दिया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में शास्त्रीय नृत्य का समागम, मनमोहक समूह नृत्यों की झलक बच्चों ने बिखेरी।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की हुई मौत

फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के छातुवापुर गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शिवपुर मजरे कांधी गांव निवासी स्व. मेढ़ा लाल का 52 वर्षीय पुत्र उमेश पटेल कल शाम को घर से खेतों में दवा डालने के लिए लेने कोराई आया था। वापस घर जाते समय वह देर रात छातुवापुर गाँव के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

Read More »

मानसिक तनाव के चलते बैटरी रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव में घर के अंदर एक बैटरी रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला बाक्सपुर गाँव निवासी राजेन्द्र प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र सुधीर ने आज दिन में दोपहर को घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read More »

सन्दिग्ध अवस्था मे युवक का स्कूल ग्राउंड में मिला शव

फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एक युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राधनगर थाना क्षेत्र के मवईया गाँव निवासी प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव का 22 वर्षीय पुत्र शुभम श्रीवास्तव का सन्दिग्ध अवस्था मे कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम इण्टर कालेज के ग्राउंड में शव पड़ा था, जबकि उसकी मोपेड कलेज के बाहर खड़ी मिली है।

Read More »