Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईको पार्क मे शहीद स्मारक का लोकार्पण कर दी श्रद्धाजंलि

ईको पार्क मे शहीद स्मारक का लोकार्पण कर दी श्रद्धाजंलि

कानपुर देहात। स्वाधीनता के 77 वर्ष पूर्ण होने पर स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद कानपुर देहात के वीर अमर बलदानियों की स्मृति में माती मुख्यालय स्थित इको पार्क में शहीद स्मारक का लोकार्पण, राकेश सचान कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० सरकार के द्वारा किया गया एवं शहीदों को पुष्पचक्र के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। तदोपरान्त मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों की स्मृति में पुखरायां तहसील के शहीद उदय नारायण कुशवाहा के स्वजनों द्वारा कलश में भरकर लायी गयी उनके पैतृक आवास की मिट्टी के साथ, राकेश सचान कैबिनेट मंत्री ने नेहा जैन, जिलाधिकारी, कानपुर देहात, लक्ष्मी एन०, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात एवं ए० के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात की उपस्थिति में हरिशंकरी के पौधों का रोपण पूर्ण विधि विधान एवं हर्षाेल्लास के साथ किया तथा इको पार्क से आडिटोरिम हाल तक तिरंगा पदयात्रा के आयोजन के पश्चात् ध्वजारोहण किया गया। उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात नेहा जैन, जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा पारिजात का पौधा एवं ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा महोगनी प्रजाति का पौधा इको पार्क में रोपित किया गया जबकि लक्ष्मी एन० मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के कार्यालय परिसर में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अशोक के पौधों का रोपण किया गया। नेहा जैन, जिलाधिकारी, कानपुर देहात एवं ए० के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा महिला चिकित्सालय में 15 अगस्त को जन्मे 18 नवजात शिशुओं के माता-पिता को सागौन का पौधा उपहारस्वरूप भेंट किया गया एवं अपील की गई कि उक्त पौधे का रोपण शिशुओं के जन्मदिवस 15 अगस्त 2023 को अवश्य करें और प्रत्येक वर्ष अपने संतान के जन्म दिवस पौधरोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करें। 35 करोड़ वृक्षारोपण जनांदोलन 2023 के क्रम में जनपद कानपुर देहात में 15 अगस्त हेतु शासन द्वारा निर्धारित 865529 पौध रोपण लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग सहित 42 विभागों द्वारा प्रतिभाग करते हुए कुल 870328 पौधों का रोपण विभिन्न चयनित स्थलों पर सफलतापूर्वक पूर्ण कर लक्ष्य प्राप्त किया गया। ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा उक्त जनांदोलन को सफल बनाने हेतु प्रतिभाग करने वाले विभागों के नोडल अधिकारियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं रोपित किये गए पौधों के संरक्षण और समुचित रखरखाव की अपील की गई।