लखनऊ/रायबरेली। खाने-पीने के शौकीन लोगों को महंगे रेस्टोरेंट में कुछ भी खाते समय इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि वहां भी उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। यह बात हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि बीते दिन की शाम को कुछ ऐसा ही खिलवाड़ लखनऊ शहर में खुले नैवेद्यम रेस्टोरेंट पहुंचे ग्राहक के साथ किया गया। हालांकि यह कोई जानबूझकर नहीं करता है, लेकिन फिर भी ग्राहक ऐसे रेस्टोरेंट में केवल वहां की साफ सफाई और वस्तुओं में शुद्धता को देखकर ही जाना पसंद करते हैं। ताजा मामला लखनऊ से रायबरेली रोड पर(निकट एसजीपीजीआई) स्थित नैवेद्यम रेस्टोरेंट का है वहां की चकाचौंध और आकर्षक सजावटों को देखकर ग्राहक को लगा कि उन्हें यहां पर जो कुछ भी खाने के लिए मिलेगा उसकी शुद्धता ,गुणवत्ता और साफ सफाई अन्य जगह से बेहतर होगी और तो और यहां के खाने में उनके सेहत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ । बता दें कि एक
Read More »ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ विचार विमर्श
सिकंदराराऊ।अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शीलेंद्र पुंडीर, सत्य प्रकाश यादव, ओंकार सिंह, ढाल सिंह, मनवीर शर्मा , शिव सिंह, रूम सिंह, मनपाल सिंह , अमित पुंडीर, भरत सिंह, सोनू , राजपाल सिंह , अनु कुमार , राजेश कुमार, सीपी सिंह, रिकेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »उप जिलाधिकारी ने बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सकों के यहां की छापेमारी
सिकंदराराऊ। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने सोमवार को एक बार फिर नगर में नर्सिंग होम एवं क्लिनिकों पर छापेमारी की । इस दौरान एक चिकित्सक के चेंबर को सील कर दिया गया। छापामार कार्रवाई के विरोध में नगर के बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सक एकत्रित हो गए और उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए नियम विरुद्ध बताया है।
Read More »प्रशासन की छापामार कार्रवाई के विरोध में बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सिकंदराराऊ।उपजिलाधिकारी द्वारा सिकंदराराऊ में बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों के क्लीनिक व नर्सिंग होम पर छापामार कार्यवाही के विरोध में नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त बीएएमएस एवं बीयूएमएस चिकित्सकों में भारी नाराजगी है। उन्होंने बैठक करके अपने क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद कर अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।चिकित्सक नेता एवं भारतीय चिकित्सा परिषद उ प्र के सदस्य डॉ जाहिद हुसैन ने कहा किसी भी चिकित्सक का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिकित्सकों को लगातार अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। जबकि सभी चिकित्सक अपनी पैथी में तथा शासनादेश 2015 के अनुसार ही चिकित्सा कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों का तानाशाही रवैया अब सहन नहीं किया जाएगा। जब तक नियम विरुद्ध तरीके से क्लीनिक और नर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाही नहीं रुकेगी तब तक क्लीनिक और नर्सिंग होम अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।
कार्यवाही के विरोध में शिफा क्लीनिक, ललित नर्सिंग होम, लिब्रा क्लीनिक, बंदना क्लीनिक, भावना क्लीनिक, स्वामी क्लीनिक, विजय गुप्ता क्लीनिक, डॉ फौजी क्लीनिक, पवन क्लीनिक, खान क्लीनिक पुरदिलनगर आदि बंद रहे।
Read More »
व्यापारियों की दबंगई कर रहे सड़क पर बालू-चंबल भंडारण, कार्रवाई शून्य
हाथरस। जिले में व्यापारियों द्वारा बेखौफ होकर बालू, मोरंग, चंबल गिट्टी का भंडारण मनचाह मार्ग पर किया जा रहा है। शहर में इसकी अनेकों दुकानें, गोदाम चल रहे हैं। सड़कों पर हो रहे इस अवैध कारोबार को जिम्मेदार अधिकारी अनदेखा करते हुए निकल जाते हैं।
सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर 25 हजार रुपये तक के जुर्माने का है प्रावधान
मार्ग पर व्यापारियों द्वारा बालू चंबल मोहर्रम गिट्टी आदि डालकर अवैध अतिक्रमण हो रहा है। इस पर 25 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन आज तक पूरे जिले में एक भी अवैध कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Read More »गोकना घाट से गंगा जल भरकर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए निकले कांवरिया
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं और कांवरियों ने गंगा स्नान किया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने जलहरियो में जल भरकर जलाभिषेक हेतु अपने अपने गांव के मंदिरों, बूढ़ेबाबा मंदिर मिर्जापुर एहारी,गौरी शंकर बाबा मंदिर बड़ागांव , बाबा घुईसरनाथ धाम आदि के लिए रवाना हुए । मां गंगा गोकर्ण सेवा समिति की ओर से पर्यावरण एवं जल संरक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। गंगा जी में साबुन शैंपू ना लगाने, गहरे जल में स्नान न करने, अपने अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील भी की गई। उक्त अवसर पर राजेश कुमार उप जिलाधिकारी ऊंचाहार ,अजय गुप्ता तहसीलदार ऊंचाहार, रामप्रकाश त्रिपाठी कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल हनुमंत प्रसाद सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।
Read More »नवदंपति शगुन किट अपनाएँ – परिवार को खुशहाल बनाएं
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।शादी के मौके पर मिलने वाले तमाम तोहफों में से एक है, उसी दौरान मिलने वाला एक विशेष तोहफा नवदंपति के पूरे जीवन को खुशहाल बना सकता है। बस जरूरत है उसकी खासियत को समझते हुए सही मायने में जीवन में अपनाने की । यह जानकारी देते हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आर.के.चौधरी बताते है कि इस किट में कई जरूरी सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों को भी शामिल किया गया है। परिवार नियोजन के इन अस्थायी साधनों को अपनाकर पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझने और आर्थिक रूप से मजबूती लाने का पर्याप्त समय मिल सकता है। इस तरह यह किट महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही परिवार के हर सदस्य की खुशहाली का जरिया भी बन सकता है।
Read More »गोष्ठी का आयोजन कर चौ0 हरमोहन सिंह यादव को दी श्रद्धान्जलि
कानपुरः अवनीश सिंह। शौर्य चक्र से विभूषित, पूर्व सांसद, जीवन पर्यन्त समाजवादी विचार धारा को मानने वाले स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन मेहरबान सिंह का पुरवा में किया गया।
श्रद्धान्जलि के मौके पर आयोजित गोष्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया। इस मौके पर चौधरी हरमोहन सिंह एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना एवं गाजीपुर के लोकगीत कलाकार नरसिंह यादव द्वारा प्रधानमंत्री के प्रति स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक व चौधरी हरमोहन सिंह यादव जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चौधरी मोहित यादव के द्वारा स्वागत भाषण किया गया।
प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात पूर्व सभापति विधान परिषद उप्र एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा, चौधरी सुखराम सिंह यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रत्येक भारतीय अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर फहराए तिरंगा झण्डा
Kanpur Dehat: सर्वे कमिश्नर वक्फ, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के अन्तर्गत आने वाली समस्त संस्थानों और कर्मचारियों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ डा0 प्रियंका अवस्थी ने सूचित किया है कि स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामय रूप से दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा कार्यक्रम” अनुमोदित किया गया है। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुये स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के साथ ही प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है।
Read More »राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक में बनी रणनीति, जल्द ही पत्रकार सुरक्षा लागू करने पर होगी राष्ट्रपति से वार्ता
– संगठन की प्रयागराज मण्डल में मण्डल स्तरीय बैठक में जुटे कई पत्रकार
– बैठक में संगठन विस्तार के चलते 3 नए पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
– बैठक में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव नवनीत रावत व कार्यक्रम के अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह रहे उपस्थित
– वेब मीडिया का कोई भी पत्रकार नहीं है फ़र्जी, फ़र्जी बताने वाले को है खुली चुनौती: शीबू खान
प्रयागराज: शीर्ष पत्रकार संगठनों में से एक राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मण्डल स्तरीय बैठक का आयोजन प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली के आवास असरावे कलां में आहुति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह की अगुवाई में की गई व संचालन प्रदेश सचिव नवनीत रावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली ने किया।