Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विहिप बजरंग दल के संगठन का विस्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के संगठन का विस्तार प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में मुरसान में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में नवीन दायित्वों की घोषणा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एड. की संस्तुति पर जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा की गई। कीर्ति चौधरी नगर संयोजक, प्रदीप सिंह व अनिल कुमार सहसंयोजक, लोकेश कुमार सुरक्षा प्रमुख, शिवम चौधरी, हरेन्द्र सिंह, बबलू, गोपाल सिंह व वीरेन्द्र सिंह सहसुरक्षा प्रमुख, शिवा गौरक्षा प्रमुख, गजेन्द्र कुमार वलोपसना प्रमुख को बजरंग दल के दायित्व सौंपे गये व सेवा का संकल्प दिलाया गया।
दायित्ववानों को बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र व प्रदीप शर्मा द्वारा अंगवस्त्र पहिना कर सम्मानित किया। नगराध्यक्ष रामप्रकाश प्रधान एड. व नगर मंत्री प्रेमवीर सिंह एड. ने सभी को मिष्ठान वितरण किया। बैठक का संचालन कैलाश कूलवाल ने किया। बैठक में अंकित चौधरी, राजकुमार, टिंकू, मनीष, अजय भारद्वाज, योगेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, देशराज सिंह, सोनू, सौरभ पोनिया, दीपक सिंह, राजू बघेल, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More »

योग दिवस की समीक्षाःस्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पतंजलि योग समिति की बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में ठा. लक्ष्मीनारायण मंदिर पर राज्य प्रभारी विपिन आर्य के निर्देशन में हुई। जिसमें योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा मंदिर प्रबंधक आई. पी. शर्मा का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। जिला प्रभारी रिषी कुमार ने 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा दिवस तथा 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाने का आव्हान किया।
जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय व युवा जिला प्रभारी विक्रमसिंह ने राज्य प्रभारी विपिन आर्य का दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। जिला प्रभारी त्रिलोकचन्द्र भारद्वाज व सिकन्द्राराऊ तहसील प्रभारी सेक्रेटरी सिंह यादव को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा व संचालन विधि प्रकोष्ठ प्रभारी त्रिलोकचन्द शर्मा ने किया। बैठक में अनिल कूलवाल, भरत माहेश्वरी, विशन स्वरूप, कृष्णवीर सिंह, प्रमोद कुमार, कुलदीप शर्मा, हरीबाबू राना, पी. एस. रावत, हरीबाबू गोस्वामी, राजेश योगी, श्रीमती ललिता सिंघल, खुशबू, ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Read More »

2019 की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता-डा. अनिल 4 को देंगे ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल की एक बैठक आज जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी के आवास कुसम वाटिका सत्संगी मार्ग पर सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डा. अनिल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उ.प्र. ने राष्ट्रीय लोकदल के सभी पदाधिकारियों संगठन में जुट जाने की अपील की तथा आने वाली 4 जुलाई को जिला मुख्यालय पर सुबह 10 बजे ज्ञापन दिया जायेगा तथा किसान, मजदूरों की लडाई राष्ट्रीय लोकदल लडेगा। बिजली की समस्याओं को उच्च स्तर पर पहुंचाया जायेगा।

Read More »

पुलिस पिटाई से विप्र की मौत पर भारी आक्रोश

ब्राह्मण एकता परिषद ने की रिपोर्ट दर्ज करने व 50 लाख मदद व नौकरी की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद भदोही की कोतवाली गोपीगंज में पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के आरोप लगाते हुए ब्राह्मण एकता परिषद ने आज राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी कोतवाली प्रभारी व उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने व मृतक के परिवार को 50 लाख आर्थिक मुआवजा व एक सरकारी नौकरी की मांग की है।

Read More »

हाथरस पुलिस ने चाकू सहित 3 दबोचे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 3 युवकों को अवैध रूप से चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश सिरोही ने बताया सोनू पुत्र उमेश व टिंकू पुत्र अमीलाल निवासीगण गांव रूहेरी तथा नफीस पुत्र मजीद निवासी गांव किन्दौली को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया है।

Read More »

पहली ही बारिश में भरा पानीः विरोध प्रदर्शन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज तडके सुबह हुई पहली झमाझम बारिश ने जहां नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल दी वहीं कोतवाली सिटी सहित तमाम स्थानों पर पानी भर गया तथा कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया और आक्रोशित लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जलकर विरोध प्रदर्शन किया।

Read More »

किसानों से वसूली पर बिफरे भाजपाईः हंगामा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सत्ता किसी की भी हो क्या भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा? और आज ट्रांसफार्मर देने के नाम पर एक किसान से अवैध वसूली किये जाने से आक्रोशित भाजपाईयों ने ओढपुरा बिजलीघर पर जमकर हंगामा काटा और स्टोर इंचार्ज को खरी खोटी सुनाई तथा विद्युत एसई से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
ओढपुरा बिजलीघर पर विद्युत स्टोर इंचार्ज से नोंकझोंक करते भाजपाईयों का आरोप था कि किसानों से ट्यूबैल लाइन व ट्रांसफार्मर के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तथा बिना पैसा दिये किसानों को परेशान किया जा रहा है और काफी समय तक घुमाया जाता है। भाजपा नेता अनुज चैधरी ने बताया कि उनके गांव के ही उनके एक भाई से कल ट्रांसफार्मर के नाम पर 13 हजार रूपये वसूल लिये गये और पैसा देने पर बिना नम्बर के ही सामान मिल जाता है और पैसा नहीं देने पर चक्कर काटने पडते हैं।
बताया जाता है भाजपाईयों के हंगामे के चलते स्टोर इंचार्ज अपने कार्यालय से गायब हो गये तो भाजपाई उन्हें फिर ढूंढकर ले आये और जमकर खरी खोटी सुनाई। भाजपा नेता अनुज चौधरी, चौ. रामकुमार वर्मा, अंशुल सेंगर आदि लोग विद्युत एसई से मिले और स्टोर इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिस पर विद्युत एसई ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अनुज चैधरी का कहना है कि वह उक्त प्रकरण की शिकायत ऊर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री से भी करेंगे।

Read More »

इंतजार खत्म कल से एक घंटे में कानपुर से पहुंचेंगे दिल्ली, सीएम योगी करेंगे शुभारम्भ

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर दिल्ली हवाई यातायात 3 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रही है जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समस्त कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चकेरी एयरपोर्ट पर तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर समस्त व्यवस्था को पूर्ण कराने के निर्देश एडीजी अविनाश चन्द ने दिये। उन्होंने कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है वे अपने साथी का आई कार्ड अवश्य देख ले। उन्होंने कहा कि बड़ी बिल्डिंगों में पुलिस कर्मी तैनात किये जायें। यातायात व्यवस्था दुरुत रहे इनके लिए चौराहों पर लगे यातायात सिपाही मुस्तैद रहे। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा रहे।
जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्था समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानपुर वासियों के लिए कानपुर दिल्ली हवाई यातायात सेवा बहुत ही उपयोगी साबित होगी, क्योंकि अमौसी एयरपोर्ट जाने में जितना समय लगेगा उतने समय मे कानपुरवासी दिल्ली पहुंच जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे कानपुर के उद्योग को पंख लग जायेंगे यहां का उद्योग दिन दूनी तरक्की करेगा।
इस अवसर पर आई0जी0 आलोक सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एस0 पी0 पूर्वी अनुराग आर्या समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

जल निगम से सेवा रिक्त हुए टी एन श्रीवास्तव

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर जल निगम की यूनिट रावतपुर से आज एक चर्चित नाम टी एन श्रीवास्तव अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायर हुए जिसको लेकर जल निगम के इंजीनियरों ने एक कार्यक्रम कर उनका सेवा रिक्त डे मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट मैनेजर एन पी शर्मा नेकी व संचालन कार्यवाहक अकाउंटेंट दानिश खान ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों ने टी एन श्रीवास्तव द्वारा जल निगम को दी गई सेवाओं को सराहा और कहा कि टी एन श्रीवास्तव ऐसा चर्चित नाम है कि जल निगम के लोग उसे जल्द ही भुला ना पाएंगे क्योंकि श्रीवास्तव जी ने हमेशा अपने कार्य के प्रति चर्चा में रहे उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में निष्ठा व इमानदारी से अपना काम किया है। जिससे उनके प्रति लोगों में उनके लिए सम्मान रहा साथ ही उनके जूनियरों व सहयोगियो को काफी कुछ सीखने को मिला कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने अपने सीनियर अकाउंटेंट टी एन श्रीवास्तव को माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही उन्हें राम चरित्र मानस देकर विदा किया किया सीनियर एस आर ई टीकाराम कटारिया ने बुके व शाल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर अविनाश इंजीनियर विकास गिरी इंजीनियर गोपाल मिश्रा, इंजीनियर मिथिलेश, एस एस शुक्ला, विवेक वाजपेई, वैभव तिवारी, विवेक तिवारी, उमाकांत शर्मा, यादव, विकास आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी उत्तर प्रदेश ने कार्यकारिणी टीम की घोषणा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लोकसभा चुनाव को लेकर अब नई नई पार्टियां मैदान में उतरने के लिए तैयारी शुरू कर दी है एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है वहीं कुछ पार्टियां जो अभी हाल ही में नई पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव में लड़ने का मन बना रही हैं जिसको लेकर राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने 11 प्रादेशिक व 10 जिला अध्यक्षों कमेटी की कार्यकारिणी टीम की घोषणा करते हुए एक प्रेसवार्ता की गई।
पार्टी के सदस्य दीपक सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी राष्ट्रीय सर्व समाज पार्टी 80 सीटो पर प्रदेश में अपना केंडिडेट उतारेगी हमारी पार्टी का मकसद है कि जाति पात व भेदभाव की राजनीति न करना बल्कि सभी की समस्याओं को सुनना और उन्हें उनका हक दिलवाना इस नीति के साथ हम मैदान में उतरेंगे। आरक्षण आर्थिक स्थिति के आधार पर दिए जाने की बात कही है साथ ही आम जनमानस को भ्रस्टाचार रहित सुशाशन अपनी पार्टी द्वारा दिये जाने की बात कही। शिक्षा स्तर पर कार्य करेंगे इसे बढ़ाएंगे। बेरोजगारी खत्म होनी चाहिए ऐसे कई मुद्दे है। पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि इस पार्टी में 10 जिलाध्यक्षो में कानपुर समेत कानपुर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार कमल, उन्नाव से दीपक सिंह परिहार,कानपुर देहात से रजनीश दीक्षित, कन्नौज से अतुल द्विवेदी, फरूखाबाद से विशाल मिश्रा, बरेली से राम कुमार वर्मा, लखनऊ से अभिलाष गौतम, आजमगढ़ से संजय यादव, गोरखपुर से मो मुस्तकीन, औरैया से विजय वर्मा को जिले में स्थान दिया गया है।

Read More »