जन सामना संवाददाताः हाथरस। श्री दाऊजी महाराज के 113 वां लक्खी मेला के पंडाल में 18 सितंबर 2024 को छात्र छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के लगभग 45 विद्यालयों के 970 छात्र छात्राओं का नाम रजिस्टर हो चुका है डीआईओएस द्वारा अभी विद्यालयों के नाम उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले वर्ष सम्मानित छात्र – छात्राओं की संख्या 1460 थी। इस वर्ष इन बच्चों की संख्या 1600 की हो सकती है। बच्चों के तीन वर्ग हैं। जनपद के 28 टॉपर्स को प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं दुपट्टा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ 90 प्रतिशत और 80 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को भी प्रतीक चिन्ह, सर्टिफिकेट, मेडल के साथ दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान दिया जाएगा ।
Read More »लापता किसान का शव यमुना घाट से बरामद
जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद। चार दिन से लापता 50 वर्षीय किसान का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र में यमुना घाट से बरामद हुआ है। शव मिलने के उपरांत परिजनों का कहना है कि लगातार हुई बारिश से फसल में नुकसान हुआ था। जिसके चलते उन्होंने यमुना में कूदकर आत्महत्या कर ली। तीन दिन पहले उनकी साइकिल गुदाऊ शाला पर रखी हुई मिली थी।
ढोलपुरा की ठार निवासी 50 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र उजागर सिंह 12 सितंबर की शाम से लापता थे। परिजनों ने उनकी सभी जगह तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। 13 सितंबर को उनकी साइकिल गुदाऊ शाला पर रखी हुई मिली थी। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस किसान की तलाश में जुटी थी। सोमवार को थाना नसीरपुर क्षेत्र के मुबारकपुर घाट के किनारे पशुओं को चरा रहे चरागाहों ने किनारे पड़े हुए एक शव की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की जानकारी दी।
पत्ती-पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल के नारों से गूंजी शहर की राहें
-ईद-उल-मिलादुन्नवी पर जूलूस निकालकर मुस्लिम भाइयों ने दिया मोहब्बत का पैगाम
-जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नौजवानों और बच्चों ने किया प्रतिभाग
जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। सोमवार को ईद.उल.मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे का पैगाम और राष्ट्र में अमन चौन की दुआ की।
बारावफात का पर्व हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वो हर व्यक्ति तक मोहब्बत का पैगाम पहुंचाना चाहते थे। मोहम्मद साहब ने पैगाम दिया है, कि मोहब्बत से जीना ही जिंदगी है। दूसरों के बुरे समय में मददगार बनने वाला अल्लाह का नेक बंदा होता है। वो अल्ला के करीब होता है। जो दूसरों की मदद करता है अल्लाह उस पर रहमत बरसाते हैं। सोमवार को सुहागनगरी में जश्ने ईद मीलादुन्नबी नबी का जुलूस हर्षाेल्लास के साथ निकाला गया। पहला जुलूस नैनी गिलास चौराहा से प्रारंभ हुआ। जो कि आकाशवाणी रोड, रामगढ़ रोड, कश्मीरी गेट, अब्बास नगर, हसमत नगर, 60 फुटा रोड नई आबादी होकर निकला। जुलूस में जुलूस ए मोहम्मदी के सदर हाफिज रफीउद्दीन कादरी, मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज अरशद रजवी, मौलाना इरफान, हाफिज अजीम, हाफिज जाबिर, हाफिज जीशान, हाफिज आदिल, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, गुलाम जिलानी, अनेकों उलेमा हजरत, नगर व देहात से आए हुए सभी जिम्मेदार हजरत मौजूद रहे।
दूसरा जुलूस शाही मस्जिद मोहल्ला कटरा पठानान से प्रारंभ हुआ। जुलूस का प्रारंभ करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
अरविंद केजरीवाल के उत्तराधिकारी को लेकर हलचल तेज
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की धोषणा के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर कयासों का दौर जारी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा अभी सीएम के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पर फैसला केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।
माना जाता है कि केजरीवाल अपने उत्तारधिकारी के तौर पर एक ऐसे नाम पर विचार कर रहे हैं जो विधायकों को स्वीकार्य हों बल्कि पार्टी लिए चुनौती न बने। जाहिर है आप नेतृत्व एक ऐसे प्रमुख नेता को चुनना चाहेगा जो प्रमुख मुद्दों पर पार्टी की स्थिति को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सके और पार्टी के नेताओं के बीच व्यापक स्वीकार्य हो। शीर्ष पद के लिए आप जिन कुछ नमों पर विचार रही है उनमें आतिशी, सुनीता केजरीवाल, गोपाल राय और कुलदीप कुमार शामिल हैं।
आज ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति की हुई बैठक में समझा जाता है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई। हालांकि आप पार्टी के नेता मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे तक कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। है। केजरीवाल के संभावित उत्तराधिकारियों के नाम की चर्चा तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती।
आतिशी मार्लेना: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में एक नाम सबसे आगे है। वह कालकाजी की विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का। अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से ही आतिशी अपने सरकारी दायित्व के साथ-साथ पार्टी के कामकाज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। सरकार के साथ पार्टी के कार्यक्रमों की वह प्रमुख चेहरा हैं। “आप” में उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो दिल्ली सरकार में पीडब्लूडी, शिक्षा, उच्च शिक्षा, योजना, बिजली और जल संसाधन जैसे 13 विभागों की मंत्री हैं। 2013 के चुनाम में आम आदमी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से संदेश भेजकर कहा था कि 15 अगस्त को उनकी गैरमौजूदगी में आतिशी ही झंडा फहराएंगी। लेकिन उनकी सलाह को नकारते हुए उपाराज्यपाल वीके सक्सेना ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया।
Read More »आरेडिका में स्वच्छता अभियान 4.0 की कल से शुरुआत
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान 4.0 को सफल बनाने एवं जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान कल से चलाया जाएगा। अभियान की शुरूआत आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण के साथ होगी। स्वच्छता शपथ के उपरान्त सभी दुकानों , कार्यालयों एवं आवासीय परिसर में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी रेलवे परिवार के सदस्य एवं आस-पास के लोग सहभागिता करेंगेे।
12 सितंम्वर गुरूवार को इस विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 की प्रारम्भिक तैयारियों की समीक्षा हेतु रेलवे बोर्ड की सचिव अरुणा नायर ने बैठक की और बैठक के दौरान स्वच्छता में सुधारों पर जोर दिया गया।
क्या बीजेपी को मिलेगी हरियाणा की सत्ता फिर से ?
बीजेपी बेहतर आर्थिक विकास, रोजगार के अवसर और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जोर दे रही है। इसके अलावा भाजपा जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की भी कोशिश में लगी है। साथ ही भाजपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार के दौरान किसानों के मुद्दों पर पार्टी की स्थिति को साफ कर सकते हैं, ताकि आंदोलन के कारण पैदा हुए असंतोष को कम किया जा सके। बीजेपी ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 46 पर सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। हालांकि, एंटी इनकम्बेंसी, किसान आंदोलन, और जेजेपी से गठबंधन का टूटना बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है। विपक्षी दलों की एकजुटता और जातीय समीकरणों का का प्रभाव भी चुनावी परिणामों को प्रभावित कर सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या बीजेपी हरियाणा की सत्ता में लौट पाती है या नहीं? -डॉ सत्यवान सौरभ
पिछले 10 साल से प्रदेश की सत्ता चला रही भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। हरियाणा विधानसभा चुनावों में इस बार सत्ता की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है। क्या पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को इस बार भी सत्ता नसीब होगी। बीजेपी के चुनावी अभियान का प्रमुख चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं।
Read More »मैं ओजोन हूं, मानव से कुछ कहना चाहती हूंः ‘मानव अपने छद्म विकास के लिए मुझे नष्ट कर रहा है, मैं रक्षक हूं भक्षक नहीं’
आज 16 सितंबर विश्व ओजोन दिवस है, वही ओजोन जो पूरे ब्रह्मांड को सूर्य की हानिकारक किरणों अर्थात पराबैंगनी विकिरणों (युवी-बी) को रोकने का कार्य करती है, मैं ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस हूं, मेरा रंग हल्का नीला है साथ ही मैं समुद्र तट से 10 से 50 किलोमीटर की ऊंचाई पर समताप मंडल के निचले भाग में तीखी गंध के साथ एक विषैली गैस के रूप में विद्यमान हूं और हां मेरी मोटाई भौगोलिक स्थिति के अनुसार घटती-बढ़ती रहती है, मेरी मोटाई नापने की इकाई डॉबसन है।
वैसे मुझसे, आपको फ्रांस के दो भौतिकविदों फेबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने सन् 1913 में परिचित कराया था, इससे पहले ईश्वर के इस चमत्कार से मानव जाति अनभिज्ञ थी।
मानव जब तक वास्तव में मानव रहा तब तक मैं स्वस्थ रही साथ ही ईश्वर द्वारा दिए गए कार्य को मे बखूबी निभाती रही परंतु जैसे ही मानव स्वार्थी होकर अपने विकास में लगा तो मेरा ह्रास होने लगा, जिसकी पहली बानगी मानव को 1980 में अंटार्कटिका में देखने को मिली जहां का तापमान -80 डिग्री से भी नीचे रहता है, यह स्थान मानव जाति के लिए कब्रगाह के समान है। संपूर्ण वर्ष में सबसे ज्यादा ह्रास सितंबर और अक्तूबर मे देखने को मिला।
अरविंद केजरीवाल ने की इस्तीफे की घोषणा
» आतिशी हो सकतीं है दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक ऐसा ऐलान कर दिया, जिससे दिल्ली की सियासत में घमासान मच गया है। केजरीवाल के नए दांव ने विपक्ष को चौंकाया दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए नए मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए अगले दो दिनों के भीतर आप विधायकों की बैठक होगी। माना जा रहा है कि दिल्ली की मंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। केजरीवाल ने होने वाले चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के साथ दिल्ली विधनसभा का चुनाव भी नवंबर में कराए जाएं।
दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले के आरोप में जेल से बाहर निकलने के दो दिन बाद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी की बैठक में कहा, ‘दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। मुझे कानूनी अदालत से न्याय मिला, अब मुझे जनता की अदालत से न्याय मिलेगा। मैं जनता के आदेश के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल निर्दाेष हैं या दोषी? अगर मैंने काम किया है, तो मुझे वोट दें।’ उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है।
जिनालयों में उत्तम त्याग धर्म की हुई पूजा
फिरोजाबाद। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर दस दिवसीय पर्युषण महापर्व के आठवें दिन रविवार को उत्तम त्याग धर्म की पूजा आराधना की गई।
सर्वप्रथम श्रीजी को पनडु्कशीला पर विराजमान कर उनका विधि-विधान से अभिषेक किया गया। शांति धारा करने का सौभाग्य रवि जैन, संजय जैन और सोनू परिवार ने प्राप्त किया। मुनि सोमदत्त सागर महाराज ने उत्तम त्याग धर्म के बारे में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कामनाओं को त्याग करने से ही त्याग की प्राप्ति होती है, और त्याग से ही सुख प्राप्त होता है। वास्तविक त्याग पर में नहीं स्वयं में है। पर द्रव्यों से महत्व भाव तोड़ना ही उत्तम त्याग धर्म है।
राष्ट्र उत्थान एवं जन कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करेंः संतोष सिंह
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान-2024 के तहत रविवार को जसराना विधानसभा क्षेत्र के खैरगढ़ मंडल के बूथ संख्या 239, 240 गॉव बनीपुरा में प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र प्रभारी सन्तोष सिंह एमएलसी व जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने क्षेत्रीयजनों से भेंट कर सैकड़ों ग्रामवासियों को भाजपा की सदस्यता मिस्ड कॉल के माध्यम से ग्रहण कराई।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र प्रभारी सन्तोष सिंह ने कहा कि गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं के कल्याण तथा विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य के प्रति समर्पित भाजपा परिवार का हिस्सा बनें। भाजपा परिवार का सदस्य बनने के लिए टोल फ्री नंबर-8800002024 पर मिस्डकॉल या नमो ऐप के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर सदस्य बनाये जा रहे।