Thursday, September 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्ती-पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल के नारों से गूंजी शहर की राहें

पत्ती-पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल के नारों से गूंजी शहर की राहें

-ईद-उल-मिलादुन्नवी पर जूलूस निकालकर मुस्लिम भाइयों ने दिया मोहब्बत का पैगाम
-जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नौजवानों और बच्चों ने किया प्रतिभाग
जन सामना संवाददाताः फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। सोमवार को ईद.उल.मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे का पैगाम और राष्ट्र में अमन चौन की दुआ की।
बारावफात का पर्व हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वो हर व्यक्ति तक मोहब्बत का पैगाम पहुंचाना चाहते थे। मोहम्मद साहब ने पैगाम दिया है, कि मोहब्बत से जीना ही जिंदगी है। दूसरों के बुरे समय में मददगार बनने वाला अल्लाह का नेक बंदा होता है। वो अल्ला के करीब होता है। जो दूसरों की मदद करता है अल्लाह उस पर रहमत बरसाते हैं। सोमवार को सुहागनगरी में जश्ने ईद मीलादुन्नबी नबी का जुलूस हर्षाेल्लास के साथ निकाला गया। पहला जुलूस नैनी गिलास चौराहा से प्रारंभ हुआ। जो कि आकाशवाणी रोड, रामगढ़ रोड, कश्मीरी गेट, अब्बास नगर, हसमत नगर, 60 फुटा रोड नई आबादी होकर निकला। जुलूस में जुलूस ए मोहम्मदी के सदर हाफिज रफीउद्दीन कादरी, मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज अरशद रजवी, मौलाना इरफान, हाफिज अजीम, हाफिज जाबिर, हाफिज जीशान, हाफिज आदिल, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, गुलाम जिलानी, अनेकों उलेमा हजरत, नगर व देहात से आए हुए सभी जिम्मेदार हजरत मौजूद रहे।
दूसरा जुलूस शाही मस्जिद मोहल्ला कटरा पठानान से प्रारंभ हुआ। जुलूस का प्रारंभ करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। जुलूस में मुख्य रूप से शाही मस्जिद कमेटी के मुतवल्ली अफसर हुसैन, शाही मस्जिद के इमाम मोहम्मद आरिफ, हाफिज मोहम्मद, ताबिश खान, सिरसागंज एसडीएम सत्येंद्र सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट पांडे जी, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, अनेकों मौलाना इमाम मुफ्ती साथ चल रहे थे। जुलूस में हजारों बुजुर्ग नौजवान बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस शाही मस्जिद कटरा पठान, कोटाला पजामा, नई बस्ती कर्बला चौराहा, एमजी रोड, गांधी पार्क का चौराहा, सेंट्रल चौराहा, घंटाघर, नालबंद चौराहा, उर्वशी रोड, मोहल्ला टीला, छपेटी, शाही मस्जिद पर पहुंचकर समाप्त हुआ। वहीं जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मोहल्ला हुसैनी चौराहे पर जिला मोहर्रम कमेटी द्वारा एक कैंप लगाया गया। जिसमें शासन प्रशासन और मौलाना का इस्तकबाल किया गया। जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन मियां ने सभी लोगों को शॉल उड़ाकर इस्तकबाल किया। वहीं जिला मोहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूफी वकील मियां, सूफी गुलाम हसनैन मियां, गुलाम फाखरी मिया, आसिफ हसनैन, इकबाल भाई, गुलाम नबी, मोहम्मद यूसुफ, जुनैद अली, गुलाम जिलानी आदि मौजूद रहे।
वहीं शिकोहाबाद में जुलूस का शुभारंभ एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने तिरंगा झंडा लहरा कर किया। जुलूस मौहल्ला पढाव नाइयों वाली मस्जिद से प्रारंभ होकर मैनपुरी तिराहा, एटा तिराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, नारायण होटल, स्टेट बैंक, बड़ा बाजार होते हुए लाला की सराय पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस.ए.मोहम्मदी में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा, बुजुर्गों व बच्चो ने शिरकत की। इस अवसर पर शाही इमाम जनाव वलीउद्दीन ने एसपी ग्रामीण अखलेश भदौरिया, एसडीएम विकल्प, सीओ प्रवीण कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियो व कई थानों का फोर्स व जुलूस में शरीक होने वाले तमाम हजरात का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर कारी रईस अहमद, चौयरमैन प्रतिनिधी राजीव गुप्ता, हाफिज सलमान रजा, सभासद सलीम मास्टर, समाजसेवी अंकुर वर्मा, सरदार हरचरन सिंह चन्नी, शिवा यादव, अक्षय वर्मा, कुलदीप गुप्ता जोनू, अतुल गुप्ता, सोनी गंभीर, समाज सेवी बब्बू कुरैशी, फैजान कुरैशी, समीम बाबू, दाउद खान, शकील वारसी, हसीन कुरैशी, असरूद्दीन कुरैशी, हाफिज अब्दुल कुदूस, मौलाना रेहान रजा, हाफिज अदनान रजा के अलावा नगर के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

 

फोटो-5