नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 04 अप्रैल, 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 48.319 बीसीएम जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 30 प्रतिशत है। 28 मार्च, 2019 को समाप्त सप्ताह में जल संग्रह 31 प्रतिशत के स्तर पर था। 04 अप्रैल, 2019 को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 112 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 102 प्रतिशत है।
इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।
क्षेत्रवार संग्रहण स्थिति
Read More »