शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत में लाखों की कीमत से बना शुलभ शौचालय अपनी दुर्दशा में आंसू बहा रहा है जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का विकास के लिये नये नये उपाय कर रहे है वही शिवली नगर पंचायत प्रशासन मुख्यमंत्री जी के सारे वादे दर किनार कर रहे है, चाहे वह सफाई व्यवस्था हो या सरकारी इमारतों में अवैध अतिक्रमण की बात हो। आपको बताते चले कि नगर पंचायत शिवली में कई वर्षों से बने सामुदायिक शुलभ शौचालय में इस समय गाड़ी पार्किंग व जानवरों का तबेला बन हुआ है। यहाँ दिन हो या रात हर समय गाड़ी पार्क करने की जगह बन गयी है और तो और पालतू जानवरों का भी आशियाना बन हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन के इस ढ़ीले रवैये के चलते नगर में बनी सरकारी इमारते चाहे वह सुपर मार्केट हो या सामुदायिक शुलभ शौचालय इस समय अतिक्रमण का शिकार हो गयी।
Read More »पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफट का प्रशिक्षण समापन समारोह बाल भवन में संपन्न हुआ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जिला बाल कल्याण समिति बाल भवन में विगत 3 दिनों से चले रहे निःशुल्क पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफट का प्रशिक्षण समापन समारोह बाल भवन फूलबाग में संपन्न हुआ है पी0डी0 लाइट कंपनी की तरफ से आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सीमा चड्ढा ने फैब्रिक पेंटिंग, टाई एंड डाई, वेस्ट मैटेरियल, रबर शीट के पर्स, थर्माकोल के झूमर बच्चों ने सिलाई कढ़ाई एवं फैशन डिजाइनिंग की छात्राओ ने प्रशिक्षण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पी0डी0 लाइट की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया गया इस कार्यक्रम में दीपक गुप्ता, हरिभाऊ खाण्डेकर, नीरज, प्रकाश दीक्षित, भोला नाथ शुक्ल, आंनद गुप्ता, रेखा, पारूल, संगीता, प्रतिभा,सविता, अंजू पांडे, बिंदिया और सिलाई प्रशिक्षिका मंजू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »समाजसेवी कंचन मिश्रा बाना नाॅबेल स्मृति चिन्ह से मुम्बई में हुई सम्मानित
समाज में व्याप्त अन्धविश्वास, पांखडों को दूर कर दलितों, पिछड़ों व महिलाओं को आगे बढ़ाकर बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों के अनुरूप आधुनिक भारत का कर सकते है निर्माण: कंचन मिश्रा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में भीमराव अम्बेडकर नाॅबेल (बाना/स्मृति चिन्ह) से जनपद की समाजसेविका कंचन मिश्रा को मुम्बई में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कंचन मिश्रा ने बाबा साहब डा. अम्बेडकर नाॅबेल अवार्ड पाकर जनपद का गौरव बढ़ाया है अब उनकी और जिम्मेदारी बढ़ गयी है कि वे संविधान शिल्पी भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के सपनांे को साकार कर आधुनिक भारत के नवनिर्माण व दलितों, पिछड़ों व महिलाओं के सम्मान में आगे बढ़कर अपनी अहम भूमिका का रोल अदा करें तथा जनपद, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ायें।
डिजिटल धन मेला को भव्य व ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाये: डीएम
14 अप्रैल को अपरान्ह 12ः25 से 1ः40 के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का डिजिटल पेमेण्ट व अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रीय कार्यक्रम, प्रसारण का लाइव टेलीकास्ट/सम्बोधन भी टीवी, एलईडी पर आमजन को सुनवाया जायेगा: कुमार रविकांत सिंह
अम्बेडकर जयंती व डिजिटल मेले में डिजिटल भुगतान से फायदे व प्रक्रिया के साथ ही भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय को भी बताया जाये: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अधिकारियों को कलेक्ट्रेट कक्ष में निर्देश दिये है कि वे संविधान शिल्पी के जयंती समारोह को हर्षोउल्लास के साथ मनाये साथ ही प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व संकल्पों को भी आमजन को बताये।
76 वर्ष की उम्र में भी पढ़ाई और दौड़ का जज्बा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 76 वर्षीय धावक, समाजसेवी एवं व्यवस्थापक देव समाज संस्थान अकबरपुर ने रिटायरमेंट के बाद कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास व दर्शनशास्त्र से डबल एमए की परीक्षा सैकेंड डिवीजन से उत्तीर्ण कर अब ट्रिपल एमए हिन्दी की परीक्षा अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर से दे रहे है। प्रतिदिन 10 किमी. रेसवाक करने तथा 18 घंटे समाजसेवा में रत रहने वाले किशन सिंह चैहान युवाओं से अधिक जोश व वलवले राजनीति से दूर रहकर अपना सारा जीवन परोपकार एवं संस्थापक देवसमाज की विज्ञानमूल शिक्षा के प्रचार प्रसार में लगा है।
Read More »कानपुर देहात के आर्मी भर्ती रैली का कार्यक्रम 21 व 22 अप्रैल को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर नगर में सेना भर्ती मेला 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सिविल एयरोड्रम कानपुर नगर कैण्ट में आर्मी भर्ती आयोजित की जा रही है। आर्मी भर्ती रैली में कानपुर देहात का कार्यक्रम जिसका आयोजन 21 अप्रैल को सिकन्दरा व अकबरपुर तहसील के 6458 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी प्रकार 22 अप्रैल को रसूलाबाद, डेरापुर, भोगनीपुर तहसीलों के 6336 अभ्यार्थी का भाग लेना है।
Read More »अधिकारियों तथा समाजसेवियो ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर दी हार्दिक बधाई
14 अप्रैल को विकास भवन के सभाकक्ष में अम्बेडकर जयन्ती व डिजिटल धन मेला लगेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिलाधिकारी कुमार रविकांत ने कहा कि बाबा साहब डा0 अम्बेडकर ने समाज के उपेक्षित, दलित शोषित, निर्बल वर्ग व महिलाओं को उन्नति, उन्नयन करने, तथा देश सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होने आहवान किया कि प्रत्येक नागरिक को अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करना चाहिए। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के मानवतावादी, करुणामय सिद्धान्त आज ज्यादा प्रासांगिक हैं। मानवता और देश की सेवा ही डा0 अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एएसपी मनोज सोनकर, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों ने भी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं तथा हार्दिक बधाई दी है।
अम्बेडकर जयंती पर भाजपा करा रही समरसता भोज
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) की जिला इकाई अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने बताया कि कल 14 अप्रैल 2017 को बाबा भीमराव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर जिले के सभी 9 मंडलों में उपलब्ध दलित बस्तियों में सुबह 8 बजे प्रभात फेरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इकटठे होकर करेंगे। उसके उपरान्त अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं पर साफ-सफाई करके माल्यार्पण कार्यक्रम किये जायेंगे। इन्हीं बस्तियों में विभिन्न स्थानों पर समरसता भोज कार्यक्रम करने की व्यवस्थाये मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा की गयी है। बस्तियों में रहने वाली जनता के साथ बैठकर भोजन किया जायेगा। भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन से सम्बन्धित जो कार्य भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर अम्बेडकर जी के मूल निवास स्थल महू (म.प्र.) का विकास करके संग्रहालय का रूप दिया गया हैं
Read More »आग ने तीन स्थानों पर बरपाया कहर
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीषण गर्मी के बीच आग ने आज भी अपना कहर क्षेत्र में बरपाया, जिससे प्रभावित किसानो के यहाॅ मातम छा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पड़रीलालपुर निवासी भगवानदीन के पुत्र गुलाब सिंह के खेतों में आज दोपहर विद्युत चिंगारी गिरने से करीब डेढ़ बीघा फसल जलकर बर्बाद हो गई। ग्राम पतारा निवासी गंगा देई पत्नी ननकू के खेत में आग लगने से करीब दो बीघा गेहूं की फसल जल कर भषम हो गई ग्राम मखौली निवासी परम प्रकाश के पुत्र भानू कुमार के खेतों में लगी आग से करीब ढाई बीघा फसल जल कर नष्ट हो गई। तहसीलदार संजीव कुमार के निर्देश पर पहुॅचे स्थानीय लेखपाल ने आग से बर्बाद फसलो का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से मिलने वाली सहायता की कार्यवाही शुरू कर दी।
Read More »सम्मान समारोह आयोजित कर निवर्तमान कोतवाल को दी विदाई
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय कोतवाली में करीब छः माह पूर्व नोएडा से ट्रांसफर होकर आए कोतवाल अनिल कुमार को कोतवाली में विदाई समारोह आयोजित कर सह कर्मियों व स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने फूल माला एवं प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर विदाई दी। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि उन्होंने इतने कम समय में कानून और समाज की जो सेवा की है वह सराहनीय है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उच्च पदों पर पहुॅने की दुआएं दी। सबसे गले मिलने के बाद कोतवाल अनिल कुमार आज दोपहर को नये तैनाती स्थल बिल्हौर (कानपुर )के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर गुड्डू पंडित, शाबू कुरैशी, अजमेरी कुरैशी सभासद लखन लाल शिवहरे, अंजनी शर्मा, अंकुर, सूफियान, मैनुद्दीन मंसूरी आदि नागरिक एवं पुलिस स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
Read More »