Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बाइक सवार बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या…….

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के थाना जसवंतनगर क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बाइक सवार बदमाशों ने जूनियर हाईस्कूल में तैनात संकुल प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी, हाइवे पर हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
इटावा के मलाजनी गांव में बने जूनियर हाईस्कूल में संकुल प्रभारी मुकेश यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जब तक इलाके के लोग कुछ समझ पाते तब तक हत्यारे मौके से फरार हो चुके थे।
मृतक के भाई जितेन्द्र ने बताया कि मुकेश यादव मलाजनी गांव में जूनियर हाईस्कूल में संकुल प्रभारी के पद पर तैनात है। कुंजपुरा गांव में भागवत का भंडारा खाने गए थे और को भंडारा खाकर बाइक से अपने घर जसवंतनगर वापस आ रहे थे हाइवे पर पहुँचते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से हमला कर दिया और मुकेश यादव की मौके पर मौत हो गयी हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

Read More »

नहाने के दौरान बच्चियां यमुना में डूबी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम हरदौली में रिश्तेदारी में आई दो बच्चियां यमुना में नहाने के दौरान डूब गई, ग्रामीणों ने एक बच्ची को निकाल लिया दूसरी लापता हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम हरदौली निवासी मनोज निषाद के यहां उसके रिश्तेदार ग्राम कल्याणपुर सजेती निवासी मुकेश निषाद की पुत्री गोल्डी 8 वर्ष व श्यामबाबू की पुत्री शशि 9 वर्ष परिवार के साथ आई हुई हैं। आज सुबह करीब 8ः00 बजे दोनों बच्चियां घर के नजदीक ही बहने वाली यमुना नदी में नहा रही थी अचानक दोनों बच्चियां डूबने लगी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गोल्डी को तो पानी से निकाल लिया। लेकिन शशि पानी में गुम हो गई। जिसकी तलाश में गोताखोरों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका गोल्डी को ग्राम बीबीपुर स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। वही शशि की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक उसका कहीं पता नहीं चला था।

Read More »

मां की मौत से आहत बेटा भी फांसी पर झूला

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घरेलू विवाद के बाद मां ने पेड़ से लटक कर जान दे दी वही मां के शव को देखकर आहत बेटे ने भी उसी पेड़ की दूसरी डाल से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी रामनाथ निषाद की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। पत्नी जनक दुलारी 7 वर्ष अपने छोटे बेटे सरवन 25 वर्ष के साथ रहती है। जबकि 3 पुत्र और अलग अपने परिवारों के साथ रहते हैं। पिछले दिनों आई आंधी से खेत में पड़ा भूसा उड़ गया था। जिससे जनक दुलारी काफी आहत थी इसी बात को लेकर मां बेटे में नाराजगी चल रही थी। आज सुबह जनक दुलारी खेतों की ओर निकल गई, कुछ समय बाद उसका छोटा बेटा सरवन बकरियां चराने खेतों की ओर गया रास्ते में आम के पेड़ में मां का झूलता शव देखकर भावुक हुए बेटे ने उसी पेड़ की दूसरी डाल से फांसी लगाकर जान दे दी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने मां बेटे के शव को नीचे उतरवाया और उन्हें परीक्षण के लिए कानपुर अस्पताल भेजा है।
जिस दिन हुई शादी उसी दिन मौत ने लगाया गले

Read More »

प्रदूषण के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जबसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कानपुर का नाम प्रदूषण के मामले में नम्बर 1 आया है तबसे लगातार जिला प्रशासन समेत कोई न कोई संस्थाएं शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मुहिम चला रही हैं। इसी कड़ी में प्रान्तीय व्यापार मण्डल व समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने कानपुर में जगह जगह जागरूकता अभियान चलाकर कानपुर को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए लोगों को जागरुक करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने एकत्र होकर घंटाघर चैराहे पर अग्नि को साक्षी मानते हुए कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ ली और लोगों को भी शपथ दिलवाई। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि शहर प्रदूषण से बीमार हो चुका है ऐसे में हम सबका दायित्व है कि हम सब मिलकर शहर को स्वस्थ और दुरुस्त बनाएं इसके लिए अकेले ही नही बल्कि सभी को इस ओर जिम्मेदारी लेनी होगी शहर को प्रदूषण से बचाने के लिए अपने घरों के आस पास कूड़ा न जलाए, ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं, पेट्रोल डीजल गाड़ियों का कम प्रयोग करें, गाड़ी खड़ी होने पर इंजिन बन्द कर दें , पॉलीथीन की जगह कपड़े के झोले का इस्तेमाल करें जिससे शहर को एक नया जीवन मिल सकेगा आज यहां सभी ने अग्नि को साक्षी मानकर शपथ लेते हुए संकल्प लिया है कि कानपुर को हराभरा और प्रदूषणमुक्त बना कर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएंगे। बताया कि धूल से शहर बीमार है यहां कम ऑक्सीजन कानपुर की सबसे बड़ी समस्या है जिसके लिए सबको बड़े कदम उठाने पड़ेंगे और वह लगातार पौधरोपण व वृक्षारोपण से ही सम्भव है।

Read More »

गुस्साए कालोनीवासियों ने घेरा केस्को मुख्यालय

कानपुर। एलनगंज सेटलमेंट की तर्ज पर लक्ष्मण बाग कालोनी खाली कराने में जुटे आलाअफसरो के खिलाफ कालोनी के बाशिंदों ने मोर्चा खोल दिया। तिलक नगर लक्ष्मण बाग कालोनी में पिछले 10 दिनों से केस्को द्वारा बिजली काटकर परेशान किये जाने और कालोनी को खाली कराये जाने का आरोप लगाते हुए आज कालोनी के सैकड़ो लोगों ने केस्को मुख्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा मुख्यालय में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल के न मिलने पर बस्ती वासियों का नेतृत्व कर रहे पार्षद कमल शुक्ला बेबी पोर्टिको में ही धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक केस्को एमडी खुद आकर उनकी समस्या का खुद निराकरण नही करेंगे तब तक वह लोग इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद एलनगंज सेटलमेंट कालोनी को खाली करा चुके जिला प्रशासन की निगाह अब और कई क्षेत्रों में हैं इसी कड़ी में अब तिलक नगर स्थित लक्ष्मण बाग कालोनी पर उनकी निगाहे ठहरी हुई हैं। यह कालोनी सरकारी न होकर जमीदार त्रिजुगी नारायण की थी जिन्होंने इन लोगों को यह जमीन दान में दी थी पिछले 70 – 80 सालों से यहां दर्जनों परिवार अपना जीवन यापन कर रहे है। इस दौरान कालोनीवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम लगातार अपनी बिजली का बिल दे रहे है जिसका पूरा प्रमाण भी है लेकिन फिर भी केस्को द्वारा जबरन हमारी बिजली काट दी गयी जिसकी शिकायत जिला प्रशासन, सीएम को भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद आज पार्षद कमल शुक्ला बेबी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कालोनी वासियों ने केस्को मुख्यालय पहुंचकर हंगामा काटा और बिजली को वापस करने को लेकर केस्को अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Read More »

शरबत पिलाकर यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

कानपुरः विजय निगम। यशोदा नगर हाईवे के नीचे यातायात सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात क्षेत्राधिकारी जगमोहन सिंह व एस आई राज नारायण के नेतृत्व में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही भीषण गर्मी में चलते हुए राहगीरों को शर्बत वितरण कर यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी कि हम समस्त यातायात नियमों का पालन करेंगे।
हम बिना 18 साल की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैध ड्राईविंग लाइसेंस प्राप्त किये किसी वाहन का संचालन नहीं करेंगे।
हम बिना हेलमेंट के दो पहिया वाहन नहीं चलायेंगे।
हम चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे और दूसरो को बेल्ट के प्रयोग के फायदे से अवगत भी करायेंगे।

Read More »

सवासाला योगी सरकार ने किया उधार का उद्घाटन

लखनऊ में आलमबाग बस टर्मिनल का हुआ उद्घाटन
लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में करोड़ों की लागत से बने आलमबाग बस अड्डे का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। मंच पर उनके साथ उनकी आधी कैबिनेट मौजूद थी। इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बस टर्मिनल का निर्माण पीपीपी मॉडल पर लखनऊ के नामचीन बिल्डर शालीमार कारपोरेशन ने किया है। यहां से रोज 750 बसों का संचालन होगा। यह बस अड्डा साढ़े तीन एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस फैला है। मुख्यमंत्री ने बस टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए परविहन मंत्री, विभाग के अधिकारियों की पीठ ठोकते हुए कहा कि साल भर में उन्होंने बहुत बेहतर प्रयास किया है। यह प्रदेश में पहला प्रयास है, इससे लोगों की यात्रा सुगम होगी।

Read More »

सपा नेता शिवपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा एवं औरैया में गेहूं खरीद एवं विपणन योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा खत, इटावा, औरैया जिले में अधिकारी किसानों से लेते 200 रुपये प्रति कुंतल गेंहू पर कमीशन, भ्रष्टाचार हर जगह बढ़ा है। बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है, वहीं इटावा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री किशनपाल गुजर ने कहा कि पत्र कोई भी लिख सकता है। उसकी जांच कराई जाएगी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, और वही जब मंत्री जी से गेहू बेचने में कमीशन खोरी के बारे में पूछा गया तो मंत्री जी ने कहा की गेहूं की फसल अब कहा हो रही है, बाद में मंत्री जी अपने पास बैठे लोगों से अगल बगल झांकते नजर आये मंत्री जी को पता ही नहीं है। गेहूं की फसल कब उगाई जाती है? तभी वो अपने अगल-बगल में बैठे नेताओं से पूछा तब जाकर मंत्री जी ने बाइट दी।

Read More »

वन्यजीव सर्वेक्षण के लिए लगाये गए विशेष कैमरा सुकृत जंगल से रातों रात हुया गायब

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले जंगलों में पाए जाने वाले वन्यजीव-जंतुओं के अंकन के लिए विशेष कैमरों के द्वारा शोध किया जा रहा है. मान्यता है कि इन जंगलों में कई संरक्षित प्रजातिओं का निवास है जिनमें मुख्यत स्लॉथ भालू, तेंदुआ, चिंकारा, काला हिरण, चीतल, सांबर, सियार, जंगली बिल्ली इत्यादि मौजूद है। हालांकि इस क्षेत्र के वन्यजीवों पर शोध नाम मात्र ही हुआ है जिसके चलते इनके रहवासों को मानवीय दवाब के कारण भारी नुक्सान पहुंचा है।

Read More »

(IGRS) सें प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद मीरजापुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में लगातार दूसरी बार जनपद पुलिस को मिला प्रथम स्थान
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। उ0प्र0 सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) सें प्राप्त शिकायतो को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में जनपद मीरजापुर को पूरे प्रदेश में लगातार दुसरी बार प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) सें प्राप्त शिकायतों को निस्तारण के लिए मीरजापुर परिक्षेत्र को भी जारी की गयी रैकिग मे त्वरित निस्तारण के लिए उ0 प्र0 के कुल 18 परिक्षेत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस इससे पहले माह अप्रैल मे भी जनपद मीरजापुर को प्रथम रैंक प्राप्त हुई थी। जनपद मीरजापुर पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उ0प्र0 के सभी 75 जनपदो में जनपद मीरजापुर की कार्यवाही 100: रही और रैंक प्रथम रहा।

Read More »