Saturday, November 30, 2024
Breaking News

हत्यारोपी पति को सिरसागंज से भागने के दौरान पुलिस ने पकडा

पुष्पा देवी के नाम पर थी बिल्डिंग, कहीं छोटे बेटे के नाम न कर दे यही था डर
सिरसागंज, फिरोजाबादः संवाददाता। सोमवार को नगर के मैन रोड पर हुए वृद्धा हत्याकाण्ड के दो दिन बाद हत्यारोपी पति को सिरसागंज पुलिस ने पकड लिया। अभियुक्त भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने हाईवे से उसे पकड लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने पत्नी की हत्या को स्वीकारते हुए सारे राज खोल दिये। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया गया है। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। वृद्धा हत्याकाण्ड में सम्पत्ति विवाद ही सामने आ रहा है। नगर के मैन रोड निवासी शिवदत्त गुप्ता पुत्र जसराम गुप्ता ने सोमवार को अपनी पत्नी पुष्पा देवी की धारदार चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। बुधवार को शिवदत्त भागने की फिराक में था और नगर के अरांव चैराहे बाईपास पर आगरा जाने के लिए इंतजार कर रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पकड लिया और थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूलते हुए सारे राज खोल दिए।

Read More »

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के सुदामानगर में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका के शव को सूचना पर पहुची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के सुदामा नगर निवासी राजवीरसिंह बघेल की 16 वर्षीय पुत्री कु0 ममता हाई स्कूली की छात्रा था जिसको घर पर आने वाले एक विशेष समुदाय के युवक से आॅखे चार हो गयी। दस दिन पूर्व किशोरी को थाना पुलिस ने इटावा से बरामद किया था। आज तडके किशोरी ने अपने को घर में अकेला देख साडी से फंदा बनाने के बाद झूल गयी। परिजनों ने घर आकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। मृतका के पिता ने बताया कि युवक से फोन पर कहासुनी होने के बाद उसकी बेटी ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जाॅच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि किशोरी कुछ दिन पूर्व प्रेमी के साथ इटावा चली गयी थी परिजनों की तहरीर पर उसको बरामद कर लिया था।

Read More »

योगा वैलनेंस सेंटर का हुआ उद्घाटन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. जागेश्वर दयाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. हरीश कुमार के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महावीर नगर में योगा वैलनेस सेंटर का उद्घाटन स्थानीय पूर्व सभासद सुनील मिश्रा के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन में अन्य प्रमुखजन एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
जिनमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी महावीर नगर डा. हरीश कुमार दीक्षित, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी नगला चूरा डा. प्रदीप कुमार तिवारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी गढ़सान डा. सुग्रीव कुमार, अशोक, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी आमौर डा. अनुज कुमार सिंह के अलावा कर्मचारियों में सुरेश चंद्र, अजब सिंह, धर्मेंद्र, बिजेंद्र संग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Read More »

श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव की तैयारियां पूर्ण

⇒29 से होगी कार्यक्रमों की शुरूआत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 29 मार्च 2018 दिन बृहस्पतिवार से शुरु होने वाले त्रिदिवसीय श्री 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव की तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी है।
जिसके क्रम में नगर निगम पार्षद हरिओम वर्मा, प्रदीप राजौरिया, सुनील मिश्रा के निर्देशन में मेला प्रांगण पर स्थल समतल कराने व साफ स्वच्छता हेतु आवश्यकताओं को पूरा कराया जा रहा है। प्रातः काल से ही नगर के सभी क्षेत्रों में महोत्सव सामूहिक रुप से बडे ही धूमधाम से एवं भव्यता से मनाया जायेगा।

Read More »

बिजली का तार टूट कर गिरा, लाखों का नुक्सान

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर जताया रोष
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तहसील जसराना के मुस्तफाबाद में मैन चैराहे पर रखे कुछ खोखो में बीती देर रात विद्युत का तार टूटने से आग लगयी जिससे लाखो का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों एवं दमकल की मदद से आग को बुझाया गया।
जसराना के मुस्तफाबाद में 440 वोल्ट की लाइन से शार्ट शर्किट से बिजली का तार टूट गया तार के नीचे बाजार के खोखे रखे हुए थे जिससे बीती देर रात करीब डेढ़ बजे पोल से तार टूट गया जो कि तार खोखो के उपर रखा गया और उसमें लाइट चल रही थी। जिसके कारण खोखे में आग लग गई। धीरे धीरे जब तक ग्रामीणों को पता चला तब तक आग ने एक विषाल रूप् ले लिया था और ओर पास के लोगो ने चीखना चिल्ला श्ुरू कर दिया। जिससे कड़ी मशक्कत एवं लोगो द्वारा किये गए फोन के द्वारा दमकल वहां पहंुची और धीरे धीरे आग पर काबू पा लिया गया। जिसमें विजय पुत्र रूपकिषोर की हलवाई की दुकान, रफीक खां पुत्र वसीर खां कोस्मेटिक की दुकान,साहबुददीन पुत्र बाबू खां कोस्मेटिक की दुकान, खलील पुत्र नसीर कटिंग की दुकान इन सभी खोखो में से लाखो का सामान जलकर राख हो गया जिसमें ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान का कहना है कि काफी बार विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के उपरान्त कोई कदम न उठाने के कारण यह घटना हो गई यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारीयों के कान पर जू तक नहीं रेंगा।

Read More »

जिला योजना समिति के सदस्य बने अर्पित यादव

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज जिला योजना समिति (नगरीय निकाय) के चुनाव में निर्विरोध चुने जाने के पश्चात पार्षद अर्पित यादव ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर अर्पित यादव के शुभचिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।

Read More »

जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 3 अप्रैल को अकबरपुर तहसील में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

शिकायत की जांच 27 अप्रैल को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत औरंगाबाद भोलाहुलास के विरूद्ध शपथ पत्र पर प्राप्त शिकायत की जांच 27 अप्रैल को अपरान्हन 4 बजे प्राइमरी पाठशाला औरंगाबाद भोलाहुलास निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने देते हुए बताया कि सहायक अभियंता वीपी आर्य ग्राम औरंगाबाद भोलाहुलास में उक्त तिथि समय एवं स्थान पर उपस्थित रहे तथा आदेश की प्रति संबंधित अभियंता के मोबाइल नम्बर सहित मुख्यकार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय को भी उपलब्ध कराये ताकि जांच को नियमानुसार पूरा करा कर जिलाधिकारी को अवगत कराया जा सके।

Read More »

विशेष संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा पर जागरूकता की शपथ भी दिलायें: डीएम

डीएम ने दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा चालाया जा रहा है जिसमें सभी अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए गंभीरता से गंभीरता से कार्यो को करना है। इसी दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिसमें बीएसए, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पशुचिकित्साधिकारी आदि को निर्देश दिये कि वे स्कूल चलों अभियान स्वच्छता, राशन, दिव्यांगों को पेंशन, खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराना, ईओ द्वारा साफ सफाई, कृषि द्वारा चुहों के माध्यम से फसलों को नुकसान पहुंचाना, जागरूकता पर विशेष ध्यान दिलाये।

Read More »

डीएम ने महावीर जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए की सुख और समृद्धि की कामना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह ने जनपद वासियों को महावीर जयंती पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख, समृद्धि की कामना की है। विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, जिला अध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने भी महावीर जयंती की हार्दिक बधाई दी है। महावीर जयंती पर जनपदवासियों को मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, सदस्य हरीशंकर श्रीवास्तव, संजय दीक्षित, अनुराग शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, चन्द्रसेन भारती, योगेन्द्र यादव, रामनेश त्रिपाठी, भगवानदास गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, अंजनी पाण्डेय, उपदेश पाण्डेय, रविकान्त दुबे, वीरेन्द्र शर्मा, लाल दुबे, रामलखन पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, करूणासागर दुबे, संजय राजपूत, मयंक शुक्ला, रोहित शुक्ला, अजय तिवारी, रणविजय शर्मा, तिरूपरेश अवस्थी, अमित कुशवाहा, गौरव सिंह, रियाज अहमद, ज्योति शुक्ला, प्रिया गुप्ता, भारती सचान, प्रीती बाथम, मीना कुशवाहा, नितिन परिहार आदि ने भी हार्दिक बधाई दी है।

Read More »