Friday, November 29, 2024
Breaking News

स्कूल चलो अभियानः 6-14 वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराना करें सुनिश्चित: डीएम

2017.07.06. 2 ssp knpdioस्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रथ भी सभी विकास खंडों में निकाला जाये: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में आयु 6-14 वर्ष के बालक बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन कराये जाने हेतु बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम आदि को निर्देश दिये है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन को निर्देश दिये कि वे अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से बेहतर सामजस्य बनाकर स्कूल चलो अभियान को प्रभावी तरीके से चलाया कर शत प्रतिशत बालक बालिकाओं का नामांकन कराये।

Read More »

विधायक के इशारे पर युवक को हवालात!

कानपुर, जन सामना संवाददाता। विधायक के इशारे पर काम करता है थाना प्रभारी! यह बात खुद थाना प्रभारी ने बताई कि भाई अगर थानेदार रहना है तो भाई विधायक जी का कहना मानना पड़ेगा, मजबूरी है, सत्ता पक्ष के लोगों की बात तो माननी पड़ेगी।
जी हां, एक मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है। जहां गौशाला चैराहे पर सन्तोष सिंह का पैतृक मकान है और उस मकान के एक कमरे में मंगल ने कब्जा कर रखा है और अपने को किरायेदार बताता है।
बिगत दिनों मंगल ने कमरा बन्दकर उसमें आग लगा दी थी, जबकि उस दौरान कमरे में रसोई गैस सिलेण्डर रखा था। इससे पड़ोसियों में दहशत फैल गई थी इसीलिए उन्होंने आग को बुझाने में मदद की थी, साथ ही आग लगाए जाने की सूचना पर किदवई नगर पुलिस ने स्वयं आग बुझवाई थी और सन्तोष सिंह के रिश्तेदार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक पुलिस ने आग लगाने के आरोप में मंगल को जेल भी भेजा था। जब से आग लगाने का विवाद सामने आया तो पड़ोसियों ने भी मंगल को वहां से हटाने पर जोर दिया है, लेकिन अब स्थानीय पुलिस मंगल का पक्ष ले रही है, किसी पड़ोसी की बात भी सुनने को तैयार नहीं।

Read More »

तालाब में 21 घण्टे के बाद भी नहीं मिला अधेड़ का शव तलाश जारी

रसूलाबाद, कानपुर देहात, राज त्रिपाठी। थाना क्षेत्र रसूलाबाद के समायूं ग्राम पंचायत का निवासी राम बहादुर पुत्र बसन्त लाल 45 बीती रात मछलियाँ पकड़ने गाँव के पास तालाब में गया था जाल डालते समय तालाब में छलांग लगा दी जिसमे जलकुम्भी होने के कारण वह उसी में फंस गया और कुछ समय नहीं दिखाई देने पर साथ गए लोगों ने घर में भाई हरिबाबू को बताया आनन फानन परिजन भाग कर तालाब के पास आये जिसमे काफी खोज बीन की लेकिन नहीं मिला पुलिस को भी सूचना दी लेकिन तमास बीन बनी पुलिस ने अठारह घण्टे बीत जाने के बाद भी जोखिम उठाने की कोशिश नहीं की वही एसडीएम बृजेंद्र कुमार से संवाददाता ने जानकारी चाही तब जानकारी हुई। तब हरकत में आया शासन व प्रसाशन ने आलाधिकारियों से सम्पर्क साधा और लाश निकालने के लिए गोता खोर व श्रब्ठमशीन तालाब में घास हटवाने के लिए मंगाई जा रही थी वहीं ग्रामीण शव को खोजने के लिए निरन्तर प्रयास जारी किये हुए है और अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी भी व्यक्त कर रहे वहीं मृतक के भाई श्याम बाबू ने बताया की अगर शासन व प्रसाशन ने मद्द नहीं की तो वहीं तालाब के पास ही धरना व आत्म दाह कर लेगे।

Read More »

तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: मंडलायुक्त

2017.07.04 07 ravijansaamnaअकबरपुर तहसील समाधान दिवस पर मंडलायुक्त, आईजी, डीएम, एसपी ने 300 से अधिक फरियादियों को सुना
तहसील समाधान दिवस में प्राप्त व लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रो का निस्तारण युद्धस्तर पर करें अधिकारी – जिलाधिकारी
दो अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर दिखे, कार्यवाही के दिये निर्देश
सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को जिला योजना की बैठक व वृक्षारोपण कार्यक्रम में लेंगे भागः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर मंडल के मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह की देखरेख में तहसील अकबरपुर तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे मंडलायुक्त व आईजी ने उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान पर मण्डलायुक्त दिवस पर डीएम, एसपी ने तहसील में 300 से अधिक फरियादियो ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया। मौके पर 30 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। 

Read More »

डीएम ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

2017.07.04 05 ravijansaamnaकोई व्यक्ति हाईवे पर अवैध कट बनाता है तो एनएचआई के अधिकारी उस पर एफआईआर दर्ज करवाने में कोताही न बरतें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सडक एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना को रोकने के सम्बन्ध में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिवाइडर को अवैध रूप से काटे गये कहीं कट हो तो उसको तत्काल बंद करे साथ ही यदि किसी को उस कट से यदि होटल या पेट्रोल पंप या दुकान को फायदा हो रहा हो तो उसकी जांच कर उसे नोटिस दे नियमानुसार कार्यवाही करें। राजमार्गो के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों को खड़ा किये जाने को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। 

Read More »

छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से किया जायेगा लाभाविंत

सत्यापनोपरान्त डाटा वापस प्राप्त किया जाना जो 20 से 31 जुलाई तक नियत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बी0टी0सी0 पाठ्यक्रम का सत्र जो विलम्ब से शैक्षिक वर्ष 2016-17 में प्रारम्भ हुआ था, के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से लाभाविंत किये जाने हेतु वर्तमान शैक्षिक सत्र 2017-18 में आॅनलाइन आवेदन भरने के लिए प्रकियात्मक कार्यवाही छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जाना जो कार्यवाही की समयावधि वर्ष 2015-16 के तहत 03 जुलाई 2017 से 13 जुलाई 2017 तक नियत है। 

Read More »

संघन वृक्षारोपण का शुभारंभ सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को करेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 5 जुलाई को दिन के 2 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला योजना की बैठक अध्यक्षता करेंगे। जिसमें सभी जनपदस्तरीय अधिकारी, विधायक, सांसद आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सहकारिता मंत्री 5 जुलाई को ही सायं 4ः 40 बजे नवीपुर केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के बीच नहर पट्टी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ ंिसंह ने देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री इसी दिन 5ः15 बजे टीचर्स कालोनी अकबरपुर कानपुर देहात श्री रज्जनलाल मिश्रा जी के आवास पर भी एक निजी तौर पर जायेंगे।

Read More »

मां करवाना चाहती है देध-धन्धा!

2017.07.03. 1 ssp barraअर्पण कश्यप, कानपुर। मुझे मेरी कलयुगी मॉ से बचाओ, ऐसा कहना है एक 23 वर्षीय विवाहिता का, उसका आरोप है कि उसकी सगी मॉ उसे जबरन देह-धन्धा करने का दबाव बना रही है। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी एक परिवार की 23 वर्षीय बेटी को उसकी मॉ जबर दस्ती लोगों के साथ गलत काम करने को कहती है। मना करने पर उसे पूरा परिवार मिलकर मारता है। विवाहिता ने बताया कि 2011 में महज 17 साल की उम्र में इलाहाबाद निवासी एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी थी जहॉ शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे मारा पीटा जाने लगा। यहॉ तक कि उसे कटखने कुत्ते के साथ अकेले कमरे में बंद कर दिया जाता था, जिससे प्रताड़ित होकर विवाहिता मौका पा कर नंगे पैर ही इलाहाबाद से भाग निकली व अपने घर आ गयी। सोचा होगा अपनी मॉ के साथ ही रह कर कुछ काम करेगी, पर यहॉ तो इसे कुछ और ही सहना पड़ा। विवाहिता के मुताबिक कुछ महीने मॉ के पास रहने के बाद ही मॉ मुझे गलत काम करने का दबाव बनाने लगी, गैर मर्दो के साथ भेजने के लिये मारा पीटा जाने लगा।

Read More »

पीएमकेवीवाई के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

2017.07.03 02 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर के एटा रोड, ओबीसी बैंक के सामने स्थित ज्ञान शिक्षण एवं सेवा संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई ) के तहत प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने फीता काटकर किया। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश कुलश्रेष्ठ ने की। संचालन केंद्र के निदेशक निर्मल कुलश्रेष्ठ एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मुकेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सभी के विकास के लिए बनायीं गयी है। 

Read More »

पिता बेच रहा था अपनी 12 वर्ष की पुत्री को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना में बैठी नाबालिग बालिका की मां ने उसके पिता पर बच्ची को बेचने का आरोप लगाया है। रविवार को उसकी शादी थी लेकिन मां के प्रयासों से शादी को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस के आने की भनक से दूल्हा एवं परिवार से कोई भी बारात लेकर नहीं पहुंचा। बालिका की उम्र को देखकर हर कोई उस पिता को कोस रहा था। उतरारा निवासी प्रेमपाल अपनी 12 वर्ष की पुत्री प्रियंका का विवाह थाना क्षेत्र के गांव मोनीपुरा निवासी 30 वर्ष के एक विकलांग के साथ कर रहा था। पिता की हरकत में उसके पूरे परिवार के साथ रहने एवं उसकी बुआ सीमा मध्यस्थता कर रही थी। पूरा गांव ही पिता के साथ था। 

Read More »