शिक्षकों के आई कार्ड खो जाने पर संबंधित थाने में दर्ज करवानी होगी एफआईआर
सिर्फ राम मंदिर नहीं रोटी का भी इंतजाम करे सरकार
अमेरिकी राष्ट्रपति से लें सीख: डॉ. प्रवीण तोगड़िया
उरई, जन सामना ब्यूरो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने किस तरह आर्थिक मंदी के दौर से अमेरिका को निकाला और अपने देश के युवाओं को रोजगार दिया, जबकि भारत में बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रोजगार के साधन कम हो रहे हैं।
सीएए की तरह जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण पर कानून न बना तो देश में हिंदू ही अल्पसंख्यक हो जाएगा। सिर्फ राम मंदिर से काम नहीं चलेगा। राम और रोटी दोनों ही देनी होगी। यह बात अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने उरई के किरन गार्डन सभागार में विहिप के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए प्रेस वार्ता में कही।
सामूहिक विवाह में 10 जोड़ों ने थामा एक दूजे का दामन
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह माता सावित्री बाई फूले सेवा समिति द्वारा हाइवे रोड स्थित नोशहरा के प्रधान विक्रम सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कुशवाहा मार्केट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजयप्रताप सिंह यादव उर्फ छोटू यादव एवं विशिष्ट अतिथि विकास यादव रहे। सामूहिक विवाह समारोह में मंगलवार को दस जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। आयोजित समारोह के दौरान सर्व समाज के लोगों ने जोड़ों को उपहार देकर नए जीवन की शुरूआत का आशीर्वाद दिया। दसों दूल्हे बारातियों के साथ कुशवाहा मार्केट पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों ने बारात का स्वागत किया गया। इसके बाद विवाह की रस्में निभाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथियों द्वारा नव दंपतियों को विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह में महेन्द्रपाल सिंह, मेगेन्द्र, पंकज, रामसेवक, प्रमौद, दर्पण, देवेन्द्र सिंह, अखिलेश, धीरज, किशन अमित, प्रेमसिंह, विनीत, प्रमौद, पवन, सरमन सिंह बघेल, मानिक चन्द्र, तिलक सिंह, महेश चन्द्र, रंजीत, अवनीश, धमेन्द्र ,नमन के अलावा सैकडों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Read More »सड़क हादसों में कई लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र हाईवे पर बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक महिला 30 वर्षीय कैला श्री पत्नी रामचन्द्र पति के साथ घायल हो गयी। जो कि पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर सिरसागंज कठफोरी से फरिहा रिस्तेदार के घर जा रही थी। जिसको मौके पर पहंुची पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। दूसरी घटना में नगला भाऊ के समी टैम्पों पलटने से उसके सवार टूण्डला के नगला गोला निवासी 30 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र जबहारलाल घायल हो गया। जो कि नगला करनसिंह थाना उत्तर अपनी दुकान पर पिता के पास आ रहा था। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य सड़क हादसों में शिकोहाबाद निवासी 24 वर्षीय रूबी पत्नी मनीष कुमार टैम्पों से सवार होकर श्रीनाथ पुरम थाना उत्तर रिस्तेदार के घर जा रही थी। टैम्पों से गिरकर घायल हो गयी। जो कि अपनी बुआ के घर फरिहा आयी हुई थी।
जनता ने चोर पकड़कर की धुनाई, पुलिस को सौंपा
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में बाइक चोरी की घटना बढ़ गयी है। घटना से पुलिस विभाग की नींद उड़ गयी है। बुधवार की शाम को एक चोर ने राठौर गली से एक बाइक चोरी कर ली। जनता ने चोर पकडकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
अरूण सिंह एडवोकेट निवासी राठौर गली में बुधवार की शाम 7 बजे के करीब उनके घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। थोडी ही देर बाद वहाॅ एक युवक आया और बाइक में चाबी लगाने लगा। तभी आस-पास के लोगों ने उसको देख लिया। जैसे ही युवक बाइक को ठिकाने ले जाने लगा। लोगों ने उसे पकड लिया और पीटने लगे। बाइक चोर की पिटाई करते देख कई लोग इकट्ठा हो गए और सभी ने हाथ साफ किया। उसके बाद बाइक मालिक भी आ गये। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। बाइक मालिक ने बाइक चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को पकडकर थाने ले गयी। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम योगेश पुत्र नीरज निवासी सिकन्दरपुर थाना जसराना बताया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बाइक चोर समझकर युवक को पकडा गया है। युवक से पूछताछ जारी है। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
सात घण्टे ट्रेन लेट होने पर बीमार को नहीं मिला समय से उपचार, मौत
बिहार से दिल्ली जा रही थी बीमार महिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बिहार प्रांत से मगध एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली जा रही एक बीमार महिला ने इटावा फिरोजाबाद के मध्य दम तोड दिया। जिसको जीवित होने की आश लेकर परिजन फिरोजाबाद जीआरपी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने मृत होने की पुष्टी कर दी।
बिहार प्रांत के बक्सर जिला थाना सिमरी अंजूपुर निवासी 60 वर्षीय जानवती पत्नी परमेश्वरलाल अपनी पुत्री अनीता पाण्डे, सोनी आदि के साथ दिल्ली सब्दरगंज अस्पताल के लिए मगध एक्प्रेस के एस-2 कोच 57, 60 नम्बर वर्थ पर यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान जैसे ही ट्रेन इटावा खण्ड टूण्डला खण्ड के मध्य फिरोजाबाद पहुंची। उसी दौरान मीमो के आधार पर जीआरपी ने अचेत महिला को कोच से उतार कर परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया, माॅ की मौत की जानकारी होने पर बेटियों ने रूधन करना शुरू कर दिया। जीआरपी ने परिजनों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी। दिल्ली से रिस्तेदार अस्पताल के लिए चल दिये है। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही रखा था। मृतका की पुत्री अनीता पाण्डे ने बताया कि माॅ के दिल का आपरेशन हुआ था, दिखाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन लगभग सात घण्टे लेट होने के कारण समय से अस्पताल न पहुंचे सके और उनकी मौत हो गयी।
जीआरपी फिरोजाबाद ने दो लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना जीआरपी फिरोजाबाद ने विगत रात्रि में रेलवे स्टेशन 1/2 पर चैकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए दबोच लिया। पूछताछ पर पता चला कि पकडे गये दोनो ही अभियुक्त रेलगाडियों में मोबाइल चोरी करने का कार्य करते है। पकडे गये अभियुक्तों में कानपुर देहात क्षेत्र मगंलपुर दुर्गेश नगर झींझक निवासी 25 वर्षीय जहुर शाह उर्फ गौरे पुत्र चमन शाह, औरेया के दिवियापुर अलवर निवासी जितेन्द्र उर्फ निक्की पुत्र सत्यनरायण बताये गये। जिनके पास से चोरी के दो मोबाइल सामान बरामद भी किया। सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।
युवती ने फांसी लगाकर दी जान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला उदी में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला उदी निवासी मुन्नालाल की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी राधा ने आज सुबह परिजनों की किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मारपीट में माॅं-बेटा घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव नगला धीर नगरिया में मारपीट के दौरान माॅ-बेटा घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा।
थाना एका के गांव नगला धीर नगरिया निवासी दिनेश चन्द्र की 40 वर्षीय पत्नी रामरती उसके पुत्र 10 वर्षीय श्यामचन्द्र को उसके भाई डम्बर सिंह धर्मेन्द्र भतीजे रवि ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल माॅ-बेटे ने बताया कि डम्बर सिंह अपने घर की दीवार में रोशनदान का मुख उसके घर की ओर कर रहा है। जिसको लेकर मारपीट हो गयी। परिवार में हुए मारपीट के दौरान घायल माॅ-बेटे ने उक्त लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है।