Sunday, November 17, 2024
Breaking News

ट्रिनिडाड से पधारी प्रो.पं.इन्द्राणी राम प्रसाद ने कानपुर के लीला कलाकारों से साझा की रामलीला बारीकियां

कानपुर| ट्रिनिडाड से पधारी संस्कृति विभाग की निदेशक प्रो.पं. इन्द्राणी राम प्रसाद ने कानपुर के रामलीला कलाकारों से मिलकर ट्रिनिडाड और सूरीनाम की रामलीला की वृहद जानकारी साझा करते हुए कानपुर की रामलीला शैली की बारीकियां भी समझी| इस हेतु अयोध्या शोध संस्थान के सौजन्य से दीपांजलि समाजोत्थान समिति द्वारा रामलीला संगोष्ठी का आयोजन नौबस्ता के योगेन्द्र विहार, खाड़ेपुर में स्थित नारायण धर्मशाल में किया गया था| इस संगोष्ठी में रामलीला के दो दर्जन से भी अधिक कलाकारों ने भाग लिया| गौरतलब है कि ट्रिनिडाड रामलीला के प्रति अत्यधिक जागरूक देश है| यहाँ की सरकार ने रामलीला के संरक्षण और संवर्धन हेतु राष्ट्रिय स्तर पर एक रामलीला परिषद् का गठन किया है| यहाँ के संस्कृति विभाग की निदेशक प्रो.पं. इन्द्राणी राम प्रसाद ने बताया कि रामलीला के साथ-साथ भारतीय संस्कारों को अपनाने के प्रति भी ट्रिनिडाड के नागरिक सदैव जागरूक रहते हैं| रामलीला में अभिनय करने वाले कलाकार जितने दिन अभिनय करते हैं उतने दिन पूर्ण नियम-संयम और सात्विकता के साथ रहते हैं| वहां के लोग न केवल भक्ति-भाव से रामलीला करते और देखते हैं बल्कि उसके माध्यम से भारतीय संस्कारों को समझने और अपनाने का भी प्रयास करते हैं| छोटे-छोटे बच्चों को रामलीला का प्रशिक्षण देते समय भारतीय संस्कारों की भी शिक्षा दी जाती है| जैसे माता-पिता के पैर छूना, राम-राम और सीताराम बोलना आदि| उन्होंने बताया कि चूंकि ट्रिनिडाड की भाषा अंग्रेजी है| इसलिए रामलीला का मंचन तो अंग्रेजी भाषा में होता है| परन्तु संस्कृत के श्लोक अपने मूल रूप में ही बोले जाते हैं| सूरीनाम के लोग अवधी भाषा बोलते हैं| इसलिए वहां की रामलीला अवधी और हिन्दी भाषा में होती है| हालाकि पूरी रामलीला में पात्र केवल मूक अभिनय करते हैं| बोलने का काम केवल व्यास का ही होता है| व्यास जी अंग्रेजी भाषा में रामलीला का कथानक बताते हुए अभिनय करने के लिए पात्रों का दिशा-निर्देशन करते रहते हैं तथा बीच-बीच में संस्कृत के श्लोक बोलकर रामलीला को आगे बढ़ाते हैं| पात्रों की साज-सज्जा भारत की प्राचीन रामलीलाओं से आहरित होती है| उसमें भी जैसे हनुमान जी का श्रृंगार प्रायः दक्षिण भारत तो अन्य पात्रों का उत्तर भारतीय शैली से प्रेरित होता है| हालाकि अब कहीं-कहीं दूरदर्शन चैनलों के रामायण सीरियलों की भी छाप दिखायी देने लगी है|

Read More »

तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दूसरे दिन 3 टीमों ने दिखाया दमखम

घाटमपुर, कानपुर। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर में आयोजित नवयुवक मंगल दल द्वारा राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टूर्नामेंट व्यवस्थापक प्रदीप सचान व नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश सचान द्वारा टूर्नामेंट की शुरुआत कराई गई। सुपर लीग का पहला मैच जाट रेजिमेंट बरेली व ग्रेनेडियर आर्मी अलवर के बीच हुआ, जिसमें जाट रेजीमेंट बरेली ने (25-18)(25-20) से मुकाबला जीता। दूसरा मुकाबला यलो स्पाईकर मथुरा बनाम ग्रेनेडियर आर्मी अलवर के बीच हुआ, जिसमें मथुरा की टीम ने (25- 15) व (25-10) से मैच जीता। तीसरा मैच इलाहाबाद हॉस्टल बनाम स्पाईकर मथुरा के बीच खेला गया, जिसमें इलाहाबाद हॉस्टल ने (25 -18) (25-18) से मैच जीत लिया। कार्यक्रम व्यवस्थापक प्रदीप सचान व योगेश सचान ने बताया कि 2 फरवरी रविवार को तीन दिवसीय नवयुवक मंगलदल धरमंगदपुर वालीबाल टूर्नामेंट का समापन होगा।

Read More »

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल, दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

⇒एमजीएम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यकम बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
शनिवार को एमजीएम जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम आगाज स्कूली छात्राओं ने मां सरस्वती बंदना से किया। वहीं छात्र-छात्राओं को द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों के द्वारा नमो-नमो, अपलम चपलम चपलाई, तेरा जलवा, तू है मेरा प्रेम देवता, छेड़ ना मुझे नट-खट आदि गानों पर प्रस्तुतियां दी गई। वहीं छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन का संदेश सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से दिया। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं कम्प्यूटर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर माॅडल बनाये। बच्चों के बनाये गये माॅडलों की सभी सराहना की।

Read More »

माह का पहला थाना दिवस संपन्न

घाटमपुर, कानपुर। माह का पहला संपूर्ण समाधानथाना दिवस कोतवाली घाटमपुर व थाना सजेती में संपन्न हो गया। घाटमपुर कोतवाली में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे द्वारा की गई। यहां राजस्व से संबंधित तीन व पुलिस से संबंधित एक कुल 4 शिकायतें आई। थाना सजेती में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ यहां पुलिस से संबंधित दो व राजस्व की दो कुल 4 शिकायतें प्राप्त हुई। 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का हुआ समापन

टूंडला। नगर की रेलवे कालोनी में चल रहे तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शनिवार को मां सरस्वती की महाआरती व मूर्ति विर्सजन के साथ ही समापन हो गया। आरती के उपरांत विद्यादायनी मां सरस्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। मां शारदे की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण करवाकर मोहम्मदाबाद तालाब ले जाया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजकों व श्रद्धालुओं ने जमकर फाग भी खेला।
नगर में बसंती पंचमी पर्व के साथ ही प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय बसंतोत्सव मेले का शनिवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले के समापन के पूर्व मनोरंजन केंद्र व यज्ञशाला पर सजाये गये मां सरस्वती के पांडालों में हवनयज्ञ का आयोजन किया गया। इसके उपरांत महिलाओं ने मां शारदे पर सिंदूर चढ़ाकर उन्हें इस सत्र की अंतिम विदाई दी और अगले सत्र के लिए उन्हें आमंत्रित किया। बाद में महाआरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में सैंकड़ों की संख्या में देवी भक्तों ने भाग लिया। झांकियों को नगर भ्रमण करवाते हुए विर्सजन के लिए ले जाया गया।

Read More »

समाजवादी पार्टी ने मनाई कल्पना चावला की पुण्यतिथि

टूंडला। समाजवादी पार्टी द्वारा भारत की महान बेटी कल्पना चावला की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
वरिष्ठ सपा नेता अशोक यादव ने कहा कि कल्पना चावला को पूरे देश को गर्व है। उनके पिता उन्हें चिकित्सक या शिक्षिका बनाना चाहते थे, किंतु कल्पना बचपन से ही अंतरिक्ष में घूमने की कल्पना करती थी। नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि कल्पना चावला ने प्रारंभिक शिक्षा टैगोर पब्लिक स्कूल करनाल से प्राप्त की। आगे की शिक्षा वैमानिक अभियान्त्रिकी में पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़, भारत से करते हुए 1982 में अभियांत्रिकी स्नातक की उपाधि प्राप्त की। कल्पना चावला को हवाई जहाजों, ग्लाइडरों व व्यावसायिक विमानचालन के लाइसेंसों के लिए प्रमाणित उड़ान प्रशिक्षक का दर्जा हासिल था। अन्तरिक्ष यात्री बनने से पहले वो एक सुप्रसिद्ध नासा कि वैज्ञानिक थी। सपा नेता वीरेश यादव और उपाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि अंतरिक्ष पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा ही उनकी अंतिम यात्रा साबित हुई।

Read More »

जायंट्रस ग्रुप आॅफ महिला शक्ति ने जिला अस्पताल में कराया पानी की टंकी का निर्माण

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप आॅफ महिला शक्ति द्वारा जिला अस्पताल में 4500 लीटर की सीमेंट की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे गर्मी के मौसम में मरीजों व तीमारदारों को शुद्व पीने के लिए पेयजल मिल सके।
संस्था की अध्यक्षा वर्तिका जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में 4500 लीटर की टंकी का निर्माण कार्य जा रहा है। जिससे जिला अस्पताल मंे आने वाले तीमारदारों एवं मरीजों को पाने के लिए शुद्व जल मिल सके। साथ ही कहा कि इसके लिए समय कनेक्शन, पानी की निकासी, सफाई की व्यवस्था आदि के इंतजाम पहले ही सोच ली है। निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान पूनम गुप्ता, प्राची अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, डायरेक्टर सौभ्या चैहान आदि मौजूद रही।

Read More »

कभी खुशी तो कभी गम है जिंदगी…

कभी खुशी तो कभी गम है जिंदगी, कभी छांव तो कभी धूप है जिंदगी, कुदरत ने जो दिया वो अद्भुत उपहार है जिंदगी, रब ने धरती पर फैलाया वो विश्वास है जिंदगी, हर रोज नए- नए सबक मिलते जीवन का अनुभव कराने वाली ऐसी कड़ी है जिंदगी, जिसे कोई ना समझ पाया ऐसी किताब है जिंदगी, कभी तन्हाइयो में हमारी साथी है जिंदगी, अपने अपने कर्मो के आधार पर मिलती है ये जिंदगी, कभी सपनों की पहेली तो कभी अकेली है जिंदगी, जो समय के साथ बदलती रहे वो संस्कृति है जिंदगी, कोई ना जान कर भी सब कुछ जान लेता है तो किसी के लिए उलझती हुई पहेली है जिंदगी, कोई हर वक्त रो- रो कर बिताता है जिंदगी तो किसी के लिए गम में भी मुस्कुराने का हौसला है जिंदगी, कभी उभरता हुआ सूरज तो कभी अंधेरी रात है जिंदगी, भगवान का दिया मां पापा से मिला अनमोल उपहार है जिंदगी, तो तुम सब यूं ही ना गवाओ अपनी जिंदगी, दूसरो से हटकर बनाओ तुम अपनी जिंदगी, दुनिया की भीड़ में ना खो जाए तेरी ये जिंदगी, जिंदगी भी देखकर मुस्कुराए ऐसी बनाओ तुम अपनी जिंदगी..
-ट्विंकल वर्मा

Read More »

डीडीएम काॅलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित की गई सेमिनार

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अन्र्तविभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय भारत में ‘‘गरीबी बेरोजगारी एवं बढ़ता शहरीकरण’’ रहा। सेमिनार में एमए तथा बीए अर्थशास्त्र की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सेमिनार में छात्राओं ने बताया कि रोजगार के अवसरों में कमी होने के कारण भारत आज भी गरीबी के चंगुल से मुक्त नहीं हो पाया है। आज पढ़े-लिखे युवा भी रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। यह अपनी योग्यता से कम स्तर का कार्य कर रहे हैं। तो कुछ बिना रोजगार व आय के नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। भारत में बढते शहरीकरण पर भी छात्राओं ने ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों का उचित विकास ना होने के कारण वहाँ उद्योगों की कमी, शिक्षा के अवसरों का अभाव तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, और इसी कारण ग्रामीण जनसंख्या शहरों में पलायन कर रही हैं। इस बढ़ते शहरीकरण से शहरों में भी आवास, पेयजल की समस्या एवं भीड़ बढ़ रहीं हैं।

Read More »

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का उम्मीदवार जगवीर किशोर जैन को बनाया

फिरोजाबाद। आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पांचवी वार लगातार शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। यह निर्णय प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा सर्व सम्मति से लिया गया। इस अवसर पर 12 जिला के अध्यक्ष व जिला मंत्री उपस्थित रहे। इस दौरान उमेश चन्द्र यादव जिला अध्यक्ष, राजीव शर्मा जिला मंत्री, सुरेश चंद्र मिश्र जिला कोषाध्यक्ष, राज कुमार उपाध्याय, सुनील मिश्रा, सादेश सिंह औरैया, उदयवीर सिंह, मुकेश सिंह चैहान, मैनपुरी, अजय कुमार शर्मा, विशाल आनंद, आगरा, संजय पचैरी, डा. मनवीर सिंह, मथुरा, आलोक दुबे, देवी सिंह राजदंड, दिलीप आमौरिया, सूरज पाल सिंह हाथरस, ब्रजेश दीझित, विवेक प्रताप सिंह, एटा, डा. कमलेश शर्मा, विकास यादव, इटावा, लालाराम दुबे, नरेन्द्र पाल सिंह, फरुर्खाबाद, हरिशचंद सिंह, महेश शर्मा, अलीगढ आदि जनपदों के जिला अध्यक्ष, व जिला मंत्री उपस्थित रहे।

Read More »