फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला के गांव जरौली में एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया, जिसको परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली निवासी 22 वर्षीय नरेश पुत्र श्रीकिशन का विवाह तीन माह पूर्व टापा कला निवासी बृजलता के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद वह मायके चली गयी। दो दिन पूर्व नरेश अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अपनी ससुराल टापा कला आया हुआ था। जहां पत्नी ने मायके से ससुराल जाने के लिए मना कर दिया। वह वापस अपने गांॅव चला गया। आज सुबह अचानक उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उक्त जानकारी अचेत युवक की माॅ द्वारा अस्पताल में दी गयी।
Read More »मटसैना में छेड़छाड़ को लेकर चले लाठी-डन्डे एक दर्जन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव आकलाबाद हसनपुर में विगत रात्रि में छेडछाड को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डन्डों से एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव आकलाबाद हसनपुर निवासी सोनवीर सिंह पुत्र मलखानसिंह, करन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, भारती पुत्री महेन्द्र सिंह,मलखानसिंह पुत्र हीरालाल, महेन्द्र सिह पुत्र हीरालाल, रामवीरसिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, दूसरे पक्ष से महेन्द्र सिंह पुत्र भोजराज, राहुल पुत्र महेन्द्र, राकेश पुत्र नगना, धीरज पुत्र अखिलेश, विमल पुत्र अखिलेश विमल, उक्त घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद घायलों को उपचार, डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल सोनवीर की माने तो धीरज राहुल महेन्द्र ने शराब के नशे में अनिल कुमार की पत्नी सरिता के साथ अभद्रता करदी थी। जिसको लेकर दोनो पक्षों में घमासान हो गया।
Read More »
दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत 2 साथी घायल
घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। बुधवार अपराहन हमीरपुर रोड स्थित गुजेला गांव के नजदीक ट्रक से टकराकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में ग्राम गुजेला निवासी जीतू 18 वर्ष पुत्र दुलारे सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, तथा साथी सुमित 21 वर्ष पुत्र जयप्रकाश कुशवाहा व कुलदीप उम्र 18 वर्ष पुत्र सतनाम सिंह निवासी गुजेला को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया सुमित की हालत गंभीर होने पर उसे हैलट कानपुर भेजा गया है।
Read More »दो दिन से गायब महिला अचेत हालत में मिली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दो दिन से लापता स्कूल कर्मचारी महिला अचेत हालत में आसफाबाद रेलवे फाटक के समीप मिली। परिजनों ने जहरखुरानी के बाद आभूषण लूटे जाने की बात कही है। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद निवासी 65 वर्षीय शकुन्तलादेवी पत्नी रामशंकर शिकोहाबाद स्थित मिडिया पब्लिक स्कूल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के रूप में काम करती थी। मंगलवार की सांय स्कूल से घर के लिए निकली थी। उसके बाद उसका कहीं भी पता नही चला, रात्रि में घर न पहुचे पर परिजनों ने काफी खोजा आज सुबह महिला को परिजनों ने अचेत हालत में आसफाबाद रेलवे फाटक के समीप पडा देखा। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। महिला ने नाती गोरव यादव पुत्र अवदेश की माने तो उसकी दादी के पेर नाक कान से सोने चाॅदी के आभूषण भी गायब है। जिससे अनुमान लगता है जहरखुरानी कर उसको लूटा गया है। वास्तविक जानकारी होश आने पर ही हो सकेगी।
Read More »
इटावा डिपों में व्यक्ति जहर खुरानी का हुआ शिकार अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दिल्ली से इटावा जा रही रोडबेज बस में एक यात्री को जहरखुरानी का शिकार बनातेे हुए लूट लिया। जिसको अचेत हालत में बस परिचालक द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इटावा डिपो की रोडबेज बस संख्या यूपी 75 -2448 दिल्ली से इटावा के लिए सुबह चली थी। जिसमें हरियाण के बल्लमगढ़ से एक व्यक्ति टूण्डला के लिए टिकिट लेकर बस में बैठा था। जो कि फिरोजाबाद आने पर परिचालक योगेन्द्र शुक्ला ने देखा तो वह अचेत हालत में पडा हुआ था। घटना की जानकारी अधिकारियों को देने के बाद अचेत युवक को परिचालक बस स्टैण्ड पर कार्यरत प्रेमसिंह को लेकर सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुचा। जहां अचेत युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसका नाम जनपद एटा के वाबसा निवासी पूरनसिंह पुत्र मवारीलाल मालूम हुआ उसके पास से लगभग सात सो से अधिक रूपये भी मिले, अचेत को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रोडबेजकर्मी चलते बने। अचेत युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।
Read More »
आरपीएफ ने दर्जनों लोगों को चैकिंग के दौरान पकड़ा
वसूली के बाद कईयों को छोडा तो कईयों के खिलाफ की गयी कार्यवाही
पकडे गये यात्रियों ने पुलिस पर लगाया मारपीट करते हुए रूपये छीनने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद फिरोजाबाद क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद जंक्शन, फिरोजाबाद , टूण्डला जंक्शन पर आज मजिस्ट्रेट अभियान चलाकर दर्जनों यात्रियों से गिरफ्तार कर लिया। जिनसे वसूली करने के बाद कुछ लोगो को छोड दिया गया। कुछ लोगो को जेल भेजने की तैयारी भी की गयी है। बताते चले कि आज दोपहर को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन आरपीएफ कार्यालय के बाहर काफी भीड लगी थी। पुलिस ने लगभग 70-80 लोगो को गिरफ्तार करते हुए एक कमरे में बन्द कर रखा था।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
परिजनों ने सूदखोरों पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 3/4 कानपुर की ओर से आने वाली एक ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने सूतखोरों पर मारपीट कर हत्या करने का अरोप लगया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जीआरपी फिरोजाबार क्षेत्र रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 3/4 की ओर कानपुर की ओर से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव के पास मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त रानू कुमार पुत्र मानपाल सिंह निवासी कोटला थाना नारखी बताया गया। घटना की जानकारी होने पर सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।
थाना रामगढ़ रोड़ बनवाने की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश अमन कमेटी के जिलाध्यक्ष इब्नेहसन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें जाटवपुरी से लेकर थाना रामगढ़ तक रोड ऊबड़-खाबड़ पड़ा हुआ है। वसिया मस्जिद के पास रोज बगैर बरसात के पानी भर जाता है और पुराना थाना रामगढ़ तक रोड से गुट्टे ऊपर निकल आये हैं। आगे कहा कि कहीं एक फुट आधा फुट के गड्उे हो गये हैं। जिससे कहीं कहीं जलभराव की स्थिति बनी हुयी है। जलभराव के कारण इस क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप नपने लगा है। बच्चों में बुखार का वायरस फैलने का प्रकोप बना हुआ है। जिसे मुक्त कराने की मांग की है। संचालन काफिज मुहम्मद अफजल ने किया। बैठक में प्रेमशंकर आर्य, इलियास, मुल्लाजी, पपऊ, जुनैद, आसिफ, वसीम, सिराजउद्दीन, सराफत अली, जमील वारसी, समीम, डा. कालीचरन, रवि शर्मा, महेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Read More »
तेन्दुआ समझ लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने घेरा एसडीएम भी पहुंचे
गांव में पहुंचा तेन्दुआ ग्रामीणों में फैली दहशत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बुधवार सुबह एक लकड़बग्घा को ग्रामीणों ने तेन्दुआ समझ कर उसका पीछा किया और उसे बंदूक लाठी डंडा फरसा और बल्लम लेकर एक सरसों के खेत में घेर लिया। लगभग दो घंटे बाद पहुंचे सिरसागंज उप जिलाधिकारी ने सरसों खेत में घुसकर निकाला। लकड़भग्गा की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। विगत कुछ दिनों से सिरसागंज क्षेत्र के गांव कटौरा डंडियामई व रजौरा आदि गांवों में जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है। बुधवार सुबह 8 बजे एक लकड़भग्गा को देख ग्रामीण हैरान रह गये। ग्रामीणों ने लकड़भग्गा को तेन्दुआ समझ कर उसका पीछा किया।
सांई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोरों पर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री सांई बाबा मित्र मण्डल, फिरोजाबाद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवम वार्षिकोत्सव श्री सांई महाकुंभ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो कि 18 मार्च 2018 को बड़े धूमधाम से स्थानीय जीआर प्लाजा, स्टेशन रोड, फिरोजाबाद पर मनाया जायेगा। यह जानकारी मित्र मण्डल फिरोजाबाद के पदाधिकारियों ने देते हुये बताया कि इस दिन सांई बाबा जी की पालकी प्रातः दस बजे स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर से शास्त्री मार्केट, सेन्टर चैराहा, छिंगामल बाग होते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी एवं हवन पूजन दोपहर एक बजे से एवं सांई भजन संध्या आठ बजे से सांई इच्छा तक भजन सम्राट पंकज राज (दिल्ली) द्वारा रहेगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सांईमय बनाने की अपील राजकुमार कुशवाह, अनिल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुधीर मदान, अजय गुप्ता, सोनू जैन, प्रियंक राजौरिया, ओमवीर सिंह यादव, सुमित गुप्ता, धीरेंद्र सिंह यादव, अभिषेक गुप्ता, शैलेंद्र मोहन शर्मा, आशीष गुप्ता, नीतेश अग्रवाल, संदीप खरबन्दा, धीरज कुशवाह आदि ने की है।
Read More »