Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिन से गायब महिला अचेत हालत में मिली

दो दिन से गायब महिला अचेत हालत में मिली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दो दिन से लापता स्कूल कर्मचारी महिला अचेत हालत में आसफाबाद रेलवे फाटक के समीप मिली। परिजनों ने जहरखुरानी के बाद आभूषण लूटे जाने की बात कही है। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद निवासी 65 वर्षीय शकुन्तलादेवी पत्नी रामशंकर शिकोहाबाद स्थित मिडिया पब्लिक स्कूल में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के रूप में काम करती थी। मंगलवार की सांय स्कूल से घर के लिए निकली थी। उसके बाद उसका कहीं भी पता नही चला, रात्रि में घर न पहुचे पर परिजनों ने काफी खोजा आज सुबह महिला को परिजनों ने अचेत हालत में आसफाबाद रेलवे फाटक के समीप पडा देखा। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। महिला ने नाती गोरव यादव पुत्र अवदेश की माने तो उसकी दादी के पेर नाक कान से सोने चाॅदी के आभूषण भी गायब है। जिससे अनुमान लगता है जहरखुरानी कर उसको लूटा गया है। वास्तविक जानकारी होश आने पर ही हो सकेगी।