Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नीति आयोग ‘स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत’ के दूसरे संस्करण की रिपोर्ट जारी करेगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नीति आयोग 25 जून, 2019 को नई दिल्ली में ‘स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत’ के दूसरे संस्करण की रिपोर्ट जारी करेगा। नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत, सदस्य डॉ. वी.के. पॉल, स्वास्थ्य सचिव श्रीमती प्रीति सूदन तथा विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के समक्ष नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार रिपोर्ट जारी करेंगे।
रिपोर्ट के दूसरे संस्करण में दो वर्षों की अवधि (2016-17 और 2017-18) के दौरान राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन को रेखांकित किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी उपलब्धियां, प्रशासन, प्रक्रिया और नीतिगत हस्तक्षेपों के प्रभाव के संदर्भ में स्वास्थ्य पर एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया गया है। विश्व बैंक की तकनीकी सहायता तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है।
स्वास्थ्य आधारित सारणी का पहला संस्करणः

Read More »

उप निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचायत/नगरीय निकाय उप निर्वाचन जून/जुलाई 2019 को भली भांति एवं सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत प्रबन्ध सम्बन्धी कार्यो के कुशल एवं समयान्तर्गत सम्पादन हेतु तत्कालिक प्रभाव से जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0 एवं न0नि0) राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0 एवं न0नि0) राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के तहत मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्त तथा तामीला कराने हेतु प्रभारी अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, सहायक प्रभारी अधिकारी सहा0 जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास गुप्ता को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भारी वाहन एवं हल्के वाहन व्यवस्था हेतु सुनील दत्त यादव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम, सहा0 पीटीओ कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आनन्द राय कुरील, ईधन व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, सहा0 एआरओ जिला पूर्ति कार्यालय आरती अरोरा को लगाया गया है।

Read More »

कार्य में तीव्रता लाने के लिए लेखपालों को दिये गये लैपटॉप: साहब लाल

जनपद कानपुर देहात के 262 लेखपालों को दिए गए लैपटॉप
अब जनपद के लेखपाल सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से जुड़ेंगे सीधे: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना डिजिटल इंडिया से सीधे जुड़ सकें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी लेखपालों को लैपटॉप वितरण किए हैं, साथ में उन्हें लैपटॉप का बैग भी उपलब्ध कराया गया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने इस अवसर पर बताया कि जनपद में कुल 262 लेखपालों को लैपटाॅप दिये गये है। जिसमें प्रथम पाली में अकबरपुर 50, भोगनीपुर 48, डेरापुर 35 लेखपालों को तथा द्वितीय पाली में मैथा 34, रसूलाबाद 45 तथा सिकन्दरा 47 लेखपालों को लैपटाॅप वितरण किये गये है। उन्होंने सभी लेखपाल गणों का आव्हान करते हुए कहा कि लैपटॉप मिलने के उपरांत उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। अतः सभी लेखपाल लैपटॉप का अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि सभी लेखपाल भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को वर्तमान में ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है।

Read More »

उद्यान हेतु इच्छुक कृषक 15 जुलाई तक आनलाइन करें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन0एच0एम0 परियोजना वर्ष 2019-20 में आम नवीन उद्यान रोपण-5 हे0 अमरूद नवीन उद्यान रोपण 50 हे0, किन्नो नवीन उद्यान रोपण 20 हे0, केला (टशूकल्चर) 10 हे0, गेंदापुष्प (सां0/अनु0जा0) 20 हे0, र्मिच (सा0 कृषक/अनु0जा0) 40 हे0, प्याज सा0/अनु0जा0कृषक 50 हे0, लहसुन सा0/अनु0जा0 75 हे0, धनिया सा0/अनु0जा0 20 हे0, अमरूद जीर्णोद्वार सा0कृषक 5.0 हे0, ट्रैक्टर 20 बीएचपी 2सं0, पावर ट्रिलर 8 वीएच0पी0 10 संख्या, शिमला र्मिच सा0 अनु0जा05 हे0, संकर टमाटर सा0/अनु0जा0 40 हे0, संकर पातगोभी सा0 अनु0जा0 25 हे0, संकर फूलगोभी सा0/अनु0जा0 20 हे0, संकर कद्दू बर्गीय फसले सा0/अनु0जा0 40 हे0, परवल सा0/अनु0जा05 हे0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पाक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक 15 जुलाई 2019 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है।

Read More »

जल के समुचित उपयोग से भारत भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रह सकता है

वाप्कोस ने “हमारी नदी, हमारा भविष्य” और “वृक्ष लगाए, जीवन बचाए” कार्यक्रम आयोजित किए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए।
श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले हमारा देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए।

Read More »

विश्वशांति मानव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए-मुकेश

आगरा, जन सामना ब्यूरो। विश्वशांति मानव सेवा समिति (आगरा) उ0प्र0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य ने मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को समिति में मीडिया प्रभारी (अवैतनिक) के पद पर मनोनीत किया है। विश्वशांति मानव सेवा समिति के सौजन्य से इस समय कई महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता आदि।
समिति द्वारा निःशुल्क सांध्य कालीन गरीब बच्चों के लिए नियमित ट्यूशन, कोचिंग क्लासेस् चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही अभी हाल ही में समिति द्वारा पानी बचाओ से सम्बन्धित एक लघुफिल्म पानी की टोटी का निर्माण भी किया गया था।
आपको बतादें कि मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने समिति के अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वे अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, लगन व मेहनत से करेंगे। गौरतलब है कि मुकेश द्वारा लिखित कहानी, लेख, कविताएँ देशभर की पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होती रहती हैं।

Read More »

अग्निकांड में 4 आढ़तें जलकर खाक लाखों का नुकसान

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार अपराहन मंडी समिति स्थित आढ़तों में अचानक आग लगने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कानपुर रोड स्थित मंडी समिति में थोक व फुटकर फल फ्रूट आढ़ते हैं। रविवार अपराहन अचानक शफीक अहमद फल फ्रूट आढ़त में आग लग गई जब तक लोग कुछ करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे बगल में स्थित छिददू खलीफा की आढ़त, सुलेमान,व बशीरन की आढ़त में आग फैल गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची सफीक फल फ्रूट आढ़त,छिददू खलीफा,सुलेमान,गुलाम की बेवा बसीरन की आढ़त अग्निकांड में जलकर खाक हो चुकी थी। पीड़ितों ने बताया कि आढ़तों में किसानों व व्यापारियों का सैकड़ों कैरेट आम, केला, टमाटर, हिसाब किताब के खाते तौल,काटां आदि सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि शफीक का करीब दो लाख का सामान छिददू खलीफा का करीब तीन लाख रुपए कीमत का सामान, सुलेमान का करीब एक लाख रुपए कीमत का सामान व बसीरन का लगभग अस्सी हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ितों ने बताया कि हम लोग अग्नि कांड में बर्बाद हो गए हैं। अब हमारे परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। शासन प्रशासन से हम लोगों को अगर कोई मदद नहीं मिलती है। तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे, वली मोहम्मद आढ़ती ने बताया कि मंडी समिति की दीवार टूटी होने व सुरक्षा का कोई इंतजाम ना होने के कारण आवारा जानवर अपराधी प्रवृत्ति के लोग खुलेआम आढ़तों के आसपास घूमते रहते हैं। और वहीं बैठकर गांजा चरस पीते हैं।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में 3 मौतें व 4 घायल

मृतक व घायल मूसा नगर स्थित मुक्ता देवी के दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मुक्ता देवी से दर्शन कर घर लौट रहे परिवार की वैन सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई ,और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रमजीपुरवा, कठारा थाना बिधनू निवासी रजेपाल की बेवा सिया दुलारी, परिवार सहित मुक्ता देवी से दर्शन कर निजी मारुति वैन द्वारा वापस घर लौट रही थी। मुगल रोड स्थित बेंदा पुल के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ट्रक ने मारुति वैन में सामने से टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और वैन चला रहे शेखर पुत्र रजेलाल राजपूत, शेखर की मां सिया दुलारी, राजकुमार की पत्नी नंदा निवासी गण राम जी पुरवा कठारा की मौके पर मौत हो गई तथा दुर्घटना में राजश्री पत्नी मलखान, विपिन कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी कठारा, उमा पत्नी पंकज निवासी ग्राम फरीदपुर कमला पत्नी रघुराज निवासी ग्राम कैथई, रसूलाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। हादसे का शिकार परिवार मुक्ता देवी से दर्शन करके वापस घर लौट रहा था।

Read More »

धूमनगंज पुलिस की सक्रियता से अपराधियों के हौसले पस्त

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। थाना धूमनगंज अंतर्गत बमरौली पुलिस चौकी की सक्रियता से अपराधियों के हौसले पस्त बमरौली पुलिस चौकी प्रभारी नित्यानंद सिंह के नेतृत्व में शहंशाह खान, राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल श्री चंद्र एवं आधा दर्जन सिपाहियों के साथ बेगम बाजार बमरौली पुलिस चौकी से लेकर भगवतपुर मोड़ एवं बमरौली मोड़ तक पैदल मार्च किया गया। इसके साथ ही सघन जांच कर चौकी इंचार्ज ने लोगों से अपील की आप लोग भाई चारा एवं शांति बनाए रखें। अगर कोई अपराधिक तत्व आप लोगों के सामने किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करता है तो पुलिस को तुरंत अवगत कराएं पुलिस आपकी सेवा में सदा तत्पर रहेगी।

Read More »

रामेश्वर आईटीआई में किया गया जॉब फेयर का आयोजन

48 छात्र हुए चयनित, छात्रों में खुशी की लहर
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज रविवार को रामेश्वर आईटीआई शिवली में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें ओपो हीरो कंपनी में प्लेसमेंट करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें रामेश्वर आईटीआई, मंगलम आईटीआई, गवर्नमेंट आईटीआई, कानपुर आईटीआई, सत्संग आईटीआई से आए हुए लगभग 130 छात्रों ने भाग लिया। कंपनी से आए मुख्य रूप से रवी शंकर, विनीत पटेल, अभिनव त्रिपाठी, अमित पटेल ने साक्षात्कार किया रामेश्वर आईटीआई में डॉक्टर रामशरण तिवारी प्रबंधक, अध्यक्ष श्याम द्विवेदी, प्रधानाचार्य आनंद मोहन पटेल व अनुदेशक रविंद्र राजपूत, रश्मि मिश्रा, दीक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे। दोनों कंपनी में कुल मिलाकर 48 छात्रों का चयन किया गया जिसमें से फिटर के 30 छात्रों का चयन व और 18 इलेक्ट्रिशियन के छात्रों का चयन किया गया, चयनित छात्रों में खुशी की लहर दिखाई पड़ी।

Read More »