Monday, September 23, 2024
Breaking News

लायन्स क्लब कानपुर द्वारा विभिन्न फलों एवं फूलों के 101 पौधे रोपे गए

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल श्याम नगर में लायन्स क्लब कानपुर आस्था के सदस्यों द्वारा स्वयं सेवा करके विभिन्न फलों एवं फूलों के 101 पौधे रोपे गए एवं उनकी देखभाल करने एवम पर्यावरण संरक्षण करने का भी संकल्प लिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोन चेयर पर्शन ला0 वाई.एस.गर्ग द्वारा क्लब अध्यक्ष ला0 अविनाश गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव ला0 अजित वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एडमिनिस्ट्रेटर ला0 एच.एस.कलसी, वरिष्ठ लायन व कोषाध्यक्ष ला0 आर. पी.ओमर, ला0 उपेंद्र निगम, ला0 ज्योति वर्मा, ला0 राजकुमार, ला0 रितु गर्ग, अर्चना वर्मा उपस्थित रहे अंत मे स्कूल के प्रबंधक एवम स्वामी आर.एन.शर्मा द्वारा समस्त उपस्थित लायन्स का आभार एवं धन्यवाद दिया गया। इसके साथ विद्यालय के समस्त बच्चो की आई स्क्रेनिग कुशल व योग्य Drs से करवाने का भी क्लब द्वारा संकल्प लिया गया।

Read More »

पनाह NGO ने बांटी शिक्षण सामग्री

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पनाह NGO ने बांटी शिक्षण सामग्री समाज सेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण ई-3 सेक्टर, आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में किया गया। इस अवसर पर संस्था सदस्य सोनू पाण्डेय ने बताया कि जुलाई माह में विद्यालयों में नए शिक्षण सत्र का प्रारम्भ होता है। कई जरूरतमंद बच्चे शिक्षण सामग्री उपलब्ध न होने के कारण विद्यालय जाने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में पनाह संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है। इससे पूर्व धरीपुरवा बस्ती, नौबस्ता के जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया था। पनाह संस्था द्वारा करीब 150 बच्चों के मध्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
प्रमुख रूप से संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा, संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला, अनुराधा तिवारी, अनीता सक्सेना, अजय शर्मा, शशांक द्विवेदी, ऋषि आर्य, नीलेश तिवारी, आकाश मिश्रा, प्रियांशू अवस्थी आदि उपस्थित थे।

Read More »

4-लेन डेरा बाबा नानक – करतारपुर गलियारा राजमार्ग पर पचास प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गुरदासपुर-अमृतसर हाईवे से डेरा बाबा नानक को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जोड़ने वाले चार-लेन राजमार्ग पर निर्माण कार्य पूरे जोरों पर चल रहा है। 4.19 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग को 120 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
भारत सरकार ने 22.11.2018 को करतारपुर साहिब कॉरिडोर परियोजना के विकास को मंजूरी दी और 26.11.2018 को भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा इसकी आधारशिला रखी गई।
परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 14.01.2019 को शुरू की गई और 21.05.2019 को संपन्न हुई। अब तक परियोजना का 50% काम पूरा हो चुका है और राजमार्ग 30 सितंबर 2019 तक पूरा हो जाएगा। भारत की ओर पुल का सबस्ट्रक्चर निर्माण कार्य यानि की पाइलिंग, पाइल कैप को पूरा किया गया है। गियर्स कास्टिंग के काम के साथ-साथ पियर्स और पियर्स कैप कास्टिंग का काम चल रहा है।

Read More »

आईएफएफआई 2019 के लिए पहली संचालन समिति की बैठक गोवा में हुई

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने विशेष आईएफएफआई स्वर्ण जयंती का पोस्टर जारी किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि आईएफएफआई भारत का गौरव है और इस वर्ष का आईएफएफआई विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह स्वर्ण जयंती संस्करण है। केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आईएफएफआई, 2019 जो कि गोवा में 20 से 28 नवंबर तक होने वाली है, के लिए पहली संचालन समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। संचालन समिति की बैठक फिल्म महोत्सव के आयोजन की प्रक्रिया में शामिल प्रमुख हितधारकों के बीच आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी।

Read More »

अधिशासी अभियंता विद्युत राजकुमार ने संभाला चार्ज

निवर्तमान एक्सईएन जेएन कौशल मध्यांचल स्थानांतरित
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के भदरस रोड स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय घाटमपुर में तैनात रहे अधिशासी अभियंता विद्युत जेएन कौशल का स्थानांतरण मध्यांचल किए जाने के साथ उनकी जगह पर आए एक्स ई एन राजकुमार ने चार्ज भार ग्रहण कर मातहत कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उपभोक्ताओं की समस्याओं को खत्म करने व बिलों को जमा करने के लिए कस्बे के भदरस रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में अस्थाई विद्युत वितरण खंड कार्यालय बनाया गया था। जिसमें अधिशासी अभियंता जे एन कौशल ने मातहत कर्मचारियों के सहयोग से राजस्व वसूली एवं विद्युत सप्लाई के कीर्तिमान स्थापित किए थे। अधिशासी अभियंता जेएन कौशल के स्थानांतरण के बाद जिला मुख्यालय में अटैच रहे अधिशासी अभियंता राजकुमार ने उनकी जगह पर चार्ज भार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर कार्यालय सहायक विजय कुमार, अकाउंटेंट विशाल दिक्षित, आशीष कुमार, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, नेहा कुमारी, अरुण कुमार, गुड्डू मलिक, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, जाकिर हुसैन आदि कर्मचारियों ने निवर्तमान अधिशासी अभियंता जेएन कौशल को फूल माला के साथ विदाई दी तथा नवागंतुक अभियंता राजकुमार का फूल माला से स्वागत किया।

Read More »

सी0एस0आई0 टाॅवर में वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया वृक्षारोपण

प्रदेश को हरा-भरा एवं स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने हेतु हर व्यक्ति को सक्रियता निभानी चाहिए: मुख्य सचिव
वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर में अधिकारियों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रक्तदान में लिया भाग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय नेकहा है कि प्रदेश को हरा-भरा एवं स्वच्छ वातावरण युक्त बनाने हेतु हर वर्ग के व्यक्ति को वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर अपनी भागीदारी सक्रियता से निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक उचित स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर और अधिक स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जायें।
मुख्य सचिव आज सी0एस0आई0 टाॅवर, गोमती नगर, लखनऊ में वृक्षारोपण एवं रक्तदान कार्यक्रममें वृक्षारोपण करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्षित लक्ष्य को हासिल करने हेतु सम्बंधित विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी।

Read More »

‘अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग हेतु दक्षिण अफ्रीका जायेंगे छात्र

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस का 12-सदस्यीय छात्र दल ‘अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग हेतु दक्षिण अफ्रीका जायेगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता 1 से 6 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में आयोजित की जा रही है, जिसमें 30 देशों के बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के अन्तर्गत जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुणा नायडू करेंगी जबकि शिक्षक अशोक कुमार पाल, पवन सिंह एवं मोनिका मलिक डेप्युटी टीम लीडर के रूप में दक्षिण अफ्रीका जायेंगे। इस दल के छात्र सदस्यों में अथर्व श्रीवास्तव, अनुष्का श्रीवास्तव, आकर्ष कपूर, अविरल श्रीवास्तव, करन आदित्य, अनुभूति ब्रम्हाने, प्रांजलि पाल एवं सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस का छात्र सृजन वर्मा शामिल है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों को अनेक देशों के बाल गणितज्ञों के साथ अपनी गणित प्रतिभा एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करने का भरपूर अवसर मिलेगा।

Read More »

वृक्ष हैं, धरती के आभूषण पौधों से करो श्रंगार

प्रकृति प्रेमी पृथ्वी का रत्न हैः ऋषि
Kanpur: घाटमपुर क्षेत्र स्थित पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर काॅलेज नौरंगा में वन महोत्सव के उपलक्ष में विद्यालय प्रांगण में उप प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा वृक्षारोपण कर छात्रों को प्रकृति की रक्षा एवं प्रदूषण मुक्त समाज रखने का संकल्प कराया गया। शुक्रवार को नवरंगा कस्बा स्थित पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर काॅलेज प्रांगण में प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी विद्यालय समिति के उप प्रबंधक ऋषि कुमार अवस्थी द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर अशोक, शहतूत, मुसम्मी, गुड़हल, रबर प्लांट आदि पौधों का रोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उप प्रबंधक ऋषि अवस्थी ने कहा कि वृक्षों से प्रकृति का संतुलन बना रहता है। तथा धरती की सुंदरता भी बढ़ती है। प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षा रोपण करना चाहिए, यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। आज वृक्षों का कटान बढ़ने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। पौधे लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण करना भी जरूरी है।

Read More »

रन वे फैशन वीक सीजन 2 का आयोजन 7 व 8 सितंबर को

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया की दीप इंटरटेनमेंट व क्राउड एण्ड प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमटेड के द्वारा रन वे फैशन वीक सीजन 2 का आयोजन 7 सितंबर व 8 सितंबर को लाजपत भवन मोतीझील में किया जा रहा है जिसमे पूरे भारत वर्ष में फैशन डिजाइनर मेकप आर्टिस्ट्स एवं मॉडल्स को आमंत्रित किया जा रहा है वही दीपक गुप्ता, सक्षम साहू ने बताया कि रन वे फैशन वीक सीजन 2 के द्वारा मेकिंग कानपुर फॅशनबल को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिये प्रसि( रसियन फैशन डिजाइनर भी शिरकत कर रही है तथा बाॅलीवुड के नामी चेहरे भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि हम सभी माॅडल फैशन डिजाइनर व मेकप आर्टिस्ट को आमंत्रित करते हैं कि आप आये आपकी गरिमामयी उपस्थित से रन वे फैशन वीक में चार चांद लगाएं जाएंगे। बड़े बड़े शो को आयोजित करने वाली संस्था रजत श्री फाउंडेशन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
वार्ता में अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह व एंकर प्रतीक त्रिवेदी, नेहा वर्मा, फैशन कोरियोग्राफर व सचिन सिंह, कोरियोग्राफर सौरभ कुशवाहा, मानषी शर्मा, अभिलाष सेंगर, अर्पण गुप्ता मौजूद रहे ।

Read More »

श्रावण मास के दौरान रहें सतर्कः- डीएम

⇒किसी भी स्तर की लापरवाही होगी अक्षम्य-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावण मास का प्रारम्भ निकट है अतः समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि श्रावण मास के दौरान किसी भी तरह की समस्यायें न उत्पन्न होनें पायें। निकट भविष्य में बकरीद का त्योहार भी है अतः अधिकारी यह भी देख लें कि त्यौहार के दौरान तैयारियों को पूर्व ही अन्तिम रूप में ही अन्तिम रूप दे दें।
कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर निकाय, डूडा एवं गौशालों के सम्बन्ध में आहूत बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त नगर पंचायतध्नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों करे निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 17 जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ है अतः जनपद के समस्त प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों के आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि श्रावण मास का अंतिम सोमवार के दिन ही बकरीद भी पड रही है अतः समस्त एस.डी.एम, समस्त क्षेत्राधिकारी सामन्जस्य बनाकर जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मिलकर शांति समिति की बैठक त्योहार पूर्व ही कर लें ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द्ध व सुचिता पर अन्तर न पडेघ्। यदि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही किसी भी स्तर पर होती है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चत की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में जहां कही भी जल भराव है उसे निकलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो हैण्डपंप खराब है उन्हें यथा समय ठीक कराये। रिबोर की स्थिति में पड़े हैण्डपम्पों को रिबोर करायें।

Read More »