Monday, September 23, 2024
Breaking News

आ गये आ गये देखो नाटक दिखाने वाले …

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग लखनऊ से आये सांस्कृतिक दल तरंग सेवा संस्थान ने लोक गीतों व नुक्कड नाटक के माध्यम से शुक्रवार को कल्याणपुर ब्लॉक के दूल व भिसार गांव में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा व सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने लोगों तक ये सन्देश पहुचाने का प्रयास किया कि बदलते मौसम में बारिश के मौसम किस तरह से वह स्वयं व अपने आस पास साफ सफाई रखें, कैसे छोटी छोटी बीमारियों से बचा जाए? किस तरह स्वयं व अपने बच्चों की सेहत की देख रेख करनी चाहिए? उन्होंने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए समझाने का प्रयास किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से किस तरह से लाभ ले सकते हैं और उनके फायदे क्या हैं ? इस मौके पर शौचालय का सही उपयोग करने के तरीके को समझाया। इसी के साथ लोक गीत- ‘सफईया रखो ऐ भईया सफईया रखो ऐ भईया नहीं तो बीमार पड़ जइयो ओ भईया’ इन सुन्दर पंक्तियों के साथ नुक्कड़ नाटक सम्पन्न हुआ।

Read More »

जिन्दगी को रखना है खुशहाल तो रखें स्वास्थ्य का ख्याल

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण पखवारे के तहत शुक्रवार को ब्लाॅक कल्याणपुर के ग्राम ईश्वरीगंज, रमेलनगर, लिधोरी समेत अन्य गांवों में आंगनवाड़ी एवं विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण रैली का आयोजन किया गया।
ईश्वरीगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक गार्गी मिश्रा ने रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को साफ सफाई के तरीके समझाये, हांथों को कैसे धोते है? हांथों को कैसे धोना चाहिए ? तरीका समझाया गया। खाने से पहले अथवा शौच के बाद हांथ धोना अनिवार्य है। नाखून नियमित काटे जाय व साफ हो, कपड़े साफ हो, हल्के सूती कपड़े पहने, जो फुल आस्तीन के हो। संक्रामक रोगों से बचने के लिए मच्छरो के बचाव के सभी मच्छरदानी में सोयें, माॅर्टिन का इस्तेमाल खिड़की खोल कर करें, मच्छरों को भागने के लिये नीम की पत्तियों को जलाना अच्छी बात होगी। इस मौसम में बासी, खुली हुई अथवा बाहर की खाने -पीने की चीजों के सेवन से बचने के लिए बच्चों को समझाया गया। फल को अच्छी तरह से धो कर खाये, देर से कटे हुए फल न खाएं क्योंकि उनकी पोषकता चली जाती हैं संक्रमण भी फैलने का डर रहता है। उन्होंने बच्चों को सिखाया कि अपने घरों के आस- पास गंदा पानी न जमा होने दें। घर के आस- पास साफ सफाई रखें।

Read More »

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैलियों का आयोजन किया

⇒अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने की दी सलाह
⇒अपने घरों के आस पास की नालियों को साफ रखने की बात कही
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम दिनाँक 1 जुलाई से 31 जुलाई के तहत ब्लाॅक स्तरीय ग्राम पंचायतों, प्राथमिक विद्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे ग्राम प्रधान रैली, ग्राम स्वच्छता एवम पोषण समिति की बैठक, मातृत्व बैठक, स्कूलों में छात्रों का संवेदीकरण, क्लोरीनेशन डेमो व विद्यालय रैलियों के माध्यम से लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में बिधनू ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों में रैलियों का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों को आशा बहुओं, ए एन एम, अध्यापिकाओं के द्वारा बताया गया कि संचारी रोग गन्दगी से खानपान, गन्दा पानी पीने से तथा हवा के द्वारा संक्रमण होने से फैलता है। इसके बचाव हेतु स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है और यदि किसी प्रकार का बुखार तेज अधिक आये तो तुरन्त सरकारी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया जाये तथा तत्काल रोग की जांच करना आवश्यक है। संचारी रोग के मुख्य कारण गन्दगी व जलभराव होती है, इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक हो गया है व इस अभियान के तहत सबको मिलकर कार्य करना है। बच्चों को हाथ व पैरों को भली भांति धोने के तरीके बताये गए।खाने की वस्तुओं को छूने से पूर्व हाथों को अवश्य धुले।

Read More »

दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण लगा कर प्रशासन को दी चुनौती

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में अतिक्रमणकारियों पर चला चाबुक के बाद भी दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण लगा प्रशासन को चुनौती दे दी है। आप को बता दे कि शिवली कोतवाली कस्बे में तहसील प्रशासन व नगर पंचायत शिवली प्रशासन ने जोर सोर से पुलिस बल के साथ जेसीबी चलवाकर अतिक्रमणकारियों को तहस नहस किया था और कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी किया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौशले बुलन्द है। वह किसी भी प्रकार से अतिक्रमण खाली नहीं करना चाहते। नगर पंचायत शिवली ने फरमान जारी किया था कि शिवली कस्बे में नाला पार ही रहे नाला पार कर अतिक्रमण लगाने की हिमाकत न करे। नगर पंचायत के फरमान को दरकिनार कर अतिक्रमणकारियों ने अपने पैर फिर फैलाना शुरू कर दिया। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किये जायेंगे। यदि अतिक्रमण कारी दोबारा ऐसी हिमाकत करते है तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

जल्द ही मुम्बई की बारिश में आग लगती नजर आएंगी कौशिकी राठौर

स्टार प्लस के मशहूर शो कृष्णा चली लन्दन में गुड्डन का किरदार निभाने वाली कौशिकी राठौर मुंबई की पहली बारिश से काफी मनोरंजित महसूस कर रही है। काली घटाओं से छिपे सफ़ेद बादलों के पीछे कौशिकी अपनी एक दुनिया देखती हैं। उनकी चाहत सितारों को पाने की नहीं बल्कि बादलों को चीर और ऊपर उठ जाने की और खुद सितारा बन जाने की है। एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और फोटोग्राफी का शौक रखने वाली कौशिकी, हाल में हुए एक फोटोशूट में अपने तड़कते भटकते बोल्ड अंदाज में भी दिखी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मुंबई की बारिश पर आधारित एक म्यूजिक एल्बम के साथ मानसून में आग लगाते नजर आएंगी। हालांकि यह ऐल्बम दर्शकों के सामने कब आएगा ये अभी साफ़ नहीं है।

Read More »

मामूली कहासुनी पर युवक पर किया जानलेवा हमला

घूरपुर/प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। आज सुबह टहलने निकले एक युवक का गांव के ही 3 युवकों द्वारा मामूली कहासुनी होने पर हाकी और लाठी-डंडों से मारकर मरणासन्न कर छोड़ तीनों फरार हो गए। मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के काटी ग्राम सभा का है कांटी के निवासी राज पांडे पुत्र दिनेश पांडे सुबह गांव के ही जूनियर हाई स्कूल के मैदान में दौड़ लगा रहे थे। लेकिन वहां पर पहले से ही किसी बात को लेकर खुन्नस खाए बैठे गांव के ही 3 युवकों ने राज पांडे के ऊपर हाकी और लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया जिसके बाद राज पांडे घायल हो गये और बेहोश होकर गिर पड़े। तीनों युवक मृत जान कर फरार हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने उनके घर वालों को दी जिसके बाद घर वालों ने आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राज पांडे के पिता दिनेश पांडे ने बेटे पर हमला करने वाले तीनों युवकों के खिलाफ घूरपुर थाने में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Read More »

नौवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी

नैनी/प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। नैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मामा भांजे तलाव बाजार के समीप प्रिय प्रवास कॉलोनी की छात्रा ने कल शाम बुधवार अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी छात्रा की उम्र 15 वर्ष थी कल शाम उसकी मां खरीददारी करने बाजार गई थी वह घर में अकेली थी और किसी बात से नाराज होकर उसने कमरे में एक बल्ली से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर झूल गई। जब उसकी मां बाजार से वापस आयी और बेटी को फंदे से लटकता देखा तो उसके होश उड़ गए और वह चीख चीख कर रोने लगी जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर कॉलोनी के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही नैनी पुलिस वहां पहुंची और शव को फंदे से उतार कर छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Read More »

आर्थिक समीक्षा में अगले पांच वर्षों के लिए विकास और रोजगार का ब्‍लू-प्रिंट : डॉ. बिबेक देबराय

डॉ. देबराय ने कहा कि सरकार का दृष्टिकोण संघवाद, व्‍यय सुधार, एमएसएमई के लिए नीतियां, जीएसटी और प्रत्‍यक्ष कर सुधार के जरिये उजागर होता है
न्‍यायिक सुधार और डाटा की भूमिका स्‍वागत योग्‍य : ईएसी-पीएम अध्‍यक्ष
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्‍यक्ष डॉ. बिबेक देबराय ने आर्थिक समीक्षा में वित्‍तीय मजबूती, वित्‍तीय अनुशासन और निवेश पर जोर दिए जाने का स्‍वागत किया है। पिछले पांच वर्षों में भारत का वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद विकास की औसत दर 7.5 प्रति‍शत रही है। आर्थिक समीक्षा का आकलन है कि 4 प्रतिशत वार्षिक मुद्रास्फीति के साथ 2024-25 तक अर्थ वयवस्‍था 5 ट्रिलि‍यन अमेरिकी डॉलर की हो जाएगी, जिसमें वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद विकास 8 प्रतिशत होगी। इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया जा सकता है। लेकिन हमें वित्‍तीय मजबूती के मार्ग से हटना नहीं है, जो मध्‍यकालीन वित्‍तीय नी‍ति में व्‍यक्‍त किया गया है। इसे वित्‍तीय घाटा/ सकल घरेलू उत्‍पाद अनुपात और ऋण/सकल घरेलू उत्‍पाद अनुपात में भी प्रकट किया गया है। बढ़े हुए घाटे से निजी निवेश को नुकसान पहुंचता है, निजी पूंजी की लागत बढ़ती है तथा घरेलू क्षेत्र वित्‍तीय बचत में रुकावट आती है। आकलन के अनुसार 2018-19 में भारत की विकास दर 6.8 प्रतिशत रहेगी तथा च‍क्रीय सार्वजनिक खर्च को कम करने का अवसर मिलेगा। इसलिए डॉ. बिबेक देबराय ने समीक्षा में वित्‍तीय मजबूती और निवेश को बढ़ावा देने, खासतौर से निजी निवेश को बढ़ावा देने के प्रावधानों का स्‍वागत किया है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने कच्‍छी नववर्ष आषाढ़ी बीज की जनता को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कच्‍छी नववर्ष आषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर जनता को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘कच्‍छी नववर्ष आषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर बधाई। यह नववर्ष हर्ष और समृद्धि लाए। मैं सबकी आकांक्षाएं पूर्ण होने की कामना करता हूं।’

Read More »

‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’’ के अन्तर्गत पात्र गरीब मरीजों का हो रहा है मुफ्त इलाज

‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’’ के अन्तर्गत प्रतापगढ़ की दुपाटी देवी बनी पहली लाभार्थी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गरीब एवं बेसहारा परिवारों को बीमारी की हालत में लाचारी से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गयी। प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुरू होते ही बड़ी संख्या में ऐसे गरीब परिवार सामने आये जिनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (एसईसीसी) 2011 के सूची में नहीं जुड़ पाया था और वह योजना के लाभ से वंचित रह गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पहल पर राज्य सरकार ने ऐसे वंचित परिवारों को ध्यान में रखते हुए अपने खर्च पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू करने का निर्णय लिया।
‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि जिन गरीब एवं पात्र परिवारों का नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्रता सूची में सम्मिलित नहीं हैं उनके नाम मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत जोड़े जायेंगे एवं उन्हें भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरह रू0 05 लाख तक का मुफ्त इलाज सूचीबद्ध चिकित्सालयों में कराने का लाभ दिया जायेगा।

Read More »