Sunday, September 22, 2024
Breaking News

केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

‘इस दौरे ने मुझे देश सेवा करने के लिए अधिक प्रेरणा और ताकत दी है’ : अमित शाह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्रालय का कल पदभार संभालने के बाद राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक का अमित शाह का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था।
इस अवसर पर केन्‍द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, गुप्‍तचर ब्‍यूरो के निदेशक राजीव जैन, केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के महानिदेशक और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
अमित शाह ने स्‍वतंत्रता के बाद देश सेवा में पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये बलिदान को याद करते हुए 30 फुट लम्‍बे शिलाखंड पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले गार्ड्स ने गृहमंत्री को सलामी दी।

Read More »

वायु सेना प्रमुख का स्वीडन का दौरा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी, तीनों सेनाओं के प्रमुखों की समिति के अध्यक्ष 03 से 06 जून, 2019 तक स्वीडन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। यह द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा स्वीडन के वायु सेना प्रमुख के निमंत्रण पर हो रही है।
वायुसेना प्रमुख का विभिन्न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयों का दौरा करने के साथ-साथ स्वीडन की वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य लोगों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।
इस यात्रा से रक्षा सहयोग को बल मिलेगा और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच व्यापक संपर्क और सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा। इस यात्रा से रिश्तों में भी मजबूती आएगी और दोनों वायु सेनाओं के बीच रचनात्मक आदान-प्रदान संभव हो सकेगा।

Read More »

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तेलंगाना के स्‍थापना दिवस पर वहां की जनता को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों को भी शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तेलंगाना के स्‍थापना दिवस पर, इस शानदार राज्‍य की जनता को मैं शुभकामनाएं देता हूं। तेलंगाना के लोग कठोर परिश्रम के लिए जाने जाते हैं, जो देश के विकास में महान योगदान दे रहे हैं। मैं तेलंगाना की प्रगति की कामना करता हूं।
आंध्र प्रदेश की मेरी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं। विज्ञान से लेकर खेल, शिक्षा से लेकर उद्यम तक आंध्र प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है। मैं कामना करता हूं कि आने वाले वर्षों में यह राज्‍य समृद्धि की ओर बढ़े।

Read More »

25 हजार के इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्षों को सूचना दी गई थी कि जनपद में होने वाली साइबरक्राइम जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए जिसको लेकर कल देर रात इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली थी इटावा पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया था यह इनामी बदमाश साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम और एटीएम हैकिंग जैसे मामले मैं भी आरोपी है। इस आरोपी के दो 2 साथी फरार चल रहे थे जिसको पकड़ने के लिए सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली की आईटीआई चौराहे पर दो फरार बदमाश खड़े हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से एक तमंचा और ₹5000 और कई एटीएम कार्ड बरामद हुए पकड़े गए सभी आरोपी जनपद के जगह जगह पर जाकर साइबरक्राइम जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से दो हुंडई कार, 42500 रुपये, 1 तमंचा, 1 रिवाल्वर, 7 एटीएम कार्ड बरामद किए है। पकड़े गए सभी तीनो आरोपीयो पर विभन्न थानों में लूट के मामले दर्ज है।

Read More »

विश्वकर्मा स्वाभिमान सम्मेलन में लोक कवि बावला को पद्मश्री देने की उठी मांग

चन्दौली, दीपनारायण यादव। आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में भोजपुरी भाषा साहित्य के आधुनिक तुलसीदास एंव कवि स्वर्गीय राम जियावनदास बावला जी के जन्म तिथि के अवसर पर एक लान में आयोजित स्मरणाजंली स्वाभिमान अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि साहित्य संस्कृति शिक्षा, कला, शिल्प सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने पुरुषार्थ के बल पर देश व दुनियां में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान करने वाले विश्वकर्मा समाज के महापुरुष घोर उपेक्षा और भेदभाव के शिकार है। जिसके चलते उनका आदर्श कृतित्व और विरासत जनसाधारण के बीच से विस्मृत एवं समाप्त हो रहा है, इसलिए महासभा ने अपने महापुरुषों के स्मृतियों को जीवंत रखने का फैसला किया है। इसी क्रम में भोजपुरी भाषा काव्य को नई दिशा देने वाले चकिया के भीखमपुर गांव में 1 जून 1922 को साधारण लोहार परिवार में जन्म लेने वाले उपेक्षित और गुमनाम साहित्यकार लोक कवि रामजियावन दास बावला जी के 97वीं जयंती पर उनके आदर्श कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।

Read More »

बर्रा 5 महाकालेश्वर धाम मंदिर में फ्री होम्योपैथिक स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रत्नाकर प्रचार समिति कानपुर शाखा के नेतृत्व में बर्रा महाकालेश्वर धाम मंदिर में फ्री होम्योपैथ स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन एवं शुभारंभ सांसद एवं कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया। जिला स्वास्थ्यमक समिति कानपुर नगर एवं पद रत्नाकर प्रचार समिति कानपुर शाखा के विशेष सहयोग से अयोध्या धाम के डॉक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 आर0सी0 मोहन ने कल्याण ब्रह्मलीन श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार के जन्म दिवस पर फ्री स्वाद शिविर शुभारंभ किया। कैंप में असहाय रोग बच्चेदानी में गांठ एग्जिमा दमा खाज खुजली रक्तचाप मधुमेह डिप्रेशन खांसी नेत्र रोग की जांच में 380 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिनको 10 दिन की औषधियां भी फ्री वितरण की गई।

Read More »

मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कड़े निर्देश दिये हैं कि निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाकर आगामी अगस्त, 2020 तक प्रदेश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यातायात हेतु उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे निर्माण हेतु आवश्यकतानुसार अवशेष जमीन का अधिग्रहण आगामी 15 दिन में अवश्य पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि जून माह के अंत तक बिजली की लाइन ट्रांस्फार्मर आदि अन्य शिफ्टिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया जाये। मुख्य सचिव आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के विभिन्न फेजों का अमेठी, सुल्तानपुर, गाजीपुर एवं आजमगढ़ में स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

Read More »

नशे के विरोध में निकाली साइकिल रैली

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउण्डेशन के तत्वावधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में स्कूल के बच्चों के साथ साइकिल मार्च की रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य यह था कि तंबाकू और टीवी को अपने देश से दूर भगाना है। नशे से लोगों को मुक्त कराना है। इस जागरूकता अभियान में बच्चों के साथ मिलकर रैली का आयोजन किया गया। इस गर्मी में कड़ी धूप में बच्चों के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक करना है कि धूम्रपान से बचें तंबाकू छोड़े पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं तभी भारत देश स्वच्छ बन सकता है बीमारी मुक्त हो सकता है। जो नशा हमारी सेहत के लिए हानिकारक है। उसमें हम अपना कमाया हुआ पैसा गैस करते हैं और फिर आगे चलकर दवा डॉक्टर को देते हैं। अगर हर इंसान जो नशे में लिप्त है नशा छोड़कर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश पढ़ाई लिखाई और अच्छा खाने में लगाएगा उसका भविष्य भी उज्ज्वल होगा और बीमारी भी दूर होगी अगर हम एक भी इंसान को जागरुक कर पाए तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।

Read More »

डीजीपी ने सीसीटीएनएस पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सत्येन्द्र सिंह को किया सम्मानित

कानपुर नगर। लखनऊ स्थिति डीजीपी कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह जानकारी देते हुए जनपद के बर्रा थाना में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ओपी सिंह के करकमलों द्वारा 31 मई को उन्हें भी सम्मानित किया गया और उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
बताते चलें कि तकनीकी सेवाओं से सम्बन्धित सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्रचलित कार्यवाही के क्रम में 1 जनवरी 2019 से 30 अप्रैल 2019 तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपद के बर्रा थाना में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर सत्येन्द्र सिंह हैं।

Read More »

जल भराव की समस्या इस बार उत्पन्न न होः डीएम

कानपुर नगर। विगत वर्ष में भारी बारिश के चलते जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसके चलते काफी लोग प्रभावित हुए थे और जल भराव के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति उतपन्न हुई थी। समस्त सम्बन्धित जोनल अधिकारी नाला सफाई कार्य कराकर उसकी रिपोर्ट दें कि उनके क्षेत्र में नाला सफाई कार्य करा दिया गया है और समस्त कराए जाने वाले नाला सफाई की सूची फोटोयक्त सूची, नाला भरे हुए की फोटो, सफाई कराते हुए फोटो व सफाई कराने की बात की फोटो समस्त सूचना तैयार कर प्रस्तुत करें। विगत वर्ष में पाण्डु नदी में अवैध कब्जे की वजह से जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अवैध कब्जेदारों पर कोई कार्यवाही नही की गई। जिस पर सिंचाई विभाग की घोर लापरवाही व्यतीत हो रही है सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता व उनके सहयोगी अधिकारियों के खिलाफ प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के लिए कहा।
युक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में नाला सफाई कराने के सम्बंध में समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा दिया जाए और समस्त जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी की और सफाई का जोनल अधिकारी सर्टिफिकेट दे कि जो नाला सफाई कार्य करा गया वह सही की किया गया और जल भराव की समस्या नही होगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी नालों की सफाई कराई जाए उसकी फोटो युक्त डिजिटल सूचना तैयार की जाए कि पहले की स्थिति, सफाई कराते हुए व सफाई के बाद की फोटो उसमे रहे।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्षो में जहां जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी इस समय न रहे इस बात का भी विशेष ध्यान रहे।
उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा उनकी भूमि पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध एक वर्ष में कोई कार्यवाही नही की जिसकी वजह से पाण्डु नदी में जल भराव की समस्या हुई थी उन अवैध कब्जेदारों को नोटिश देते हुए कब्जे खाली कराए जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के विरुद्ध अपने कार्य मे लापरवाही बरतने पर प्रमुख सचिव को सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता व उनकी टीम के खिलाफ पत्र लिखने के निर्देश दिए।

Read More »