रेत में खेती कर सब्जियां उगाने वाले किसानों पर मंडराया संकट
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में करीब दो फिट जलस्तर बढ़ गया है। जिससे गंगा नदी के रेत में बोई सब्जियों पर डूबने का संकट मंडराने लगा है।
बीते दिनों पहाड़ी और पश्चिमी मैदानी भाग में हुई बरसात का असर गंगा नदी के जलस्तर पर पड़ा है। पहाड़ी क्षेत्र के पानी के साथ गंगा नदी में नरौरा बैराज समेत अन्य बैराज से पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण गंगा का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा है। रायबरेली जनपद के गेगासों, डलमऊ, गोकना, पूरे तीर आदि घाटों पर बीते 24 घंटे के अंदर करीब दो फिट जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के साथ गंगा नदी में काफी बड़े पैमाने पर जलीय वनस्पति भी जल के साथ बहकर आ रही है।
मन्दिर के बाहर मांस लटका कर किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास
कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत बिहार चौकी क्षेत्र के हाईवे पर स्थित आज सुबह एक मन्दिर के बाहर कुछ अराजक तत्वों ने मरे मुर्गें को रस्सी से बांधकर टांग दिया था। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। जिसके बाद मन्दिर के पास ही रहने वाले शिवशंकर ने उसे उतारकर फेंक दिया।
Read More »छात्र ने मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ किया पुलिस के हवाले
कानपुर दक्षिण। बारहदेवी निवासी आसिफखान पुत्र छोटे खान ने बताया कि वह बीएससी का छात्र है। बीते दिन बीएससी का पेपर देने किदवई नगर स्थित बृहस्पति महिला कॉलेज गया था। कालेज पहुंचने पर आसिफ ने अपनी स्कूटी कालेज के बाहर ही खड़ी कर दी थी। अंदर जाने से पहले आसिफ ने स्कूटी की डिग्गी मे अपना मोबाइल, आई कार्ड, एटीएम व आई पोर्ट रखकर अंदर पेपर देने चला गया वही पेपर देकर वापस आने पर देखा तो उसमे रखा सामान चोरी हो गया।
Read More »NTPC ने वृक्षारोपण से पर्यावरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बनाया सशक्त
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। भारत की सबसे बड़ी, एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी 5 जून को अपनी सभी साईट्स पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन कर रही है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम – #ओनलीवनअर्थ – के अनरूप कंपनी वृक्षारोपण, शपथ ग्रहण समारोह एवं जागरुकता अभियान का आयोजन करेगी।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी कई स्थायी पहलें कर रही है जिसमें महाराष्ट्र के सोलापुर में स्मार्ट टाउनशिप का उद्घाटन भी शामिल है। आइकॉनिक सप्ताह समारोह के दौरान एनटीपीसी अपने विभिन्न विद्युत स्टेशनों पर एक विशाल वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित कर रहा है।
कानपुर हिंसा:सरकार सख्त, तेज़तर्रार आईपीएस अजयपाल शर्मा को भेजा कानपुर
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं अजयपाल शर्मा
यूपी काडर 2011के आई पी एस है अजयपाल शर्मा
आईपीएस अजयपाल शर्मा की पहली पोस्टिंग रही सहारनपुर वही दूसरी पोस्टिंग मथूरा रही है।
कानपुर।योगी सरकार ने जिन अजय पाल शर्मा को कानपुर भेजा है वो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने कानपुर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अजयपाल शर्मा ने मौके पर जाकर अजयपाल शर्मा ने की घटनास्थल की जांच पड़ताल पुलिस कमिश्नर विजय मीणा और डीएम नेहा शर्मा से हालात की जानकारी ली है।
Read More »
पुलिस ने खोई हुई बच्चियों को परिजनों से मिलाया, रोते चेहेरे खिले
कानपुर। पुलिस की सक्रयिता से सकुशल परिजनों से मिली दोनों बच्चियों के परिजनों के चेहेरे खिल उठे। दोनो बच्चियों के परिजन रोते हुये घर के आस पास खोजबीन करने जुटे रहे इधर पुलिस रोती हुईबच्चियों को परिजनों से मिलाने की प्रयास मे जुटी रही।गोविन्दनगर थाने की रतनलाल चौकी इंचार्ज सूर्यबली यादव को क्षेत्र के मलय तिवारी व श्री राम तिवारी द्वारा सूचना मिली कि एक बच्ची लगभग{ 6}वर्ष की रोड पर रोते हुये जा रही है जो कि अपना नाम नाम सोनम बता रही है। व मॉ बाप का नाम नही बता पा रही है।। सूचना पर पहुंचे रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज सूर्यबली यादव को बच्ची सुपूर्द कर दिया गया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र मे जानकारी कर बच्ची सोनम के पिता अशोक व मॉ लाली के सुपूर्द कर दिया। जिसे पाकर रोते हुये मॉ बाप के चेहेरे पर खुशी की लहर दौड गई इसी क्रम मे बीते बुध्वार को पीले पुल निवासी राजेश की पुत्री आनंदी{ 6} रतनलाल नगर मे रोते हूये टहलती मिली, जिसे चाइल्ड लाईन की टीम व चौकी इंचार्ज ने काफी मश्शक्कत के बाद परिजनो से मिलाया।
Read More »सुनियोजित तरीके से नाबालिग को बुलाकर दो युवकों ने किया गैंग रेप
बर्थ डे पार्टी की बात कह बुलाया था छात्रा को, क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस मे रूम लेकर मनाई पार्टी
पार्टी के दौरान दोनो युवको ने छात्रा से किया रेप,छात्रा के पिता के अनुसार छात्रा घर से लेकर गई थी दो लाख रूपये
मोबाइल के जरिये लोकेशन ट्रेस कर पकडे गये युवक
कानपुर दक्षिण। कानपुर के गोविन्दनगर थाना क्षेत्र मे एक नाबालिग छा़त्रा को उसके दोपुरुष मित्रों ने बर्थ डे पार्टी के बहाने रतनलाल नगर मे स्थित विभाराज पैलस मे कमरा बुककर बुलाया और उसके साथ घटना को अंजाम दिया।छात्रा के पिता ने बताया कि छात्रा घर से 1.6.2022 को दोपहर के समय कोचिंग जाने के लिये निकली थी।
विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर लगायेंगे वृक्ष
हाथरस। 5 जून को विश्व पर्यावरण सरंक्षण दिवस पर शिव बाबा को साक्षी मानकर जितना हो सकेगा उतने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायेंगे। विश्व पर्यावरण सरंक्षण में अपना सहयोग देगें, हम पानी की बचत करेगें। जल है तो जीवन है। बिजली को बचायेंगे। बिजली की जितनी जरूरत है, उतना ही प्रयोग करेंगे। पॉलीथीन का प्रयोग कम से कम करेंगे। प्रयोग पोलीथीन कूडे में नहीं डालेंगे, उसका कचरा बोतल में ही डालेंगे। पर्यावरण दिवस पर कम से कम पाँच पेड़ गोद लेंगे। और उसकी बच्चे की तरह देखभाल करेंगे। जिससे शुद्ध हवा व वातावरण रहे।यह विचार पर्यावरण सरंक्षण विभाग की नारी शक्ति प्रमुख डा. रेनु जैन एक्योपेरेशर ने ब्रह्मा कुमारी वसुन्धरा ऐन्कलेव वरदानी भवन पर बीके रानी बहन के सानिधय में सुबह राज योग क्लास में सभी ब्रह्मावत्सों से प्रतिज्ञा कराई।
Read More »हाथरस में पहली बार शिल्पग्राम मेला महोत्सव 5 से,तैयारियां
मेला में खेल तमाशों के साथ झूला, बाजार, रंगमंच बनकर तैयार,अपील
हाथरस। पिछले 2 वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान गुजर जाने से हाथरस की मेला प्रेमी जनता को जहां दाऊ बाबा का लक्खी मेला का आनंद लेने से वंचित रही। वहीं हाथरस की जनता के मनोरंजन के लिए एसकेएच न्यूज द्वारा आयोजित विशाल मेला महोत्सव एवं शिल्पग्राम मेला 5 जून से बागला कॉलेज के मैदान में शुरू हो रहा है। मेले की तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही हैं।उक्त संबंध में जानकारी देते हुए एसकेएच न्यूज के डायरेक्टर प्रशांत वशिष्ठ, मेला आयोजक पंकज भदौरिया व मेला प्रबंधक एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार नीरज चक्रपाणि ने बताया है कि हाथरस की मेला प्रेमी जनता पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते जहां श्री दाऊजी महाराज मेला महोत्सव से वंचित रही है। वही जनता के मनोरंजन के लिए एसकेएच न्यूज अपनी 33 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में महोत्सव मना रहा है और इस महोत्सव के तहत विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी 5 जून से शहर के बागला कॉलेज के मैदान पर शुरू हो रही है।
Read More »आपका बैंक,आपके द्वार’ की तर्ज पर घर बैठे डाकिया के माध्यम से पाएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि –कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य डीबीटी योजनाओं के तहत बैंक खातों में प्राप्त राशि की निकासी हेतु अब बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं है। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे लोगों को अपने बैंक खातों से यह राशि निकालने की सुविधा दे रहा है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (ए.ई.पी.एस) द्वारा बैंक खातों से भुगतान की सुविधा घर बैठे डाकिया के द्वारा प्राप्त हो सकेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी मंडलाधीक्षकों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधकों को इस हेतु व्यापक रूप से सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। 4 जून को इस हेतु उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महाभियान चलाया जायेगा, जो कि 13 जून तक अनवरत जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ की तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक खातों से धन निकासी की सुविधा दी जायेगी तथा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त का भुगतान विशेष प्राथमिकता रहेगी। इसके तहत रसोई से लेकर दुकान व खेत-खलिहान तक, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के आधार लिंक्ड बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम घर बैठे लोग अब अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं, इसके लिए किसी बैंक या एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक लगभग 15 लाख लोगों ने घर बैठे विभिन्न बैंकों के अपने खातों से 4.74 अरब रुपये की राशि डाक विभाग के माध्यम से निकाली है। वहीं, इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 55 हजार लोगों ने 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाली है। ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ को चरितार्थ करते डाक विभाग की इस पहल को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है।
Read More »