ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम शपथ लेते हैं कि प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से अपनी धरती मां को बचाएंगे। सभी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए खुद को समर्पित करेंगे” इस पर्यावरण शपथ के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन का संदेश देते नारे लिखी तख्तियां लिए एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसका नेतृत्व परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार ने किया। श्री समैयार ने जल के सदुपयोग, अपशिष्टों का सही दिशा में निस्तारण करने के साथ साथ प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग ना करने पर बल दिया। इस अवसर पर श्री समैयार ने एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) का संदेश पढ़कर सुनाया।पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर निबंध, ड्राइंग व नारा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करके एनटीपीसी व सीआईएसएफ कर्मचारियों आवासीय परिसर के निवासियों के साथ साथ ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।
Read More »