Tuesday, March 11, 2025
Breaking News

पुलिस आयुक्त ने नववर्ष पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दीं शुभकामनाएं

कानपुर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पुलिस ऑफिस स्थित विभिन्न कार्यालयों में जाकर वहां नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर नववर्ष-2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए जनता की सेवा करने का संकल्प दोहराने का आह्वान किया।
इस दौरान कार्यालय के समग्र वातावरण और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मुलाकात से सभी कर्मचारियों में उत्साह और जोश का संचार दिखा।

Read More »

नये साल के पहले दिन राहगीरों में चाय बांटी

कानपुर। गोलाघाट नई बस्ती छावनी में महर्षि वाल्मीकि अनिष्का सोसाइटी द्वारा नये साल के अवसर पर चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि ने बताया कि यहां चाय वितरण का कार्यक्रम 35वर्षाे से लगातार किया जाता चला आ रहा है। इस कार्यक्रम की नीव हमारे पिता जी द्वारा रखी गईं थी जब से यहां बराबर कार्य करते चले आ रहा है। हमारे बड़े भाई स्व0 महेंन्द्र कुमार (गुड्डन वाल्मीकि ) पूर्व विधायक प्रत्याशी छावनी विधानसभा के द्वारा भी किया जाता रहा है। यहां कार्यक्रम किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं रहा है। इस कार्यक्रम में सभी दल के लोग शामिल हुआ करते थे और आज भी होते है हमारे बड़े भाई एक अच्छे नेता हुआ करते थे चाहे पक्ष हो य विपक्ष कभी भी किसी के साथ भेदभाव नही रखते थे। उन्होंने काफी लोगो को रोजगार भी कराया है। कई गरीब लड़कियों की शादी में अपना महत्पूर्ण योगदान भी दिया है। हम अपने पिता बड़े भाई के बताये हुए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे है और अच्छे से अच्छे काम करने का प्रयास कर रहे हैं। आज का कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले माता जी का आशीर्वाद लेते हुए और जन सामना समाचार पत्र के सम्पादक, भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के सदस्य रहे गुरु जी श्री श्याम सिंह पंवार का फोन द्वारा आशीर्वाद प्राप्त होते ही कार्यक्रम आरम्भ किया गया।

Read More »

पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति पर पुलिस आयुक्त ने दी बधाई

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति पर पिपिंग सेरेमनी का आयोजन आज किया गया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आई पी एस विपिन कुमार मिश्रा (संयुक्त पुलिस आयुक्त) एवं आई पी एस राजेश कुमार सिंह (अपर पुलिस आयुक्त) के पद पर प्रोन्नति पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चन्दर द्वारा प्रोन्नत अधिकारियों को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का प्रतीक चिह्न (पिपिंग) लगाया गया।

Read More »

आध्यात्मिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। ब्रह्माकुमारीज एवं नगर निगम द्वारा एक आध्यात्मिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन निगम के जीवाराम हॉल में किया गया। ब्रह्माकुमारी संस्था की बीके खुशी दीदी ने नये साल को नये तरीके से मनाने की अपील करते हुए लोगों को क्षमा देने, क्षमा करने एवं नये वर्ष में नये संकल्प लेने की अपील की। बीके सरिता दीदी द्वारा व्यसनों, बुरी आदतों एवं विकारों को छोड़ने के लिए एक एक्सरसाइज करायी। जिसमें बुरी आदतों, विकारों या ऐसी चीजों को जो लोग छोड़ना चाहते हैं, को एक पर्ची पर लिखकर अग्नि को साक्षी मानकर अर्पित किया गया। स्वयं के लिए, परिवार के लिए ओर समाज के लिए शुभकामनाएं प्रभु को समर्पित की गई तथा परमात्मा की टोकरी से अपने लिए विशिष्ट गुण प्राप्त किया।

Read More »

राज्य कर्मचारी महासंघ ने जिला विकास कार्यालय के वीरेंद्र कुमार को दी विदाई

फिरोजाबाद। जिला विकास कार्यालय के वीरेन्द्र कुमार पत्रवाहक की अधिवर्षता पूर्ण होने पर विकास भवन सभागार में भावभीन विदाई दी गई। इस दौरान वीरेंद्र कुमार को राज्यकर्मचारी महासंघ द्वारा सामूहिक रूप से माला, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचंद्र राम जिला विकास अधिकारी ने कहा कि वीरेंद्र कुमार ने पूर्ण निष्ठा व कर्तव्यपरायणता के साथ अपना कार्यकाल संपन्न किया। सुभाष चंद्र त्रिपाठी परियोजना निदेशक ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष कर्मचारी महासंघ ने सभी आगंतुकों का अभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में नेत्रपाल सिंह, धनराज कुमार, असलम बाबू, कासिम अली, गौरव कुमार, महेंद्र सिंह, योगेश, इंद्रपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, मुलायम सिंह, रमेश चंद्र शाक्य, दिलीप पांडे आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर विधायक ने अग्निशमन कार्यालय में आवास निर्माण कार्य रखी नींव

फिरोजाबाद। नगर विधायक के अर्थक प्रयासों से अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 64.12 लाख रू की लागत के आवास का निर्माण कराया जायेगा। यह निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूनिट-35, कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज, उ.प्र. जल निगम (नगरीय) आगरा द्वारा कराया जायेगा।
मंगलवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने अग्निशमन अधिकारी एवं भाजपा नेताओं के संग नगला भाऊ स्थित अग्निशमन कार्यालय प्रांगण में 64.12 लाख रू. की लागत से आवास निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।

Read More »

डॉ. पुष्पेंद्र सिंह बने जिला बेसिक स्काउट मास्टर

हाथरस। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, हाथरस के मुख्यायुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक संत कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट मास्टर संविलियन विद्यालय समामई, सासनी में कार्यरत डॉ. पुष्पेंद्र सिंह को जिला बेसिक स्काउट मास्टर के पद पर मनोनीत किया है।
यह जानकारी देते हुए स्वयं डा. पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि वह दार्जिलिंग व गोवा में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं। डा. पुष्पेन्द्र के जिला बेसिक स्काउट मास्टर बनने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, डीसी प्रशिक्षण अशोक चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी अखिलेश प्रताप सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे, डीओसी स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला आयुक्त गाइड ममता कौशिक, राज्य पुरस्कृत शिक्षक कुंवर पाल गौतम, प्रदीप सेन, डॉ. सतना सिंह

Read More »

अभिनंदन अभिनंदन है नववर्ष तेरा

हुजूर 2024 में क्या वक्त रहा, कुछ साथ रहा कुछ गया छूट।
माना तुम सबसे दूर चला जा रहा,यारों यह दस्तूर पुराना है खूब।
कभी ग़म दिया कभी कूल रखा, तुम जैसे भी थे हमें थे मंजूर।
अच्छा किया कुछ बुरा भी रहा, तेरी हाजिरी में रहा मैं भी हाजिर।
रही मेरी कोई शिकायत ना शिकवा, यह आना जाना पुराना है दस्तूर।
सीखाता भी ये सब को अवसर देना, सहर्ष करें नव वर्ष अभिनंदन शुरू।
खुशियों का उपहार नव वर्ष दे रहा, नव प्रभात बेला हो सबको स्वीकार।
अभिनंदन अभिनंदन है नव वर्ष तेरा, तू जीवन में सबके भर दे बहार।

Read More »

2024 में आरेडिका ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धियॉं 

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना निर्मित प्रथम 3-फेज मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) को 29 मार्च 2024 को आरेडिका रायबरेली से उत्तर पूर्वी रेलवे के लिए भेजा गया। यह आरेडिका के इतिहास में एक प्रमुख दिन है। इससे एक शहर से दूसरे शहर के बीच यात्रा करने वाले या‍त्रियों को काफी सुविधा होगी तथा उच्च यातायात वाले मार्गों पर भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।
8 कार वाले 3-फेज मेमू (25 केवी), 3 फेज एसिंक्रोनस इंडक्शन मोटर्स के साथ संबंधित आईजीबीटी आधारित माइक्रो-प्रोसेसर नियंत्रित पावर कनवर्टर-इन्वर्टर, सहायक कनवर्टर, फिल्टर इत्यादि से सुसज्जित है जो मेसर्स बीएचईएल द्वारा डिजाइन और विकसित किए गए हैं। गौरतलब है कि अत्याधुनिक एमवीबी (मल्टीफ़ंक्शन व्हीकल बस) आधारित ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम (टीसीएमएस) जो उन्नत नियंत्रण सुविधाएँ प्रदान करता है, को मेसर्स बीएचईएल द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है, इससे श्मेक इन इंडियाश् के दृष्टिकोण को और बल मिला तथा श्आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए एमसीएफ अग्रशील है।

Read More »

एसजेएस पब्लिक स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए मॉडल

ऊंचाहार, रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल ऊंचाहार के विशाल प्रांगण में अर्धवार्षिक रिपोर्ट कार्ड के वितरण समारोह में नन्हें- मुन्ने वैज्ञानिकों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। अभिभावकों को अपने पाल्यों के इस प्रदर्शन से आशान्वित व गौरवान्वित होने का सुखद पल मिला।
इस अवसर पर प्रबंधक अनुज सिंह व प्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रधानाचार्या ने सम्मिलित रूप से विघ्न विनाशक विनायक जी, सरस्वती माता की, स्व0करन बहादुर सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

Read More »