Sunday, September 22, 2024
Breaking News

वीडियों कांफ्रेंसिग से सीएम ने सभासदों को किया सम्बोधित

हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासद दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन को सभासद दल के बागला कॉलेज के कार्यालय पर सुना। वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सदस्य चुनाव प्रदेश नई सरकार की पहली परीक्षा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ बिना किसी भेदभाव, प्रताड़ना और शोषण के सहयोग किया है । सरकार आगे भी इसी प्रकार का सहयोग जारी रखेगी। उन्होंने विकास को गति देने के लिये एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Read More »

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त सुशील लोध पुत्र रामखेलावन निवासी रेती खुर्द बुजुर्ग थाना कोतवाली नगर रायबरेली को 1 अदद तमन्चा व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के दरीबा-कटघर मेन रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली उप निरीक्षक पीयूष सिंह तथा आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी कपिल देव मौजूद रहे।

Read More »

किसान गेहूॅ क्रय केन्द्र सेसंबंधित शिकायत करें टोल फ्री नंबर पर

हाथरस। गेहूँ क्रय केन्द्रों पर गेहूँ क्रय करने हेतु की गई व्यवस्थाओं की यथा स्थिति का जायजा लेने केउद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा नामित किये गए नोडल अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसन्त अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारीने नोडल अधिकारियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी की। उपस्थित नोडल अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित स्थल पर क्रय केन्द्र खुले पाये गए। क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक काँटे, नमी मापक यंत्र, ई-पॉप मशीन, स्टॉक रजिस्टर पंजिका, टीन शेड, कृषकों के बैठने एवं पीने के पानी तथा गेहूं क्रय के पश्चात उसके भंडारण हेतु आरक्षित भंडारण डिपो आदि का निरीक्षण किया। कुछ क्रय केन्द्रों पर कुछ कमियाँ पाई गई जिनको तत्काल पूर्ण कराने के संबंधित केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Read More »

विद्दुत लाइन में फॉल्ट होने से गेंहू की फसल हुई जलकर खाक

सादाबाद। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा में शुक्रवार को विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ताराचंद, श्याम सुंदर, राधेश्याम व राजकुमार पुत्रगण श्यामलाल निवासीगण कुरसंडा ने इस बार खेत में गेंहू की फसल की थी। इनके खेत के ऊपर से हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही है। शुक्रवार को लाइन में फॉल्ट होने से निकली चिंगारी से खड़ी फसल में भयानक आग लग गई। इससे बीस बीघा खेत की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों की मानें तो आग लगने से करीब पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में पीड़ित किसानों ने अधिशाषी अभियंता को शिकायत देकर मुआवजे की मांग की है।

Read More »

पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनाकर लाभ ले रहे कोटेदार व ग्राम प्रधान

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। जब गांव के कोटेदार और प्रधान भी पात्र गृहस्ती के लाभार्थी बन जाए तो आम जनता को लाभ से वंचित रहना ही पड़ता है। यह महीने दो महीने से नहीं हो रहा है बल्कि काफी अरसे से एक ग्राम सभा के कोटेदार और प्रधान निःशुल्क राशन का लाभ ले रहे हैं।
उपरोक्त मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के गांव शहजादपुर का है। गांव के शत्रुघन सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें आरोप है कि गांव के कोटेदार और ग्राम प्रधान दोनों का काफी पहले से पात्र गृहस्ती का राशन कार्ड बना हुआ है। दोनो लोग लगातार हर महीने सस्ते मूल्य पर और निःशुल्क राशन का लाभ ले रहे है।

Read More »

नये गेहूँ क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाएं पूरी करके किसानों से शुरू करें खरीदः डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जनपद में किसानों की समस्या को देखते जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है। उन्होंने जनपद में गेंहू के नए खरीद केंद्रों को खोलने का आदेश दिया है जिससे किसान आसानी से और समयानुसार अपनी फसल को बेंच सके।
बताते चलें कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेशानुसार, क्रय एजेन्सी उ0प्र0 राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 (पी0सी0एफ0) द्वारा ब्लाक छतोह, बछरावां, शिवगढ़ ऊँचाहार एवं डलमऊ में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है।

Read More »

युवक ने टंकी पर चढ़कर लगाई छंलाग, इलाज के दौरान मौत

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक ने पानी की टंकी से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों से उसे इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस युवके के छलांग लगाने के कारणों की जांच में जुटी।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस दो का है और मिली जानकारी के अनुसार, जरौली फेस टू निवासी प्राईवेट कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार दीक्षित के छोटे बेटे प्रान्सू उर्फ बेटू ने अज्ञात कारणों से घर के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही पार्क में बैठे अन्य युवकों की मदद से युवक की माँ अंजू व भाई अंकुर घायलावस्था में बेटू उर्फ प्रांशू को निजी अस्पताल ले गये जहां से गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुहल्ले वालों की मानें तो छलांग लगाने वाला बेटू अवारा किस्म का था। जिससे उसके परिजन परेशान रहते थे। यहांतक कि मृतक का बड़ा भाई अंकुर समझाया करता था जिससे दोनों भाइयों में अक्सर कहासुनी होती रहती थी।
क्षेत्रीय लोगों की माने तो पार्क में दिनभर आराजक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है। नशेबाजों और जुआड़ियों की दिन हो या रात गाली गलौच की आवाजें सुनाई देती रहतीं हैं। लोगों ने बताया कि पार्क की अराजकता के बारे में कई बार क्षेत्रीय पुलिस को भी जानकारी दी गई मगर कोई फायदा नहीं हुआ और पार्क अराजकता का अड्डा बना हुआ है। यह भी पता चला कि पुलिस के आते ही अराजक लोग भाग जाते हैं और पुलिस के जाते ही दोबारा जुआ का फड़ सज जाता है।

Read More »

पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के लिये केन्द्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी हैं जिम्मेदार

खाने-पीने की चीजों से लेकर जिस तरह पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है, वह चिंता की एक बड़ी वजह है। इसके लिये कहीं न कहीं केंद्र और राज्य सरकारों का मुनाफाखोर आचरण पूरी तरह से जिम्मेदार है। पांच राज्यों में सम्पन्न हुए चुनावी दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी ना करने के पीछे मतदाताओं की नाराजगी से बचने हेतु एक मजबूरी थी और जैसे ही नतीजे आ गये, मतलब निकला तो मंशा उजागर हुई और परिणामतः पेट्रोलियम पदार्थाे में लगभग हर रोज बढ़ोत्तरी जारी है।
इसमें कतई दो राय नहीं कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है और गरीब तबके व हाशिये पर मौजूद तबके के लिए ज्यादा मुश्किलें बढ़ती जातीं हैं। वर्तमान में देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें रोजाना बदलना व बढ़ना शुरू हो गई हैं। जो निरन्तर जारी रहने की उम्मीद है। वहीं पिछले वर्षाे की बात करें तो पूरी दुनियाँ में कोविड-19 महामारी के चलते क्रूड की कीमतें नीचे आई थीं लेकिन भारत में ईंधन के दाम कम नहीं किये गये थे।
केन्द्र सरकार एक तरफ तो बड़े उद्योगों व नौकरीपेशा के हित के लिए समय-समय पर राहत के पैकेज घोषित किया करती है लेकिन जिस पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बढ़ोत्तरी के चलते समूची अर्थव्यवस्था प्राथमिक स्तर से ही प्रभावित होना शुरू हो जाती हैं उनके बारे में वह बेहद असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है। इस असंवेदनशीलता का शिकार हर वर्ग हो रहा है लेकिन मध्यमवर्गीय तबका सबसे ज्यादा हुआ है और हो रहा है ?

Read More »

जेपी पब्लिक स्कूल बाबूगंज में मेधावी छात्र एवं छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । विद्यालयों में छात्रों को परीक्षा परिणामों में सर्वाधिक का अंक मिलने पर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय हमेशा से छात्रों को पुरस्कृत करते आए हैं। इसी क्रम में जेपी पब्लिक स्कूल बाबूगंज ऊंचाहार में भी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को । इसके साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा की उपयोगिता को बताया और बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य हैं और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कली को खिलाने के लिए अनुशासित शिक्षा ही सर्वाेत्तम है।
कार्यक्रम के दौरान जेपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रमाकांत त्रिपाठी व खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । छात्र जीवन की परीक्षा का परिणाम उनकी लगन, मेहनत और संघर्ष पर निर्भर करता है। वहीं जब छात्रों को अपने इस तपस्या का फल वितरित किया जाता है तो वह प्रफुल्लित हो उठते हैं और यही परीक्षा फल उनके अभिभावकों के हृदय को भी गदगद कर देता है।
बता दें कि गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,एनटीपीसी ऊंचाहार में गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षा फल एक समारोह आयोजित करके छात्रों को वितरित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम तथा विशिष्ट अतिथि एवं समिति के सदस्य गया प्रसाद गुप्त द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन के द्वारा किया गया। अतिथियों के सम्मान में प्राशू ,सलोनी तथा कर्णिका मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया। परीक्षा फल का वृत्त निवेदन परीक्षा प्रमुख दुर्गेश चंद पांडे ने प्रस्तुत किया। समारोह में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के साथ साथ उन के अभिभावक भी सम्मानित किए गए। जूनियर की कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के लिए जया शुक्ला को विशेष पुरस्कार दिया गया। वही सीनियर की कक्षा में उनकी बड़ी बहन अपर्णा शुक्ला सर्वाधिक अंक लाकर विशेष पुरस्कार की हकदार बनी।

Read More »