Sunday, September 22, 2024
Breaking News

संचारी रोग नियंत्रण अभियान:2 से 30 अप्रैल तक होगा आयोजन,हरी झंडी दिखाकर डीएम किया रवाना

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान को सकुशल किया जाये सम्पन्न: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में आज  दिमागी बुखार/जे0ई0/ए0ई0एस0 पर नियंत्रण हेतु संचारी रोग एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय, अकबरपुर से किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में जिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का संचालन जनपद में  2 से 30 अप्रैल तक किया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा एवं अन्तर्विभागीय सहयोग से यथा-नगर निकाय, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग आदि दिमागी बुखार पर नियंत्रण हेतु समेकित रूप से कार्य करेगे।दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाडी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बुखार आई0एल0आई0, टी0बी0, कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण कर सूची तैयार की जाएगी एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जन जागरूकता कीजाएगी।

Read More »

प्रदेश के सर्वोच्च स्कूलों में से एक है प्राथमिक स्कूल हरदासपुरः वीेरेंद्र कनौजिया

<प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में वर्तमान समय में पढ़ रहे हैं 511 बच्चे

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित आदर्श विद्यालयों में से एक प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर भी है। जिसमें शनिवार को पांचवीं क्लॉस के बच्चों का रिजल्ट वितरण किया गया। यहां पर पांचवीं में पढ़ने वाले 92 बच्चों के परीक्षाफल का वितरण बीईओ मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ वीरेंद्र कनौजिया ने कहा कि बच्चों को छोटे से ही दीक्षांत समारोह जैसी फिलिंग कराते हुए रिजल्ट का वितरण कराना अपने आप में अलग है। उन्होंने कहा कि यहां के स्टॉफ की तरफ हमेशा ही कुछ अलग करने का हनुर ही हरदासपुर को अलग बनाता है। यही वजह है कि आज हरदासपुर सिर्फ जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश के सर्वोच्च स्कूलों में से एक है।

Read More »

जहरखुरानी के शिकार युवक को बस चालक ने हाईवे पर उतारा

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रोडवेज की बस से यात्रा के दौरान एनटीपीसी के अरखा ऐशपांड पर नौकरी करने वाला एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। जिसे बस चालक द्वारा अरखा गांव के निकट हाईवे के किनारे बस से नीचे उतार दिया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक और परिचालक के हरकतों से परेशान होने वाले यात्रियों से हर दिन एक नया मामला उजागर हो रहा है। जहर खुरानी का शिकार हुआ युवक गोरखपुर जिले के गंगोह थाना के अंतर्गत गंगोह कस्बा का निवासी जिसका नाम राजन है।

Read More »

आकर्षण को प्यार समझने की भूल मत करो

इश्क की आँधी बहा ले जाती है जिनको कच्ची उम्र के पड़ाव पर, वह लड़कियां कहीं की नहीं रहती। छूट जाती है पढ़ाई और इश्क की आराधना करते कई बार हार जाती है अपनी ज़िंदगी।
यह उम्र ख़तरनाक होती है 15 से लेकर 20 साल के बीच का सफ़र विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण पैदा करता है। उस उन्माद को बच्चियाँ प्रेम समझकर एक ऐसी राह पर निकल जाती है, जहाँ फिसलन और पतन के सिवा कुछ नहीं होता।
न आजकल के लड़कें उस उम्र में इतने परिपक्व होते है। प्यार, इश्क, मोहब्बत को अपनी शारीरिक जरूरतें पूरी करने का ज़रिया समझते है। खासकर डिज़िटल युग में हर बच्चें मोबाइल का बेबाक उपयोग करते है, जिसमें अंगूठा दबाते ही पोर्नाेग्राफ़ी एप्स की भरमार मिलती है। बहुत कम उम्र में आजकल के बच्चे एडल्ट हो जाते हैं। हर माँ-बाप को अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। बच्चे मोबाइल का उपयोग किस चीज़ के लिए करते हैं और बच्चों की मानसिकता का अध्ययन करते बातचीत से जानने की कोशिश करनी चाहिए की बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं और हर माँ-बाप का कर्तव्य है की बेटे को यह संस्कार दें कि दूसरों की बेटी की इज्जत करें, सम्मान दें। प्यार के नाम पर कोई खेल खेलने से पहले सोचे की अपनी बहन-बेटी के साथ अगर कोई ऐसा करें तो?
कभी-कभी बच्चे आकर्षण को प्यार समझकर एक ऐसी राह पर निकल जाते हैं, जहाँ से बाकी सब पीछे छूट जाता है। पढ़ाई-लिखाई से भटक जाते हैं लक्ष्य को भूल जाते हैं।

Read More »

नवरात्र के प्रथम दिन गंगा स्नान के पश्चात भक्तों ने माता के मंदिरों में किया दर्शन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों से लेकर गंगा तटों तक आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे और हर हर गंगे के जयकारों के साथ पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। गोकना घाट, गोला, बादशाह पुर, पूरे तीर, डलमऊ गंगा घाट पर हजारों लोगों ने स्नान दान कर कल्याण की कामना की। तत्पश्चात में भक्तों ने देवी मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण समिति की ओर से गंगा महाआरती, गंगा पूजन व दीपदान किया गया और गहरे जल में ना स्नान करने,मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के महासचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि चैत्र नवरात्र से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है।

Read More »

नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मीरजापुर। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । 28 मार्च को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक पुरूष द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादी की) पुत्री को षड़यंत्र के तहत बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई।

Read More »

उपमुख्यमंत्री करेंगे संचारी रोग अभियान का शुभांरभ,कलेक्ट्रेट से दिखाएंगे जागरुकता रैली को हरी झंडी

-जनपद में दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग अभियान
फिरोजाबाद। जनपद में दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ शनिवार को कलेक्ट्रेट में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। अभियान के तहत मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जनपद में मच्छर जनित व अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए दो से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव न हो, नाली व तालाबों की साफ-सफाई तथा स्वच्छता में प्रयुक्त गाड़ियों में वीडियो क्लिप दिखाकर व पंफलेट बंटवाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पूर्व आशा कर्मियों, ग्राम प्रधानों, नगर निकायों के कर्मियों आदि की मदद ली जाएगी।

Read More »

जनकल्याण समिति ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। जन कल्याण विकास समिति द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा गया।
समिति के प्रदेश महासचिव कृष्णमोहन चक्रवती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि रमजान एवं नवरात्रि पर्व कोे हुए हिंदू-मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जाए और चूना आदि का छिड़काव किया जाए।

Read More »

नव संवत्सर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम,जादूगर देव ने लोगों को किया अचंभित

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से नव संवत्सर मेले का आयोजन राज राजेश्वरी मां केला देवी भवन के सामने स्थित रामलीला मैदान में विविध रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत ने किया। सर्वप्रथम मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर जगह-जगह खाने की स्टाल और बच्चों के झूलने के लिए झूले आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

Read More »

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर कर वृद्व महिला की गला रेतकर हत्या

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या अज्ञात बदमाशो ने कर दी। साथ बीच बचाव में आई नौकरानी को भी घायल किया है। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत फील्ड यूनिट की टीम और कई थानो का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। शुक्रवार को थाना उत्तर के मौहल्ला आर्य नगर गली नं. नौ में कमला देवी अग्रवाल (74) अपने पुत्र लोकेश झिंदल के साथ निवास करती है। लोकेश व्यापारी के सिलसिले में 15 दिन पूर्व गुवाहटी गया था। कमला देवी नौकरानी रेनू के साथ घर पर अकेली थी। लोकेश की पत्नी और पुत्र फिल्म देखने के लिए गए थे। शाम करीब चार बजे बाइक सवार दो बदमाश लोकेश के घर पहुंचे। घंटी बजाकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गए।

Read More »