सिरसागंज, फिरोजाबाद। नगर के बाल कल्याण इंटर कॉलेज में विद्यालय के संस्थापक सत्यभान सिंह, निदेशक रवि यादव एवं प्रधानाचार्य पुनीत यादव के संयोजन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने अत्यंत आकर्षक मॉडल तैयार किए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने वाले विभिन्न प्रकार के मॉडलों जैसे ऊर्जा संरक्षण का मॉडल, इमारतों में फ्लोर बागवानी, ऊष्मा से विद्युत उत्पादन, होलोग्राम, दुर्घटना सुरक्षा चश्मा, आर्मी गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लेजर सिक्योरिटी अलार्म आदि के विषय में समझाया। राहुल यादव ने विद्यार्थियों को विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के तार्किक दृष्टिकोण को बताया। निदेशक रवि यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस विद्यालय स्तरीय प्रदर्शनी में 110 विद्यार्थियों ने 61 मॉडल दो वर्गों में बनाए थे। जिसमें सीनियर वर्ग में ब्रजकान्त ने प्रथम, हर्षित ने द्वितीय एवं सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ आर्या, शिवम एवं दीपक ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी आधार करायें प्रमाणीकरण
फिरोजाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि जिले में 14409 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे है। जिनमें से अब तक 9196 दिव्यागंजनों ने अपना आधार प्रमाणीकरण कराया है। शेष 5213 दिव्यागंजनों ने अपना आधार प्रमाीणकरण नहीं कराया है। ऐसे सभी दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी अपना आधार प्रमाणीकर करा लें। अन्यथा पेंशन की अगली किस्त का भुगतान नहीं किया जायेगा।
Read More »फिरोजाबाद। यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि अत्यधिक शीत लहर व बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाये। जिसके लिए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन आपका आभारी रहेगा। इस दौरान यूटा के जिला महामंत्री मुकेश राजपूत मौजूद रहे।
Read More »30 दिसंबर को होगा सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन
सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्याम मूर्ति वार्ष्णेय के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें परावर्तन के अग्रदूत स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि दिनांक 30 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड का आयोजन मंडी गांधी गंज स्थित मंदिर पर होगा।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नगर उपाध्यक्ष किशोर कुमार, श्याम मूर्ति, नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना, प्रचार प्रमुख पवन वार्ष्णेय, धर्माचार दीपक सक्सेना, अभिषेक वार्ष्णेय सभासद, नगर कार्यवाह निशांत पाराशर, अमन हिंदूवादी, पारस गुप्ता, प्रिंस महाजन, लालू सक्सेना आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की बंद इकाइयों से तीन माह बाद पुनः शुरू हुआ विद्युत उत्पादन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सोमवार से पुनः 210 मेगा वाट क्षमता की यूनिट नंबर एक और 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 6 को चालू किया गया। बता दें कि यह दोनों इकाइयां उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर के निर्देश पर करीब तीन माह पूर्व बंद की गई थी। इसी के साथ एनटीपीसी की 210 मेगावाट क्षमता की दो अन्य इकाइयों को भी बंद किया गया था। उसके बाद बिजली की मांग बढ़ने के कारण दो इकाइयों को करीब 15 दिन पूर्व चालू किया गया था। इसके बाद सोमवार को बंद चल रही दो अन्य इकाइयों को भी चालू कर दिया गया है। सोमवार की सुबह दोनों इकाइयों को चलाया गया। शाम करीब 5 बजे तक यह दोनो इकाइयां अपने पूरे भार पर नहीं आई थी। दोनों इकाइयों को अभी आयल गन पर चलाया जा रहा है। पूरे भार पर आने के बाद इन्हें कोयले पर चलाया जाएगा। ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगा वाट प्रत्येक क्षमता की कुल 5 इकाइयां स्थापित है। जबकि 500 मेगावाट क्षमता की केवल एक इकाई स्थापित है।
Read More »पचास अधिक मरीजों का हुआ कान, नाक और गला परीक्षण
सासनी, हाथरस। शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पीटल(रूसा हॉस्पीटल) के बैनरतले ईएनटी सर्जन डा. जितेन्द्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में आगरा अलीगढ रोड स्थित गुप्ता नर्सिंग होम में निःशुल्क कान, नाक, और गला तथा कैंसर जांच शिविर का आयोजन कियागया। जिसमें करीब पचास से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाओें का वितरण किया गया।
डा. वार्ष्णेय ने बताया कि शिविर के माध्यम से उन मजलूम मरीजों को लाभ मिलता है जो अपना मंहगा उपचार नहीं करा सकते। मंहगा उपचार न कराने के कारण बहुत लोगों को समय से ही पूर्व अपने जीवन से हाथ धोना पडता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने लिए कार्र करते हैं उसकी प्रकार हमंे दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति समाज के एक परिवार की तरह होता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर समाज सेवा करने से जो पुण्य लाभ अर्जित होता है वह कहीं तीर्थयात्राओं से भी संभव नहीं है। क्यों कि कहा जाता है कि दवा से ज्यादा जरूरत दुआओं की होती है। सहायता मिलने के बाद जो मजलूम के दिल से दुआ निकलती है, वह कहंीं न कहीं हमारे काम आती है।
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का किया जा रहा है उल्लंघन?
⇒लल्लू प्रसाद इण्टर कालेज द्वारा नहीं दी जा रही मांगी गई जानकारी
कानपुर। भ्रष्टाचार ही नहीं अपितु अन्य कई विषयों को लेकर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू किया था, जिससे कि हर आम औ खास व्यक्ति को समुचित जानकारी मिल सके। लेकिन इस अधिनियम का उल्लंघन करने के भी अनेक मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इसी क्रम में शहर के माल रोड स्थित लल्लू प्रसाद इण्टर कालेज का मामला प्रकाश में आया है और सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 के अन्तर्गत मो0 नौशाद द्वारा मांगी गई जानकारी नहीं दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिनियम के तहत कालेज से संबंधित सूचना के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिनांक 13/11/2022 को पोस्टल आर्डर नं0 54 एफ 660345 सहित सूचनाएं चाही थी लेकिन लल्लू प्रसाद इण्टर कालेज के सूचना अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब नही दिया सूचना अधिकार के अन्तर्गत समय सीमा समाप्त हो गई जिसके उपरांत प्रार्थी मो0 नौशाद पुत्र गफ्फार निवासी संजय नगर झाड़ी बाबा का पड़ाव कानपुर नगर उ0प्र0 ने सूचना अधिकार के अन्तर्गत कालेज को रिमाइंडर प्रार्थना पत्र दिनांक 12/12/2022 को आवेदन की छाया प्रति व आवेदन शुल्क की रशीद की छाया प्रति लगाकर पत्र दिया है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का जवाब नही मिला ऐसा लगता है कि जिन बिंदुओं पर सूचनाएं चाहिए विभाग के आलाधिकारी उस पर किसी प्रकार का जवाब नहीं देना चाहते है शायद उनको भय है कि जिन बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी गईं हैं।
सीएमओ कक्ष में जमकर हुआ हंगामा, सकपका गए अधिकारी
⇒युवक ने खुद पर उड़ेला ज्वलनशील पदार्थ
⇒सीएमओ ने दिया जल्द कार्यवाही का आश्वासन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ। सीएमओ कक्ष में युवक ने अपनी बात रखते रखते खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने बेहद असहज स्थिति पैदा हो गई, अधिकारियों ने जैसे तैसे मामले को सम्हाला और कार्यवाही का हर संभव आश्वासन देकर लोगों को वापस भेजा। सोमवार की सुबह बडी संख्या में लोग सीएमओ कार्यालय पहुंचे और लंबित मामले में कार्यवाही नहीं करने का विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाने लगे। हंगामा काट रहे लोग सीएमओ कक्ष में प्रवेश कर गए और वहां भी जमकर हो हल्ला किया। शोभित तोमर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी 92 प्रोफेसर कॉलोनी निकट बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज ने इसी बीच अपने उपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। कक्ष में मौजूद लोगों ने इसके बाद उसे पकड़ लिया। युवक का आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसकी पत्नी की मौत के मामले में आरोपित अस्पताल के चिकित्सकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मौजूद लोगों ने बताया कि डीएस नामक हॉस्पिटल में शोभित तोमर ने अपनी गर्भवती पत्नी वेदिका को उपचार के लिए भर्ती कराया था।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर कुलपतियों का वार्षिक सम्मेलन शुरू
⇒वेटरनरी में कुलपति एवं विशेषज्ञ दो दिन करेंगे गहन मंथन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा में भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का भव्य आयोजन हुआ। कृषि विश्वविद्यालयों के कार्यान्वयन विषय पर कुलपतियों के 46 वें वार्षिक अधिवेशन में पूरे देश से लगभग 45 कृषि विश्वविद्यलयों के कुलपति, अधिष्ठाता निदेशक शोध प्रतिभाग ने किया। इस द्विदिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ऑनलाइन मोड से किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नई शिक्षा प्रणाली के महत्व को बताया । उन्होने अपने अध्यक्ष भाषण में कहा कि भारत में कृषि विश्वविद्यालयों को किसानों की समस्याओं का व्यापक समाधान प्रदान करने की आवश्यकता है। इससे किसानों का जीवन स्तर ऊपर पहुंचेगा। भारत की राष्ट्रीय कृषि नीति फसल विज्ञान, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा और डेयरी में अनुसंधान पर केंद्रित कृषि विश्वविद्यालयों के डिग्री कार्यक्रमों के लिए अकादमिक क्रेडिट बैंक और कई प्रवेश-निकास विकल्प लाएगी। विशिष्ट अतिथि डॉ आर सी अग्रवाल, डीडीजी शिक्षा भारतीय, कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020, उच्च शिक्षण संस्थानों को विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा में लगे लोगों को एक ऐसी प्रणाली बनाने का अवसर प्रदान करता है। जो देश को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति में बदलने में सीधे योगदान देता है।
कोविड के नए वैरिएंट की रोकथाम को नगर निगम हुआ सक्रिय
⇒महानगर की गलियों को किया जा रहा है सेनेटाइज
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा कोविड 19 के नये वेरियंट की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सैनीटाईजेशन कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत छोटी मशीन द्वारा अम्बेडकर नगर मौहल्ला, मछली मण्डी, रोशन बिहार, यमुना एन्कलेव, अब्दुल नवीपुर बांगर, हंसगंज, रैगडपुरा, गौतम नगर, नई बस्ती, टीला संतदास चांडुल मांडुल गली, बहादुर पुरा, सीवेज फार्म, आनन्दपुरम, छगनपुरा, सुदामापुरी, बडा मौहल्ला, मटिया गेट घास मण्डी, पंजाबी पेंच, बर्फखाना जाटव वस्ती, गताश्रम टीला, कूंचा सुनारक, बारी गली, मैनागढ, गली गुजराना, जैनगली, मुर्शिदपुर, बाजार स्ट्रीट, आढत बाजार, गली शेखरावटी, मुडियाई बाजार, गूजर हट्टा, कुआ गली, नगला सदौला, नगला अमला, कृष्णा नगर बी ब्लॉक, गली कंस, नगला भोजपुर, महेन्द्र नगर, खिडकी विसायती, गोविन्द नगर ई ब्लॉक, आनन्द धाम, गायत्री बिहार, संजय नगर, बैंक कॉलोनी, लाल दरवाजा, बिरजापुर, अयोध्यापुरम यात्रा, मासूम नगर, इन्दुपुरम, बल्देवपुरी, राजीव भवनख् दामोदरपुरा विकसित कालोनी, नगला मेवाती, कोयला अलीपुर, मयूर बिहार, किशोरपुरा 2, चन्दन नगर अहिल्यागंज, तराश मंदिर, राधानिवास 1, बृहमकुण्ड, गोपीनाथ बाजार, छीपी गली, कालीदह, जंगल कट्टी, वनखण्डी, गोवर्धन गेट में सैनीटाईजेशन कराया गया।