Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री ने गौसंरक्षण केंद्र बनार अलीपुर का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 के साथ गौसंरक्षण केंद्र बनार अलीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत बनार अलीपुर विकास खण्ड अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात में गौ संवर्धन सेवा केन्द्र (गौशाला) का निर्माण कराया गया है जिसमें वर्तमान में 26 अच्छे नस्ल के गौवंश (गाय) संरक्षित है जिसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। पूरे जनपद में सभी गौशालाओं में जो अच्छी नस्ल की गाय हैं उनको यहॉं संगृहित किया जाता है और पशु चिकित्साधिकारी की देख-रेख में इनका ए0आई0 कराकर गो संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। गौशाला के अन्तर्गत खाद गडढा/नेडफ, हर्बल गार्डन, सबमर्पसिबल पम्प, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, पानी टैंक, भूसा बैंक, केयर टेकर आवास, चारागाह, गोवंश उपचार स्थल आदि की व्यवस्था की गयी है

Read More »

मॉडल बनी मथुरा वृंदावन नगर निगम की कार्यप्रणाली

मथुरा। मंदिरों की नगरी मथुरा वृंदावन की सरकार (नगर निगम) की कार्य प्रणाली मॉडल बन रही है। धार्मिक पर्यटकों की लगातार आमद, बड़े-बड़े भीड़ भाड़ वाले आयोजनों के बीच मंदिरों के आसपास और समूचे नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। बावजूद इसके मथुरा वृंदावन की सफाई और मैनेजमेंट लोगों को आकर्षित करता है। दूसरे नगर निगम भी इसे समझने और देखने के लिए आ रहे हैं, जिससे अपने यहां की व्यवस्थाओं को दुरूस्त और बेहतर कर सकें। नगर पालिक निगम देवास (मध्य प्रदेश) के महापौर के साथ 30 पार्षदों द्वारा नगर निगम मथुरा वृन्दावन का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान देवास के महापौर एवं पार्षदों द्वारा श्री द्वारिकाधीश मंदिर एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आस पास सफाई व्यवस्था, शौचालय एवं सौंदर्यीकरण सभी कार्यों का अवलोकन करते हुए मंदिरों के दर्शन किये। इसके उपरान्त नगर निगम मथुरा वृन्दावन के महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने देवास के महापौर एवं पार्षदों के समक्ष प्रेजेंटेशन के माध्यम से नगर निगम मथुरा वृन्दावन के कार्यों से अवगत कराया।

Read More »

बिजनेस प्रोसेस स्टडी एवं एक्सेल के उपयोग पर संगोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर। के सी ए एस स्टडी सर्किल द्वारा बिजनेस प्रोसेस स्टडी एवं एक्सेल के उपयोग पर एक संगोष्ठी का आयोजन कैप्सूल रेस्टोरेंट में किया गया। इस संस्था के संयोजक सीए अंकुर गोयल ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज के समय में ऑडिट करने से पहले उस बिजनेस की सारी बारीकियां समझना जरूरी है, जिससे हम उस व्यापारी को भी सही गाइड कर सके और अपना काम सही से कर सके। सत्र अध्यक्ष सीए नवल कपूर ने बताया कि आज के समय में बिजनेस की गहन जानकारी जरूरी है। जब बैंक लोन देता है तब भी रिपोर्ट मांगता है कि बिजनेस आगे कैसे चलेगा और कैसे कर्ज चुका पाएगा। ऐसे समय में बिजनेस की सही जानकारी न होने पर गलत अनुमान लगाने से व्यापारी का नुकसान संभव है और लोन भी एनपीए हो सकता है। सत्र में प्रथम वक्ता सीए आनंद सक्सेना ने बताया कि व्यापार प्रक्रिया अध्ययन एक महत्वपूर्ण उपक्रिया है जो किसी व्यवसायिक संगठन के कार्यों को विश्लेषित करने और सुधार करने का प्रक्रियात्मक तरीका है।

Read More »

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महो्त्सव समिति ने कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

शिकोहाबाद। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार शाम आठ बजे जैन स्ट्रीट बड़े मंदिर के सामने सामुदायिक केंद्र में हुआ। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने समाज के प्रमुख लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सबसे पहले नगर के उद्योगपति इंद्र ध्वज जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र जैन, जैन समाज अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन का माला व साफा पहना कर सम्मान किया। इसके बाद लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि नगर में निकलने वाली महावीर जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाया जाए। मंच का संचालन ज्ञानेंद्र जैन किया। उन्होने कहा इस बार विमल जागृति मंच के लोगों के द्वारा महावीर जयंती निकली जायेगी। समाज के सभी लोगों में उत्साह है।

Read More »

फर्जी हस्ताक्षर के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

महराजगंज, रायबरेली। फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगाकर कूटरचित प्रमाण पत्र जारी करने तथा कूटरचित दस्तावेज न्यायालय में लगाए जाने के संबंध में पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज किया। दीपू पासी पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम खेरवा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि विपक्षी महेंद्र सिंह पुत्र रामबालक सिंह निवासी डेपारमऊ द्वारा कूट रचित ढंग से ग्राम प्रधान मुरैनी के फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगाकर कूटरचित प्रमाण पत्र जारी कर लिया था और फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगे कूटरचित प्रमाण पत्र जारी करके उसके दस्तावेज न्यायालय में लगाए, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी।

Read More »

युवा मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया युवा चौपाल का आगाज

कानपुर नगरः अवनीश सिंह। भाजयुमो की ओर से जिले के सभी मंडलों के गांवों में युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर 24 फरवरी से अभियान चलाएगा। भाजयुमो दक्षिण जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने मंडल के सभी पदाधिकारियों से मंडल के गांवों में लगाई जाने वाली युवा चौपाल में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देने को निर्देशित किया। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए प्रदेश भर में ग्राम पंचायत स्तर पर युवा चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजयुमो ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में 24 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक जिले में ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर 35000 से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

Read More »

शिविर में दो लाख दस हजार रुपये की हुई वसूली

शिकोहाबाद। बिजली सेवा एवं जनसंपर्क अभियान के तहत मक्खनपुर टाउन में विभाग द्वारा एक विद्युत शिविर लगाया गया। जिसमें 107 उपभोक्ताओं से दो लाख दस हजार रुपये के राजस्व जमा कराया गया। मक्खनपुर बैंक चौराहे पर विद्युत सेवा महा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया गया। शिविर में 12 बिलों का संशोधन मौके पर किया गया। इससे दो लाख दस हजार समन शुल्क वसूला गया। सात खराब मीटरों को बदलकर उपभोक्ता की शिकायत का निराकरण कराया गया। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से जनसंपर्क करके 107 उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही बकाया बिल जमा कराया गया। जनसंपर्क अभियान मक्खनपुर पर उपखंड के तीनों अवर अभियंता विपिन सिंह, प्रेम किशोर तथा जितेंद्र सिंह की तीनों टीमों के साथ बकाया वसूली का कार्य किया।

Read More »

रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास और अंडरपास का वर्चुअल शुभारंभ कल

शिकोहाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास एवं अंडरपास का वर्चुअल शुभारंभ सोमवार को करेंगे। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रेलवे स्टेशन पर एलईडी लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से लोग पीएम मोदी का संबोधन सुन सकेंगे।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन को पुर्नविकसित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रेल यात्रियों को एसी विश्राम गृह, पिंक टॉयलेट, स्वचालित सीढ़ियों आदि की सुविधाएं भी मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रांगण में ही एलईडी लगाकर पीएम मोदी का संबोधन सुना जाएगा।

Read More »

एफएस विश्वाविद्यालय में हुआ अतिथि व्याख्यान

शिकोहाबाद। एफएस विश्वाविद्यालय के विधि विभाग में व्याख्यान माला का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित हॉल में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट अब्दुल सलाम अधिवक्ता जिला न्यायालय के द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने विधि के छात्र-छात्राओं को लॉ की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। एडवोकेट अब्दुल सलाम ने व्याख्यान में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून के बारे में जानकारी होनी चाहिये। हाल ही में हुऐ भारतीय दण्ड सहिंता भारतीय साक्ष्य अधिनियम तथा दण्ड प्रक्रिया सहिंता में केन्द्र सरकार द्वारा किये जाने वाले संशोधनों के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास कार्याें की समीक्षा

»जनपद में संचालित परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने के दिए निर्देश दिए
»स्मार्ट रोड की धीमी गति पर नाराजगी की प्रकट, ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा जनपद प्रभारी अजीत पाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यो की जमीनी हकीकत जानी। प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जनपद में संचालित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने बैठक में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहें विकास कार्याें की समीक्षा। उन्होंने स्टेशन रोड को स्मार्ट रोड बनाने धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ ब्लैक लिस्टेड करने के भी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा ने बताया कि जनपद में हस्ताक्षरित एमओयू में 2500 करोड़ के एमओयू धरातल पर हैं। उन्होने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में जनपद डी श्रेणी से ए श्रेणी में आ गया है।

Read More »