Friday, November 29, 2024
Breaking News

आगरा रोड पर दुकान से हजारों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में आगरा रोड पर चोर सक्रिय हैं और बार-बार एक ही दुकान को अपना निशाना बनाकर हजारों का माल पार कर ले जाते हैं तथा बीती रात्रि को एक परचून दुकान की छत काटकर हजारों का माल व नगदी चोरी कर ले गये।
बताया जाता है आगरा रोड कंचन नगर सेवासी गोविन्द गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता की सरस्वती इण्टर कालेज के पास ओम तारा प्रोवीजन स्टोर के नाम से दुकान है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर प्रवेश पा लिया और दुकान में से करीब 50-60 हजार रूपये कीमत के गुटखा, सिगरेट, मेवा, तेल, रिफाइण्ड के पैकेट के अलावा नगदी को चोरी कर ले गये।

Read More »

बरसात से भारी नुकसान खेत जलमग्न किसान परेशान

सासनी, जन सामना संवाददाता। तीन दिन से लगातार हुई बरसात के कारण किसानों का भारी नुकसान हो गया है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरों ने अपनी जगह बना ली है। किसानों ने गांव सिंघर्र में जलभराव को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से जलभराव के कारण हुए नुकसान की भरपाई की मांग की ।
गांव सिंघर्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के निकट से गुजर रहे गंदे नाले पर जो पुल बनाया गया हैं वह कच्चे सीमेंट के पाइपों से बनाया गया हैं। जिसके कारण नाले में आ रही गंदगी इन पाईपों में रूक जाती हैं। उसके बाद थोडी बरसात होने पर गंदा नाला रूक जाता है और उसका पानी गांव में तथा खेतों में चढ जाता हैं।

Read More »

आईएमए की देशव्यापी हड़ताल से पंगु हुई सुहागनगरी की स्वास्थ्य सेवा

शहर में जगह-जगह कई चिकित्सकों के क्लीनिक रहे बन्द
यूनिटी हास्पीटल में हुयी बैठक में डाक्टरों ने कहा धिक्कार दिवस के रूप में मना रहे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को आईएमए की देशव्यापी हड़ताल का असर जिले में भी दिखा दिया। शहर के कई चिकित्सकों के क्लीनिक बंद रहे। इस संबंध में यूनिटी हास्पीटल में आईएमए की बैठक हुयी। जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि आईएमए यूपी द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध करते हुये इस बिल को पूर्णतः अलोकतांत्रिक गरीबों के विरूद्ध, संघीय विरोधी, पिछड़ा समुदाय विरोधी एवं अमीरों को रास आने वाला बताया गया है। इस बिल के माध्यम से भारत सरकार के समस्त अधिकारों को केंद्रीयकृत करने का इरादा स्पष्ट दिखाई देता है।

Read More »

सुहागनगरी की चूड़ी को मोदी सरकार ने दिया तगड़ा झटका

चूड़ी पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाए जाने से नाराज हैं चूड़ी उद्यमी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पहनूंगी जब मैं बनूंगी तेरी दुल्हन, ये हरे कांच की चूड़ियां। जी हां फिरोजाबाद को सुहागनगरी के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस शहर में चूडियों का कारोबार बडे स्तर पर किया जाता है। फिरोजाबाद की चूडियां केवल आस-पास ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी जाती हैं। चूडियों के नाम से मशहूर इस शहर को मोदी सरकार ने बड़ा झटका देने का काम किया है। चूडी उत्पादन पर सरकार ने पांच प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। इससे कांच उद्योग को बड़ा झटका लगा है। कांच इकाइयों ने इस टैक्स का विरोध करने का मन बना लिया है।

Read More »

भाकियू ने कराया टोल फ्री, जमकर हुआ हंगामा

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने टूंडला टोल प्लाजा पर किया आंदोलन
काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान रहे मौजूद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक जिले में दो टोल पर वसूली किए जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने टोल पर पहुंचकर उसे फ्री करा दिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने व्यापारियों और किसानों से टोल न लिए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे थे।
सुहागनगरी में भारतीय किसान यूनियन भानु एवं व्यापार मंडल के नेताओं ने टूंडला टोल प्लाजा को फ्री करा दिया। अब यहां आगरा फिरोजाबाद से आने जाने वाले वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पुरा रेलवे स्टेशन के पास खेतों में आज एक पेड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी के फन्दे पर लटकी मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस ने शव को जहां अपने कब्जे में ले लिया वहीं मृतक की शिनाख्त कर ली गई है।
बताते हैं जनपद एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव सिमोंही निवासी करीब 33 वर्षीय युवक रामभजन पुत्र विजय सिंह करीब 7-8 दिन पूर्व अपने घर पर परिजनों से रिश्तेदारी में जाने की कहकर निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिन्ता हुई और उसकी तलाश की गई और आज उसकी लाश थाना हा.ज. क्षेत्र के पुरा रेलवे स्टेशन के पास खेतों में एक पेड पर फांसी के फन्दे पर लटकती मिली है।

Read More »

गैंगरेप के मुख्य आरोपी ने फंदा लगा कर ली आत्महत्या

थाना जसराना क्षेत्र के औरंगाबाद की है घटना, गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार को कस लिया था फंदा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विवाहिता के साथ गैंगरेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी ने फंदा कसकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को गैंगरेप पीडिता फंदे पर लटक गई थी। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मुख्य आरोपी की मौत के बाद गैंगरेप करने की गुत्थी और उलझ गई है।
तीन युवकों द्वारा महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी मिलने से खफा एक विवाहिता ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। थाना जसराना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी 36 वर्षीय एक महिला का शव शुक्रवार (आज) दोपहर फांसी के फंदे पर लटका मिला था।

Read More »

सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने किया शौचालय का उदघाटन, वर्षों से जनता कर रही थी इंतजार

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। वर्षों से जूझ रहे शिवली नगर वासियों को मिला शौचालय। वर्षों से यात्रियों को हो रही थी अधिक परेशानी शौचालय ना होने यात्रियों से स्थानीय दुकानदार करते थे टोका टाकी फिर होती थी बहस। ग्रामीण काफी वर्षों से शौचालय की मांग कर रहे थे। कई वर्षों बाद आज उनकी मांग नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ल ने नगर अध्यक्ष की कमान सभालते ही शौचालय की कमी को पूरा कर नगर की जनता एवं यात्रियों के दिल में अपनी जगह बना ली है।
आपको बता दे शौचालय नहीं होने सेे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। महिलाओं के लिए शौचालय की समस्या बहुत ही विकराल समस्या थी। शौचालय जाने की कही कोई व्यवस्था नहीं थी पुरुष तो कही न कही जगह जुगाड़ कर भी लेते थे परन्तु महिलायें दर-दर भटकती नजर आती थी और नगर प्रशासन को कोसती हुई चली जाती थी। आखिर उन सब की समस्या का समाधान नवनिर्वाचित चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने कर दिखाया और शिवली बस स्टॉप पर एक शौचालय बनवा कर राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को शौच की समस्या से निजात दिला दिया है।

Read More »

सैफई क्षेत्र के गांव में खुलेआम हो रही लाखों रूपये की प्रतिमाह बिजली चोरी

मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही अवहेलना कर रहे है अधिशासी अभियंता, नहीं रोक पा रहे बिजली चोरी
बिजली अधिकारी साधे है मौन, कानपुर विजिलेंस टीम अब तक दर्जनों चोरी पकड़ चुकी है।
बिजलीघर में आग से बचाव का कोई इंतजाम नहीं।
ऑफिस नहीं बैठते अधिशासी अभियंता झब्बू लाल गौतम, व एसडीओ।
चक्की, नलकूप, बेल्डिंग मशीन, खराद मशीन, बर्फ फैक्ट्री, हीटरों का हो रहा है अवैध तरीके से इस्तेमाल दलालो के माध्यम से वसूल होती है महीनेबंदी रकम।
ओवरलोडिंग की बजह से आये दिन फूंकते है ट्रांसफॉर्मर
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता झब्बू लाल गौतम के रिश्वतखोरी के चलते सैफई क्षेत्र के सैकड़ो गांव में बिजली चोरी हो रही है। अधिकारी दलालों के माध्यम से अपनी जेबें भरने में लगे है।

Read More »

तिकोनिया पार्क के चारों तरफ 34 पेड़ों को लगाया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाध्यक्ष बीजेपी सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि आज लाजपत नगर मंडल अंतर्गत तिकोनिया पार्क के चारों तरफ विभिन्न प्रकार के 34 पेड़ों को लगाया गया। पर्यावरण की दृष्टि से पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी मंडलों में पौध रोपण कार्यक्रम चल रहा है। पौधे लगाने उपरांत, लोगों को शपथ दिलाई गई कि हर एक व्यक्ति अपने परिवार के नाम से अपने माता-पिता अपने बच्चे के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं और उसको बड़ा करने हेतु उसका संरक्षण करें। पौधा रोपण में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, पर्यावरण प्रमुख रविन्द्र भदौरिया, वार्ड अध्यक्ष संजय लाला, दीपक सिंह, बब्लू भाटिया, अरूण, प्रदीप श्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित, प्रदीप भाटिया आदि थे।

Read More »