Thursday, November 28, 2024
Breaking News

वन्यजीव सर्वेक्षण के लिए लगाये गए विशेष कैमरा सुकृत जंगल से रातों रात हुया गायब

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले जंगलों में पाए जाने वाले वन्यजीव-जंतुओं के अंकन के लिए विशेष कैमरों के द्वारा शोध किया जा रहा है. मान्यता है कि इन जंगलों में कई संरक्षित प्रजातिओं का निवास है जिनमें मुख्यत स्लॉथ भालू, तेंदुआ, चिंकारा, काला हिरण, चीतल, सांबर, सियार, जंगली बिल्ली इत्यादि मौजूद है। हालांकि इस क्षेत्र के वन्यजीवों पर शोध नाम मात्र ही हुआ है जिसके चलते इनके रहवासों को मानवीय दवाब के कारण भारी नुक्सान पहुंचा है।

Read More »

(IGRS) सें प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में जनपद मीरजापुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में लगातार दूसरी बार जनपद पुलिस को मिला प्रथम स्थान
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। उ0प्र0 सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) सें प्राप्त शिकायतो को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में जनपद मीरजापुर को पूरे प्रदेश में लगातार दुसरी बार प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) सें प्राप्त शिकायतों को निस्तारण के लिए मीरजापुर परिक्षेत्र को भी जारी की गयी रैकिग मे त्वरित निस्तारण के लिए उ0 प्र0 के कुल 18 परिक्षेत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस इससे पहले माह अप्रैल मे भी जनपद मीरजापुर को प्रथम रैंक प्राप्त हुई थी। जनपद मीरजापुर पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का जब मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया गया तो उ0प्र0 के सभी 75 जनपदो में जनपद मीरजापुर की कार्यवाही 100: रही और रैंक प्रथम रहा।

Read More »

एटीएम जालसाज गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी से एटीएम द्वारा रुपये निकालने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के पास से पुलिस ने 6 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन, 10200 रुपये बरामद किए, पुलिस को एक युवती ने अवगत कराया था कि 1 जून को हम यूनियन बैंक के एटीएम से रूपये निकलने गए थे हम एटीएम कार्ड से रुपये नही निकाल पा रहे थे तभी बाहर से एटीएम के अंदर 2 लोग आए जिसके बाद युवती को हो रही परेशानी के बारे में पूछा जिसके बाद 1 युवक ने उस युवती से एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने की कोशिश करने लगा जिसके बाद उस युवक ने हमे कार्ड वापस करके अपना एटीएम कार्ड लगाकर मेरे पिन से 2 बार रुपये निकाल लिए हम उस समय कुछ नहीं समझ पाए जिसके बाद हमने मैसेज देखा तो उसमें से 23000 रुपये निकल गए जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी, पकड़े गए युवकों ने अभी तक 20 से 25 घटनाओ से लोगों के लाखों रुपये पार किये है। पुलिस ने पकड़े गए दोनो युवकों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया है।

Read More »

एस.पी. साउथ महिला होकर भी पीड़ित महिला की नही कर रही सुनवाई

महिला ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र की मछरिया निवासी जीनत ने यशोदा नगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मकान खाली कराने को लेकर हुए विवाद में पुलिस कर्मियों व उनके साथ आये अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। जीनत ने बताया कि मकान खाली कराने के दौरान पुलिसकर्मी ने उनके पेट पर जोर से लात मार दी, जिससे उन को गंभीर चोटें आई और उनको हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जीनत ने एसपी साउथ रवीना त्यागी के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा ट्वीट करने पर पुलिस ने जीनत के आरोपों को पेशबंदी में की गई शिकायत बताकर दरकिनार कर दिया। अब जीनत न्याय की आस में दर-दर भटक कर ठोकरें खा रही है। लेकिन उसको न्याय नहीं मिल रहा है। जीनत का कहना है कि अगर उस को न्याय नहीं मिला, तो वह परिवार समेत आत्महत्या कर लेगी।

Read More »

श्रीनाथ सेवा संस्थान द्वारा 15 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में नियमित योग कक्षाओं का आयोजन श्रीनाथ सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अनुरूप सभी योगासन योगिक सूक्ष्म क्रियाएं और प्राणायाम ध्यान, सभी यौगिक क्रियाओं का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में योग क्रियाओं का अभ्यास करने का सही तरीका और सहज तकनीकी भी प्रशिक्षार्थियों को बताई गई जिससे कठिन दिखाई देने वाले आसन भी अभ्यास करता हंसते-हंसते हुए सरलता से कर लेता है कार्यक्रम संयोजक डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि योग क्रियाओं को अच्छे से अच्छे ढंग से सीखने के लिए एक बैग में केवल 50- 55 लोगों को शामिल किया है। महिलाओं वृद्धों विद्यार्थियों के लिए अलग से शिविर का आयोजन करते हैं विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं याददाश्त बढ़ाने क्रोध कम करना नींद ज्यादा या कम आना एकाग्रता कम होना तथा तनाव को दूर करने के लिए सरल और लाभकारी आसनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पीएसआईटी परिसर में आम जनता के लिए विभिन्न समय पर कई शिविर एक 1 घंटे के अंतराल पर संचालित किए जा रहा है।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब ने किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर प्रेस क्लब में आज रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब परिसर में हुए रोज इफ्तार में रोजेदारों ने खजूर चख कर रोजा खोला। बड़ी संख्या में पत्रकार बंधुओं ने शिरकत की। काजी ए शहर आलम रजा नूरी के बेटे कारी सगीर आलम ने नमाज अदा कराई। रोजेदारों ने रोजा खोलने के बाद परवरदिगार से मुल्क में अमन चैन की दुआ की और कहा कि हमारे कानपुर को बुरी निगाहों से दूर रखना हमारे कानपुर वासियों पर अल्लाह अपनी रहमत रखना।

Read More »

खुदाई में मिले मुगल कालीन सिक्के

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घर के बाहर शौचालय के गड्ढे की खुदाई कर रहे युवक के हाथ मुगलकालीन सिक्के लग गए, खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त विवरण के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रहा में चंद्रपाल दिवाकर के दरवाजे उसका पुत्र कुलदीप दिवाकर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोद रहा था। करीब 4ः30 फुट की गहराई में खुदाई के दौरान उसे मिट्टी की एक छोटी भड़िया मिली जिसे तोड़ने पर उसे कुछ मुगलकालीन सिक्के हाथ लगे यह खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया लोग सोने के सिक्के मिलने की अफवाह सुनकर उसके घर की तरफ लोग दौड़ पड़े। ग्राम प्रधान पति मनोज सिंह ने बताया कि खुदाई के दौरान कुछ सिक्के मिलने की जानकारी हुई थी। जिनमे उर्दू से कुछ लिखा था। सिक्के मुगलकालीन बताए जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्राप्त सिक्कों की संख्या करीब 9 है। सिक्के मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही।

 

Read More »

पुलिस ने छापा मारकर परचून की दुकान से शराब व असलहों का जखीरा किया बरामद

कानपुर/घाटमपुर, गौतमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रामपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर भारी तादाद में शराब व असलहे कारतूस बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती के उप निरीक्षक दीपक अनूप कुमार कांस्टेबल प्रमलेश आदि की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम रामपुर स्थित बृजमोहन पुत्र रामकृष्ण की परचून की दुकान पर छापा मारकर 315 बोर के दो 12 बोर के 13 जिंदा कारतूस 315 बोर की देसी डबल बैरल बंदूक 19 कैन वियर अलग-अलग क्वार्टर ग्रिण्डा देसी शराब बरामद कर दुकान स्वामी बृजमोहन को पुलिस हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी काफी समय से शराब सप्लाई का कार्य कर रहा था।

Read More »

भगवती साधकों ने नशा मुक्ति के लिए चलाया अभियान

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित मोना गली में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कार्यालय में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी एवं संचालन रामजी अग्निहोत्री ने किया। बैठक में मौजूद इंद्रपाल सिंह परमार ज्ञानेंद्र सचान अनिल सिंह परमार संतान सिंह विष्णु सिंह सरस्वती सचान सविता सचान पूजा यादव रमाकांत सुनीता सचान ज्ञान श्री शशि भूषण सिंह आदि भक्तों ने विचार व्यक्त करते हुए लोगों से मांसाहार छोड़ने और नशे से तौबा करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि मासांहार व नशे से समाज को मुक्त करके घर घर अभियान चलाया जाए। नागरिको को चरित्रवान बनाने व समाज में नशा मुक्त अभियान चलाने के लिए हम सब कमर कस कर घर-घर जाकर जन जागरण करेंगे। और मां की ज्योति जलाने एवं विशाल दुर्गा चालीसा पाठ करवाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे तथा लोगों से सात्विक जीवन जीने और समाज के प्रति समर्पित होने के लिए भी संकल्प करवाएंगे।

Read More »

ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक की मौत दूसरा गंभीर

कानपुर/घाटमपुर, गौतमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कैथा में रविवार दोपहर ट्रैक्टर मोड़ने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर गहरे सूखे तालाब में पलट गया जिसके नीचे दबने से मजदूर सुशील 22 वर्ष पुत्र राजेंद्र पासवान निवासी निहाल खेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई तथा पवन कुमार 23 वर्ष पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम घुरुआ खेड़ा नरवल कानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया मृतक व घायल दोनों बिजली विभाग द्वारा गाड़े जा रहे खंबा मजदूर है। जो बगल के गांव से खंबे गाड़कर कैथा गांव लौट रहे थे।

Read More »