Friday, November 15, 2024
Breaking News

पुत्र व पुत्री के रहते लावारिस जिंदगी जीने को मजबूर वृद्ध मां

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। यह कहावत सच ही है कि पूत सपूत तो क्या धन संजय और पूत सपूत तो क्या धन संचय लेकिन इसके अलावा भी समाज में कई ऐसे वाक्ये सामने नजर आते है जिससे मां-बेटे के निश्ते में सवालिया निशान लग जाता है तब जब एक पुत्र के रहते मां रोटियों के लिए दर-दर भटकती है। कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है जिसमें एक वृद्ध मां अपने पुत्र और पुत्री के रहने भूखी सोती है।
कानपुर नगर के ही थाना बिधनू के ग्राम सकरापुर में रहने वाली वृद्ध कमला की कहानी कुछ ऐसी ही हैं कमला अपने पुत्र और पुत्री के उत्पीडन का शिकार है और डीएम की चैखट पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची। उन्होंने बताया कि उनकी उम्र 75 वर्ष की है, उसके खाने के लिए घर में एक दाना भी नही है और न ही पहनने-ओढने के लिए कपडे। वह आस-पास के लोगों के भरोसे समोसे खाकर जिंदा है। बताया कि उसका पुत्र सोनू उसे खाने को कुछ नही देता, मांगने पर मार-पीट करता है। कहा किसी की सहायता से वह अपनी फरियाद जिलाधिकारी के पास लेकर आयी है।

Read More »

आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका करेंगी 17 जनवरी को हड़ताल

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 कानपुरयूनिट की बैठक आशा देवी मंदिर प्रांगण कल्यानपुर में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आयी आंगनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हीरावती ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल की जायेगी और इसी हडताल के सम्बन्ध में रणनीति बनाये जाने के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 की सरकार के द्वारा लिखित आदेश किया गया था कि हमारी सरकार बनने के बाद ही 120 दिन में आंगनवाडी कार्यकत्रियों की तस्वीर को बदल देंगे लेकिन ऐसा नही हुआ और यह आगंनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दख है।

Read More »

केक काटकर मनाया सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी नगर ग्रामीण इकाई ने सपा सांसद डिम्पल यादव का जन्म दिन सपा ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में मनाया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने की तथा केक काटा।
राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि कन्नौज की सांसद है और कन्नौज में परेशान हो रहे आलू किसानों की समस्याओं को लेकर तथा वहां की स्थानीय समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षरत रहती है। कहा कि वह अपनी शीर्ष स्तर की शैक्षिम योग्यता प्राप्त होने के बावजूद अपने परिवार को समाजवादी आन्दोलन को बेहतर मानते हुए सहयोग के लिए सेवा हेतु राजनैतिक क्षेत्र में उतर कर आज भी किसानों व स्थानीय मुददरों पर अपनी आवाज बुलन्द करती रहती है।

Read More »

जन कल्याण समाजसेवा समिति ने बांटी खिचड़ी

कानपुर, प्रियंका तिवारी। मकर संक्रांति की अवसर पर शहर में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। शहर में मकर संक्रांति की धूम जगह जगह दिखी। इसी क्रम में गोपालनगर जनकल्याण समाज सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष त्रिवेणी शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गोपालनगर आरा मशीन के निकट विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें शिव चंद्र सिंह पटेल व जयप्रकाश उमराव ने बताया कि उनकी संस्था गोपालनगर जनकल्याण समाज सेवा समिति एक सामाजिक संस्था है और यह खिचड़ी भोज का आयोजन व्यपारी भाइयों एवं क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से किया जा रहा है। हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई सरोकार नहीं है यह समिति समाज सेवा की भावना से कार्य करती है हमारे जीवन का उद्देश्य है मानव सेवा है।

Read More »

भाजपाईयों ने स्टाॅल लगाकर बांटे कम्बल

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में बागमूला चैराहे पर आज स्टाल लगाकर कम्बल वितरित किये गये। भाजपा कार्यकर्ताबागमूला चैराहे पर एकत्रित हुए और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डा. बंगाली सिंह, नगर संयोजक अशोक अग्रवाल, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. राजेश कुमार सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचन्द्र आर्य, सुनीत आर्य, मोहन पंडित आदि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम संत गाडगे जी महाराज के छविचित्र पर माला पहनाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथिओं ने बागमूला चैराहे पर स्टाल लगाकर कम्बल वितरित किये। सैकडों की संख्या में कम्बल वितरित किये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद डा. बंगाली सिंह ने कहा कि भाजपा सर्वसमाज को ध्यान में रखकर राजनीति करती है। दिवाकर समाज को भाजपा ने पूर्ण सम्मान दिया है। भारतीय जनता पार्टी 2019 में लोकसभा चुनावों में दुबारा से परचम लहरायेगी।
नगर संयोजक अशोक अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यो को जनता पूर्ण रूप से समझती है। पूरे देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने विकास कार्यो से सभी को प्रभावित कर दिया है। आने वाले 2019 के चुनावों में भाजपा अपने विकास कार्यो से दुबारा नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी करेंगे।

Read More »

फिल्म पदमावत को रिलीज के विरोध में क्षत्रिय समाज का प्रदर्शनः पुतला फूंका

हाथरसः जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय समाज की रानी पदमावती के जीवन पर बनी फिल्म पदमावती का नाम बदलकर पदमावत करने लेकिन फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को न हटाकर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म रिलीज की तारीख निहित करने के विरोध में आज राष्ट्रवादी प्रताप सेना द्वारा शहर के सिनेमाघरों पर विरोध प्रदर्शन किया गया और पुतला भी फूंका गया।
राष्ट्रवादी प्रताप सेना के जिला प्रभारी निशांत चैहान के नेतृत्व में आज क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा फिल्म पदमावत को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करने और ना ही फिल्म दिखाये जाने को लेकर सिनेमाघरों पर प्रदर्शन किया गया और तालाब चैराहा पर फिल्म के पोस्टर व फिल्म बनाने वालों के पुतले फूंके गये। क्षत्रिय समाज का कहना है कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाये बिना सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 25 जनवरी रिलीज की तारीख दे दी गई जो कि देश प्रदेश के हिन्दू व क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है और उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से फिल्म पदमावत को जिले के सिनेमाघरों में ना चलाने की मांग की है।

Read More »

चोरी की दो बाइक सहित दो अभियुक्तों को दबोचा

अभियुक्तों से तमंचा नशीला पाउडर भी बरामद किया गया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नारखी पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर दो बाइक चोर बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से चोरी की दो बाइक तमंचा व नशीला पदार्थ बरामद करने के बाद सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना नारखी प्रभारी निरीक्षक विजयपाल सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि तजापुर चैराहे के समीप दो बाइक सवार लोग चोरी की बाइक बैचने के फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने चैराहा पर वाहन चैकिंग करते हुए संदिग्ध हालत में दो लोगो को पकड लिया। पकडे गये अभियुक्तो के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस जिन्दा, चोरी की दो बाइक 250 ग्राम डायजापाम पाउडर भी बरामद किया।

Read More »

श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। विख्यात महिला एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनीनी राज बैध महिला कांग्रेस की संस्थापक स्व0 राज कुमारी गुप्ता के 15 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर एक श्रृद्धाजली सभा का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन कचहेरी रोड पर आयोजित किया गया।
अध्यक्षता डा0 इकबाल बहादुर ने की तथा मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी डा0 डीके सिंह ने अपने विचार व्क्त किया तथा उपस्थित लोगों ने डा0 स्व0 राज कुमारी गुप्ता को श्रृद्धांजली अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि स्वाधीनता आन्देालनो ने उनके द्वारा किए गए क्रान्तिकारी कार्यो को भुलाया नही जा सकता है। इन्दरा गांधी के आवाहन पर उन्होने महिला कांग्रेस की स्थापना की थी और आजादी की लडाई में कूद पडी थी।

Read More »

डिजिटाइज किया जायेगा भारतीय प्रबंधन संस्थान

कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। कर्मचारियों के फायदों पहुंचाने के साथ ही डिजिटल भुगतानों को लागू करने वाला एक संस्थान बन जायेगा आईआईएम जो कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की नीति के अनुरूप कदम है।
एक वार्ता के दौरान भाविन तुरखिया ने कहा कि आईआईएम छात्रों के लिए कैशलेस समाधान देने के साथ छात्र जिटा के एप आधारित सवचालित आॅर्डरिंग फीचर जिटा एक्सप्रेस रिमोट का उपयोग कर अपने हास्टल रूम से बाहर निकले बिना आराम से भोजन भी आर्डर कर सकेंगे। छात्र से लेकर शिक्षक तक, खलनऊ के इस संस्थान के परिसर में मौजूद सभी खाध विक्रेताओं के मूनू का अपयोग कर कुछ भी मंगवा सकते है जिसका भुगतान जिटा एप के जरिए किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि छात्रों को ही परिवर्तन का वाहक कहा जाता है और शैक्षिक संस्थाओं का डिजिटलीकरण करने से विधार्थियों को अपने शरूआती दौर में ही डिजिटल भुगतान को अपनाने की ओर प्रवृत्त करने सहित भातर को डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद मिलेगी।

Read More »

बीती मध्य रात्रि दो दुकानदारों के यहां की चोरी

कुछ दिन पूर्व ही भाजपा जिला कार्यालय के चटकाये थे ताले
फिरोजाबादःजन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। अभी कुछ दिन पूर्व ही यहां स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर ताला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था अभी उसका खुलासा हुआ नहीं कि फिर से बीती मध्य रात्रि इसी मार्केट में चोरों ने फिर से धावा बोलते हुये एक चाय दुकानदार का सामान और एक गुप्त रोग विशेषज्ञ के यहां से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लगातार हो रही घटनाओं से यह साफ हो रहा है कि थाना उत्तर पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं वरना इन चोरी की घटनाओं पर लगाम जरूर लगती।
घटनाक्रम के अनुसार मथुरा निवासी गुप्त रोग विशेषज्ञ डा. राज शेख पुत्र इस्लाम शेख की थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट में दुकान है। वे हर सप्ताह सोमवार के दिन यहां बैठते हैं। इसी मार्केट की सीढ़ियों के पास थाना उत्तर क्षेत्र जैन नगर निवासी पप्पू चैधरी की चाय की दुकान है। बीती मध्य रात्रि दुकानदारों ने लघुशंकालय के रास्ते प्रवेश कर पहले लघुशंकालय का ताला तोड़ा, उसके बाद नगर निगम मार्केट स्थित डा. राज शेख की दुकान में प्रवेश कर अंदर लगा शीशे का गेट और दीवार पर लगा पंखा उखाड़ ले गये। इतना ही नहीं सीढ़ियों में रखा चाय विक्रेता का सामान जिसमें बर्तन व नगद सामान आदि भी लेकर चंपत हो गये।

Read More »