ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी अपने मूल लक्ष्य विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति सदैव संवेदनशील भावना से कार्य करती है।नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत निरंजनपुर गांव में पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करते हुए मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने उक्त विचार व्यक्त किए।अपने उद्बोधन में मानव संसाधन प्रमुख चतुर्वेदी ने ग्रामवासियों को बताया कि एनटीपीसी आसपास के गांवों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।इसी कड़ी में निरंजनपुर गांव में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बनाए गए पेयजल आपूर्ति योजना को ग्रामवासियों को सौंपा जा रहा है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस योजना से जहां ग्रामवासियों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध होगा।वहीं दूसरी ओर सबको इसका लाभ भी मिलेगा।
Read More »यूपी एससी एवं मेडिकल की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने की मांग
हाथरस। मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष ड. गौरव शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जनपद में सभी वर्गों के ऐसे छात्र-छात्रा जो कि धन के अभाव में सिविल सविर्सेज एवं मेडिकल नीट की कोचिंग करने से वंचित रह जाते हैं, उनकी प्रतिभा को सही सम्मान देने हेतु हर जनपद में सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए।
Read More »उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा का बिसाना पर जोरदार स्वागत
हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आगरा से इगलास जाते वक्त आज सुबह आगरा रोड स्थित गांव बिसाना पर सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा के आवास पर भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
Read More »जन समस्याओं को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन
हाथरस।समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मुहर सिंह के नेतृत्व में आज जनपद के किसानों व आम जनों से संबंधित समस्यों के निदान की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
Read More »दुकान की छत काटकर हजारों का सामान चोरी
हाथरस।सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने शहर में अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में बीती रात्रि को शहर के व्यस्ततम बाजार कमला बाजार में एक दुकान की छत काटकर अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी व सामान चोरी कर ले गए तथा चोरी की घटना से पूरे बाजार के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
Read More »बदलते मौसम में सेहत का रखें खास ख्याल :अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी
हाथरस। मौसम में बदलाव के चलते इस समय लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है। इस समय दिन में हल्की गमीर् और रात में हल्की ठंड हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पाता जिससे लोग बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।
Read More »वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
हाथरस। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डीएलए एवं प्रावदा दैनिक के जिला ब्यूरो चीफ रहे स्वर्गीय लालता प्रसाद जैन की प्रथम पुण्य तिथि में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रेलवे बोर्ड पीएससी चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह वह सम्पूण भारत के रेलवे स्टेशनो के विकास कराने में लगे हुए है, उसी तरह वह हाथरस के अंदर भी कुछ करना चाहते है वह पदाधिकारियों के साथ बैठकर हाथरस के लिए निश्चित रूप से कुछ ऐसा करेंगे जिससे जनता को यह पता चले कि केंद्र में बैठा उनका पुत्र, उनका भाई भी काफी कुछ कर सकता है। उन्होंने बताया कि स्वगीय लालता प्रसाद जैन उनके प्रेरणाश्रोत रहे है। स्वगीय पत्रकार नरेन्द्र दीपक, रतन गुप्ता जब बीमार हुए और उनके पास सूचना आयी तो उन्होंने तत्काल उन्हें एम्स में भर्ती कराया था। वह हाथरस के लिए 24 घंटे सोचते रहते है।
Read More »मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्य गंगा समिति की 8 वीं बैठक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति/गवर्निंग परिषद की 8वीं बैठक आयोजित की गयी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा व उसकी सहायक नदियों के किनारे संचालित सीवरेज परियोजनाओं का समयबद्ध लक्ष्य निश्चित कर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं जो विलम्ब से चल रही हैं। उनका विश्लेषण कर विलम्ब हेतु उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाये तथा उक्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में भूमि विवाद या प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। उन समस्त प्रकरणों में समन्वय कर शीघ्र एवं तत्परता से निस्तारित कराया जाये।
Read More »डीएम एवं एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण
चन्दौली। आस्था एवं विश्वास के सूर्योपासना पर्व छठ के दृष्टिगत उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लगातार अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे साथ ही स्वयं भी लगातार तैयारियों का स्थलिय निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। कल से प्रारम्भ हो रहे इस पर्व के मद्देनजर आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना मुगलसराय एवं अलीनगर अन्तर्गत पड़ने वाले विभिन्न घाटों,पोखरों,नहरों आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा की गई तैयारियों, साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा ले सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
Read More »मैराथन रूट मार्गों पर भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने मैराथन रूट मार्गों पर दवाओं की किट के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था कराये जाने का दिए निर्देश
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 19 नवम्बर, 2021 को होने वाली 36वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बंध में संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर आवश्यक दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये।