पिछले काफी समय से ईवीएम पर छेड़छाड़ की खबरें सामने आ रही है और चुनाव बैलेट पेपर से किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। एक तरह से देखा जाए तो यह चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा का सवाल है कि उस पर उंगलियां उठाई जा रही हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त जिस तरह से ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हैं और जिस तरह से मशीनों के साथ छेड़छाड़ की खबरें आ रही हैं वह मशीनों के सुचारू रूप से कार्य करने की प्रक्रिया को संदेह के घेरे में खड़ा करती है। चुनाव आयोग का कहना है कि ईवीएम मशीन बनने के बाद इनकी विश्वसनीयता की परख की जाती है और उसके बाद ही काम में ली जाती है। हर चुनाव में 20 से 25 प्रतिशत तक अतिरिक्त मशीनें सेक्टर अधिकारी के निगरानी में रखी जाती हैं जिन्हें वह मशीनों के खराब होने पर बदल देता है। ईवीएम मशीन 1982 में कांग्रेस द्वारा लाई गई थी और तब भाजपा ने इस का पुरजोर विरोध किया था और आज हालात वही है, पर उल्टे हैं। आज कांग्रेस विरोध कर रही है और भाजपा समर्थन। तो क्या ईवीएम का विकल्प बैलेट पेपर है?
Read More »रेडियो के सुनहरे सफर के स्मरण का दिन
सुनहरी और खट्टी-मिट्ठी स्मृतियों को सहेजे रेडियो अपनी जीवन-यात्रा का शतक पूरा करने को है। पूरी दुनिया में रेडियो ने श्रोता वर्ग से जो सम्मान और प्यार हासिल किया वह अन्य किसी माध्यम को न मिला और न कभी मिल सकेगा। विविध इंद्रधनुषी कार्यक्रमों के द्वारा रेडियो ने न केवल मनोरंजन, जागरूकता और शिक्षा संस्कार के वितान को समुज्ज्वल किया बल्कि राष्ट्रीय एकता-अखण्डता के ध्वज को भी थामे रखा। सुदूर दक्षिण के तमिल, कन्नड, मलयालम भाषी जन हों या उत्तर का कश्मीरी-डोंगरी, हिमाचली समुदाय। हरियाणवी, राजस्थानी भाषा के चित्ताकर्षक रंग हो या ब्रज, बुंदेली, बघेली और अवधी बोलियों की मधुमय मृदुल रसधार। पूर्वोत्तर की मिजो, नागा, त्रिपुरा, असम की क्षेत्रीय भाषायी समुद्धि हो या मराठी, गुजराती, पंजाबी की मधुर वाणी। सभी को रेडियो ने स्वर दिए और विस्तार एवं संरक्षण का रेशमी फलक भी। हिन्दी के राष्ट्रीय प्रसारणों को सम्पूर्ण देश ने सुना और गुना तथा सृजन के सुवासित सुमन पोषित किए। रेडियो ने जन-जन का बाहें फैलाकर स्वागत किया। भारत में तो रेडियो परिवार के सदस्य की तरह रहा और है। आज की पीढ़ी के पास भले ही इलेक्ट्रनिक गैजैट के रूप में मनोरंजन, ज्ञान-विज्ञान और शिक्षा के तमाम संसाधन एवं विकल्प मौजूद हों पर वह संतुष्ट नहीं है। लेकिन पूर्व पीढ़ी के पास केवल रेडियो था और आत्मीय संतुष्टि भी। रेडियो ने भी कभी निराश नहीं किया।
Read More »तालाब निर्माण एवं निवेश, मिनी मत्स्य हैचरी निर्माण, लघु फीड मील की स्थापना हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नीली क्रान्ति योजना का कोई भौतिक लक्ष्य नहीं है इसमें अधिक से अधिक योजनाएं सम्मिलित की जा सकती है। परियोजनाअंश व लाभार्थी सहित देय कुल रू0 2.00 करोड के प्रस्ताव मय सीडी सहित प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। योजना के इच्छुक लाभार्थियों से निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश, मिनी मत्स्य हैचरी निर्माण, लघु फीड मील की स्थापना, 0.10 हेक्टेयर की नर्सरी निर्माण व मत्स्य बीज रियरिंग यूनिट निर्माण आदि सहित दिनांक 22 फरवरी 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। दिनांक 22 फरवरी के बाद प्राप्त फोटोग्राफ्स, आवेदन पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति मय आईएफएससीकोड सहित व भूमि स्वामित्व का खसरा खतौनी जो तत्काल कम्प्यूटर द्वारा निर्गत हो तथा सम्बन्धित द्वारा मूलरूप से हस्ताक्षरित हो।
Read More »पुलिस व आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब, लहन को किया नष्ट
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इसहूल गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में एक स्थान से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है जबकि शराब बनाने के लिए रखा गया लगभग 2 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि प्रदेश के अन्य जनपदों में शराब से हुई मौतों पर शासन व प्रशासन के सख्त होने से अवैध शराब बनाने वालो की शामत आ गयी है इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की इसहूल गांव में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर क्षेत्राधिकारी कुवर प्रभात सिंह के निर्देश पर कोतवाल महेन्द्र पाण्ड़ेय व हमराही दल तथा आबकारी इन्सपेक्टर ओमकार सिंह ने बताये गये स्थान पर छापेमारी की जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने इस प्रकरण में उसी गांव के घूरेलाल को भी पकड़ा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कागजगी कार्यवाही में व्यस्त थी।
Read More »बीस हजार इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बीते वर्ष प्यार में बाधक पति बब्बन पाल की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेक देने के मामले में पत्नी प्रीती समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमे बहनोई को पुलिस ने पकड़ जेल भेजा था पत्नी व अन्य दो ने न्यायायलय में समपर्ण किया था बाकी एक बीस हजार इनामी सरमन पाल निवासी चप्तपुर थाना शिवली को पकड़ रुरा पुलिस ने अहम सफलता हासिल की है।
थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि फरार एक आरोपी की जानकारी हमारी तकनीकी टीम को मिली उसके बाद टीम ने उसे रात को ही पकड़ लिया, पकड़ा गया आरोपी 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा बाबा कुंभ नहा रहे हैं और प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त
फिरोजाबादध्शिकोहाबाद। सोमवार को शिकोहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा कुंभ नहा रहे हैं और पुलिस प्रशासन निरंकुश है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। इससे भी अच्छा कुंभ सपा सरकार में लगाया जाएगा। आप सभी देखते रह जाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में साइकिल ही चलेगी। कुंभ के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे भी अच्छा कुंभ सपा को मौका मिला तो कराएंगे। लोग कुंभ में त्याग और दान देने जाते हैं। सरकार के लोगों को स्नान करना भी नहीं आता। भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस ने चार महीने के लिए राम मंदिर चार महीने के लिए स्थगित कर दिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगली बार मौका इनको नहीं देंगे। प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है। इसमें अन्य दल भी शामिल हैं। कांग्रेस और रालोद भी हमारे साथ हैं। इलाहाबाद में कुंभ चल रहा है। जहां हमारा छात्रसंघ का कार्यक्रम था। वहां भाजपा के इशारे पर यूनिवर्सिटी में बंब छोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री खाना चखने आए हैं आपके पास के जिले में उन्हें यह बात नहीं पता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है। उन्होंने 11 जगह जहां किचन बननी थी। वह बंद करा दिया।
कल्पतरू ट्रस्ट महिला मण्डल का वार्षिक चुनाव सम्पन्न
शिकोहाबाद। कल्पतरू ट्रस्ट महिला मंण्डल का वार्षिक चुनाव वडे ही धूम धाम के साथ ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मे ट्रस्ट के संरक्षक सीताराम शरण की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर चैयरमेन मुमताज वेगम व विशिष्ठ अतिथि जेएस चेयरपर्सन गीता यादव व संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल थे। सभी अतिथियो ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में वच्चो ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही नयी कार्यकारिणी का गठन करते हुये शोभा खण्डेलवाल सरंक्षक, सोनिका अग्रवाल को अध्यक्ष सारिका वर्मा, स्वेता अग्रवाल उपाध्यक्ष नीता अग्रवाल को सचिव प्रतिभा चन्देल सहसचिव, नीतू अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नमृता अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष, अर्चना तोमर मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
Read More »मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल
फिरोजाबाद। जगन्नाथ जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का पंाच वां वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक अकरम खान ने ध्वजारोहरण किया। विशिष्ट अतिथि डा. अखिलेश शर्मा, विवेक अग्रवाल, राजकुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन कर किया।
मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का पंाच वां वार्षिकोत्सव का आगाज स्कूली छात्राओं ने सरस्वती बंदना से किया। इसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग एवं देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां उर गई। बच्चों ने सुने गौर से दुनिया वालो, मेरा जूता है जपानी सिर पे लाल टोपी, मां तुझे सलाम आदि गानों पर बेहतरीन प्रस्ुततियां दी। वहीं छात्राओ ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती नृत्य की झलक भी वार्षिकोत्सव में देखी गई। जेल अधीक्षक खान ने मेधावियों को सम्मानित किया। प्रबंधक विश्वनाथ शर्मा ने सभी आगुन्तकों का आभार जताया। होली गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। संचालन दीक्षा शर्मा ने किया।
सांसद अक्षय यादव ने किसानों को पचास हजार रूपये देकर की आर्थिक मदद
फिरोजाबाद। सोरारा गाँव में बीती रात हुये भीषण अग्नि काण्ड मे दो किसान के पांच जानवरों की मौत हो गई। वहीं तीन जानवर गंभीर है। सपा सांसद अक्षय यादव ने गांव में पहुंचकर लोगों को सात्वनां दी। साथ ही पचास हजार रूपये देकर उनकी आर्थिक मदद भी की।
सांसद अक्षय यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम के तुरंत बाद गांव सोरारा पहुंचे। उन्होंने गांव के किसान विपिन यादव व जगमोहन व उनके परिजनों से भेंटकर धैर्य बंधाया और आर्थिक सहायता की। सांसद अक्षय यादव ने कहा यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। आज गोवंश से किसान रात भर जागकर अपनी फसल बमुश्किल बचा पा रहा है। योगी सरकार ने एक गाँव के लिए 4200 रुपये देने की घोषडा को महज चुनावी घोषणा करार दिया। अक्षय यादव ने किसानों को पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद की।
मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए गुलाबी गैंग ने किया प्रदर्शन
जिला अध्यक्ष अनीता सचान व तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
घाटमपुर, कानपुर। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिला अध्यक्ष अनीता सचान व तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में गुलाबी गैंग की आधा सैकड़ा महिलाओं ने रोडवेज बस स्टैंड से घाटमपुर तहसील तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया व तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी शशांक चौधरी को सौंपा। जिसमें बेनी सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर से जुड़े ग्रामीण अंचलों में भ्रष्टाचार व अव्यवस्था, घाटमपुर कस्बे की अधिकांश नालियां नालों की सफाई ना होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहना, नगर पालिका परिषद घाटमपुर में कुछ सभासद सुबह से ही आकर पालिका कार्यालय में बैठ जाते हैं और पेंशन आदि की दलाली करते हैं, जिससे लाभार्थियों को परेशानी होती है। नगर पालिका रोड में वर्तमान समय में कोचिंग आने वाली छात्र-छात्राओं के साथ शोहदे छेड़खानी अश्लील हरकतें करते हैं। घाटमपुर कस्बे की रोड लाइट, स्ट्रीट लाईट, व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। कस्बे में जाम की समस्या, जल निकासी की समस्या गंभीर रूप से व्याप्त है। पालिका द्वारा कुष्माण्डादेवी काली मठिया के पास झोपड़ियां गिराई गई थी, झोपड़ियों पुनः शराबियों का अड्डा बन चुकी है।