Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाब निर्माण एवं निवेश, मिनी मत्स्य हैचरी निर्माण, लघु फीड मील की स्थापना हेतु करें आवेदन

तालाब निर्माण एवं निवेश, मिनी मत्स्य हैचरी निर्माण, लघु फीड मील की स्थापना हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नीली क्रान्ति योजना का कोई भौतिक लक्ष्य नहीं है इसमें अधिक से अधिक योजनाएं सम्मिलित की जा सकती है। परियोजनाअंश व लाभार्थी सहित देय कुल रू0 2.00 करोड के प्रस्ताव मय सीडी सहित प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। योजना के इच्छुक लाभार्थियों से निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश, मिनी मत्स्य हैचरी निर्माण, लघु फीड मील की स्थापना, 0.10 हेक्टेयर की नर्सरी निर्माण व मत्स्य बीज रियरिंग यूनिट निर्माण आदि सहित दिनांक 22 फरवरी 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। दिनांक 22 फरवरी के बाद प्राप्त फोटोग्राफ्स, आवेदन पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति मय आईएफएससीकोड सहित व भूमि स्वामित्व का खसरा खतौनी जो तत्काल कम्प्यूटर द्वारा निर्गत हो तथा सम्बन्धित द्वारा मूलरूप से हस्ताक्षरित हो।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्यकार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण प्रस्ताव स्वीकृत हेतु भारत सरकार को उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्रेषित किये जायेंगे। धनराशि प्राप्त होने पर डीबीटी के माध्यम से सम्बन्धित लाभार्थियों के खातों में धनराशि अन्तरित की जायेगी। इस नीली क्रान्ति योजना में ग्रामसभा के पट्टे के तालाबों को सम्मिलित नही किया जायेगा। उन्होंने पट्टेदारों से अपील की है कि वे परियोजना में सम्मिलित कराने हेतु अपने पट्टे के तालाबों का आवेदन कार्यालय में न दे। निजी भूमि के लाभार्थियों से अनुरोध है कि 0.20 हेक्टेयर से कम भूमि पर तालाब निर्माण हेतु आवेदन न करें। आवेदन करने की व्यवस्था न्यूनतम 0.20 हे0 से अधिकतम 2.00 हे0 के मध्य रहेगी। तालाब निर्माण स्थल वाली भूमि विवाद रहित होनी चाहिए अर्थात गिरवी/रोहन आदि न रखी गयी हो। तालाब निर्माण के पहले भूमि/स्थल का फोटोग्राफस (कार्य प्रारंभ की, कार्य मध्य की व कार्यपूर्ण का) फोटोग्राफस उपलब्ध कराना होगा। किसी प्रकार की जानकारी हेतु कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण कानपुर देहात के विकास भवन में स्थित कमरा नम्बर 303 व 306 में सम्पर्क करते हुए नोटिस बोर्ड पर भी देखा जा सकता है।