कानपुर। नगर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूही नहरिया के ट्रांसपोर्ट नगर में चला बुलडोजर से वर्षो पुराने कब्जे खाली कराये गये। खाली कराई गई जमीन पर मेट्रो लाईन का काम होना है।अतिक्रमण के बाद यहां से मेट्रो लाइन निकाली जाएगी, जिसकी वजह से नगर निगम ,केडीए, जल विभाग व मेट्रो विभाग के अधिकारियों ने मिलकर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी की मदद से दर्जनों मकानों व गोदामों का किया गया धोवस्तीकरण।अभियान चलाने से पहले निवासियों को अभियान की जानकारी दे दी गई थी। जिससे काफी लोगो ने जगह खाली कर दी थी।
मकान गिरा रही जेसीबी पर गिरा मलबा
जेसीबी द्वारा मकान गिराने के दौरान मकान की छत जेसीबी के ऊपर आ गिरी, जिससे जेसीबी बुरी तरह से मलवे में फंस गई। जिसको दूसरी जेसीबी की मदद से निकाला गया।