अदाणी ग्रीन एनर्जी की कुल परिचालन रिन्यूएबल क्षमता 2,975 मेगावाट हुई, कंपनी 2025 तक 25 गीगावाट क्षमता हासिल करने के अपने दृष्टिकोण के एक कदम और करीब पहुंची
अहमदाबाद। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (“एजीईएल”) की स्टेप डाउन सहायक कंपनी, अदाणी सोलर एनर्जी चित्रकूट वन लिमिटेड, ने 25 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट शुरू किया।
इस प्लांट के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (“एनपीसीएल”) के साथ 3.08 रुपये/किलोवाट घंटे की दर पर पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) किया गया है। इसके साथही एजीईएल की कुल परिचालन रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 2,975 मेगावाट गई है।
यह प्लांट हमारे स्टेट-ऑफ-द-आर्ट ऊर्जा नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर (ईएनओसी) से जुड़ा होगा जो भारत में विभिन्न स्थानों पर 80 से अधिक सोलर और विंड प्लांट्स के परफॉरमेंस की निरंतर निगरानी और विश्लेषण करता है।
मुख्यमंत्री से अधिवक्ता कल्याण निधि 1000000 करने की मांग
कानपुर। अधिवक्ताओ ने मुख्यमंत्री से चुनाव पूर्व किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादे को पूरा करते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि रू 1000000 करने की मांग की।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण बार एसोसिएशन गेट से योगी जी वादा पूरा करो। कल्याण निधि 1000000 करो
लोक कल्याण संकल्प पत्र का वादा पूरा करो। अधिवक्ता कल्याण निधि 1000000 करो।
सासनी मे लगाया लाइफ लाइन न्यूरोथेरपी शिविर, किया बीमारियों का उपचार
सासनी/हाथरस,जन सामना। वर्धमान सिटी, विद्यापीठ स्कूल के सामने, बम्बा पार, रामनगर रोड, सासनी में रविवार को न्यू दहेली लाइफ लाइन न्यूरोथेरपी कैम्प लगाया गया। जिसका शुभारंभ सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद माहोर ने उनके साथ विपुल लुहाडिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया। शिविर में लुहाड़िया ने कहा कि यह कैंप बिना किसी दवा के मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है जिसमें बिना दवा बिना दर्द बिना कोई साइड इफेक्ट के कमर दर्द घुटनों का दर्द गर्दन दर्द कंधों का दर्द बीपी शुगर पेट संबंधित बीमारियों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है इसमें क्षेत्र की जनता से अपील है कि इस निशुल्क कैंप में आकर अपने शरीर में हो रही विभिन्न प्रकार की बीमारी का इलाज कराएं साथ ही उनके साथ में श्री महावर ने इस एमपी भूरी भूरी प्रशंसा की जिसमें अमित राज वर्मा ने कहा कि बिना दवा के बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी हर तरह की बीमारी ठीक हो सकती है निधि के उपचार से हमारा विनम्र निवेदन है सासनी की जनता से आप लोग आए और इस निशुल्क उपचार का लाभ उठाएं हर रविवार हर रविवार यह कैंप सुबह 11.00 बजे से 2.00 बजे तक वर्धमान सिटी, विद्यापीठ स्कूल के सामने, रामनगर रोड, सासनी पर लगाया जाएगा तो सभी सासनी की जनता से निवेदन करते हैं कि अगर आप दवा खाते-खाते परेशान हो चुके हैं|
Read More »सासनी:मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनरतले स्वामी विवेकानंद जयंती पर कराई मेंहदी प्रतियोगिता
सासनी/हाथरस,जन सामना। कस्बा में सासनी-नानऊ रोड स्थित दयानंद कन्या विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई के बैनरतले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता में करीब 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। क्योंकि प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए प्रतिभागी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। साथ ही वह देश और समाज के प्रति अपनी अच्छी भावना रखता है उसे समाज में सम्मान प्राप्त होता है। इस दौरान प्रवास पर जय ललिता कुशवाह, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा मंचासीन रहे इसके अलावा रोहित माहौर, अंशुल कुशवाह, शगुन शर्मा, दीपेश गुप्ता, चेतन शर्मा, मुस्कान, सौम्य, समीर, लक्ष्य, मनीष, आदित्य, लव उपाध्याय और अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम संयोजक दीपेश गुप्ता रहे। मंच का संचालन समीर हुसैन ने किया।
Read More »सासनी पुलिस ने किए शांतिभंग में किए दो पाबंद
सासनी/हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो युवकों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में पाबंद किया है। कोतवाली पुलिस ने गांव सठिया निवासी सचिन पुत्र चंद्रपाल निवासी सठिया को आपसी कहासुनी को लेकर झगडने तथा कस्बा के मोहल्ला बारहसैनी निवासी गुलशन पुत्र संजय निवासी मोहल्ला को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में न्यायालय में पेश किया है।
Read More »मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया उद्घाटन
लखनऊ,जन सामना। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उजरियांव, गोमती नगर, लखनऊ में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वी0हेकाली झिमोमी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डाॅ0 संजय भटनागर सहित कई अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी आरोग्य मेले का लाभ लेने के लिये उपस्थित थे। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन व उन्ही की प्रेरणा से प्रदेश में जन आरोग्य मेले का आयोजन वर्ष 2020 में प्रारम्भ किया गया था। लेकिन कोविड की वजह से इसे बीच में ही बन्द करना पड़ा। किन्तु सभी के सहयोग से कोविड पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है तथा अब इसकी वैक्सीन भी आ गई है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुनः आरोग्य मेला प्रारम्भ किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को एक ही स्थान पर देने का प्रयास है। पहले जब कोई व्यक्ति बीमार होता था। तो वह डाॅक्टर के पास जाता था, अब सरकार उनको बुला रही है कि आप आइये हम आपके स्वास्थ्य की जांच करें। जिससे गम्भीर रूप से बीमार होने से पहले ही आपके स्वास्थ्य की जांच हो जाये व उसके अनुसार उपचार हो जाये, तो आप बड़ी बीमारी से बच सकते हैं। स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में बड़ी.बड़ी गम्भीर बीमारियों जैसे इंसेफलाइटिस, जेई/एईस आदि का नियंत्रण हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह जो मेले हो रहे हैं| इससे हम पूरे प्रदेश को निरोग व स्वस्थ्य रखने में कामयाब होंगे।
Read More »घमंडी इंसान अपने साथ -साथ दूसरों का भी बुरा कर देता- मौलाना हाशिम अशरफी
कानपुर,जन सामना। घमन्डी इंसान लोगों की नज़रों से गिर जाता है घमण्ड करने वाला इज्ज़त तलाश करता है, मगर उसे ज़िल्लत के सिवा कुछ हासिल नहीं हो हदीस में है, कि जिस शख्स के दिल में राई के बराबर घमण्ड तकब्बुरहोगा वह जन्नत में दाख़िल नहीं होगा। तकब्बुर घमण्ड करने वाले को अल्लाह पस्त करेगा। वह खुद को बड़ा समझता रहेगा मगर अल्लाह तआला उस को कुत्ते खिंज़ीर सुवर से ज़ियादा ज़लील करेगा। उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुकाम परदेवन पुरवा लाल बंगला में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने व्यक्त किए। अशर्फी ने कहा घमण्डी इन्सान के हाथों में न हुकूमत रह जाती है न इज्ज़त रह जाती है न दौलत रह जाती है। सब कुछ खाक में मिल जाती है, लिहाज़ा दुनिया के हुक्मरानों को चाहिए, कि घमंड और तकब्बुर से तौबा करें बड़ा तो सिर्फ अल्लाह ही है। तकब्बुर घमण्ड इंसान को तन्हाई की ज़िन्दगी पर मजबूर करता है। घमण्डी इंसान लोगों की नज़रों में नफरत के काबिल हो जाता है, लोग उस से नफरत करते हैं। ऐसे लोगो का कोई दोस्त नहीं होता लिहाज़ा लोगो को तकब्बुर घमण्ड छोड़ कर आजज़ी अख्तियार करनी चाहिए।
Read More »रेलवे चाइल्ड लाइन ने मनाई तीसरी वर्षगांठ
कानपुर,जन सामना। रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर विगत 3 वर्षों में 4159 बच्चों की मदद कर सेंट्रल स्टेशन पर केक काटकर मनाई तीसरी वर्षगांठ 10 जनवरी 2021 सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी। द्वारा संचालित कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बच्चों की मदद के लिए संचालित चाइल्ड हेल्प डेस्क का संचालन विगत 10 जनवरी दो हजार अट्ठारह से किया जा रहा है। जिस क्रम में आज 10 जनवरी 2021 को रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर की तीसरी वर्षगांठ पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्थित चाइल्ड चाइल्ड हेल्प डेस्क में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लगभग 50 से अधिक बच्चों के साथ रेलवे चाइल्ड लाइन। कानपुर की टीम व रेलवे अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने केक काटकर वर्षगांठ मनाई! कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड, लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि विगत 3 वर्षों की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा विगत 3 वर्षों में कुल 4159 बच्चों को मदद पहुंचाई गई। जिसमें 1761 बच्चों को परिजनों से मिलाया गया व 99 बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार सरकारी व गैर सरकारी आश्रय ग्रहों में आश्रय दिलाया गया हुआ। कोविड.19 के दौरान 2105 बच्चों को भोजन मास्क सेनीटाइजर की मदद पहुंचाई गई, साथ ही कार्यक्रम के दौरान बच्चों को केक बिस्कुट चॉकलेट गुब्बारे समोसे आदि का वितरण किया गया।
Read More »पी पी एन इंटर कॉलेज ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
कानपुर,जन सामना। विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना। हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना। हिंदी के लिए बागवान निर्मित करनाए हिंदी के प्रति अनुराग पैदा करना। हिंदी को विश्व गाथा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। भारत में 10 जनवरी 2006 से प्रति वर्ष विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। भारतीय भाषाओं के 70 शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल है। नार्वे में पहला विश्व हिंदी दिवस भारतीय दूतावास में मनाया गया था। विश्व हिंदी दिवस में अलावा हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 5 भाषाओं में हिंदी एक है।
Read More »सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को बांटे कंबल
कानपुर,जन सामना। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर गांव गांव पाऊं पाऊं डगर डगर शिवपाल संदेश यात्रा के आज दूसरे चरण के अंतिम दिन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद शुक्ला के आयोजन पर मकसूदाबाद टिकरा के मध्य विंध्यवासिनी मंदिर पर विशाल जन सभा का आयोजन किया। बुजुर्ग असहाय लोगों को कंबल वितरण कर सर्दी के बचाव के लिए उनको सम्मानित किया गया। सभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जोनल प्रभारी शिव कुमार बेरिया ने कहा कि जिस तरीके से समूचे उत्तर प्रदेश के हर गांव गांव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी घर.घर पहुंचकर चाबी चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रही बड़ी तादाद में किसान मजदूर व्यापारी प्रगति शीला समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल की पार्टी में आस्था के साथ शामिल हो रहे हैं। निश्चित रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवपाल सिंह यादव होंगे|
Read More »