Sunday, November 17, 2024
Breaking News

यह दुनियां एक रंगमंच है और सभी स्त्री-पुरुष सिर्फ़ इसके पात्र हैं

आधुनिक युग में युवाओं को पुराने जमाने के मनोरंजन के साधन रंगमंच, नाटक, नाट्यशाला से मिली प्रेरणा और मूल्यों को रेखांकित कर जागरूकता कराना ज़रूरी- एड किशन भावनानी

गोंदिया – वैश्विक स्तरपर हर साल 27 मार्च को विश्व रंगमंच (थिएटर) दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 27 मार्च 2022 को भी 60 वां विश्व रंगमंच दिवस मनाया जा रहा है जिसकी स्थापना 1961में इसे इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (आईटीआई) नें स्थापित किया गया था जो अभी तक सांस्कृतिक क्षेत्र में नाटक, रंगमंच क्षेत्र में भव्यता से मनाया जाता है क्योंकि इसमें हमारी पौराणिक परंपराओं और मनोरंजन की खुशबू छिपी है जो आज के मनोरंजन साधनों में विलुप्त होने के कगार पर है। रंगमंच के हर नाटक से दर्शक एक प्रेरणा, एक संदेश लेकर जाते थे और अपने जीवन में उसे अपना कर जीवन उस अनुरूप ढालकर खुशियां बटोरते थे। जीवन गुलजार होकर सुखों की सुगंध बिखेरता था जो आज के आधुनिक युग में मनोरंजन के साधनों में बहुत कम दिखाई देता है।
साथियों बात अगर हम नाटक को रंगमंच, नौटंकीयों नाट्य शालाओं की के वर्तमान में प्रचलन की करें तो हमने आजकल के आंदोलनों में बड़े शहरों में देखे होंगे कि वहां अपनी बातें, मांगे, विरोध को रास्तों, चौराहों पर नाटकों के द्वारा युवाओं द्वारा नाटक प्रस्तुतकर बात को सरकार,शासन प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की जाती है बस!!! यही बात आधुनिक युग में युवाओं को समझाने के लिए जागरूक कराना है कि पुराने जमाने ने इन्हीं नाटक और रंगमंचों के माध्यम से संपूर्ण मानव समाज को मनोरंजन, नाटक, रंगमंच के माध्यम से प्रेरणा, सीख दी जाती थी कि कैसे कुरीतियों, ग़लत प्रथाओं, गलत कार्यों भावों को छोड़ जीवन को साफ सुथरा, अच्छा, योग्य शैली में ढालें और जीवन को सफल बनाएं।

Read More »

शहर के महानगर में नगर निगम का अजीब रवैया

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन होते ही सभी विभागीय अधिकारी अपनी विभागीय कार्यशैली को सुधारने में लग गए हैं। सरकार में नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दिन तो पूरी राजधानी के अंदर जगह-जगह जाम जैसा माहौल बना रहा। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी लोग इधर-उधर गाड़ी खड़ी करके घूमते रहे लेकिन प्रशासन और नगर निगम ने तनिक भी उन पर अपनी नजर टेढ़ी नहीं की क्योंकि इन्हीं गाड़ियों में कब कौन किस मंत्री का करीबी निकल जाए। शपथ ग्रहण समारोह के समापन होने के अगले दिन से ही राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र सेक्टर ए मंदिर मार्ग, गोले मार्केट के पास में देखा गया कि यातायात पुलिस से ज्यादा सक्रिय तो लखनऊ का नगर निगम ही है। महानगर क्षेत्र की गलियों में सड़क किनारे खड़े वाहनों को नगर निगम की गाड़ी द्वारा उठाया जा रहा था। जबकि उसी जगह पर दुकानों के सामने सड़क के ऊपर कई ऐसे वाहन खड़े थे।

Read More »

आए दिन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नही ले रही हैं। आए दिन छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं समेत बाइक चोरो ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है। लालगंज नगर के महेश नगर मुहल्ला निवासी शैलेंद्र सोनी ने बताया कि उनके चचिहा गांव में एचपी गैस एजेंसी के निकट बने घर के गेट का ताला तोड़कर चोर दो सौ मीटर विद्युत केबिल, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, सोलर पैनल, गैस सिलेंडर आदि लगभग तीस हजार रूपये कीमत का सामान उठा ले गए हैं।

Read More »

हर दिन एंबुलेंस में ही कराया जा रहा है, प्रसव सुर्खियां बटोरने में जुटा विभाग

⇒लगातार दूसरे दिन भी एंबुलेंस में ही प्रसूता द्वारा पुत्री को दिया गया जन्म
⇒फिर आखिर क्यों खोला गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
आशा बहू भी नहीं निभा पा रही अपनी जिम्मेदारी, प्रसूताओं में जागरूकता का अभाव
लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।लगातार दूसरे दिन भी एंबुलेंस में प्रसव पीड़िता द्वारा पुत्री को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1 बजे प्रसव पीड़ा होने पर रानीखेड़ा गांव निवासी अंकिता पत्नी श्याम बहादुर एंबुलेंस से इलाज के लिए लालगंज अस्पताल आ रही थी। तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा प्रारंभ हो गयी। आशा बहू अनुपम ने एंबुलेस चालक विक्रांत सिंह व ईएमटी प्रमोद कुमार के सहयोग से प्रसव कराया। अंकिता ने पुत्री को जन्म दिया है। एंबुलेंस में बच्ची की किलकारियां गूंजने पर सभी में खुशी की लहर दौड़ गयी।

Read More »

फोन छीनकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लालगंज पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि राह चलतेे हांथ से मोबाइल छीनकर फरार होने वाले आरोपित को लालगंज पुलिस ने आज धर दबोचा। हालांकि उसे पकड़ने में पुलिस को दो महीने लग गए। 21 जनवरी को लालूमऊ गांव निवासी ओमजी पुत्र संतोष कुमार लालगंज की तरफ आ रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक उसके हांथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे।

Read More »

सड़क पर खडे डग्गामार वाहन से टकराने पर पिता और पुत्र हुए घायल

लालगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सवारियां भरने के लिए सड़क पर खडे डग्गामार वाहन से बाइक जा टकरायी, जिसके चलते बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गुलालखेड़ा थाना सरेनी निवासी शिवकुमार अपने पुत्र प्रवींण कुमार के साथ बाइक से जा रहे थे। बाइक प्रवींण चला रहा था।बीते दिन सुबह लगभग 11 बजेे घर लौटते समय सरायं बैरिहाखेड़ा सरेनी मार्ग पर मल्केगांव के सामने के निकट सवारियां भरने के लिए सड़क पर खड़ी मैजिक से बाइक की टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गए।

Read More »

लालगंज में वैश्य परिवार ने राधा कृष्ण के साथ खेली फूलों की होली

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दोसर वैश्य सामूहिक होली मिलन उत्सव में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने सभी को सराबोर कर दिया। वही बच्चों के नृत्य व गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लालगंज नगर के घोसियाना स्थित दोसर वैश्य काशी धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में चेयरमैन रामबाबू गुप्ता ने कहा कि होली भारत ही नही अपितु विश्व का महत्वपूर्ण त्योहार है। होली भाईचारे,एकता और सौहार्द का संदेश देता है। आपसी मनमुटाव भुलाकर सभी लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। दोसर वैश्य परिवार के संरक्षक व समाजसेवी केे. सी. गुप्ता ने कहा कि होली संपूर्ण संस्कृति को अपने में समाहित करने का पर्व होली है। सद्भाव के साथ राग और द्वेष से मुक्त होकर यह हृदय के मिलने का क्षण होता है।

Read More »

जान से मारने की नियत से बम से किये गये हमले

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के हनुमंत बिहार निवासी रिशू गौतम पुत्र धमेन्द्र गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे लगभग अपने निजी काम से क्षेत्र मे स्थित महाराणा प्रताप पार्क के पास से गुजर रहा था। तभी वहॉ खड़े शिवम सोनकर उर्फ टोबो शिकारी, रितिक पाण्ड़े व दो अन्य लोगो ने उसे जबरन पकड़ कर मारपीट की।जिससे वह जान बचाकर वहॉ से भागा।भागने के दौरान दबंगो ने रिशू पर जान से मारने की नियत से दो से तीन बार बम फेंके। जिससे रिशू बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद परिजनों ने नौबस्ता थाने पहुंचकर दंबगो के खिलाफ जान से मारने की नियत से मारपीट करने की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया।

Read More »

नए नियमों के तहत खेला जाएगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

क्रिकेट को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनमें अक्तूबर 2017 में बनाए गए कुछ नियम भी शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था ‘मेरिलबोन क्रिकेट क्लब’ (एमसीसी) के कानून प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट का कहना है कि 2017 कोड के आने से खेल के कई नियम बदल गए हैं। उनके मुताबिक 2019 में आए उस कोड का दूसरा संस्करण ज्यादातर स्पष्टीकरण और थोड़ा बहुत संसोधन था किन्तु 2022 कोड बड़ा बदलाव करता है। दरअसल एमसीसी ने अब क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव किए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले लागू किए जाएंगे और 1 अक्तूबर 2022 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावी होंगे। इनमें से कुछ नियम इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग में लागू किए गए थे। उल्लेखनीय है कि एमसीसी के सुझाव पर ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) नियमों को लागू करती है।

Read More »

छेड़छाड़ का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, दबंगों ने पीटा

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के खांड़ेपुर निवासी महिला ने बताया कि पड़ोस मे रहने वाले लल्लू उर्फ कमलेश व कल्लू उर्फ कमल अक्सर उससे छेड़छाड़ व अश्लील भरे कमेंट करते है। बीते दिन पीड़िता घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। जिस दौरान दोनो ने नशे की हालत में गंदे कमेंट करना शुरू कर दिया। जिसका पीड़िता ने विरोध किया, तो दोनो दबंगो ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिये। मारपीट देखकर मोहल्ले की अन्य महिलायें एकत्र होकर पीड़िता को दबंगो के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद दबंगो ने अपनी छत पर चढ़ कर पीड़ि़ता के घर पर ईट गुम्मे चलाये।

Read More »