कानपुर, जन सामना संवाददाता। महामारी से निपटने के लिए चलाया जागरूकता सफाई अभियान कोरोना के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने जोन और मुख्यालय स्तर पर टीमें गठित की गई थी प्रत्येक टीम में पांच-पांच सफाई कर्मचारी, एक ट्रिपर, एक टाटा.एस, एक लोडर रहेगा। यह टीम नगर निगम कंट्रोल रूम के द्वारा अगर किसी भी जोन/वार्ड में कोई भी समस्या को लेकर किसी का भी कंट्रोल रूम में फोन आता है तो उस जोन वार गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान करेंगी। इस कड़ी में जनता कर्फ्यू के दौरान भी रविवार को नगर निगम के कर्मी एवं सुपरवाइजर संतोष कुमार मिश्रा ने अपने क्षेत्र बसंत विहार एवं नॉबस्ता पश्चिम में सफाई करते दिखे। नगर निगम के कर्मचारी इस महामारी से निपटने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी जनता की सेवा में तत्पर रहें तथा यह कर्मचारी सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रोज की तरह अपनी-अपनी निर्धारित क्षेत्र में झाड़ू लगाएंगे, उसके साथ कूड़ा भी उठाएंगे एवं घरों से भी कूड़ा उठेगा। सफाई के लिए हर जोनल कार्यालय में 1-1 गैंग ड्यूटी पर रहेगा।
Read More »सिरदर्द बने चोर पुलिस हिरासत में
फरमान–ए–साहब
22 मार्च को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें: DM
समस्त सरकारी/निजी कोचिंग संस्थान व पुस्तकालय, समस्त प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षण संस्थान दिनांक 2 अप्रैल तक बन्द रहेंगे: डीएम
कोई भी दवा व्यवसायी, केमिस्ट अथवा दुकानदार हाथ धोने के साबुन, हैण्डवाश साबुन, सेनेटाईजर व प्रत्येक प्रकार के मास्क प्रिन्ट एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर नहीं बेचेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि सभी जनपदवासी 22 मार्च, (दिन रविवार) को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें । उक्त अवधि में अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान 2 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से यह अनुरोध है की जनता कर्फ्यू के दौरान अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान (अति आवश्यक सेवाएं हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सामग्री यथा रसोई गैस, दूध, राशन आदि) को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रखें। जनपद में सभी प्रकार के सामूहिकध्अध्यात्मिक, सांस्कृतिक आयोजन स्थगित किए जाएं।
दुबई से लौटे युवक को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती
इटावा, राहुल तिवारी। चीन के कोरोना ने भारत के लोगों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। वहीं देश विदेश में महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस अब भारत के लोगो के लिए मुसीबत बन गया है लोगों में दहशत है क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए अब कोई कारगर इलाज किसी भी देश के पास नही है वही इस महामारी संक्रमित रोग को लेकर लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म है और तरह तरह की भ्रांतियां इस वायरस के बारे में फैली हुई है। और इन अफवाहों के बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को ट्रेन से उतारकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
इटावा जनपद में दुबई में काम करने वाला युवक दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली से बिहार जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर युवक अपने घर जा रहा था आरपीएफ पुलिस के मुताबिक बताया गया ट्रेन में सवार युवक के हाथों में एयरपोर्ट पर जांच करने के बाद हाथो में जांच की मोहर लगी हुई थी जिसको ट्रेन में बैठे यात्रियों ने उसको कोरोना सस्पेक्टेड समझ लिया और रेल प्रसाशन को सूचना दी जिसे इटावा में न रुकने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस को मजबूरन रेलवे प्रसाशन ने इटावा स्टेशन पर रोका और आरपीएफ, जीआरपी पुलिस ने यात्री को ट्रेन से उतरवाकर WHO की टीम को सूचना दी जिसपर 1 घंटे के बाद टीम द्वारा युवक को एम्बुलेंस में ले जाकर इटावा के डॉ भीम राव अम्बेडकर जिलासप्ताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया और युवक का जांच सैम्पल लखनऊ केजेएमयू भेजा गया।
ऑनलाइन रिश्ते….
Read More »
तीस्ता नदी पर निर्मित पुल यातायात के लिए खुला
चुंगथांगः सिक्कम। उत्तरी सिक्किम में लाचेन के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए सीमा सड़क संगठन ने आज चुंगथांग कस्बे के निकट मुंशीथांग में तीस्ता नदी बने 360 फुट लम्बे झूला पुल को यातायात के लिए खोल दिया। 758 सीमा सड़क कार्यबल (बीआरटीएफ) की 86 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) ने स्वास्तिक परियोजना के अतंर्गत अक्तूबर 2019 में इस पुल का निर्माण शुरू किया था और जनवरी 2020 में यह बनकर तैयार हो गया।
इसके अतंर्गत पुल के संपर्क मार्गों का निर्माण भी किया गया है। इस पुल से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दुर्गम इलाकों में तैनात सैन्यबलों के लिए ढुलाई आसान हो जाएगी।
कोविड 19 का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और COVID -19 से निपटने के उपायों पर चर्चा की।
एकजुट होकर चुनौती का सामना करना: प्रधान मंत्री ने कहा कि महामारी का खतरा सभी राज्यों के लिए एक समान है। उन्होंने केंद्र और सभी राज्यों के एक साथ काम करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि चुनौती से निपटने के लिए नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है, लेकिन भय से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों में वायरस के प्रसार के वैश्विक संदर्भ को देखते हुए, निरंतर सतर्कता सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों में अगले 3-4 सप्ताह महत्वपूर्ण हैं, और रोकथाम के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय है ‘सामाजिक दूरी’ यानी सोशल डिस्टेंसिंग। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से इसी मंत्र को प्रभावकारी ढंग से लागू करने की पक्की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
अब तक उठाए गए कदम : भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव सुश्री प्रीति सूदन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री ने अब तक के प्रयासों की व्यक्तिगत रूप से कैसे निगरानी और पर्यवेक्षण किया है। उन्होंने राज्यों के साथ सहयोग, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी, प्रसार को ट्रैक करने के लिए सामुदायिक निगरानी का उपयोग, परीक्षण सुविधाओं का साजो-सामान जुटाना, यात्रा प्रतिबंध और विदेशों से भारतीय नागरिकों की वापसी के उपायों की जानकारी दी।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि भारत वर्तमान में वायरस के प्रसार के चरण 2 में है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में भारत चरण 3 के प्रसारण के जोखिम को कम करने के लिए कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के विवेकपूर्ण उपयोग और आइसोलेशन सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।
मुख्य मंत्रियों ने कहा: मुख्यमंत्रियों ने COVID -19 का मुकाबला करने में केंद्र द्वारा राज्यों को दिए गए समर्थन के लिए प्रधान मंत्री को धन्यवाद दिया और प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश के प्रभाव की सराहना की।
मुख्यमंत्रियों ने अब तक की गई तैयारियों के बारे में प्रधानमंत्री और अन्य लोगों को जानकारी दी। अपनी प्रस्तुतियों के दौरान, उन्होंने परीक्षण सुविधाओं में वृद्धि, कमजोर वर्गों को अधिक सहायता, राज्यों को 2020-21 के लिए वित्तीय संवितरण में प्रगति और बड़ी संख्या में निजी प्रयोगशालाओं और अस्पतालों के बीच तालमेल बढ़ाने का अनुरोध किया।
सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने समर्थन का आश्वासन दिया और पुष्टि की कि सभी राज्य महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए गए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी करछना, प्रयागराज आकांक्षा राना ने बताया है कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिया गया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिसके अंतर्गत दिनांक 24 मार्च, 2020 तक जब तक आपातकालीन स्थिति न हो, समस्त वादो में समान्य तिथि नियत की जाये तथा कोई प्रतिकूल आदेश किसी के विरुद्ध न पारित किया जाये। इस क्रम में बार एसोसिएशन से भी यह अनुरोध किया जाता है कि अधिवक्तागण की सुरक्षा के दृष्टिगत वादकारियों को न्यायालय परिसर से कम से कम बुलाना सुनिश्चित करेंगे तथा वाद की अगली तिथि यथा संभव नोटिस बोर्ड अथवा दूरभाष के माध्यम से प्राप्त करेंगे। बार एशोसिएशन के पदाधिकारियो से यह भी अपेक्षा की जाती हैं कि जब तक अत्यन्त आवश्यक न हो किसी भी कार्यालय अथवा न्यायालय में न जाय किसी भी पटल पर एकत्र होकर भीड न लगाये जहां भीड हो उस पटल पर जाने से बचे यथासम्भव कार्य अथवा जानकारी दूरभाष अथवा नोटिस बोर्ड के माध्यम से प्राप्त करें।
Read More »न्यायालय में नियत वादों की सुनवाई हेतु तिथियों में किया गया बदलाव
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, जनपद न्यायालय इलाहाबाद ने बताया है कि दिनांक 23 मार्च से दिनांक 28 मार्च तक जिला न्यायालय में अवकाश घोषित किया गया है और दिनांक 29 मार्च को रविवार का अवकाश है। सभी विद्वान अधिवक्तागण तथा वादकारियों को सूचित किया जाता है कि जिला न्यायालय के भिन्न-भिन्न न्यायालय में सुनवाई हेतु दिनांक 23 मार्च को नियत वादों की सुनवाई दिनांक 23.04.2020 को दिनांक 24.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई 24.04.2020 को दिनांक 25.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई 27.04.2020, 26.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई 28.04.2020 को एवं 27.03.2020 को नियत वादों की सुनवाई 29.04.2020 को होगी।
Read More »