बागपत, जन सामना संवाददाता। मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने जनपद बागपत का भ्रमण किया और उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज विशेष मतदाता दिवस के अवसर पर यमुना इंटर कॉलेज बागपत व प्राथमिक विद्यालय सिसाना में पहुंचकर वोटर लिस्ट के संबंध में बीएलओ से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस भी पात्र की उम्र 18 वर्ष हो रही हो उसे मतदाता का हक दिया जाए। आयुक्त ने कहा जिन वोटरों के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं है वह अपने दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी कड़ी के संबंधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सत्यापन सही तरीके से किया जाए। कंप्यूटर ऑपरेटर से फिड़ करने से पूर्व संबंधित अधिकारी डाटा में छोटी-छोटी त्रुटि अवश्य देख ले। किसी भी अपात्र व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं होना चाहिए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी फिल्म अधकटा रूख
बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा कस्बे में रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आधारित हिन्दी फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, जिसका निर्देशन सावन वर्मा कर रहे हैं।
आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड एवं धामा फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म महिला बलिदानी वीरांगना सौम्या आर्य के जीवन पर आधारित बायोपिक है, जिसने संघर्ष करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की और बाद में शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, लेकिन रूढ़िवादी लोगों ने उसकी जान ले ली थी। यह फिल्म गणेशदास गरिमा गोयल को समर्पित की गई है। गणेशदास जी वैदिक प्रकाशन एवं आर्यखंड टीवी प्रा. लि. के संस्थापक सदस्य थे।
बागपत में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट कस्बे में शनिवार शाम को दहेज की मांग पूरी न कर पाने से नाराज ससुरालियों ने मायके में रह रही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पिता ने मृतका के पति, सास, ससुर समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस उपाधीक्षक सविरत्न ने बताया कि दोघट कस्बा निवासी शरीफ की 25 वर्षीय पुत्री रजिया की शादी एक जनवरी 2021 को बड़ौत नगर निवासी सईद के पुत्र नूर मोहम्मद के साथ हुई थी। बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही रजिया के ससुराल वाले दहेज में
कार व दो लाख रूपए देने की मांग करने लगे। दहेज न लाने पर उसका पति नूरमोहम्मद, जेठ, ससुर, सास व ननद उसे आए दिन परेशान व उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद रजिया ने ससुरालियों के खिलाफ अधिकारियों व कोर्ट में शिकायत की थी। बताया कि इस मामले में करीब 20 दिन पूर्व कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा समझौता भी कराया गया था। इसके बाद रजिया दोघट कस्बे में ही किराए के मकान में रहने लगी और उसका पति नूरमोहम्मद भी वही आने जाने लगा।
अब टिकटों के माध्यम से दी जायेंगी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी
⇒प्रचार-प्रचार के आधुनिक साधनों से योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
⇒उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर देने को कहा
लखनऊ। यदि चिड़ियाघर, रेलवे बस के टिकट पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दर्ज मिले तो हैरान मत होना क्योंकि नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार की रणनीति में तब्दीली की गई। इस पर अमल अगले माह से शुरू किया जायेगा।
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मुहैया कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम तरह की योजनाओं का संचालन कर रहा है। कई बार लाभकारी योजना की जानकारी रोगी को नहीं हो पाती है। ऐसे में लोगों को केंद्र व राज्य की योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार की नई रणनीति तैयार की गई है। नेशनल हेल्थ मिशन ने योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए नए सुझाव दिये हैं। सरकारी अस्पतालों में रोगियों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जांच से लेकर दवाएं तक मुफ्त हैं। परिवार नियोजन के साधन भी मुफ्त मुहैया कराये जाये रहे हैं। मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क हो रहे हैं। टीकाकरण भी फ्री हो रहा है।
कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी व क्रांतिकारी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। इस अवसर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को शक्तिशाली बनाने में इंदिरा गांधी ने परमाणु परीक्षण कर दुनिया को बता दिया था कि भारत शांति और शक्ति दोनों का प्रतीक है। जब पाकिस्तान ने भारत को आंखे दिखाने की कोशिश की।
राज्य स्तरीय कराटे चैम्पियनशिप में एनटीपीसी के नन्हें शिवेन्द्र ने जीता स्वर्ण पदक
रायबरेली। के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में संपन्न राज्य स्तरीय जूडो कराटे चैम्पियनशिप में एनटीपीसी ऊंचाहार के शिवेन्द्र सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर एनटीपीसी कंपनी सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 26 जिलों के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया था। रायबरेली जनपद से 22 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें एनटीपीसी ऊंचाहार के मानव संसाधन विभाग में कार्यरत पतिराखन सिंह के 9 वर्षीय पुत्र शिवेन्द्र सिंह ने कराटे प्रतियोगिता में अपना शानदार व साहसपूर्ण प्रदर्शन किया। इस नन्हें बालक की प्रतिभा और खेल क्षमता को परख कर निर्णायक मंडल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।
एनटीपीसी ऊंचाहार में जूडो एवं कराटे का प्रशिक्षण कोच राहुल कुमार पटेल के संयोजन में चलाया जा रहा है। उसी कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिवेन्द्र ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और वहां भी स्वर्ण पदक हासिल करने में सफल रहा। जिला तथा प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद शिवेन्द्र आगामी माह में जूडो कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जो तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में संपन्न होगी, उसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रदेश स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने पर जिला क्रीडा अधिकारी रायबरेली तथा अन्य खिलाड़ियों ने शिवेन्द्र को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। एनटीपीसी ऊंचाहार परिवार का सदस्य होने के नाते ऊंचाहार परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने बालक शिवेन्द्र का मुंह मीठा करवाकर आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहींः माला श्रीवास्तव
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने दृष्टिहीन बच्चों के लिए बचत भवन सभागार में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम में जनपद के दृष्टिबाधित बच्चों को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई कुछ करने की ठान लेता है, तो फिर उसे कोई रोक नहीं सकता, वो चाहे दृष्टिबाधित ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन केवल दूसरों से भिन्न हैं, उनमें कोई कमी नहीं है। हालांकि सभी में कोई न कोई कमी होती है, जो हो सकता है नजर न आती हो। उन्होंने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दौर होता है हमेशा उसी से जीत होती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, इन्हें अभिन्न अंग बनाए रखना हम सब का दायित्व है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 59 बच्चों को टैबलेट वितरित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए, उनको शिक्षित करने के लिए उनके पाठ्यक्रम से अपलोडेड टेबलेट वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व में शिक्षा अभियान में अध्यनरत रह चुके, दृष्टिबाधित बालक दीपू पटेल जो कि वर्तमान में शिवगढ़ की स्टेट बैंक शाखा में कार्यरत हैं तथा विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। उनके द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों और उनके अभिभावकों को दृष्टिबाधित अपलोडेड टेबलेट संबंधित सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी दी गई।
प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों से किया जा रहा अवैध खनन
सत्येंद्र कुमारः हमीरपुर। बुंदेलखंड हमेशा से ही अवैध खनन के लिए चर्चा में रहा है इसको लेकर सीबीआई की रेड भी कई बार जनपद में पड़ चुकी है, लेकिन फिर भी दबंग मोरंग खदान माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला चिकासी थाना व तहसील राठ क्षेत्र के खण्ड संख्या-4 टोला खगारन का है जो कि मे. एम आर. गुप्ता एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित है। जिसमे खदान माफिया प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनो का प्रयोग कर धसान नदी में एन जी टी के व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं। और नदी की जलधारा में भारी भरकम गड्ढे इसकी गवाही देने के लिए काफी हैं, तो इस तरह से खण्ड संख्या 4 धसान नदी में हैवी पोकलैंड मशीनें गरज रही है। जबकि एनजीटी के नियमो में बड़ी हैवी पोकलैण्ड मशीनों का प्रयोग खनन कार्य में नही कर सकते है। लेकिन यहा पर एनजीटी और न्यायालय के आदेशो को ताक पर रखकर खनन माफिया नदी की जलधारा में भी खनन करने से नहीं चूक रहे हैं।
Read More »भगवन शिव ही है हनुमान जी: अरविंद भाई ओझा
बागपत। शिव मन्दिर फरीदनगर में चल रही हनुमत कथा में हनुमान जी के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अंजनी मां के हुयो लाल भजन पर झूम झूम कर भक्तों ने जन्म की बधाईयाँ गाई।
कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा ने हनुमत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हनुमान जी भगवान शिव के अंश है इसलिए उनके जीवन में हमे शिव के समान सरलता, सहजता व सजगता ( क्रोध ) तीनों दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जो सब में परमात्मा के दर्शन कर सेवा के कार्य करते हैं उनके यश को भगवान स्वयं बढ़ाते है। भगवान श्री राम अपनी जननी जन्मभूमि और अपने धाम के लोगों को बहुत प्यार करते है और हमें संदेश देते हैं कि हमें भी अपने गाँव को तीर्थ समझना चाहिए। अपने जीवन में भक्ति प्राप्त करना चाहते है तो हमे अपनी बुद्धि,बल,पद व परिवार के झूठे अभिमान को त्याग कर भगवान की शरण में आना चाहिए क्योंकि जहाँ जहाँ अभिमान होता है वहाँ भगवन नहीं आते। हनुमान जी भगवान और भक्त दोनों की सेवा करते हैं इसलिए भगवान श्री राम हनुमान जी को लक्ष्मण जी से दोगुना प्यार करते है। हनुमान जी ने भगवन श्री राम के नाम का निरंतर जाप कर अपने वश में कर लिया और प्रभु श्रीराम के चरणों की सेवा करते-करते हनुमान जी महाप्रभु हो गये।
हनुमान जी का जन्म संसार के मनुष्यों की बुराइयों को सुधारने के लिए हुआ और भगवान श्री राम का जन्म संसार के मनुष्यों को भवसागर से तारने के लिए हुआ है इसलिए हनुमान जी सुधारते है और श्री राम तारते है। जीवन को सुखद बनाने का साधन भक्ति ही है और भक्ति भगवान की शरणागती से प्राप्त होती है और शरणागती में आये व्यक्ति को भगवान अभय करते है।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त 10 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
रायबरेली। शुक्रवार को आयोजित परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों के शारीरिक फिटनेस, व्यक्तित्व विकास, मानसिक सुदृढ़ता, उच्चस्तरीय अनुशासन, कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी में सापेक्षिक व उत्तर वृद्धि हेतु बल्वा ड्रिल, वैपन ड्रिल, स्क्वाड ड्रिल, यातायात नियन्त्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें थाना, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, डायल-112, यातायात शाखा, अग्निशमन शाखा के कुल 160 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में टोलीवार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 10 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Read More »