Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

चलती मैक्स पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, युवक की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गाॅव गुढा के समीप चलती मैक्स गाडी पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर पडा। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहित (19) पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी मोहम्मदपुर नादई, रामनगर थाना नसीरपुर मैक्स गाडी को लेकर शिकोहाबाद की तरफ जा रहा था। वह गाॅव गुढा के समीप पहुॅचा ही था कि गाडी के ऊपर से गुजर रही हाईटेशन विद्युत तार टूटकर गिर पडा। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। कुछ ही देर में आस-पास के ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना परिजनों को दे दी गयी। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में युवक को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आये। जहाॅ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को कर दी गयी।

Read More »

बाइक सवार दंपति को कार ने रौंदा, पति की मौत, पत्नी व बेटी घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप बाइक से गाॅव जा रहे बाइक सवार दंपति को बैगनार कार ने रौंद दिया। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पत्नी और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये फिरोजाबाद भेज दिया। वहीं घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
विनोद (35) पुत्र जाहर सिंह निवासी शाहपुर अपनी पत्नी सपना (33) और बेटी शिवानी (12) को अपनी बाइक से शिकोहाबाद से अपने गाॅव बीते शाम 7 बजे के करीब जा रहा था। वह हाइवे रोड स्थित नौशहरा के समीप पहुॅचा ही था कि तेजगति से आ रही बैगनार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ ही देर में राहगीरों की भीड एकत्रित हो गयी। वहीं बैगनार चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये फिरोजाबाद भेज दिया। वहीं घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते हुये फिरोजाबाद रवाना हो गये।

Read More »

सुहागनगरी में 19 मिले पाॅजिटिव, कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या हुई-753

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में कोरोना पाॅजिटिव मामले दिनो-दिन बढ़ रहे है। रविवार को आई रिपोर्ट में 19 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है। जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 753 हो गई है। वहीं 591 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। वहीं कोरोना से अब तक 41 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 24906 लोगों की सैम्पिलिंग कराई है। जिसमें 23428 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। वहीं 1478 सैम्पिलिंग की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब एक्टिव केंसो की संख्या 107 है।

Read More »

क्षत्रिय महासभा ने राज्य सभा सांसद अमर सिंह निधन पर किया शोक व्यक्त

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह चौहान के आवास विभव नगर में सम्पन्न हुई। जिसमें राज्य सभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में विश्वदीप सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, बंलबंत सिंह, शैलेश सिंह, यादव सिंह तोमर, अशोक जादौन, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, नरेशपाल सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुनील राना, किशन सिंह, पवन जादौन, भानू प्रताप सिंह, इंद्रदीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, रतनेश कुमार सिंह, योगेन्द्र चौहान, संतोष राठौर, सत्यवीर सिंह, शिवप्रताप सिंह, विश्नू प्रताप सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवक ने लगाई आग, मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने खुद को आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गयी। सैनिक नगर निवासी धर्मेन्द्र (20) पुत्र नेपाल सिंह ने शनिवार की रात खुद को आग के हवाले कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

Read More »

ट्रेन से कटा युवक, मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद के समीप एक युवक ट्रेन से कट गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। चन्द्रवार गेट के एक युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। मृतक की उम्र 20 साल है। उसकी पहचान नही हो सकी है।

Read More »

चोर सहित दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी पुलिस ने चोर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। थाना नारखी पुलिस क्षेत्र में गस्त पर थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर चोर जितेन्द्र पुत्र गोविन्द्र सिंह राजा का ताल टूण्ड़ला को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। वही थाना पुलिस ने प्रदीप पुत्र हरीशंकर को चाकू सहित गिरफ्तार किया है।

Read More »

खुशी फाउंडेशन व एटूजेड इंडिया रोज शहर को कर रहे सैनीटाइज

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। खुशी फाउंडेशन व एटूजेड इंडिया एनजीओ की तरफ से कोरोना महामारी के चलते शहर भर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।  एटूजेड इंडिया की तरफ से विष्णुपुरी व पुराना कानपुर में घरों को सैनीटाइज किया गया।संस्था के सदस्यों द्वारा रोजाना सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर खुशी फाउंडेशन व एटूजेड इंडिया की प्रेसीडेंट नेहा सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु, सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना आवश्यक है। इसी के साथ लोगों को साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि खुशी फाउंडेशन व ए टू जेड इंडिया शहर के हर इलाके को सैनीटाइज करने का कार्य रोजाना कर रही है। इसके लिए संस्था के सदस्यों की टीमें रोज सुबह अलग.अलग इलाकों में रवाना की जाती हैं।

Read More »

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हुई मौत

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद कोतवाली की पुलिस चौकी तिस्ती के गांव खरकपुर खेड़ा कुर्सी में युवक ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरकपुर निवासी सुरेश उर्फ नन्हे के पुत्र अनुज उर्फ शेर सिंह 28 वर्ष ने शनिवार रात को पारिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तत्काल उसे लेकर कानपुर अस्पताल को रवाना हुए जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी ससुराल पक्ष से कम बनती थी।
बहन आरती का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Read More »

एमएसएमई मंत्री ने अगरबत्ती उत्पादन क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने के लिए योजना को मंजूरी दी

केवीआईसी जल्द ही हजारों की संख्या में रोजगार सृजन और आयात निर्भरता को कम करने वाली प्रायोगिक परियोजना शुरू करेगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने अगरबत्ती उत्पादन में भारत को आत्म-निर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा प्रस्तावित एक अद्वितीय रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। ‘खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन’ नाम के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में पर्याप्त तेजी लाना है। इस प्रस्ताव को पिछले महीने मंजूरी के लिए एमएसएमई मंत्रालय के समक्ष रखा गया था। प्रायोगिक परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी। इस परियोजना के पूर्ण कार्यान्वयन होने पर अगरबत्ती उद्योग में हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर का सृजन होगा।

Read More »