Saturday, November 16, 2024
Breaking News

इच्छुक बालक एवं बालिकायें साइकिल रेस हेतु कराये रजिस्ट्रेशन जिला क्रीडा अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला प्रशासन के समन्यवय जिला खेल कार्यालय स्र्पोट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में 26 जनवरी 2019 को गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व पर जिला खेल कार्यालय स्र्पोट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में जिला स्तरीय बालक एवं बालिका ओपिन 5 किलोमीटर साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्स स्टेडियम माती से जिला मुख्यालय ओवर ब्रिज तक किया जा रहा है।  उक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गो में ओपिन बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी साइकिल स्वयं लेकर प्रातः 8 बजे स्र्पोटस स्टेडियम माती में उपस्थित हो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक एवं बालिका दिनांक 25 जनवरी 2019 तक अपना रजिस्टेªशन जिला खेल कार्यालय में करा सकते है। इन्ट्री निःशुल्क है विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में जिला क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को आर्कषक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

Read More »

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित ग्राम सचिवों से स्पष्टीकरण मांगे जाने के दिये निर्देश 

विकास कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर होगी विधिक व शासकीय कार्यवाही: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत विभाग के द्वारा, जनपद कानपुर देहात में कराये जा रहे विकास कार्यों की कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में, बिन्दुवार गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार दीक्षित, समस्त डीसी व सचिव आदि उपस्थित रहे।  जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्मित स्वच्छ शौचालयों को जीओ टैगिंग कर उनकी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जनपद में लगभग 1 लाख 41हजार शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिसमें लगभग 17 हजार शौचालय जीओ टैगिंग के लिए रह गये है। जिसमें सम्बन्ध में बताया गया कि प्रति ब्लाक 6 खण्ड प्रेरक कार्य पूर्ण करने के लिए लगाये गये है।

Read More »

जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय ने किया कार्यभार ग्रहण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विभागीय आदेश के अनुपालन में वीएन पाण्डेय के द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के समक्ष कानपुर देहात जिला सूचना अधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले श्री पाण्डेय जनपद कौशाम्बी, फतेहपुर व कानपुर देहात में अपर जिला सूचना अधिकारी (प्रभारी) के पद पर कार्यरत रहकर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कराकर जन-जन तक पहुंचाया है। इसके अतिरिक्त अपने कुशल नेतृत्व से विभिन्न प्रकार की क्रियाकलाप यथा लोक सभा निर्वाचन, विधान सभा निर्वाचन, मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रमों का भी कुशलता से निर्वाहन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति के आधार पर शासन ने श्री पाण्डेय को कानपुर देहात पर जिला सूचना अधिकारी पद पर नियुक्ति किया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा श्री पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि आपका प्रेस/मीडिया से अच्छा सामंजस्य है तथा प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार की सराहना की। इस मौके पर प्रचार सहायक योगेन्द सिंह, उर्दू अनुवादक अदनाक इकबाल, लेखाकार विनोद कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा, वाहन चालक नीरज चैरसिया, अनुसेवक मनीष खरे, जनपद के अधिकारी, कर्मचारियों, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धु ने भी बधाई दी है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने मैथा चौकी की कमान सौंपी तेज तर्रार दरोगा अनिलेश यादव को

नाकामयाब साबित हुए दरोगा संतोष सोनकर को पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन हाजिर
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब मैथा चौकी प्रभारी संतोष सोनकर को पुलिस अधीक्षक राधे श्याम ने लाइन हाजिर कर दिया उनकी जगह कोतवाली में बतौर कस्बा इंचार्ज तैनात अनिलेश कुमार यादव को मैथा चौकी का प्रभारी बनाया है। मैथा क्षेत्र में संतोष सोनकर की नियुक्ति के बाद क्षेत्र के कोढ़वा स्टेट बैंक मैथा के बगल में शराफा की दुकान व हाल ही में मदारपुर गाजी उद्दीन में बालाजी धाम में चोरी की घटनाएं हुई थी जिन घटनाओं को रोक पाने में मैथा चौकी प्रभारी संतोष कुमार पूरी तरह विफल रहे तथा आपराधिक वारदातों के बाद घटनाओं के खुलासे में भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी हालांकि पिछले दिनों बागपुर चौकी प्रभारी द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह के द्वारा बैंक के बगल में सराफा दुकान में चोरी की घटना स्वीकार की गई थी लेकिन मैथा चैकी प्रभारी संतोष सोनकर के द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में कहीं सक्रिय भूमिका नहीं दिखी जिससे नाराज है एसपी ने मैथा चौकी प्रभारी संतोष सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया और शिवली कोतवाली के तेजतर्रार दरोगा अनिलेश यादव को मैथा की कमान सौंपी है और आपराधिक वारदातों के खुलासे की जिम्मेदारी भी देकर उनके वर्क आउट का निर्देश दिया है।

Read More »

क्षत्रिय मिलन समारोह में मनोज सिंह सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। क्षत्रिय संघ भवन के पास आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर इंद्रपाल सिंह भदौरिया व विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह कुशवाहा उर्फ बड़े राजा ने क्षत्रिय समाज के लोगों का आवाहन किया की एकजुटता में ही शक्ति है। जिससे क्षत्रिय समाज को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि श्री राम ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन व सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष मनोज सिंह भदौरिया को क्षत्रिय संघ द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मनोज सिंह भदौरिया ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करके व समाज को शिक्षित करके पुराने गौरव को वापस लाया जा सकता है। क्षत्रिय समाज के गौरव को बढ़ाने व इस समाज के लोगों को उच्च पदों तक पहुंचाने के लिए हम सब को आगे आना होगा। क्षत्रिय सेवा संस्थान के महामंत्री व किराना एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह परमार ने कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।

Read More »

जीवन में आत्मरक्षा का महत्व खाना, पानी और सांसों से कम नहीं

34 बच्चों ने प्राप्त की विभिन्न कराटे बेल्टे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आधुनिक युग में जिस प्रकार अपराध का स्तर लगातार बढ़ रहा है अब आत्मरक्षा का महत्व खाना, पानी और सांसों से कम नहीं है। आज के समय में जो व्यक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करता वह समय आने पर अपने और अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सकता। विनर मार्शल आर्ट अकादमी ने जिले कानपुर देहात में एक अनोखी पहल की है। जिसमें बच्चों और युवाओं को आत्मरक्षा के हुनर सिखाए जा रहे हैं। रविवार को उसी सिलसिले को बढ़ाते हुए पुखरायां कानपुर देहात के एकता गार्डन में कई बच्चों की बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें जिले के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार और विश्व रिकॉर्ड विजेता रजत गुप्ता ने पहुंचकर बच्चों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिए।

Read More »

श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा छटा सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज दिन रविवार को श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा छटा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, डी0ए0वी0 लान, सिविल लाइंस में सम्पन्न किया गया। इस महायज्ञ में 14 जोड़ो का सामूहिक विवाह पूर्ण विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन जी की पूजा आरती से प्रारम्भ हुआ। तदोपरान्त नवदम्पतियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर जीवनसाथी बनाना स्वीकार किया। सुविज्ञ आचार्यो द्वारा वेद मंत्रों के मध्याम से विवाह की रस्मे पूर्ण कराई गई। विवाह संपन्न होने के उपरान्त वधुओं को अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया गया। समिति द्वारा इस अवसर पर नव दम्पातियों को जीवन उपयोगी सामग्री यथा-आभूषण, अलमारी, पलंग, फ्रिज, वासिंग मसीन, टेलीविजन, सड़ियाँ तथा अन्य गृहउपयोगी 100 से भी अधिक सामग्री भेट स्वरूप प्रदान की गयी। समिति के संरक्षक रागवेंद्र गर्ग, मुरारी लाल, महावीर प्रसाद गोयल, योगेश अग्रवाल, अध्यक्ष दिनेश गोयल, उपाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल, दीपक कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यो ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस दौरान शहर के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Read More »

निर्देशों की धज्जियां उड़ाकर दौड़ रहे स्कूली वाहन

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। बच्चों को स्कूल लाने व वापस ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन मिनी बस वैन मैजिक को अनुबंध किया जाता है। इन वाहनों में बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाया जाता है वाहन में अधिक बच्चें होने के कारण नौनिहालों की जान हमेशा जोखिम में बनी रहती हैं। वही स्कूली वाहन संचालक नियम नीति निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए मानकों को नजर अंदाज किये हुए हैं। वही आरटीओ व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णीय नीद में सो रहा है। और शायद बीते वर्षों की तरह किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है। शिवली कस्बा सहित विकास खण्ड मैथा क्षेत्र के साथ साथ पूरे जनपद में संचालित छोटे से लेकर बड़े बड़े स्कूल कालेजों में सैकडों मिनी बस, वैन, मैजिक, विक्रम, टैम्पों बच्चों को स्कूल ले जाने व् वापस घर लाने के लिए चल रही हैं। काफी संख्या में स्कूली बसे, वैन व मैजिक बच्चों को सड़कों पर ढो रही हैं। बताते चले कि कुछ स्कूल प्रबंधको ने तो आरटीओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।

Read More »

रुरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की

रूरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के सरकारी ठेके की शराब से 18 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद शनिवार को सरकारी ठेका सिठमरा में बिक्री के लिये जा रही एक बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त कर दो युवकों को जेल भेजा, अभियुक्त निखिल की माता के नाम पर सिठमरा देशी शराब की सरकारी दुकान है। जिसमे बिक्री के लिये ले जाया जा रहा था हालांकि कई बार मदीरा प्रेमियों ने आबकारी विभाग से मौखिक शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थाना क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान थाना रुरा ने थाना क्षेत्र के एक कार से अवैध रूप से शराब का जखीरा पकड भंडाफोड़ किया है। रुरा एक कार से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है।

Read More »

सट्टेबाजी में एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

रूरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। रुरा थाना कस्बा के नहर के समीप एक गल्ला व्यवसायी को पुलिस ने सट्टेबाजी करते युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी इसलिये पुलिस इनकी मानीटरिंग कर पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने बड़ा कस्बा क्षेत्र के नहर के समीप अभियान के तहत उपनिरीक्षक उम्मेद सिंह चौहान ने एक युवक इरफान पुत्र उस्मान निवासी गांधीनगर रुरा को पुलिस ने सट्टे की पर्ची और 1750 नगद के साथ पकड़ लिया थाना इंचार्ज बी एस राठी ने बताया कि आरोपी इरफान पुत्र उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Read More »