Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 30 जुलाई रविवार को विशेष अभियान

2017.07.29 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों में छूटे हुए अर्ह निर्वाचकों का पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान(18-21 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भारतीय नागरिक) 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाना है। साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 30 जुलाई रविवार को विशेष अभियान निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिन व्यक्तियों ने 1 जनवरी 2017 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन आपेक्षित व एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप- 6, 6क, 7,8, व 8क जो आपेक्षित हो में अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ को 30 जुलाई रविवार को प्रस्तुत कर सकते है या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण 

Read More »

नवजात शिशुओं की तरह रखे पेड़ पौधो का ध्यान, पीआर प्रोफेशनल्स ने छेड़ रखा है अभियान

2017.07.29 01 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। रीता बहुगुणा जोशी द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं के माता-पिता को पौधा भेंट करते हुए उन्होने कहा कि ये अभी तक सबसे अलग और अनोखी मुहिम है जिसमें पर्यावरण को बढ़ावा देने का प्रयास पीआर प्रोफेशन्लस के द्वारा किया गया है, और साथ ही देश के कोने कोने में इस तरह का अभियान चलना चाहिए। पीआर प्रोफेशन्लस (पीआर कंपनी) के एमडी सर्वेश तिवारी व जनरल मैनेजर रूपाली चंद्रा के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश में लगभग हर मिनट में 74717 की दर से बच्चों का जन्म हो रहा है, और प्रतिदिन 3313 लाख बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर हम इसी औसत से एक-एक पौधा लगाये तो पूरे देश में हर तरफ हरियाली रहेगी। वही जिस तरह से प्रसूती महिला अपने नवजात शिशुओं का पालन पोषण करती है 

Read More »

सिपाही की अवैध वसूली वीडियो वायरल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस में आज सुबह से एक वीडियो वायरल चर्चा का बिषय बना हुआ था जब इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो कोतवाली सिकंदराराऊ डायल 100 की गाड़ी 1111 नंबर का मिला जिसमे अखिलेश यादव नाम का सिपाही एक व्यक्ति से ट्रैक्टर ट्रॉली के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था जब इस व्यक्ति से मुलाकात हुई तो उसने बताया की ट्रॉली को जीप के जरिये ले जा रहा था तभी इस सिपाही ने मुझे ये कहते हुए धमकाया इस तरह कोई भी ट्रॉली जीप से नहीं चल सकती है। इसलिए आपको जेल भेजूंगा अन्यथा आप 10 हजार रूपए दो मेरे द्वारा सिपाही को 7 हजार रूपए दे दिए गए मैने इसकी शिकायत एसपी सुशील घुले से की तो सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

Read More »

नागपंचमी के अवसर पर नागों को पिलाया दूध

2017.07.28. 4 ssp nagpujaकानपुर, श्यामू वर्मा। नागपंचमी के अवसर पर शहर भर के मंदिरों में नागों को दूध पिलाने वाले लोगों की कतारें लगीं रहीं। सुबह से ही लोगों ने शिव मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन कर नागों को दूध पिलाया और मनोकामनाएं मांगी। परमट स्थित आनन्देश्वर मंदिर, फूलबाग स्थित खेरेपति मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, बर्रा के नागेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन कर बेलपत्र आदि से पूजन अर्चन किया। वहीं बच्चों ने पतंग उड़ाकर खूब आनन्द लिया। इस मौके पर बच्चे ही नहीं बल्कि उनके मम्मी-पापा भी पतंग उड़ाने में मसगूल दिखे।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सभी वर्गो को आगे बढ़ने के लिए जीवन पर्यन्त जीवन भर संघर्ष किया: बीडीओ

2017.07.28. 3 ssp dio knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम संदलपुर में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। खंड विकास अधिकारी संदलपुर संदीप कुमार व खंड शिक्षाधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने कहा कि शिक्षा उन्नति से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है इसके अलावा महापुरूषों के आदर्शो को भी जनजन में पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय को महान चिन्तक बताते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष सबका साथ सबका विकास को तरजीह देते थे उन्हीं के मूल मन्त्रों पर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रदेष का चैमुखी विकास कर रही है।

Read More »

राजीनामा करने के लिए पिता को मारपीट कर किया घायल

छात्रा के परिजनों ने हमलावरों के खिलाफ थाने में कराया था एक माह पूर्व अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव हाथवन्त में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को कुछ लोगो ने लाठी-डन्डों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। घायल की माने तो हमलावर एक मुकद्मा मंे राजीनामा कराने का दबाब बना रहे है।
बताते चले कि थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव हाथवन्त निवासी 52 वर्षीय हरवंश कुमार शर्मा पुत्र महेशचन्द्र शर्मा को आज गांव के ही कुछ लोगो ने मुस्तफाबाद रोड पर पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डन्डों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

पशु पालकों किसानो का लाखों रूपया कम्पनी रातों-रात लेकर भागी

2017.07.28. 2 ssp fzbdदुग्ध संग्रह के लिए खुली थी होली जाॅय प्रोडेक्ट प्रा0 लि0 कम्पनी
फिरोजाबाद। पशु पालकों, किसानांे का लाखों रूपये का सामान लेकर कम्पनी रातों-रात गायब हो गयी। पशुपालक अपने भुगतान के लिए दर-दर भटकर रहे है। शुक्रवार को दर्जनों लोगो ने जिलाधिकारी से उक्त कम्पनी के भागने की शिकायत की है।
शुक्रवार की दोपहर सिरसागंज निवासी दर्जनों किसान, पशुपालक जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय पर एकत्रित होकर एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होने कहा कि होली जाॅय प्रोजेक्ट प्रा0 लि0 कम्पनी द्वारा विगत 16 दिसम्बर 2016 को सिरसागंज स्थित अराॅव रोड पर चिलिंग प्लांट के नाम से दूध संग्रह करने के लिए कम्पनी को खोला था।

Read More »

घर-घर हुई नागों की पूजा अर्चना

नगपंचमी को गली-गली में हुए नाग देव के दर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगपंचमी के पावन पर्व पर सुबह से संाय तक नाग देव की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही गलियों में सपेरे सांपों को अपनी पिटारी में लेकर घर-घर जाकर पूजा करते देखे गये।
सावन मास में सर्प देव की पूजा अर्चना नगपंचमी के नाम से की जाती है। इस दिन घरों में लोग दीवारों पर सर्प का बनाकर पूजा अर्चना करते है। वही कुछ लोग गलियों में आने वाले सपेरो को सर्प के दर्शन करने के बाद दूध पिलाते हुए दक्षिणां देते है।

Read More »

शौचालयों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराने हेतु माॅनिटरिंग सुनिश्चित की जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बेसिक शिक्षा में तैनात चुनिंदा बेहतर परफाॅर्मेन्स देने वाले शिक्षकों को विदेश प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिये कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष हेतु प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों को कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत् सभी छात्रों को स्कूल बैग आदि का वितरण अगस्त माह तक शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, जूता-मोजा, स्कूल बैग, यूनिफाॅर्म व स्वेटर आदि का वितरण समय से सुनिश्चित कराने हेतु माहवार कैलेन्डर बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में तैनात सरप्लस शिक्षकों का समायोजन पारदर्शिता के आधार पर कराया जाये।

Read More »

शिक्षामित्रो को धरना प्रदर्शन रहा जारी

2017.07.28. 1 ssp fzbdफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सदमें में आये प्रदेश भर के शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलामुख्याल पर चल रहे तीसरे दिन के धरना प्रर्दशन में सांसद अक्षय यादव अपने नेताओं के साथ धरना स्थल पर पहुच कर प्रर्दशन कारियों को धैर्य से काम लेने के लिए कहा। समय चलते सभी समस्यों का निस्तारण किया जायेगा। इस के लिए सपा के पदाधिकारी आप लोगो के साथ है।
जिला मुख्यालय पर विगत तीन दिन से चल रहे धरना प्रर्दशन के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव , जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष रमेशचन्द्र चंचल, संजय यादव, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा के साथ दर्जनों सपा नेताओं ने धरने पर बैठे शिक्षा मित्रों को अश्वासन दिया।

Read More »