Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वृद्वजन होंगे सम्मानित

फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास (वृद्धजन समिति) के तत्वावधान में एक अक्टूबर दिन रविवार को प्राप्त 11 बजे स्थानीय फिरोजाबाद क्लब में एक संगोष्ठी एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले समाजसेवियों का सम्मान व अभिनंदन किया जायेगा।
संस्था के महासचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा व उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिक सेवा न्यास (वृद्ध जन समिति) अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

पूर्णिमा पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने की गंगा आरती

फतेहपुर। जिला गंगा समिति, नमामि गंगे एवं गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने गंगा आरती कर दीपदान किया। जिला गंगा समिति, गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया।
इस मौके भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिये लगातार काम हो रहा है। हम सभी को गंगा घाटों में साफ सफाई बनाये रखना चाहिये। भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तब्य है। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा अमावस्या पर आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।

Read More »

लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्काउड गाइड रहा प्रथम

फिरोजाबाद। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद सस्था के तत्वाधान मे मुख्यायुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर निशा अस्थाना के आदेशानुसार लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जसराना प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह के निर्देशन में तृतीय सोपान जांच शिविर कैंप का समापन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव द्वारा किया गया। शिविर संचालक विनीत सिंह ने सभी अतिथियों को स्काउट और गाइड के टेंटो का निरीक्षण कराया। जिसमें लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जसराना के स्काउट प्रथम और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसराना गाइड प्रथम रही। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Read More »

महात्मा गांधी की जयंती से शुरू होगा सड़क के लिए सत्याग्रह

खागा, फतेहपुर। जिले के किशनपुर क्षेत्र के विजयीपुर गाजीपुर मार्ग निर्माण हेतु आगामी दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से शुरू हो रहे सड़क सत्याग्रह में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समिति के स्वयंसेवकों ने जन आशीर्वाद प्राप्त किया।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ने सत्याग्रह जन आशीर्वाद हेतु विजयीपुर, बरैची, लोधौरा आदि गांवों में संपर्क किया और पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि सत्याग्रह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ दो मुट्ठी चावल व एक तिरंगा झंडा लेकर आना है। सत्याग्रह अनिश्चितकालीन होगा। सड़क निर्माण प्रारंभ होने तक यह जारी रहेगा। स्कूली बच्चों ने ध्वस्त मार्ग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। छात्र-छात्राओं का कहना था समय पर स्कूल पहुंचने के लिए घर से घंटों पहले निकलना पड़ता है। रास्ते में कई बार साइकिल खराब हो जाती हैं तो पैदल ही कई किलोमीटर घसीट कर ले जाना पड़ता है।

Read More »

बेटियों की कुश्ती देख दर्शक हुए गदगद

मथुरा। श्री राधारानी की छठी उत्सव पर बरसाना में दंगल का आयोजन हुआ। बाबा वृषभानु ब्रज के राजा थे, और उनके यहां एक दिव्य कन्या उत्पन्न हुई। जिसका नाम राधा था। बाबा वृषभानु ने उस दिव्य कन्या का बडा भारी उत्सव मनाया था। और जन्म के ही दिन छठी पूजन के आयोजन पर विशाल कुस्ती प्रतियोगिता की घोषणा कर दी गयी थी। अनादिकाल से मल्लयुद्ध प्रसिद्ध रहा है। और उस समय मल्लयुद्ध सबसे बडा आयोजन माना जाता था। बडे बडे राजाओं के मल्ल इस प्रतियोगिता में भाग लेते थे। उचित इनाम की घोषणा भी होती थी। वहीं परंपरा आज भी बाबा वृषभानु के नगर बरसाना में देखने को मिलती है।
28 सितंबर गुरुवार को मटकी फोर लीला होने के बाद बरसाना में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। बडी संख्या में मटकी लीला देखने के बाद लोग दंगल देखने को लालायित हो दंगल की ओर चल देते है। महिला पहलवान पुरुष पहलवान से कुश्ती लड़ी, मुकावला बडा रोमांचक रहा। इस दंगल में बडे बडे पहलवान राज्य और राष्ट्रीय स्थर के भाग लेते हैं। दंगल की व्यवस्था बरसाना समाज के लोगों द्वारा व बरसना नगर पंचायत के माध्यम से की जाती हैं। कहा जाता है कि दंगल को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा और राजस्थान से दर्शक बड़ी संख्या में दिखाई देते हैं।

Read More »

मथुरा में बनेगा अंबेडकर उत्सव भवन, तैयारियां शुरू

♦ ग्राम पंचायत की जमीन को कराया खाली
♦ करीब तीस लाख रुपए की लागत से होगा कार्य

मथुरा। क्षेत्र के गांव मरहला मुक्खा में ग्राम पंचायत की जमीन को एसडीएम द्वारा गठित की गई टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया। जिस पर अंबेडकर उत्सव भवन बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। जल्द ही यहां के निवासियों को यह देखने को मिलेगा। ग्राम पंचायत देदना बांगर की प्रधान अनोखी देवी ने बताया कि पंचायत के गांव मुक्खा मरहला में ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था।जिसे एसडीएम प्रीती जैन के आदेश पर गठित की गई टीम नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा, कानून गो प्रताप सिंह, पटवारी बेचेन सिंह,सचिव दिनेश कुमार व प्रधान अनोखी देवी ने पुलिस फोर्स व जेसीबी की मदद से खाली करा कब्जा मुक्त किया गया है। ग्राम प्रधान अनोखी देवी ने बताया कि समाज कल्याण निधि से करीब तीस लाख रुपये की लागत से यहां अंबेडकर उत्सव भवन बनाया जायेगा।जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही ग्रामीणों को यहां शानदार अंबेडकर उत्सव भवन देखने को मिलेगा।

Read More »

गणपति बप्पा मोरया की गूंज से परिसर गूंजा

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनंत चर्तुदशी की देर सायं अबीर गुलाल की बौछारों के बीच गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के उद्घोषों के साथ आराध्य श्री गणपति जी को शानदार अंदाज में विदा किया। इस दौरान केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. डीडी गुप्ता, कुलसचिव पूरन सिंह, मेडिकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी गुप्ता के अलावा पीजी डाक्टर व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी की सायं केएम विश्वविद्यालय में भगवान गणेशजी की प्रतिमा को विराजमान किया गया था। दस दिवसीय गणेश महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं ने किया। कार्यक्रमों में ब्लड डोनेशन कैम्प, गरबा नाईट, गैदरिंग, महाप्रसाद आदि का आयोजन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। गणेश महोत्सव के आखिरी दिन की षाम गणेश विसर्जन कार्यक्रम में केएम विश्वविद्यालय में बैंडबाजों, नाच गानों के बीच शानदार विदाई का आयोजन किया गया। विसर्जन के दौरान पूरे जोश के साथ छात्र छात्राएं भारतीय संस्कृति एवं परिधान पहने विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। अनंत चर्तुदशी पर गणेशजी की विशाल प्रतिमा का विसर्जन यमुना नदी में कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। विसर्जन के दौरान तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Read More »

केशव धाम में 4 अक्टूबर की शाम रहेगी कवियों के नाम

मथुरा। 4 अक्टूबर को कान्हा की नगरी की शाम कविताओं के नाम होगी। इसमें देश के जाने माने दर्जनों कवि एवं कवियत्रियां श्रोताओं को हंसाने और गुदगुदाएंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम संयोजक कवि अतुल चौहान ने बताया कि गौसेवा एवं मानव सेवा को समर्पित लाडली जू फाउंडेशन के बैनर तले केशव धाम में चार अक्टूबर को सांय छह बजे से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि कवियत्रियां प्रतिभाग करके श्रोताओं को सराबोर करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के स्वतंत्र निदेशक एंड चेयरमैन भारत के दिनेश दुबे, विशिष्ट अतिथि जनपद के एसपी ट्रैफिक देवेश कुमार व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के हाथरस जिला संयोजक जयपाल सिंह चौहान रहेंगे।
कवियों में प्रमुख रुप से मुंबई से चंदन राय, जयपुर से अशोक चारण, इटावा से गौरव चौहान, भोपाल से प्रतीक चौहान, शिवपुरी एमपी से मनु वैशाली, हाथरस से गीता गीत सहित कई अन्य जाने माने कवि एवं कवियत्रियां प्रतिभाग करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगी।

Read More »

डीएम ने सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण

मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने वृंदावन स्थित सौ सैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया और एनआरसी कक्ष में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा गुणवत्ता युक्त खाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता की, उनकी तबीयत की जानकारी प्राप्त की, उनसे अस्पतालों में प्राप्त सुविधाओं के संबंध में पूछा तथा डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करे। श्री सिंह ने अस्पताल में मरीजों के परिजनों हेतु बैठने के लिए बेंच, पेयजल व शौचालय की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में तथा आस पास के परिसर में उत्तम साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी को चेक किया तथा पौष्टिक आहार को निरंतर मेंटेन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बने एनआरसी कक्ष में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि सभी बच्चों का ध्यान रखा जाए, समय समय पर दवाएं तथा आहार दिया जाए।

Read More »

एक करोड़ 60 लाख की लागत से कोसी में बनेगी कान्हा गोशाला

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। सड़कों पर घूम रहे गोवंशों से छुटकारा दिलाने के लिए अब शासन ने नगर में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने कान्हा गोशाला बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक करोड़ 60 लाख रुपये एक कान्हा गोशाला पर खर्च किए जाएंगे। शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। अनेकों हादसों का कारण बनने और फसलों को नुकसान पहुचा रहे गोवंशों को ग्रामीण गोशाला में भिजवाने की मांग कर रहे है। अब शासन ने नगर पालिका क्षेत्र में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक एकड में कान्हा गोशाला बनाई जाएगी और इसके लिए जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए है। एक कान्हा गोशाला के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये का बजट दिया जाएगा। एक गोशाला में करीब 400 गोवंश रखे जाएंगे। नगर में कान्हा गोशाला बनने से सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा।

Read More »